ब्रेन ट्यूमर क्यों होता है

  1. ग्रेड थ्री ब्रेन ट्यूमर क्या है और कैसे होता है इसका इलाज?
  2. World Brain Tumour Day: जानलेवा है ब्रेन ट्यूमर, रोज हो रहे सिरदर्द को हल्के में न लें, यूं करें बचाव
  3. World Brain Tumor Day 2023 Brain Tumor Day Kab Hai Cause, Symptoms, And Treatment
  4. Brain Tumour: क्या मेंटल स्ट्रेस के कारण हो सकता है ब्रेन ट्यू्मर, जानें डॉक्टरों की राय
  5. World Brain Tumor Day 2023: When And Why World Brain Tumor Day Is Celebrated, Read To Know Its Importance
  6. ब्रेन ट्यूमर क्या है ? इसके लक्षण, प्रकार और इलाज


Download: ब्रेन ट्यूमर क्यों होता है
Size: 64.7 MB

ग्रेड थ्री ब्रेन ट्यूमर क्या है और कैसे होता है इसका इलाज?

ब्रेन ट्यूमर, नाम सुनते ही दिमाग़ में एक गम्भीर बीमारी का ख्याल आता है। और हो भी क्यों न, क्योंकि ब्रेन ट्यूमर की समस्या पूरे ब्रेन को ही नहीं, बल्कि आपके पूरे शरीर को प्रभावित करती है। ब्रेन, जिसके बिना हमारा शरीर काम नहीं कर सकता, इसका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी माना जाता है। लेकिन जब सामना ब्रेन ट्यूमर जैसी स्वास्थ्य स्थिति से होता है, तो समस्या को गम्भीर बनते टाइम नहीं लगता। आज हम बात करने जा रहे हैं, ऐसी ही एक गम्भीर स्थिति के बारे में, जिसे ग्रेड थ्री ब्रेन ट्यूमर (Grade 3 brain tumor) का नाम दिया गया है। ग्रेड थ्री ब्रेन ट्यूमर मुश्किल से ठीक होने वाली गम्भीर समस्या मानी जाती है, जिसके बारे में जानने से पहले, आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) क्या है। और पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर क्या है? (Brain tumor) आपने पहले भी सुना होगा, ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में होने वाली असामान्य सेल्स ग्रोथ के कारण होता है। ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) अलग-अलग तरह के हो सकते हैं, जिसमें , जो कैंसेरियस ट्यूमर होते हैं और , जो नॉन कैंसेरियस ट्यूमर कहलाते हैं। ग्रेड थ्री ब्रेन ट्यूमर, मै लिग्नैंट ट्यूमर कहलाते हैं, जो कैंसेरियस माने जाते हैं। जो ब्रेन ट्यूमर शरीर के अन्य भागों से शुरू होकर दिमाग की ओर फैलते चले जाते हैं, उन्हें सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। सेकंडरी ब्रेन ट्यूमर में ग्रेड थ्री ब्रेन ट्यूमर (Grade 3 brain tumor) का सामवेश होता है। ये ट्यूमर तेज़ी से ब्रेन सेल्स को अपनी गिरफ़्त में लेते चले जाते हैं और इस स्थिति में मरीज़ को अलग-अलग थेरेपिज का सहारा लेना पड़ता है। इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल करने से पहले आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हो सकते हैं। ग्रेड थ्री ब्रेन ट्य...

World Brain Tumour Day: जानलेवा है ब्रेन ट्यूमर, रोज हो रहे सिरदर्द को हल्के में न लें, यूं करें बचाव

