शिहाब कहां तक पहुंचे

  1. शिहाब चतुर Live location today
  2. 8600 KM, 370 दिन की पैदल यात्रा कर मक्का पहुंचा केरल का शिहाब, वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने की ओछी हरकत
  3. Live Updates: शिहाब चित्तूर की हज यात्रा कहां तक पहुंची, किन चुनौतियों का सामना अभी शिहाब भाई कर रहे हैं?


Download: शिहाब कहां तक पहुंचे
Size: 32.51 MB

शिहाब चतुर Live location today

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • Real Name Shihab Chottur Nike Name Shihab Born 1993 mallapuram,Kerala Profession Doctor Education Graduated Nationality INDIAN Religion ISLAAM shihab chottur kon hai शिहाब चतुर 🔹केरला से मक्का शरीफ के लिए पैदल निकले शिहाब 8600 किलोमीटर पैदल चलकर मक्का शरीफ पहुंचेंगे। 🔹3 जून 2022 मे अपने सफर को शुरू कर दिया है shihab chottur रोजाना 25km पैदल चलते है 🔹फरवरी 2023 मे मक्का पहुंचने से पहले भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत और सऊदी अरब मे पहुंच कर अपना सफर पूरा करेंगे। 🔹शिहाब ने आपने सफर के लिए कई देशों से कानूनी कागजी कार्यवाई और वीजा तैयार करवाया है शिहाब पाकिस्तान मे पहुंचने वाले है फीलहाल ये अभी राजस्थान मे Enter हो चुके है। 🔹शिहाब के साथ कई वलोगर भी चल रहे है जो इनकी वीडियो को शेयर कर रहे है 🔴 Youtube & social media account FACEBOOK INSTAGRAM YOUTUBE 🔺 शिहाब का खुद का यूट्यूब चैनल है इनकेYouTube चैनल पर 1 मिलियन SUBSCRIBERS भी क्रॉस हो गये है। 🔺इनके इंस्टा followers भी दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है बात करते है इनके इंस्टाग्राम की तो इनके इंस्टा पर recently 2.7 मिलियन फोल्लोवेर्स Completed हो गये हो। Shihab Chottur Instagram account 🔺और जल्दी 3 मिलियन भी हो जायेंगे इनके followers लाखो की तादाद मे बढ़ते ही जा रहे है इनका INSTAGRAM PAGE भी virify कर दिया गया है और इनको Blue tick दे दिया है इन्हे लोगो का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। 🔴shihab chottur family शिहाब चतुर family – wife, daughter 🔺शिहाब का निकाह हो गया है और ये शादीशुदा है।शिहाब चतुर की एक बेटी भी है। और शिहाब अपने परिवार के साथ केरल में ही रहते है। शिहाब की एक भाई और एक बहन ...

8600 KM, 370 दिन की पैदल यात्रा कर मक्का पहुंचा केरल का शिहाब, वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने की ओछी हरकत

