एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

  1. SBI Internet Banking चालू कैसे करें; Online Registration कैसे करे
  2. State Bank of India
  3. एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
  4. Online रजिस्ट्रेशन करके SBI Bank की Net Banking चालू कैसे करे
  5. SBI Net Banking Kaise Banaye एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?
  6. योनो एसबीआई नेट बैंकिंग
  7. SBI Net Banking Kaise Chalu Kare 2023
  8. SBI Net Banking कैसे चालू करें
  9. SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  10. SBI मिनी स्टेटमेंट: टोल


Download: एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
Size: 79.59 MB

SBI Internet Banking चालू कैसे करें; Online Registration कैसे करे

अगर आप एक स्मार्ट यूजर हो तो SBI Internet Banking का इस्तेमाल जरूर करना चाहोगे। SBI इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के माध्यम से आप वह सारे 90% काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको SBI Internet Banking Online Activate कैसे करे विस्तार से बताऊंगा। मैं ये दावे के साथ कह सकता हु की जब आप SBI Net Banking Activate कर लोगे और उसे अच्छे से यूज़ करना सिख जाओगे तब आप मुश्किल से ही कभी SBI Branch जाओगे, हालांकि पैसे जमा (Deposit) कराने के लिए आप ब्रांच जा सकते है लेकिन यह काम आप SBI की Cash Depositer Machine से भी कर सकते है| SBI Internet Banking Online Activate कैसे करे SBI Net Banking Online Activate करने के लिए आपको 3 चीजों की विशेष जरूरत पड़ती है जिसमें पहला आपका स्टेप 1 – SBI नेट बेंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए पहले आपको इस वेबसाइट Account Number– यहां आपको अपने SBI बैंक अकाउंट नंबर डालने हैं जो आपको आपकी पासबुक में मिल जाएंगे। CIF Number– सीआईएफ नंबर भी आपकी पासबुक में अकाउंट नंबर के पास ही होते हैं। Branch Code– ब्रांच कोड भी आपकी SBI बैंक अकाउंट पासबुक में लिखा होता है लेकिन अगर आप उसे नहीं खोज पा रहे या फिर आपकी बैंक पासबुक बहुत ज्यादा पुरानी है तो आपको यहां एक Get Branch Name का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने ब्रांच का कोड ढूंढ सकते हैं यहां आपको अपना राज्य और डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करके अपनी ब्रांच सेलेक्ट करनी होती है। Country– आपका बैंक अकाउंट जहां जिस देश में है वह देश सेलेक्ट करना है। Registered Mobile Number– यहां आपको अपने वह मोबाइल नंबर डालने हैं जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है। इन्हीं मोबाइल नंबर पर आपको एक ओट...

State Bank of India

Please ensure the following before logging into OnlineSBI • The URL in your browser address bar begins with "https". • The address or status bar displays the padlock symbol. • Click the padlock to view and verify the security certificate. • The address bar turns green indicating that the site is secured with an SSL Certificate that meets the Extended Validation Standard. • (SSL is compatible for IE 7.0 and above, Mozilla Firefox 3.1 and above, Opera 9.5 and above, Safari 3.5 and above, Google Chrome). Beware of Phishing attacks • Phishing is a fraudulent attempt, usually made through email, phone calls, SMS etc seeking your personal and confidential information. • State Bank or any of its representative never sends you email/SMS or calls you over phone to get your personal information,password or one time SMS (high security) password. Any such e-mail/SMS or phone call is an attempt to fraudulently withdraw money from your account through Internet Banking. Never respond to such email/SMS or phone call. Please report immediately on [email protected] if you receive any such email/SMS or Phone call. Please lock your user access immediately, if you have accidentally revealed your credentials.Click here to lock. लॉगइनकरनेसेपहलेनिम्नवतसुनिश्चितकरें • आपकेइंटरनेटब्राउज़रकेएड्रेसबारमेंयूआरएल"https"केसाथशुरूहोताहै. 'https' केअंतमेंअक्षर 's' काअर्थ 'सुरक्षित' है. • वेबपेजकेडिस्प्लेक्षेत्रकेभीतरएड्रेसबारयास्टेटसबार (ज्यादातरएड्रेसबारमें) मेंतालेकाप्रतीकचिह्नकोदेखें. तालेपरक्लि...