World Brain Tumour Day: जानलेवा है ब्रेन ट्यूमर, रोज हो रहे सिरदर्द को हल्के में न लें, यूं करें बचाव World Brain Tumour day: भारत में हर साल ब्रेन ट्यूमर के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं. इनमें कई मरीजों की मौत भी हो जाती है. ट्यूमर के अधिकतर मामलों में देरी से बीमारी के लक्षण पता चलते हैं. World Brain Tumour Day: दुनियाभर में आज World Brain Tumour day मनाया जा रहा है. ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है. जिसमें समय पर इलाज न मिलने से मरीज की मौत तक हो सकती है. भारत में हर साल इस बीमारी के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं. इनमें कई मरीजों की मौत भी हो जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण शुरू में ही दिखने लग जाते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है. इस वजह से मरीज को अस्पताल ले जाने में देरी हो जाती है, जो इस बीमारी से मौत का एक बड़ा कारण बन जाता है. ब्रेन ट्यूमर के बारे में जानने के लिए हमने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉ. मनाली अग्रवाल से बातचीत की है. खतरनाक होता है ब्रेन ट्यूमर डॉ मनाली बताती हैं कि जब ब्रेन के अंदर सेल्स और टिश्यू की गांठ बन जाती है, तो इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. चूंकि ब्रेन ही पूरे शरीर को कंट्रोल करता है तो ट्यूमर का असर पूरे शरीर पर दिख सकता है.ब्रेन ट्यूमर को कैंसर के रूप में देखा जाता है, लेकिन ये कैंसर और बिना कैंसर वाले दोनों प्रकार के ही होते हैं. लेकिन ये बीमारी काफी खतरनाक होती है. अगर समय पर इलाज न मिले तो मरीज की मौत होने का भी खतरा रहता है. चिंता की बात यह है कि ये किसी भी उम्र में हो सकता है. रोजाना होने वाले सिरदर्द को हल्के में न लें डॉ मनाली के मुताबिक, अगर...

बार

Written by |Updated : June 14, 2023 7:31 AM IST • • • • • Early symptoms of brain tumor: आजकल हर कोई वर्क प्रेशर से परेशान है, जिस कारण से सेहत से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। ज्यादा काम करने के कारण थकान तो होती हैं ही साथ ही सिरदर्द की समस्या भी काफी रहती है। लोगों में सिरदर्द की समस्याएं भी अलग-अलग प्रकार से देखी जाती है। कुछ लोगों को आधे सिर में दर्द होता है, तो कुछ लोगो को पूरे सिर में दर्द रहता है। साथ ही कुछ लोगों को हल्का सिरदर्द रहता है, तो कुछ लोगों के सिर में होने वाला दर्द काफी तेज होता है। ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि ये सिरदर्द अलग-अलग बीमारियों के कारण होते हैं। लेकिन ऐसी समस्याएं भी हैं, जिसके कारण इनमें से किसी भी प्रकार का सिरदर्द हो सकता है और इनमें से एक है ब्रेन ट्यूमर। ब्रेन ट्यूमर एक प्रकार का कैंसर ही होता है और सिर में हल्का या तीव्र दर्द होना इसका शुरूआती लक्षण हो सकता है। यही कारण है कि ब्रेन ट्यूमर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि समय रहते इसके लक्षणों की पहचान की जा सके। चलिए जानते हैं क्या है ब्रेन ट्यूमर और इसके शुरुआती लक्षण। ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण सिरदर्द रहना- यदि ब्रेन में ट्यूमर बना हुआ है, तो सिर में दर्द रहना इसका शुरुआती लक्षण हो सकता है। यदि आपको लगातार कई दिनों से सिर में दर्द है, तो डॉक्टर से इस बारे में एक बार बात कर लेनी चाहिए। हालांकि, यह भी जरूरी नहीं है कि लगातार सिर में दर्द रहना ब्रेन ट्यूमर का ही लक्षण हो। Also Read • • • बार-बार दौरे पड़ना यदि मस्तिष्क में कहीं ट्यूमर बना चुका है, तो इसे ब्रेन का केमिकल बैलेंस प्रभावित हो जाता है और इस कारण से दौरे पड़ने लगते हैं। इसके अलावा यदि आपके ब्रेन में ट्...

World Brain Tumor Day 2023 Brain Tumor Day Kab Hai Cause, Symptoms, And Treatment

