गूगल फोटो अपलोड

  1. गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले 2023 मे?
  2. गूगल ड्राइव क्या है इसमें फोटो कैसे सेव करें? 10 सेकंड में
  3. कैसे गूगल फोटोस में डुप्लिकेट फोटो को डिलीट करें
  4. Google पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करे in Hindi
  5. Google Photo क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?
  6. Google Photos क्या है? Delete Photos को वापस कैसे लाये » Sushil Techvision


Download: गूगल फोटो अपलोड
Size: 41.3 MB

गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले 2023 मे?

नमस्ते दोस्तों, इस बात मे कोई शक की बात नहीं है की गूगल वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन के रूप मे उभरकर आया है। आज के समय मे आप गूगल पर कुछ भी सर्च कर ले सभी तरह की जानकारी गूगल पर मौजूद है और हम उन जानकारी को जब चाहे तब सर्च कर के हासिल कर सकते है ऐसे मे बहुत सारे लोग गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले? इसके बारे मे भी जानना चाहते है। बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो की गूगल पर फोटो को अपलोड करना बहुत आसान कार्य समझते है एवं कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जिन्हे गूगल पर अपना फोटो अपलोड करना बहुत ही कठिन कार्य लगता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जिन्हे गूगल पर फोटो को अपलोड कैसे किया जाता है यह पता है उन्हे यह बहुत ही आसान कार्य लगता है और जिन्होंने कभी भी गूगल पर फोटो अपलोड करना नहीं सीखा उन्हे यह बहुत ही कठिन कार्य लगता है। 3 निष्कर्ष गूगल मे अपना फोटो कैसे डाले ? जैसा की हम जानते है की गूगल एक सर्च इंजन है जिस पर हम कुछ भी सर्च करते है तब उससे संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देने लगती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल पर हम जो भी सर्च करते है उससे संबंधित जानकारी गूगल पर मौजूद होता है वहीं पर अगर हम अपना नाम लिखकर सर्च करते है तब हमारा फोटो गूगल पर दिखाई नहीं देता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गूगल पर हमारा फोटो हमारे नाम से मौजूद नहीं होता है। इसीलिए अगर कोई भी व्यक्ति अपना फोटो गूगल पर डालना अपलोड करना चाहता है तो उसे अपने विषय मे जानकारी के साथ अपना फोटो भी अपलोड करना होता है लेकिन अब सवाल यह है की गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे? तो आपको बता दे की गूगल पर डायरेक्ट ऐसा कोई भी तरीका मौजूद नहीं है जिससे की आप सीधे सीधे अपने फोटो को अपलोड कर सके। पहले के समय मे गूगल प्लस एक ऐसा तरीका था...

गूगल ड्राइव क्या है इसमें फोटो कैसे सेव करें? 10 सेकंड में

पहले हम अपने फोटो, विडियो और फाइल्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए हार्डडिस्क, पेनड्राइव आदि का उपयोग करते थे लेकिन आजकल ऑनलाइन स्टोरेज का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है। ऑनलाइन या क्लाउड स्टोरेज में फाइल को रखना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। इसे आप कभी भी कहीं भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर पाते हैं। यदि आप गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं तो आपको फ्री में 15 Gb का स्टोरेज स्पेस मुफ्त में मिल जाता है। आज हम इस आर्टिकल में “गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें?” इस पर चर्चा करने वाले हैं। इस जानकारी के माध्यम से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो, विडियो, फाइल्स आदि को गूगल में कैसे अपलोड करें इस बारे में जान पाएंगे। Contents • • • • • • गूगल ड्राइव क्या है? गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जो की गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स और फाइल्स आदि को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं। गूगल ड्राइव में आप 15 GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं और इसे कहीं भी किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल में देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए आपके पास Google या Gmail का अकाउंट होना चाहिए। आप अपने गूगल ड्राइव की वेबसाइट में अपनी Gmail अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। आपको गूगल ड्राइव क्यों उपयोग करना चाहिए? गूगल की इस क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करने से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे जैसे: • आपको मुफ्त में 15 GB तक स्टोरेज मिलेगा। • इन्टरनेट की मदद से आप अपना डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। • आप इसे कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। • गूगल ड्राइव से किसी फाइल को शेयर करना बहुत आसान होता है। ...

