चैत्र नवरात्र कब से शुरू है

  1. कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि? ये है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
  2. chaitra navratri starts from tomorrow kal se chaitra navratri puja vidhi subh mahurat or samgri bml
  3. Chaitra Navratri 2022 Know When Will Chaitra Navratri Start Auspicious Time To Establish Ghat What Is The Method Of Worship Ann
  4. Chaitra Navratri 2023
  5. Chaitra Navratri 2021 Date, Time, Shubh Muhurat and Puja Vidhi, Chaitra Navratri Kab Hai
  6. चैत्र नवरात्री कब से शुरू है
  7. Chaitra Navratri 2022 कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
  8. चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है 2022, 2023, 2024, 2025


Download: चैत्र नवरात्र कब से शुरू है
Size: 32.40 MB

कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि? ये है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नई दिल्‍ली: चैत्र महीना शुरू हो चुका है. यह हिंदू पंचांग के मुताबिक पहला महीना होता है. इसी महीने से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस महीने में नवरात्रि भी पड़ती हैं, जिन्‍हें चैत्र नवरात्रि कहते हैं. साल में कुल 4 नवरात्रि आती हैं, जिनकी शुरुआत चैत्र नवरात्रि से होती है. इन 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के 9 स्‍वरूपों की पूजा की जाती है. घट स्‍थापना की जाती है और आखिर में कन्‍या पूजन किया जाता है. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. इस साल चैत्र नवरात्रि का महापर्व 2 अप्रैल 2022 से शुरू होगा और 11 अप्रैल 2022 तक चलेगा. नवरात्रि में कलश स्‍थापना या घट स्‍थापना करने का बहुत महत्‍व होता है. इस कलश की नौ दिन तक पूजा की जाती है, अखंड ज्‍योति जलाई जाती है. कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इसलिए मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा की जाती है. कलश स्‍थापना करके ही सारे देवी-देवताओं का आहवाहन किया जाता है. इसके साथ ही 9 दिन के व्रत ी शुरुआत होती है. यह भी पढ़ें: चैत्र घटस्थापना का शुभ मुहूर्त इस साल चैत्र घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 2 अप्रैल 2022, शनिवार की सुबह 06:22 बजे से 08:31 मिनट तक रहेगा. यानी कि कुल अवधि 02 घण्टे 09 मिनट की रहेगी. इसके अलावा घटस्थापना को अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:08 बजे से 12:57 बजे तक रहेगा. वहीं प्रतिपदा तिथि 1 अप्रैल 2022 को सुबह 11:53 बजे से शुरू होगी और 2 अप्रैल 2022 को सुबह 11:58 पर खत्‍म होगी. ऐसे करें कलश स्थापना चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करके साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करके जिस जगह पर कलस्‍थापना करना है, वहां गंगाजल छिड़कें. फिर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर थोड़े चावल रख...

chaitra navratri starts from tomorrow kal se chaitra navratri puja vidhi subh mahurat or samgri bml