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे दोस्तों आज की आर्टिकल में जानकारी देंगे कि एसबीआई नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं,एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग सुविधा लाया है जिससे कि आप घर बैठे ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं और इसकी सारी सुविधा भी ले सकते हैं अगर आप भी नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताइए जानकारी के अनुसार बहुत ही तरीके से कर सकते हैं एसबीआई नेट बैंकिंग एक ऐसा सुविधा है जिसके माध्यम से पासबुक प्रिंट, नकद निकासी, डिमांड ड्राफ्ट तैयार करना, चेक बुक मिनीस्टेटमेंट और एटीएम कार्ड आवेदन आदि भी आसानी से हो जाते हैं। यह ओटीपी और लॉगिन आईडी-पासवर्ड से सुरक्षित होता है। एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के बाद आप एटीएम कार्ड के जरिए नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो दोस्तों चलिए हम स्टेप by स्टेप बता देते हैं की एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे नेट बैंकिंग activate करने के लिए आवश्एयक सुचना • एसबीआई बैंक में अकाउंट होना चाहिए • आपका अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए • आपके पास एसबीआई का ATM होना चाहिए 1. SBI नेट बैंकिंग पोर्टलपर जाएं या यहाँ 2.“ New User Register Here/Activate” पर क्लिक करें • अगर आपको बैंक से इंटनरेट बैंकिंंग किट मिल चूका है तो एसबीआई नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाकर सीधे User आईडी और पासवर्ड के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं। • अगर आप नेट बैंकिंग के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहें हैं तो “ New User Registration”का विकल्प चुनें और “Next”पर क्लिक करें। • इसके बाद आपके सामने एक नई पेज ओपन हो आएगी। इस पर अपना अकाउंट नंबर, पासबुक, CIF नंबर ब्रांच कोड , रजिस्...

Online रजिस्ट्रेशन करके SBI Bank की Net Banking चालू कैसे करे

नमस्कार दोस्तों कल हमनें HDFC Net Banking Registration के विषय में जाना था और आज हम जानेंगे Online रजिस्ट्रेशन करके SBI Bank की Net Banking चालू कैसे करे in hindi याSBI Bank की Net Banking चालू कैसे करेकी प्रोसेस को जानेंगे. sbi net banking login कैसे करें in Hindi तथा sbi online balance enquiry kaie kare in Hindi या SBI account balance ऑनलाइन कैसे चेक करे. मतलब स्टेट बैंक की ऑनलाइन सुविधा को डिटेल में जानेंगे. सबसे पहले आपको ये बता दूं कि भारत की सभी बैंकें SBI की देखरेख में काम करती हैं और इसी के निर्देशों का पालन करती हैं आप सब तो जानते ही हैं की इन्टरनेट बैंकिंग जानकारी कितना लम्बा चौड़ा अध्याय है. हर बैंक की अपनी अपनी नेट बैंकिंग के कुछ नियम होते हैं और सभी की एक अपनी अलग वेब साइट होती है जिसका इंटरफ़ेस अलग अलग होता है. आपको बता दें कि नेट बैंकिंग का कोई भी चार्ज बैंक नहीं लेता है. ये सेवा बैंक की तरफ से बिलकुल फ्री प्रदान की जाती है अपने ग्राहकों के लिए. नेट बैंकिंग के बहुत सारे फायदे है जिनका आपको लाभ उठाना चाहिए क्योंकि आज का समय पूरी तरह से ऑनलाइन हो चूका है और आने वाला समय कागजी कार्यवाही पूरी तरह से ख़त्म कर देगा और करे भी क्यों न इससे समय की भारी बचत होती है इसलिए आपको अभी से नेट बैंकिंग का अनुभव होना बहुत जरूरी है. यदि हमें एसबीआइ नेटबैंकिंग में कोई भी समस्या आती है तो हम sbi customer care number से भी जानकारी ले सकते हैं. एसबीआई कस्टमर केयर चौबीस घंटे हमारे लिए उपलब्ध रहता है, हम किसी भी वक्त जानकारी ले सकते हैं बिलकुल फ्री में. SBI Net Banking Online Registration के फायदे. यदि आपके पास स्टेट बैंक का अकाउंट है तो आप यदि SBI नेट बैंकिंग चालू करते हैं तो आपको निम्...

