हरिभूमि रायपुर, छत्तीसगढ़

  1. Raipur News
  2. Raipur
  3. रायपुर : मीडिया के साथियों के हर सुख
  4. रायपुर : इतिहास, दर्शनीय स्थल, कैसे पहुंचे और घूमने का सबसे अच्छा समय
  5. Chhattisgarh Assembly Election 2023 Raipur South Assembly Seat BJP Brijmohan Agrawal Congress Ann
  6. RAIPUR IGKV VACANCY 2023


Download: हरिभूमि रायपुर, छत्तीसगढ़
Size: 43.21 MB

Raipur News

Chhattisgarh Culture And Festivals : छत्तीसगढ राज्य अपने अद्वितीय लोक कला( CG Art) एवं संस्कृति( Chhattisgarh Traditions) के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। राज्य में अनेक प्रकार के त्यौहार ( Chhattisgarh state festivals ) एवं पर्व मनाये जाते है। छत्तीसगढ़ में त्यौहार को तिहार कहा जाता है। छत्तीसगढ़ के त्योहारों में एकजुटता और सामाजिक सद्भाव की भावना का अनुभव किया जा सकता है। 15 Jun, 2023 | 17:52 pm

Raipur

• Afrikaans • العربية • Azərbaycanca • تۆرکجه • বাংলা • Bân-lâm-gú • Беларуская • भोजपुरी • Català • Cebuano • Čeština • Deutsch • डोटेली • Ελληνικά • Español • Esperanto • Euskara • فارسی • Fiji Hindi • Français • ગુજરાતી • 한국어 • Հայերեն • हिन्दी • Hrvatski • Ido • বিষ্ণুপ্রিয়া মণিপুরী • Bahasa Indonesia • Interlingue • Ирон • Italiano • עברית • ಕನ್ನಡ • Kapampangan • Кыргызча • Ladin • Latina • Latviešu • Lietuvių • Magyar • मैथिली • Malagasy • മലയാളം • मराठी • მარგალური • مصرى • Bahasa Melayu • Nederlands • नेपाली • 日本語 • Нохчийн • Norsk bokmål • Occitan • ଓଡ଼ିଆ • Oʻzbekcha / ўзбекча • ਪੰਜਾਬੀ • پنجابی • پښتو • Polski • Português • Română • Русский • संस्कृतम् • ᱥᱟᱱᱛᱟᱲᱤ • Simple English • Српски / srpski • Suomi • Svenska • Tagalog • தமிழ் • Татарча / tatarça • తెలుగు • ไทย • Тоҷикӣ • Türkçe • Українська • اردو • Vepsän kel’ • Tiếng Việt • Winaray • 吴语 • 中文 492001-22, 493111-211 (Raipur) CG-04 IN RPR Website .gov .in Raipur ( ˈ r aɪ p ʊər/ ( help· info)) is the capital city of the Indian state of Raipur is also regarded as one of the best cities to do business. It is abundantly rich in mineral resources, and is among the biggest producers of steel and iron in the country. There are about 200 steel rolling mills, 195 sponge iron plants, at least 6 steel plants, 60 plywood factories, 35 ferro-alloy plants and 500 agro-industries in the city. In addition, Raipur also has over 800 rice milling plants. History [ ] The earliest archaeological evidence from old sites and ruins ...

रायपुर : मीडिया के साथियों के हर सुख

By Sep 3, 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार मीडिया के साथियों के हर सुख-दुख में साथ खड़ी है। उनकी पेशेगत चुनौतियों और मुश्किलों को कम करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है। मीडिया कर्मियों की मुश्किलें जितनी आसान होंगी छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की राह भी उतनी ही आसान होगी। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पत्रकारिता और उसके उच्च आदर्शों को संरक्षण देते रहने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री बघेल कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार कल्याण कोष से स्वीकृत सहायता राशि के चेक वितरित कर रहे थे। पत्रकार कल्याण कोष से आज 53 मीडिया कर्मियों के विभिन्न प्रकरणों में स्वीकृत कुल एक करोड़ 15 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की राशि जारी कर दी गई। इन मीडिया कर्मियों में 18 मीडिया कर्मियांे को, जिनकी मृत्यु कोविड-19 से हुई है, उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए के मान से कुल 90 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 से दिवंगत 18 मीडिया कर्मियों में से 11 मीडिया कर्मियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। अन्य मीडिया कर्मियों के परिजनों तक स्वीकृत सहायता राशि के चेक पहुंचाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में दिवंगत मीडिया कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार आर्थिक चिंताओं से मुक्त होकर निष्पक्ष पत्रकारिता के अपने दायित्वों को अच्छी तरह पूरा कर सकें, इसीलिए पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है। पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकारों और उनके परिजनो...