Chaitra Navratri 2023, Chaitra Navratri Starts from Tomorrow: नवरात्र नौ दिनों तक चलने वाला उत्सव है, जहां भक्त पूरे भारत में देवी दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं. नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है. एक है शरद नवरात्रि, जो अश्विन (सितंबर-अक्टूबर) में मनाया जाता है और दूसरा चैत्र नवरात्रि है जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र (मार्च-अप्रैल) में मनाया जाता है. इस साल चैत्र नवरात्र कल यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. आइए जानते हैं कलश स्थापित करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री के बारे में सबकुछ. नवरात्र में भक्तों नौ दिन उपवास रखते हैं और देवी दुर्गा की आराधना करते हैं. इस दौरान भक्त फलहारी या शुद्ध शाकारी भोजन करते हैं. नवरात्रि उत्सव का समापन रामनवमी के दिन होता है, जिसे भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को समाप्त होगी. यहां नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के नौ अवतारों की सूची दी गई है: पहला दिन: 22 मार्च - प्रतिपदा - मां शैलपुत्री पूजा दूसरा दिन: 23 मार्च - द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी पूजा तीसरा दिन: 24 मार्च - तृतीया - मां चंद्रघंटा पूजा चौथा दिन: 25 मार्च - चतुर्थी - मां कुष्मांडा पूजा पांचवा दिन: 26 मार्च - पंचमी - मां स्कंदमाता पूजा छठा दिन: 27 मार्च - षष्ठी - मां कात्यायनी पूजा सातवां दिन: 28 मार्च - सप्तमी - माँ कालरात्रि पूजा आठवां दिन: 29 मार्च- अष्टमी- मां महागौरी पूजा नौवां दिन: 30 मार्च- राम नवमी- मां सिद्धिदात्री पूजा घटस्थापना मुहूर्त दैवी-स्वभाव मीणा लग्न के दौरान प्रतिपदा तिथि को पड़ता है. घटस्था...

Chaitra Navratri 2022 Know When Will Chaitra Navratri Start Auspicious Time To Establish Ghat What Is The Method Of Worship Ann

Chaitra Navratri 2022: मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी हैं. नवरात्रि के समय पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. ये त्योहार सालभर में चार बार मनाया जाता है, लेकिन इनमें सबसे प्रमुख चैत्र व शारदीय नवरात्रि है. इस नवरात्र से ग्रीष्म ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है. पंडित सुरेश श्रीमाली से कब होगी घट स्थापना 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं नवरात्रि नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते है. जो कि इस साल 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन 10 अप्रैल 2022 को होगा. इस चैत्र नवरात्र में विशेष बात ये है कि इस वर्ष किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. इसलिए इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी. हर नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं और विदाई के वक्त माता रानी का वाहन अलग होता है. इस चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी. अब जानते है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाएगी. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 04 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि 25 मिनट की है. घटस्थापना कैसे करें- 1. नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. 2. मंदिर की साफ-सफाई कर गंगा जल से शुद्ध करके पुष्प से मंदिर सजाएं, फिर पूजा में सभी देवी -देवताओं को आमंत्रित करें. घटस्थापना करने से पहले भगवान गणेश की आराधना करें. 3. अब मंदिर के नजदीक ही एक बजोट पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं. 4. अब उसके मध्य अक्षत की एक ढे़री बनाएं. ढे़री के उपर जल से भरा कलश स्थापित करें. 5. कलश पर स्वास्तिक बनाकर मोली ब...

Chaitra Navratri 2023

• • • • • • • • • • • चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि • नवरात्रि दिवस 1: माँ शैलपुत्री पूजा बुधवार, 22 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 2: माँ ब्रह्मचारिणी पूजा गुरुवार, 23 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 3: माँ चंद्रघंटा पूजा शुक्रवार, 24 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 4: माँ कुष्मांडा पूजा शनिवार, 25 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 5: माँ स्कंदमाता पूजा रविवार, 26 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 6: माँ कात्यायनी पूजा सोमवार, 27 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 7: माँ कालरात्रि पूजा मंगलवार, 28 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 8: माँ महागौरी पूजा बुधवार, 29 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 9: माँ सिद्धिदात्री पूजा गुरुवार, 30 मार्च 2023 • नवरात्रि दिवस 10: नवरात्रि पारण शुक्रवार, 31 मार्च 2023 • #नवरात्रि 2023 हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2023) वर्ष 2023 में 22 मार्च से शुरू होने वाली हैं, यह पर्व 31 मार्च, शुक्रवार तक चलेगा. गौरतलब है कि, हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. भारत में चार प्रकार की नवरात्रि मनायी जाती है. वहीं इसी दिन से हिंदुओं का नया साल यानि नवसंवत्सर 2080 शुरु होगा, जिसका नाम राक्षस है. इस नवसंवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल रहेंगे. नवरात्रि में मां दुर्गा के भक्त माता के नौ रूपों की आराधना करते हैं. वहीं नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना भी की जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार से होग, जिसके कारण माता घोड़े पर सवार होकर आएंगी. इसके पूर्व शारदीय नवरात्रि पर भी मां घोड़े पर सवार होकर आई थीं. देवी मां जब भी घोड़े पर आती हैं तो युद्ध की आशंका बढ़ जाती है. सभी नवरात्रि यानि चैत्र, शारदीय, माघ और आषाढ़ नवरात्रि में विशेष रूप से मां दुर्गा के सभी 09...

