मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

  1. ब्रेडी क्रिकेट क्लब ग्राउंड
  2. IRE vs IND 2nd T20I: उमरान मलिक होंगे बाहर या टीम में नहीं होगा बदलाव? जानिए
  3. मालाहाईड क्रिकेट क्लब मैदान
  4. Ireland Vs India Live Score Over 1st T20I T20 1 5 Updates
  5. England Vs Ireland Live Cricket Score
  6. एमएस धोनी भारत के 100 टी


Download: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
Size: 22.73 MB

ब्रेडी क्रिकेट क्लब ग्राउंड

ब्रेडी क्रिकेट क्लब ग्राउंड मैदान की जानकारी स्थान स्थापना 1989 दर्शक क्षमता 3,000 स्वामित्व प्रचालक टीमें छोरों के नाम n/a n/a अंतरराष्ट्रीय मैचों की जानकारी एकमात्र एकदिवसीय 1 जुलाई 2019: प्रथम टी-20 अंतरराष्ट्रीय 18 जून 2015: अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय 4 सितंबर 2021: एकमात्र महिला एकदिवसीय 8 सितंबर 2016: प्रथम महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय 5 सितंबर 2016: अंतिम महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय 14 जुलाई 2019: 4 सितंबर 2021 के अनुसार स्रोत: ब्रेडी क्रिकेट क्लब ग्राउंड, माघेरामासन, काउंटी टाइरोन, उत्तरी आयरलैंड के गांव में एक क्रिकेट मैदान है। यह मैदान ब्रेडी क्रिकेट क्लब के स्वामित्व में है। द विलेज इन मालाहाइड, डबलिन में कैसल एवेन्यू और बेलफास्ट में सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब ग्राउंड के साथ यह मैदान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आयरलैंड का चौथा स्थान बन गया। सन्दर्भ [ ]

IRE vs IND 2nd T20I: उमरान मलिक होंगे बाहर या टीम में नहीं होगा बदलाव? जानिए

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ही टी20 मैच में मेजबानों को शिकस्त दी और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में विजयी आगाज किया. दो मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत होगी कि वह मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज अपने नाम करे. वहीं, विपक्षी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी. भारत के लिए पहले टी20 मुकाबले में इक्का-दुक्का खिलाडियों को छोड़ दें तो लगभग सभी खिलाडी रंग में नजर आए थे. वहीं आयरिश टीम के लिए हैरी टेक्टर और क्रेग यंग के अलावा अन्य खिलाडी फॉर्म तलाशते दिखे. इसे भी देखें, भारतीय टीम के लिए दूसरे टी20 मुकाबले में अगर इसके अलावा तीसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव, चौथे स्थान पर कप्तान हार्दिक पंड्या, पांचवें स्थान पर दीपक हुड्डा, छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक का खेलना पक्का लगा रहा है. कार्तिक टीम में विकेटकीपर की भी भूमिका अदा करेंगे. वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर एक बार फिर अक्षर पटेल को टीम में चुना जा सकता है. यह भी पढ़ें, बात करें गेंदबाजी की तो पिछले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार जबर्दस्त अंदाज में नजर आए थे. वहीं आवेश खान ने भी उनका बखूबी साथ दिया था. पिछले मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले युवा सनसनी तेज गेंदबाज उमरान मलिक हालांकि अपनी लय से भटके हुए नजर आए, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती है. वहीं 31 वर्षीय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का आखिरी मुकाबले में भी खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की थी. वहीं बात करें ...

मालाहाईड क्रिकेट क्लब मैदान

द व्हिलेज मैदान माहिती स्थान स्थापना १९६६ आसनक्षमता ११,५०० मालक मालाहाईड नगर परिषद प्रचालक यजमान प्रथम ३ सप्टेंबर आयर्लंडवि.इंग्लंड अंतिम १८ जून आयर्लंडवि.श्रीलंका प्रथम १७ जुलै नेपाळवि.पापुआ न्यू गिनी अंतिम २६ जुलै नेदरलँड्सवि.स्कॉटलंड शेवटचा बदल २५ जुलै २०१६ स्रोत: द व्हिलेज किंवा मालाहाईड क्रिकेट क्लब मैदान हे मालाहाईड, आयर्लंड येथील एक क्रिकेट मैदान आहे. सदर मैदान हे मालाहाईड क्रिकेट क्लबच्या मालकीचे आहे. सप्टेंबर २०१३ मध्ये, आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषदेने सदर मैदानास आंतरराष्ट्रीय क्रिकेटचे आयोजन करण्यासाठी मान्यता दिली. ह्या मैदानावर यजमान आयर्लंड विरुद्ध इंग्लंड असा पहिला आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सामना खेळवला गेला, ज्यामध्ये ११,५०० प्रेक्षकक्षमतेसहित सदर मैदान हे सध्या आयर्लंडमधील सर्वात मोठे मैदान आहे. २०१५, आयसीसी ट्वेन्टी-२० पात्रता स्पर्धेत सदर मैदानावर काही सामने खेळवले गेले होते.