कैसे गूगल फोटोस में डुप्लिकेट फोटो को डिलीट करें

गूगल फोटोस (Google Photos) में से डुप्लिकेट फोटोस को डिलीट करने का कोई ऑटोमेटिक तरीका नहीं है। गूगल फोटोस की बिल्ट-इन डुप्लिकेट प्रिवेन्शन दो बार अपलोड की गई एक जैसी (identical) फोटोस को डुप्लिकेट के रूप में रखती है। लेकिन अगर आपने एक फोटो को एडिट कर दिया है तो एडिट किया हुआ वर्ज़न सिंक (sync) हो जाएगा क्योंकि अब यह एक जैसा नहीं रहा। इसके साथ ही, अगर आपकी गूगल ड्राइव की फोटोस को गूगल फोटोस में सिंक होना सेट किया हुआ है, तो आपको लाइब्रेरी में पहले से मौजूद किसी भी फोटो की डुप्लिकेट फोटो दिखेगी। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि सिंक की गई डुप्लिकेट फोटोस को मैन्यूअली डिलीट कैसे करना है और गूगल ड्राइव फोटो सिंकिंग को डिसेबल कैसे करना है। अपने कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर गूगल फोटोज (Google Photos) को ओपन करें: अगर आपकी गूगल ड्राइव में सेव की गई फोटोस को गूगल फोटोस में सिंक होना सेट किया हुआ है, तो आपको अपनी लाइब्रेरी में पहले से मौजूद फोटोस की डुप्लिकेट फोटोस दिखाई देंगी। इस फीचर को डिसेबल करने से गूगल ड्राइव की फोटोस गूगल फोटोज में दिखना बंद हो जाएंगी। • आप अपने कंप्यूटर पर गूगल फोटोस को • अगर आप एक फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं तो होम स्क्रीन या ऐप ड्रॉवर में "Google Photos" (iPhone/iPad) या "Photos" (Android) नाम वाले मल्टी कलर फ्लावर आइकन पर टैप करें। पॉज़िशन पर स्लाइड करें: यह "Google" हेडर में है। अगर आपकी गूगल ड्राइव में उन फोटोस की डुप्लिकेट फोटोस हैं जो गूगल फोटोस में पहले से मौजूद थी, तो वे डुप्लिकेट फोटोस हटा दी जाएँगी। • इससे आपकी फोटोस आपकी गूगल ड्राइव से डिलीट नहीं होंगी। वेब ब्राउजर में http://photos.google.com पर जाएं: अगर आप साइन-इन नहीं हैं तो अभी साइन-इन...

Google पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करे in Hindi

Step 2) अब Sign in के बटन पर क्लिक करें – Step 3) अब एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आप Sign up here के बटन पर क्लिक करें – Step 4) अब आपको ये फॉर्म भरना है जिसकी मदद से आप photosbin.com पर अपना अकाउंट बना पाएंगे – i – First Name में अपना पहला नाम और Last Name में अपना सरनेम भरें ii – Email में अपनी ईमेल आईडी भरें iii – Username में आपको कोई भी username चुनना है (यह हर व्यक्ति के लिए unique होता है) Note – Username आपको बिना space के भरना है जैसे – aman78 या pawan90 आदि iv – अपना पासवर्ड भरें और याद रखें क्यूंकि यही पासवर्ड की मदद से आप लॉगिन कर पाएंगे v – अपना Gender भरें vi – अंत में Register के बटन पर क्लिक करें Step 5) Register प्रोसेस पूरा होते ही आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा कि – Account created successfully! Login here यहाँ आपको Login here के बटन पर क्लिक करना है Step 6) अब आपका अकॉउंट बन चुका है और आपको अपनी Email Id और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना है लॉगिन करने के बाद आगे बढ़ें| Step 7) अब आपको ऊपर दिए Submit a photo के बटन पर क्लिक करना है – अब यहाँ आपको Create new board पर क्लिक करना है| board एक कलेक्शन का नाम है आप कितने भी collection बना सकते हैं| आपका फोटो किसी न किसी Board में ही submit हो सकता है Step 8) अपने Board का title और description भरें Example – Title – Dashing Pawan Description – Hi I am pawan kumar, here i share all my dashing photos इस तरह आप कुछ भी अपने board का टाइटल और Description भरकर submit कर सकते हैं Step 9) अब आप अपनी फोटो सेलेक्ट करें, अपना board चुनें और अपने फोटो के बारे में Title और Description भी भरें अब आप Publish कर बटन पर क्लिक करें Step 10) औ...

Google Photo क्या है और कैसे इस्तेमाल करे?