Chaitra Navratri 2021 Date, Time, Shubh Muhurat and Puja Vidhi, Chaitra Navratri Kab Hai

हिंदू धर्म में साल में चार बार नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. इनमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि मुख्य होते हैं तो वहीं माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि आती हैैं. इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2021) की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रहा है और समापन 21 अप्रैल को होगा. इन नौ दिनों में अलग-अगल स्वरूपों की पूजा का विधान है. आइए आपको बताएं किस तारीख को देवी के किस स्वरूप की पूजा होगी. चैत्र नवरात्रि 2021 की तिथियां 13 अप्रैल- प्रतिपदा- शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना 14 अप्रैल- द्वितीया- ब्रह्मचारिणी पूजा 15 अप्रैल- तृतीया- चंद्रघंटा पूजा 16 अप्रैल- चतुर्थी- मांकुष्मांडा पूजा 17 अप्रैल- पंचमी- स्कंदमाता पूजा 18 अप्रैल- षष्ठी- कात्यायनी पूजा 19 अप्रैल- सप्तमी- कालरात्रि पूजा 20 अप्रैल- अष्टमी- महागौरी 21 अप्रैल- नवमी- सिद्धिदात्री 2021 में चैत्र नवरात्रि का आरंभ मंगलवार के दिन से होगा जिसकी वजह से देवी घोड़े पर सवार होकर आएंगी.

चैत्र नवरात्री कब से शुरू है

Chaitra Navratri 2023 Date: पुरे भारतवर्ष मेंनवरात्री त्यौहार बड़ी श्रद्धा, उत्साह और प्रेम के साथमनाया जाता है| देवी शक्ति दुर्गा को समर्पित इस नौदिवसीय हिंदू त्योहार मेंप्रत्येक दिन माँ दुर्गा के विभिन्न अवतारों की पूजा की जातीहै| साल में मुख्य तौर से दो बार नवरात्री पर्वबड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाताहै, पहलाआश्विनमाह में पड़ने वालीशारदीय नवरात्री और दूसराचैत्र माह में आने वाली चैत्र नवरात्री| चैत्र नवरात्री के साथ हिन्दू नव वर्ष की भी शुरुआत होती है|आइये जानते हैं इस साल चैत्रनवरात्रीकब से शुरू है (ChaitraNavratri 2023 Date): नवरात्री में लोग माँदुर्गा के स्वरूपों कीपूजा करते हैं और जीवन मेंकरुणा, ज्ञान और समृद्धि की कामना करते हैं| ऐसे तो साल में क्षेत्रीय प्रासंगिकता अनुसारअलग समय पर भी नवरात्री पर्व मनाया जाता है, परहिन्दू नव वर्ष के साथ मनाई जाने वाली चैत्रनवरात्री विश्व भर में फैले हिन्दुओं के लिए विशेष महत्त्व रखता है|हिन्दू वर्ष के दूसरे समय में आने वाली नवरात्रीइस प्रकार हैं: • • चैत्र नवरात्री 2023 कब है (ChaitraNavratri 2023) हिन्दू नव वर्ष के साथ शुरू होने वाली चैत्र नवरात्रीहिंदुओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई जातीहै| चैत्रनवरात्री चैत्रमाह के शुक्ल पक्ष कीप्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक चलती है| ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह मार्च-अप्रैल महीने में पड़ती है| इस वर्ष 2023 में चैत्रनवरात्री, 22 मार्च 2023, बुधवार के दिन से शुरू होगी| चैत्रशुक्ल पक्षप्रतिपदा तिथि शुरू होगी 21 मार्च 2023 को रात में 10 बजकर 52 मिनट पर और प्रतिपदा तिथि समाप्ति अगले दिन 22 मार्च 2023 को रात 08 बजकर 20 मिनट पर होगी| चैत्र नवरात्री 2022 प्रतिपदा: 22 मार्च 2023 चैत्र नवरात्री 2022 द्वितीया: 23 मार...