रायपुर : इतिहास, दर्शनीय स्थल, कैसे पहुंचे और घूमने का सबसे अच्छा समय

• इतिहास • घूमने के स्थान • कैसे पहुंचा जाये छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर रायपुर कभी मध्य प्रदेश का हिस्सा था लेकिन 2000 में इसे छत्तीसगढ़ राज्य का हिस्सा बना दिया गया। इसे मुख्य रूप से 'भारत के चावल के कटोरे' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ चावल की सैकड़ों किस्में उगाई जाती हैं। रायपुर शहर का मौसम साल भर सामान्य रहता है। इसके अलावा रायपुर की जीवनशैली और संस्कृति भी देखने लायक है। यह राज्य के तीन मेट्रो शहरों में से एक है और इस प्रकार यह परिवहन के किसी भी माध्यम से लोगों के लिए अत्यधिक सुलभ है। यात्रा करने का सर्वोत्तम समय रायपुर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच है। हल्की सर्दियां से लेकर वसंत ऋतु तक, यह समय शहर घूमने के लिए एकदम सही है। तापमान आरामदायक रहता है और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एकदम सही है। रायपुर का इतिहास इस स्थान के ऐतिहासिक अभिलेखों की मानें तो रायपुर शहर 9वीं शताब्दी से अस्तित्व में है। हाँ, यह स्थान कभी दक्षिणी कोसल का हिस्सा था और मौर्य साम्राज्य का हिस्सा माना जाता था। इस विशेष युग के बाद, रायपुर काफी वर्षों तक हैहय राजाओं की राजधानी बना रहा। दूसरी और तीसरी शताब्दी के बीच सातवाहनों ने इस स्थान पर शासन किया था। और चौथी शताब्दी तक, समुद्रगुप्त ने इसे जीत लिया था। उनके बाद, यह क्षेत्र 2वीं या 3वीं शताब्दी के आसपास सरभपुरी राजाओं और नल राजाओं के शासन में आया। बाद में, इतिहास में, सोमवंशी राजाओं, तुम्मन राजाओं ने भी भौगोलिक भूमि के इस हिस्से पर शासन किया। और यह भी माना जाता है कि इस राजवंश के राजा रामचंद्र ने रायपुर शहर की स्थापना की और बाद में इसे अपने राज्य की राजधानी बनाया। इस शहर के बारे में एक और दिलचस्प कहानी है। कथा के अनुसार...

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Raipur South Assembly Seat BJP Brijmohan Agrawal Congress Ann

Chhattisgarh Election 2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का वो अभेद किला, जिसे अभी तक भेद नहीं पाई कांग्रेस, जानिए वजह Chhattisgarh Politics: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी के लिए हमेशा से सेट रही है. वहीं कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेता आए, लेकिन रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को पतह नहीं पाए. Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) चुनावी मुहाने पर खड़ा है. कांग्रेस (Congress) 2018 की जीत को बरकरार रखने के लिए संभागीय सम्मेलन कर रणनीति बना रही है, लेकिन एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां कांग्रेसी चुनाव लड़ने से घबराते हैं. इसे बीजेपी का अभेद किला माना जाता है. इस सीट पर पिछले 33 साल से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीजेपी (BJP) की तरफ से एक ही विधायक सात बार इस विधानसभा सीट से चुनाव जीतने का रिकार्ड बना चुके हैं. दरअसल, हम रायपुर (Raipur)दक्षिण विधानसभा सीट की बात कर रहे हैं. ये सीट बीजेपी के लिए हमेशा से सेट रही है. वहीं कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज नेता आए, लेकिन रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को पतह नहीं पाए. यहां कांग्रेस के सारे राजनीतिक अस्त्र धरे के धरे रह गए. 2018 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) 17 हजार से अधिक वोट से जीतकर सातवीं बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहुंचे. क्या है विधानसभा सीट का इतिहास आपको बता दें की राज्यगठन के पहले ये पूरा इलाका केवल एक सीट का हुआ करता था. अभी वर्तमान में रायपुर सिटी में चार विधानसभा सीटे हैं, लेकिन पहले केवल एक ही सीट हुआ करती थी. तब से ही बृजमोहन अग्रवाल यहां के विधायक हैं. बृजमोहन अग्रवाल 1990 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश में...

RAIPUR IGKV VACANCY 2023

RAIPUR IGKV VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर कृषि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर लाइब्रेरियन एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी कृषि महाविद्यालयों के लिए सहायक प्रोफेसर/वैज्ञानिक (वेतनमान रु. 57700 182400/- (शैक्षिक स्तर 10) और सहायक लाइब्रेरियन (वेतनमान रु. 57700 - 182400/- (शैक्षणिक स्तर 10)) की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। निम्नलिखित विषयों में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर योग्य उम्मीदवारों का स्कोर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड किया जाएगा। स्कोरकार्ड के अनुसार प्राप्त अंकों के संबंध में आपत्तियां/दावे ईमेल [email protected]/offline के माध्यम से कुलसचिव आईजीकेवी, रायपुर को स्कोर अपलोड करने के 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। देय होने के बाद प्राप्त आपत्ति/दावों पर विचार नहीं किया जायेगा। फाइनल स्कोरकार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड किया जाएगा स्कोरकार्ड में प्राप्त अंकों के संबंध में आपत्ति/दावे के लिए उन दस्तावेजों की केवल हार्ड/सॉफ्ट कॉपी स्वीकार की जाएगी जो ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवार द्वारा पहले ही ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। किसी भी अन्य अतिरिक्त/पूरक दस्तावेज की हार्ड/सॉफ्ट कॉपी या पिछले दस्तावेजों में बदलाव को स्कोर कार्ड के लिए आपत्ति/दावे (आरएआर/जेफर) के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।