SCO

(Women's Super Seires ODD) SCO-W vs TYP-W के लिए दोनों टीमों की संभावित XI Scorchers Women (SCO-W) गैबी लुविस (कप्तान), शौना कवानाघ (विकेटकीपर), ऐना केरिसन, एशली किंग, सोफी मैकमैन, लारा मारिट्ज, केओम्ही मैककैन, केट मैकएवॉय, कारा मरे, लीह पॉल, जेनी स्पैरो Typhoon Women (TYP-W) रेबेका स्टोकेल, लुईस लिटिल, सारा फोर्ब्स (विकेटकीपर), ओरला प्रेंडरगास्ट, जेन मैकगिर, जॉर्जिना डेम्पसी, ज़ारा क्रेग, मारिया केरिसन, लौरा डेलानी (कप्तान), सेलेस्टे रैक, फ्रेया सार्जेंट मैच डिटेल मैच - Scorchers Women vs Typhoon Women, मैच 6 तारीख - 30 मई 2021, 3:15 PM IST स्थान - मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डब्लिन पिच रिपोर्ट मालाहाइड क्रिकेट क्लब की पिच बल्लेबाजी लिए काफी अच्छी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है। गेंदबाजों को इस पिच से मदद नहीं मिलेगी। Women's Super Series ODD Dream11 Fantasy Suggestions (SCO-W vs TYP-W) Fantasy Suggestion #1: गैबी लुविस, शौना कवानाघ, लारा मारिट्ज, रेबेका स्टोकेल, ओरला प्रेंडरगास्ट, सोफी मैकमैन, लीह पॉल, जेनी स्पैरो, जेन मैकगिर, ज़ारा क्रेग, ऐना केरिसन कप्तान: गैबी लुविस, उप-कप्तान: लारा मारिट्ज Fantasy Suggestion #2: गैबी लुविस, शौना कवानाघ, लारा मारिट्ज, रेबेका स्टोकेल, ओरला प्रेंडरगास्ट, सोफी मैकमैन, लीह पॉल, जेनी स्पैरो, जेन मैकगिर, जॉर्जिना डेम्पसी, ऐना केरिसन कप्तान: ओरला प्रेंडरगास्ट, उप-कप्तान: सोफी मैकमैन

Ireland Vs India Live Score Over 1st T20I T20 1 5 Updates

2.5 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू आउट!!! दो गेंदों पर दो बड़ा झटका भारतीय टीम को यहाँ पर लगता हुआ!!! क्रेग यंग क्या अगली गेंद पर भी विकेट लेकर हैट्रिक पूरा कर पायेंगे? ये तो अगली ही गेंद पर पता लग जाएगा!! सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बैकफुट से ड्राइव करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से इनस्विंग होकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति को नहीं समझ सके और फ्रंट पैड्स पर बॉल को खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु लिया जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा तो पता लगा कि गेंद सीधा ऑफ स्टंप को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 30/2 भारत| 2.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! क्रेग यंग की लेट स्विंग ने ईशान का काम तमाम कर दिया| 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी का हुआ अंत| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| लेग साइड पर उसे हीव करने गए| बल्ला तो लाइन में आकर ही चलाया लेकिन लेट स्विंग हुई और बल्ले को बीट करते हुए लेग स्टम्प से जा टकराई बॉल| फील्डिंग टीम ने जश्न मनाना शुरू कर दिया| ईशान खुद से काफी निराश दिखे| ऐसा लगा था कि लगातार बड़े शॉट्स लगाकर टीम को जल्दी जीत दिलाना चाहते थे लेकिन असफल रहे| 30/1 भारत|

England Vs Ireland Live Cricket Score

पंच:पॉल रीफील आणि एचडीपीके धर्मसेना तिसरे पंच:अलीम दार मॅच लवाद:सर रिची रिचर्डसन इंग्लंड संघ: लिअम प्लंकेट, आदिल रशीद, इऑन मॉर्गन, जॉय डेनली, जो रूट, जेम्स विंस, डेव्हिड विली, टॉम कर्रन, दाविद मालन, बेन फॉक्स, जोफ़्रा आर्चर आयर्लंड संघ: के ओब्रायन, डब्लू पोर्टरफिल्ड, डब्लू रॅकीन, गॅरी विल्सन, पॉल स्टर्लींग, जॉर्ज डॉकरेल, टीम मुर्तघ, लोरेन टकर, यहोशू लिटल, अँड्र्यू बलबीनि, मार्क रिचर्ड अडायर All the latest happenings and buzz around the cricketing world now at your finger tips. Get the latest cricket news, cricket scores and updates on Indian cricket players, Indian Premier League (IPL), Indian Cricket League (ICL) and International Cricket Matches all over the World.

एमएस धोनी भारत के 100 टी

भारत ने बुधवार को डबलिन में मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में आयरलैंड के खिलाफ अपना 100 वां टी 20 आई खेला। आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच, जिसे भारत ने दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बनाकर 76 रनों से जीता, एमएस धोनी का भारत के लिए 90 वां टी-20 मैच था | महेंद्र सिंह धोनी, 1 दिसंबर 2006 कोखेले गए भारत के पहले टी-20 मैच का हिस्सा था, जिसमें उनके साथ सुरेश रैना और दिनेश कार्तिकभी खेले थे और जो अभी भी मौजूदा टी-20 सेट में खेल रहे हैं। भारत ने जोहान्सबर्ग में अकेले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया था, जिसमे दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों में से 31 रन बनाए और भारत को 20 ओवरों में 127 रनों का पीछा करने में मदद की। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज उस खेल में मैन ऑफ द मैच था। बुधवार को, धोनी ने पांच गेंदों पर 11 रन बनाये जबकि रैना ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाये क्योंकि भारत ने 20 ओवरों में 208/5 रन बनाये। धोनी ने 90 टी-20 मैचों मे 36.37 के औसत से 1455 रन बनाये हैं और रैना ने 74 टी-20 आई से 1509 रन बनाए हैं।सुरेश रैना खेल के सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। रोहित शर्मा और केएल राहुल दूसरे दो हैं|