Chaitra Navratri 2022 कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2022: कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि? जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त चैत्र माह में पड़ने वाले नवरात्रि का काफी महत्व होता है। नवरात्रि के अंतिम दिन भगवान श्री राम का जन्म होने के कारण नौवें दिन को राम नवमी के नाम से जाना जाता है। इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। इसलिए पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होगी। नई दिल्ली, Chaitra Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि का काफी अधिक महत्व है। नवरात्रि के अवसर में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते है। इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा। इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी। जानिए चैत्र नवरात्रि में अष्टमी, नवमी किस दिन पड़ रहे हैं, साथ ही जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त। नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री का होता है। इसके साथ ही इस दिन कलश स्थापना भी की जाती है। बता दें कि घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। इसकी कुल अवधि करीब 02 घंटे 18 मिनट है। जानिए किस तिथि पर पड़ रहा है कौन सी देवी का दिन 2 अप्रैल 2022, शनिवार - चैत्र नवरात्रि प्रारंभ,घटस्थापना 3 अप्रैल 2022, रविवार- - चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। 4 अप्रैल 2022, सोमवार - चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी। 5 अप्रैल 2022, मंगलवार- चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा करने का विधान है। 6 अप्रैल 2022, ब...

चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है 2022, 2023, 2024, 2025

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 दिन शनिवार से शुरू हो रही है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। सालभर में नवरात्रि चार बार मनाते हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं, जिन्हें माघ और आषाढ़ नवरात्रि भी कहते हैं। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है और समापन 10 अप्रैल को होगा। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि पर देवी दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं, जहां वे नौ दिनों तक वास करते हुए अपने भक्तों की साधना से प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि पर देवी दुर्गा की साधना और पूजा-पाठ करने से आम दिनों के मुकाबले पूजा से कई गुना ज्यादा फल की प्राप्ति होती है। चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है? चैत्र नवरात्रि अप्रैल 2, 2022, शनिवार चैत्र नवरात्रि मार्च 22, 2023, बुधवार चैत्र नवरात्रि अप्रैल 9, 2024, मंगलवार चैत्र नवरात्रि मार्च 30, 2025, रविवार चैत्र नवरात्रि मार्च 19, 2026, बृहस्पतिवार चैत्र नवरात्रि अप्रैल 7, 2027, बुधवार चैत्र नवरात्रि मार्च 27, 2028, सोमवार चैत्र नवरात्रि अप्रैल 14, 2029, शनिवार चैत्र नवरात्रि अप्रैल 3, 2030, बुधवार चैत्र नवरात्रि मार्च 24, 2031, सोमवार चैत्र नवरात्रि अप्रैल 10, 2032, शनिवार विश्वकर्मा जयंती 2023 में 17 सितंबर दिन रविवार को है। हर साल माघ महीने में भारत (Vishwakarma Jayanti in India) के उत्तर तथा पश्चिमी हिस्सों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है। विश्‍वकर्मा को भगवान शिव का अवतार भी माना जाता है। हिंदू धर्म के अ • महाशिवरात्रि व्रत कब है 2024, 2025, 2026, 2027, 2028 महाशिवरात्रि व्रत 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को है। भगवान शिव और मां शक्ति के मिलन...