World Brain Tumor Day 2023: ब्रेन ट्यूमर के इन रिस्क फैक्टर्स को बिल्कुल भी ना करें नजरअंदाज, अभी से ही हो जाएं सावधान वर्ना ये बीमारी बन सकती है 'जानलेवा' ब्रेन ट्यूमर कैंसर और नॉन कैंसर दो प्रकार से होता है. ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी आनुवांशिक कारणों के साथ साथ, अनियमित जीवन शैली जैसे अल्कोहल का अधिक सेवन, नशीली दवाओं के सेवन , नींद की कमी, रेडिएशन के संपर्क में आने जैस कारणों के चलते होती है. Brain Tumor Symptoms And Treatment:हर साल आठ जून को दुनिया भर में ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor day 2023) मनाया जाता है ताकि इस जानलेवा बीमारी के रिस्क फैक्टर और इससे बचाव के लिए जनता को जागरुक किया जा सके. आपको बता दें कि ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) दिमाग से जुड़ी जानलेवा बीमारी है जिसमें दिमाग में कोशिकाओं की गांठ बन जाती है. समय पर पता ना चले तो ये बीमारी (Disease) तेजी से फैलती है और जानलेवा (Life Threatning) साबित हो सकती है. इसलिए हर साल आठ जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे के मौके पर दुनिया भर में इस बीमारी को रोकने के मकसद से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह भी पढ़ें • Father's Day 2023: इस फादर्स डे पर पापा की मुस्कुराहट के साथ रखें उनकी सेहत का भी ख्याल, उन्हें दें ये 4 हेल्थ गिफ्ट्स • अचानक शरीर में दिखने लगे हैं ये बदलाव तो समझ जाएं हाई ब्लड प्रेशर अब हार्ट को करने लगा है डैमेज • भारत ने स्वास्थ्य पयर्टन से पिछले दशक में 740 करोड़ डॉलर की आय अर्जित की क्यों होता है ब्रेन ट्यूमर (Why Does Brain Tumor Happen) हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर कैंसर और नॉन कैंसर दो प्रकार से होता है. ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी आनुवांशिक कारणों के साथ साथ, अनि...

Brain Tumour: क्या मेंटल स्ट्रेस के कारण हो सकता है ब्रेन ट्यू्मर, जानें डॉक्टरों की राय

Brain Tumour and mental Stress: दिमाग में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इनमें एक खतरनाक डिजीज ब्रेन ट्यूमर है. इसका अगर समय पर इलाज न हो, तो ये जानलेवा साबित होती है. ब्रेन ट्यूमर क्यों होता है इस बारे में आजतक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. ब्रेन ट्यूमर दो तरह का होता है. ट्यूमर मस्तिष्क के दाएं या बाएं तरफ हो सकते हैं. अगर समय पर इनका इलाज न हो तो ये जानलेवा साबित हो सकता है. ब्रेन ट्यूमर वाले मरीजों में सिरदर्द, उल्टी, अंग की कमजोरी, दौरे पड़ना, नजर का धुंधला होना , स्मृति में गड़बड़ी का सामना करना पड़ सकता है. सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कींंमोथरेपी से इसका ट्रीटमेंट किया जाता है. हालांकि अब माइक्रोस्कोप, एंडोस्कोप,और इंट्राऑपरेटिव मॉनिटरिंग जैसे सर्जिकल आर्मामेंटेरियम ने ब्रेन ट्यूमर के ट्रीटमेंट को पहले की तुलना में आसान बना दिया है. अब नेविगेशन सिस्टम से सर्जरी के दौरान ब्रेन ट्यूमर की लोकेशन के काफी सटीक जानकारी मिल जाती है. क्या मेंटल स्ट्रेस से हो सकता है ब्रेन ट्यूमर मैक्स (पटपड़गंज) अस्पताल में न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉ. आशीष गुप्ता बताते हैं कि मेंटल स्ट्रेस का इससे सीधा कोई संबंध नहीं है, लेकिन अगर आपको अकसर सिरदर्द रहता है, तो एक बार टेस्ट करा लेना चाहिए. रोज हो रहा सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है. ब्रेन ट्यूमर के मामले में ये बहुत जरूरी है कि समय पर इलाज मिल जाए. ऐसा न होने से ये बीमारी जानलेवा बन सकती है. चिंता की बात यह है कि ये बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है. ऐसे में लक्षणों की जानकारी होना जरूरी है. डॉ गुप्ता बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर हर मामले में कैंसर कारक नहीं होता है, लेकिन लोगों में धारणा है कि ये कैंसर बन जाता है, लेकिन ऐसा नही...