अगर गूगल फोटो के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े, क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा गूगल फोटो क्या है ? (what is google photo ) और गूगल फोटो का उपयोग कैसे करते हैं ? ( how to use google photo )गूगल फोटो से जुड़ी है सभी जानकारियां हिंदी में पढ़िए। अगर नहीं जानते हैं कि गूगल फोटो में एल्बम कैसे बनाया जाता है, गूगल फोटो को कैसे ओपन किया जाता है और गूगल फोटो मेंफोटो और विडियो कैसे अपलोड किया जाता है और फोटो का बैकअप कैसे लिया जाता है तो यह पोस्ट आपके लिए हैं इस पोस्ट में मैं आपको गूगल फोटो से जुड़ी सारी जानकारी बताऊंगा. चलिए सबसे पहले जानते हैं गूगल फोटो क्या है। गूगल फोटो क्या है? अगर आप अपनी फोटो को गूगल पर रखना चाहते हैं तो आपको गूगल फोटो यह फैसिलिटी देता है जिस प्रकार आप अपने फोन के मेमोरी में इमेजेस को रखते हैं उसी प्रकार आप यहां गूगल फोटो में भी अपने वीडियो और इमेज को रख सकते हैं इतना ही नहीं आप यहां गूगल पर उस फोटो को पब्लिक के लिए भी पब्लिश करा सकते हैं। गूगल फोटो गूगल का वह सर्विस है जहाँ पर आप अपने फोटो और विडियो को फ्री में रख सकते है. गूगल ने गूगल फोटो पर इमेज क्यों रखें? गूगल फोटो के बारे में जानने पर आप यही सोचेंगे कि आखिर गूगल फोटो पर हमें इमेज रखने का क्या फायदा होता है ? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गूगल फोटो पर इमेज या वीडियो रखने का क्या फायदा है ? गूगल फोटो पर इमेज या वीडियो को रखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका रखा गया फोटो सेफ रहता है और आप जब चाहे अपने मीडिया का बैकअप ले सकते हैं। गूगल फोटो पर फोटो और वीडियो रखने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके मोबाइल का स्टोरेज स्पेस भी बचाता है। यह सब जानने के बाद आप चाहेंगे की आपका भ...

Google Photos क्या है? Delete Photos को वापस कैसे लाये » Sushil Techvision

अगर आप अपने सभी Photos, Videos को हमेशा के लिए सेव करके रखना चाहते हैं तो Digi Boxx के तरह google photos आपके लिए बेस्ट हो सकता है। पिछले पोस्ट में हमने इस पोस्ट में हम Google Photos App का संपूर्ण जानकारी लेंगे जैसे ये क्या है एवं यहां पर अपलोड किए गए डिलीट फोटो को वापस कैसे लाया जा सकता है इत्यादि। 9. Google Account को सुरक्षित कैसे करें? Google Photos क्या है? Google Photos गूगल का ही प्रोडक्ट है इस फोन खो जाए तो Google Photos का क्या होगा? हमारे कुछ पाठक हमसे पूछते हैं कि अगर हम अपने फोन में Google Photos ऐप के अंदर अपना फोटो वीडियो रखे हैं और अगर हमारा फोन खो जाता है तो फिर उन फोटो और वीडियो का क्या होगा? तो हम अपने सभी पाठकों को बताना चाहते हैं कि आपके फोन के खो जाने के बाद भी आप Google Photos App में रखे गए सभी फोटो और वीडियो को अपने नया फोन में बहुत ही आसानी से ला सकते हैं। बस आप जब भी अपने फोन में Google Photos App का अकाउंट बनाएं तो उसका ईमेल को याद रखें, जब आप गूगल फोटो में अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर एक ईमेल लगता है और वही ईमेल आपके गूगल फोटो का अकाउंट होता है। आपके फोन खो जाने की स्थिति में जब आप अपने नए फोन में Google Photos App को इंस्टॉल करें और इसे ओपन करें तो वही ई-मेल जिससे आप पुराने वाले फोन में गूगल फोटो को साइन इन किया था उसी ईमेल से नए फोन में साइन इन करें और आपके पुराने फोन में गूगल फोटो एप के अंदर रखे गए सभी फोटोस और वीडियोस आ जाएंगे। जब आप अपने नए फोन में उसी ईमेल से Google Photos App में साइन इन कर लेंगे तो फिर आपके पुराने फोन में गूगल फोटो एप लॉग आउट हो जाएगा और उन सभी फोटोस वीडियोस को कोई भी एक्सेस नहीं कर पाएगा। बस आपको अपना गूगल अकाउंट का ईमे...