8600 KM, 370 दिन की पैदल यात्रा कर मक्का पहुंचा केरल का शिहाब, वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने की ओछी हरकत केरल से चलकर मक्का तक की पैदल यात्रा करने वाले शिहाब अपनी मंजिल तक पहुंच गए हैं. उनके ये सफल पूरा करने में 370 दिन का वक्त लगा. जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. कई मुल्कों की सीमा पार करने के बाद शिहाब यहां तक पहुंचे. इस वक्त लोग हज यात्रा पर निकल रहे हैं. भारत से करीब 175000 लोग इस धार्मिक यात्रा में हिस्सा लेने के लिए मक्का पहुंचने वाले हैं. 21 मई को यात्रा शुरू हो गई है. केरल से एक युवा शिहाब छोटूर ने पैदल ही मक्का की यात्रा करने की ठानी. ये बहुत ही कठिन फैसला था. क्योंकि भारत से मक्का की दूरी 8640 किलोमीटर की थी. लेकिन शिहाब की दृढ़ शक्ति के आगे दूरी भी कम हो गई. एक साल पांच दिन यानी (लगभग 370 दिन) में उसने यात्रा पूरी की और मक्का पहुंच गया. वो पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत होते हुआ सऊदी अरब पहुंचा. केरल के मलप्पुरम जिले के वलनचेरी में रहने वाले शिहाब छोटूर (Shihab Chottur) 2 जून 2022 को अपने घर से निकला था. इसके बाद उसने अपनी यात्रा में कई पड़ाव लेते हुए इस महीने मक्का पहुंचे. सऊदी पहुंचने के बाद शिहाब इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल मदीना पहुंचे. यहां पर उन्होंने 21 दिन बिताए. शिहाब ने मक्का और मदीना के बीच की 440 किलोमीटर दूरी नौ दिनों में तय की. पाकिस्तान ने धार्मिक यात्रा में भी अवरोध उत्पन्न किया. ट्रांसिट वीजा के नाम पर शिहाब को एक स्कूल में रखा गया. पाकिस्तान ने बॉर्डर पर रोका शिहाब अपनी मां जै़नबा के सऊदी पहुंचने के बाद हज करेंगे. केरल का शिहाब अपना यू ट्यूब चैनल भी चलाता है. हर दिन वो अपनी यात्रा के बारे में दर्शकों को बताता भी गया. पिछले साल जून ...

Live Updates: शिहाब चित्तूर की हज यात्रा कहां तक पहुंची, किन चुनौतियों का सामना अभी शिहाब भाई कर रहे हैं?

Shihab Bhai Hajj Update: भारत के राज्य केरल से 2 जून को शुरू हुई शिहाब चित्तूर की हज यात्रा को आज 5 महीने पूरे हो गए हैं. अभी शिहाब राजस्थान में हैं. दरअसल शिहाब को पाकिस्तान में दाखिल होने को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों का कहना है पाकिस्तानी सरकार शिहाब को वीजा नहीं दे रही है. लेकिन यहां सवाल उठता है अगर पाकिस्तान ने शिहाब को वीजा नहीं दिया तो क्या यह हज यात्रा यही समाप्त हो जाएगी? तो इसका जवाब है नहीं, शिहाब चीन से होते हुए भी सऊदी अरेबिया तक जा सकते हैं लेकिन यह रास्ता और भी मुश्किल भरा है इस रास्ते के जरिए शिहाब को और भी ज्यादा लंबी दूरी तय कर करनी होगी. खैर पाकिस्तान की तरफ से वीजा मिलने की उम्मीद अभी जारी है. Update: शिहाब अब इराक पहुंच चुके है. जिस रास्ते से शिहाब अभी जा रहे हैं वो भारत के बाद पाकिस्तान, इराक, ईरान और कुवैत से होता हुआ सीधा सऊदी अरेबिया जाता है. अरब पहुंचने के बाद शिहाब मक्का में जाएंगे जहां हज किया जाता है. इस सफर को पूरा करने के लिए शिहाब हर दिन 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलते हैं अगर शिहाब इसी रफ्तार से चले तो आने वाले 8 महीनों के अंदर वह अपना सफर पूरा कर लेंगे.इस सफर को पूरा करने में काफी लोग उनके साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर शिहाब का हौसला बढ़ा रहे हैं. तो कई लोग उनके ऊपर फूल बरसा रहे हैं. शिहाब कई साल पहले से ही पैदल हज यात्रा की तैयारी कर रहे थे उनका कहना है पैदल हज करना उनका बचपन का सपना है और आज उनकी मां की दुआओं से ये पूरा हो रहा है. और इसके लिए उन्होंने सभी देशों की सरकारों से पहले ही परमिशन ले ली है और भारत में भी वो जिस राज्य से गुजर रहे हैं वहां की सरकारों से परमिशन ले चुके हैं. अगर एक सामान्य हज की बात करें तो मीडिया र...