SBI Net Banking Kaise Banaye एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

SBI Net Banking Kaise Banaye दोस्तों आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई बैंक में है और आप अपने एसबीआई बैंक खाते की नेट बैंकिंग सेवा को शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैंने बहुत ही आसान तरीके से समझाया है कि किस प्रकार से आप अपने एसबीआई बैंक खाते की नेट बैंकिंग सेवा को शुरू कर सकते हैं | इसके साथ ही दोस्तों मैंने यहां पर आपको यह भी बताया है कि इंटरनेट बैंकिंग सेवा को शुरू करने के बाद आप क्या-क्या लाभ उठा सकते हैं और आपको किस किस प्रकार के फायदे मिलने वाले हैं | दोस्तों सबसे पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपके पास आपके बैंक की बैंक पासबुक अकाउंट नंबर, CIF नंबर आपका Contents • 1 SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के फायदे • 2 SBI Net Banking Kaise Banaye • 3 SBI नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें • 4 Last Words • 4.1 SBI ऑनलाइन बैंकिंग का टॉल–फ्री नंबर क्या है? • 4.2 SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने में कितना समय लगता है? SBI नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के फायदे सबसे पहले तो दोस्तों जान लेते हैं कि नेट बैंकिंग को शुरू करने के क्या-क्या फायदे हैं तो दोस्तों इसके लिए मैं सबसे पहले आपको बता देता हूं अगर आप अपने SBI बैंक खाते की नेट बैंकिंग सेवा को शुरू कर लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने State Bank Of India बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत बहुत ही कम पड़ेगी | • नया • अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो वह भी आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से कर सकते हैं | • अपने बैंक खाते के लिए नई • अपने बैंक खाते से पैसे किसी को भेजने हैं तो वह भी आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भेज सकते हैं | • अपने बैंक खाते में पैसे जमा करने हैं तो वह भी आप इंटरनेट ...

योनो एसबीआई नेट बैंकिंग

sbi online banking से हम विश्व के किसी भी कोने से बैंक से लेन देन कर सकते हैं. अगर हमारे पास sbi net banking हो या योनो(SBI YONO LITE mobile net banking) हो, हम लेन देन को सरल बना सकते हैं. कुछ लोग एसबीआई लाइट मोबाइल बैंकिंग से लेन देन करते हैं. नोट –: अगर आपको एसबीआई नेट बैंकिंग को चालू करना हैं तो आप यहां से यहाँ पर क्लिक कर सकते हैं. योनो मोबाइल बैंकिंग(sbi yono lite mobile banking registration) रजिस्ट्रेशन के लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करते रहे. योनो मोबाइल बैंकिंग के अनेक फायदे हैं. SBI Anywhere Personal, SBI YONO, BHIM SBI Pay और SBI Buddy. Here is how you can register and use the services available on the YONO/YONO Lite app. योनो लाइट एसबीआई(YONO LITE SBI) Jump On Query -: • • • • • • • • • एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन(SBI yono mobile banking registration) SBI yono banking registration करने के कई तरीकें हैं, यहाँ मैं आपको कुछ तरीकें बता रहा हूँ. एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का सबसे अच्छा तरीका एसबीआई का योनो(yono sbi mobile banking application) एप्लीकेशन हैं. SBI yono banking registration आगे विस्तार से बताया गया हैं. एसएमएस से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन एसएमएस से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही सरल हैं. आपको केवल अपने रजिस्टर सिम से एक मेसेज भेजना पड़ता हैं. मेसेज भेजने से पहले सुनिश्चित कर ले की आपके सिम में कुछ बैलेंस(SMS चार्ज) हो. एसएमएस से एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए इन नंबर पर नीचे दिए गए टेक्स्ट लिखकर मेसेज करें. नंबर – 9223440000 या 9223567676 टेक्स्ट – MBSREG मेसेज के पश्चात् आपको एक यूज...