World Brain Tumor Day 2023: When And Why World Brain Tumor Day Is Celebrated, Read To Know Its Importance

World Brain Tumor Day 2023: हर साल 8 जून के दिन विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाने का मुख्य मकसद लोगों को इससे अवगत कराना और इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना है. ब्रेन ट्यूमर दिमाग से जुड़ी बीमारी है जो दिमाग में ट्यूमर की एब्नॉर्मल ग्रोथ के कारण होती है. ब्रेन ट्यूमर घातक बीमारी है जिस चलते इसका समय रहते पता लगाना और इलाज करना आवश्यक होता है. यहां जानिए विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस से जुड़ी कुछ बातें, इस दिन का इतिहास (History) और क्या है इस दिन का महत्व. विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस | World Brain Tumor Day एन नॉन प्रोफिट ओर्गेनाइजेशन जर्मन ब्रेन ट्यूमर असोसिएशन ने साल 2000 में इस दिन को मनाने की शुरूआत की. इस असोसिएशन की स्थापना 1998 में में हुई थी और इसके साथ 14 देशों के 500 से ज्यादा रजिस्टर्ड मेंबर्स जुड़े हुए हैं. इस संगठन का मकसद ब्रेन ट्यूमर के मरीजों के साथ-साथ उनके परिवार, वैज्ञानिक और हेल्थ प्रोफेशनल्स को सपोर्ट करना भी है. ब्रेन ट्यूमर के लक्षण ब्रेन ट्यूमर समझने से पहले ट्यूमर को समझना जरूरी है. ट्यूमर एक तरह का एब्नॉर्मल या कहें असामान्य लंप या सेल्स की ग्रोथ है जो शरीर के किसी भी हिस्से में बढ़ सकती है. ब्रेन ट्यूमर में यह ट्यूमर दिमाग में बनने लगता है और यह दिमाग के किसी भी हिस्से में बन सकता है. यदि किसी व्यक्ति को ब्रेन ट्यूमर हो तो उसके शरीर में कुछ लक्षण (Brain Tumor Symptoms) देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, लोगों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. ब्रेन ट्यूमर होने पर देखने में दिक्कत हो सकती है, सिर में लगातार दर्द रहने लग सकता है, इसके अलावा उल्टी और मेंटली होने वाले बदलाव भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में शामिल हैं. व्यक...

ब्रेन ट्यूमर क्या है ? इसके लक्षण, प्रकार और इलाज

सिरदर्द को लोग एक मामूली विकार समझते हैं क्योंकि यह बाजार में उपलब्ध दर्द निवारक औषधियों से ठीक हो जाता है। परंतु जब ये औषधियाँ सिरदर्द के लिए निष्प्रभावी हो जाती हैं तो लोग इन औषधियों की मात्रा बढ़ाते जाते हैं। यह स्थिति घातक होती है। लोग यह जानने का प्रयास नहीं करते कि निरंतर या बार-बार होनेवाले सिरदर्द का कारण मस्तिष्क का कोई भयंकर रोग भी हो सकता है। सिरदर्द या अन्य विकारों जैसे- चक्कर आना, जुकाम होना आदि में तो लोग लक्षणों या जाँच के आधार पर उपचार में लग जाते हैं। लेकिन मस्तिष्क के अंदर ट्यूमर जैसी किसी भयंकर बीमारी का विकास हो रहा है, इस पर कभी ध्यान ही नहीं जाता । तात्पर्य यह कि निरंतर सिरदर्द बना रहना ब्रेन ट्यूमर का सूचक भी हो सकता है। 5 ब्रेन ट्यूमर का उपचार (Treatment of Brain Tumor in Hindi) ट्यूमर क्या है ? (What is Tumor in Hindi) आयुर्वेद में ट्यूमर को ‘ग्रंथि’ कहते हैं। जनसाधारण इसे गाँठ कहते हैं। ग्रंथि में पीड़ा होती है, जलन होती है और उसमें पीप (pus) होता है। ( और पढ़े – ब्रेन ट्यूमर के भेद (Types of Brain Tumor in Hindi) ब्रेन ट्यूमर कोई दुर्लभ रोग नहीं है। आज संसार में मौत के कारणों में एक प्रतिशत ब्रेन ट्यूमर ही है। इसके दो भेद किए जा सकते हैं – घातक (Malignant) और निरूपद्रव (Benign). 1) घातक ट्यूमर – प्रारंभिक घातक ट्यूमर मस्तिष्क के अंदर उसके स्नायु तंतु में होते हैं। इन्हें Glioma कहते हैं। यह ट्यूमर 10 से 20 वर्ष की आयु में लघु मस्तिष्क में अधिक होते हैं। दूसरा बाल्यावस्था में लघु मस्तिष्क के कोशिकाओं की अति वृद्धि के कारण होता है, जो पहले की अपेक्षा कम होता है। ट्यूमर के ये दोनों प्रकार शीघ्र फैलते हैं और घातक हो जाते हैं। 2) निरूपद्रवी (Benign) य...