SBI Net Banking Kaise Chalu Kare 2023

यदि आप SBI net banking सुविधा के लिए eligible हैं, तो आप घर बैठे SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। SBI Net Banking Kaise Chalu Karen:- वे दिन चले गए जब आपको किसी भी काम के लिए बैंक ब्रांच में जाना और लाइन में खड़ा होना पड़ता था और अपने बैंक खाते से संबंधित कुछ भी करने के लिए बहुत सारी कागजी कार्रवाई पूरी करनी पडती थी। यदि आप एक SBI यूजर है और अभी तक नेट बैंकिंग के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया हैं और इसलिए नहीं कराया है क्योंकि आपको इसके लिए SBI ब्रांच जाना पड़ेगा? कंटेंट की टॉपिक • • • एसबीआई नेट बैंकिंग चालू क्यों करना चाहिए इंटरनेट बैंकिंग द्वारा, आप अपने खाते से संबंधित लगभग कुछ भी ऑनलाइन कर सकते हैं – एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, चेक-बुक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते है, रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर बदल सकते है, education loan के लिए अप्लाई कर सकते है, tax payment कर सकते है और भी बहुत कुछ… वो भी बिना ब्रांच जाये। अतः इन सब सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमें एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग अकाउंट को एक्टिवेट करना चाहिए। SBI Net Banking Online Registration करने की शर्तें • ज्वाइंट अकाउंट होल्डर को SBI Internet Banking Activate कराने के लिए SBI की शाखा में जाना पड़ेगा। • SBI bank account में आपका मोबाइल नंबर registered होना चाहिए। • SBI नेट बैंकिंग के लिए आपका ATM कार्ड एक्टिव होना चाहिए। SBI Net Banking Kaise Chalu Karen पहले नेटबैंकिंग सेवा चालू करने के लिए खाताधारक को ब्रांच जाना पड़ता था फिर SBI net banking के लिए फॉर्म भरना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है आप घर बैठे Online SBI net banking register कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो क...

SBI Net Banking कैसे चालू करें

SBI Net Banking : आज देश के लगभग हर बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग(net banking) की सुविधा प्रदान करते हैं. देश का अग्रणी बैंक एसबीआई(sbi) भी अपने उपभोक्ताओं को एसबीआई नेट बैंकिंग(SBI Net Banking) की सहूलियत देता हैं. हो सकता है, आपके पास भी एसबीआई (SBI account) का अकाउंट हो, तो आपको पता ही होगा कि एसबीआई नेट बैंकिंग क्या हैं और कौनसी कौनसी सुविधाएँ प्रदान करती हैं. आप एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) के जरिए बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेक-बुक एप्‍लीकेशन जैसे काम आसानी से वो भी घर बैठे कर सकते हैं. इंटरनेट बैकिंग पूरी तरह से ओटीपी और लॉग-इन आईडी-पासवर्ड पर काम करती है. ऐसे में यह पूरी तरह से सुरक्षित है. इंटरनेट बैकिंग के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है. तो क्या आप भी एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) यूज़ करना चाहते हो. अगर हाँ तो sbi net banking kaise chalu karen? sbi net banking registration process kya hain ? इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें; आपको एसबीआई नेट बैंकिंग(sbi net banking) चालू करने की पूरी प्रोसेस पता चल जाएगी. sbi net banking what is sbi net banking : बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली नेट बैंकिंग सुविधा ने आज के दौर में फाइनेंस से जुड़े लगभग हर काम आसान कर दिए हैं. एसबीआई की नेटबैंकिंग (SBI Net banking) अन्य बैंकों की नेट बैंकिंग सुविधा के मुकाबले बेहतर मानी जाती है. एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के द्वारा आप पासबुक प्रिंटिंग, फंड ट्रांसफर, नया डेबिट कार्ड बनवाने और डिमांड ड्राफ्ट तथा चेक-बुक मंगवाने जैसे कई कार्य आसानी से कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति घर बैठे एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) एक्टिवेट कर सकता हैं, और अपने बैंक...

SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तों आज हम आपको SBI Net Bankingके बारे में बता रहे हैं कि इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें दोस्तों जैसे कि आप सब लोग जानते हैं आजकल इंटरनेट का जमाना है और इस दौर में हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है और लगभग सारे ही बैंकों ने ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है तो ज्यादातर लोग यह चाहते हैं कि उनका अकाउंट एसबीआई में हो। एसबीआई एक सरकारी बैंक है जो रिजर्व बैंक की ब्रांच में से एक है और सबसे ज्यादा विश्वसनीय मानी जाती है इसलिए हम आए आपको बता रहे हैं एसबीआई में नेट बैंकिंग की शुरुआत कैसे करें और इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? SBI Net Banking यह भी पढ़े: Rules Of SBI Net Banking registration • जोइंट अकाउंट होल्डर एसबीआई की इस सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए एसबीआई की शाखा में जाना पड़ेगा। • दूसरा इंपोर्टेंट पॉइंट यह है कि एसबीआई के रिकॉर्ड में आपका मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज होना चाहिए • इसके अलावा आपका एटीएम कार्ड भी एक्टिव होना चाहिए • पहले से ही आपने ब्रांच में सुविधा के लिए आवेदन न कर रखा हो यह पहले से ही कंफर्म करले। एसबीआई नेट बैंकिंग के लाभ • SBI बैंक भारत का सबसे बड़ी और लोकप्रिय बैंक है। • एसबीआई बैंक में सबसे ज्यादा लोगो ने अपना अकाउंट खुलवाकर रखा है • SBI की ब्रांच हर शहर और गांव में मिल जाती है। • इसके एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीन भी उपलब्ध रहते है। • बढ़ती ग्राहकों की संख्या के कारण किसी भी SBI की ब्रांच में लोगो की भीड़ भी ज्यादा रहती है जिसे बैंक से सम्बंधित काम कराने के लिए घंटो लाइन में लगना होता है और इस बजह से लोगो का ज्यादा टाइम बर्बाद होता है। • • आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप इंटरनेट के जरिये SBI N...

SBI मिनी स्टेटमेंट: टोल

अपने SBI अकाउंट के क्रेडिट/डेबिट ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप इसकी मिनी स्टेटमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। SBI मिनी स्टेटमेंट में NEFT, RTGS, IMPS, UPI आदि के ज़रिए किए गए ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है। SBI मिनी स्टेटमेंट को SBI क्विक बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मोबाइल और नेट बैंकिंग के ज़रिए चेक किया जा सकता है। हालांकि, SBI मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस लेख में हम एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक (SBi Mini Statement Check) करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारकों को खाते का उपयोग करके किए गए ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करने के लिए मिनी स्टेटमेंट सेवा प्रदान करता है। इससे समय की बचत करने में मदद मिलती है। इससे हाल ही में जमा और निकाले गई राशि की जानकारी के लिए खाताधारक को बैंक शाखा या ATM जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एसबीआई मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement) को एसबीआई क्विक – मिस्ड कॉल सर्विस, एसबीआई SMS बैंकिंग या SBI क्विक बैंकिंग के द्वारा अब खाताधारक के अकाउंट बैलेंस, ट्रांजेक्शन की जानकारी और मिनी स्टेटमेंट दिए गए नंबर पर केवल एक मिस्ड कॉल या SMS कर प्राप्त कर सकते हैं। SBI क्विक – मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा या मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके एसबीआई मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement) प्राप्त करने के लिए, खाताधारक को बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना आवश्यक है। खाताधारक SBI नेट बैंकिंग पोर्टल का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद, एसबीआई मिनी स्टेटमेंट (SBI Mini Statement) प्राप्त करने...