श्रेयस अय्यर किस टीम में है

  1. Shreyas Iyer Biography in Hindi
  2. 'रिंकू भैया जिंदाबाद', Rinku Singh ने मचाया गदर तो श्रेयस अय्यर ने किया फोन, Video Viral
  3. Shreyas Iyer says Team Management Gave Heads Up That I Am Designated No 4
  4. श्रेयस अय्यर
  5. IPL 2023 Shardul Thakur Top Contender Of Kkr Captaincy Absence Of Shreyas Iyer
  6. श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय
  7. Shreyas Iyer Biography In Hindi


Download: श्रेयस अय्यर किस टीम में है
Size: 13.53 MB

Shreyas Iyer Biography in Hindi

श्रेयस अय्यर का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर हैं, श्रेयस अय्यर एक टॉप-बॉर्डर बैट्समैन हैं जो कि क्लासिकल शॉट्स खेलने में माहिर हैं। वो भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 इंटरनेश्नल और ओडीआई (ODI) मैच में राईट हैंडेड बैट्समैन और राईट-आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर हैं. श्रेयस में बचपन से खेलों के प्रति अलग ही रुझान रहा है। वो एक मल्टी-टैलेंटेड प्लेयर हैं, वो क्रिकेट के साथ बैडमिंटन और फूटबाल भी अच्छा खेलते हैं. अय्यर के टीम मेट्स उनकी खेलने की शैली को वीरेंद्र सहवाग के जैसा मानते हैं। वास्तविक नाम श्रेयस संतोष अय्यर उपनाम श्रेयस अय्यर व्यवासय भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाज जन्मदिन 6 दिसंबर 1994 आयु(2019 के अनुसार) 25 वर्ष जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत राशि धनु राशि पता मुंबई, महाराष्ट्र, भारत शौक फुटबॉल और टेनिस देखना, गोल्फ खेलना, तैराकी करना धर्म हिन्दू राष्ट्रीयता भारतीय शारीरिक माप-तौल बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ से गेंदबाजी शैली जर्सी न० 41 (भारत), 41 (आईपीएल) कोच का नाम प्रवीण अमरे डोमेस्टिक/स्टेट टीम दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई मैदान में प्रकृति शांत किस टीम के साथ खेलना पसंद करते हैं ज्ञात नहीं पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव वनडे डेब्यू 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू नहीं खेले टी-20 डेब्यू 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में श्रेयस अय्यर कीशिक्षा पसंदीदा क्रिकेटर ए बी डीविलियर्स पसंदीदा खेल क्रिकेट पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड ज्ञात नहीं पसंदीदा व्यंजन सांभर, रसम, आलू करी, पप्पदम चावल के साथ, पानी पुरी पसंदीदा अभिनेता ज्ञात नहीं पसंदीदा अभिनेत्री जेसिका अल्बा, स्कारलेट जोहानसन, दीपिका पादुकोण पसंदीदा गायक माइकल जैक्सन, एमिनेम, लिल वेन, लिंकिन पार्क पसंदीदा कार फरा...

'रिंकू भैया जिंदाबाद', Rinku Singh ने मचाया गदर तो श्रेयस अय्यर ने किया फोन, Video Viral

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिली। हम कह सकते हैं कि ये आईपीएल 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया और इसी के साथ रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद से केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह के गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के लिए बधाइयां दी। इस जीत के बाद हर कोई रिंकू की जमकर तारीफ कर रहा है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी रिंकू को वीडियो कॉल कर बोला “रिंकू भैया जिंदाबाद”। पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भी रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन वे मैच नहीं जीत पाए थे। लेकिन इस बार रिंकू ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने अपना बेहतरीन खेल दिखाया और यश दयाल के ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर लगातर पांच छक्के जड़ अपनी टीम को विजयी बनाया। श्रेयस अय्यर ने रिंकू को बधाई देने के लिए उनको वीडियो कॉल किया। इसका वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद नीतीश बताते हैं- श्रेयस रिंकू इस बार कह रहा था कि पिछले साल की तरह इस साल छोड़ूंगा नहीं, मैच खत्म करके ही आऊंगा। वीडियो में तीनों काफी खुश और हंसते हुए नजर आए। केकेआर ने इसके कैप्शन में लिखा- श्रेयस का स्पेशल वीडियो कॉल। दरअसल, रिंकू को आईपीएल के पिछले सीजन भी कुछ ऐसा ही मौका मिला था, लेकिन वह उस मैच को फिनिश नहीं कर पाए थे। इसका दुख आज भी उन्हें है और गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने के बाद इसका जिक्र भी किया। ये पढ़ें - श्रेयस अय्यर जल्द ही ब...

Shreyas Iyer says Team Management Gave Heads Up That I Am Designated No 4

India vs Bangladesh: प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम प्रबंधन ने बता दिया है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में वही नंबर चार बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। टीम प्रबंधन ने नंबर चार पर कई प्रयोग किये लेकिन उसे लगातार असफलताएं मिली। इंग्लैंड में खेले गए 50 ओवरों के विश्व कप से पहले भी कई खिलाड़ियों को इस नंबर पर आजमाया गया लेकिन कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में विजय शंकर पर भरोसा दिखाया गया, लेकिन यह प्रयोग भी असफल रहा। श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33 गेंदों पर 62 रन की पारी खेलने के बाद कहा, ''उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझे साफ कर दिया है कि तुम नंबर चार पर बल्लेबाजी करोगे, इसलिए खुद पर भरोसा रखो।'' उन्होंने कहा, ''मेरे लिए नंबर चार पर मानदंड स्थापित करने के लिए पिछली कुछ सीरीज वास्तव में महत्वपूर्ण रही। इस नंबर के लिए हम सभी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।'' टीम के दो प्रमुख बल्लेबाजों कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद अय्यर 'फिनिशर' की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल होंगे। विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने की निराशा से उबर चुके इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ''यहां तक कि अगर कोहली और रोहित आउट हो जाते हैं कि तो हमें कोई ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो आखिर तक बल्लेबाजी कर सके। यही नंबर चार की भूमिका है। मैंने आज यही करने की कोशिश की और मेरे लिए यह अच्छा रहा।'' श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम उन जैसे कुछ खिलाड़ियों को आजमा रही है और ऐसे में उनकी यह पारी कितना महत्व रखती है? इस पर उन्होंने कहा, ''हां, निश्चित तौर पर टीम में काफी प्रति...

श्रेयस अय्यर

• 10 दिसम्बर 2017बनाम अंतिम एक दिवसीय 13 दिसम्बर 2017बनाम एक दिवसीय शर्ट स॰ 41 टी20ई पदार्पण (कैप 20 फरवरी 2022बनाम अंतिम टी20ई 27 फरवरी 2022बनाम टी20 शर्ट स॰ 41 घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2013/14–वर्तमान मुम्बई 2015–2021 (शर्टनंबर41) 2022-वर्तमान कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 45 2 3 रन बनाये 3988 97 29 औसत बल्लेबाजी 54.63 48.50 14.50 शतक/अर्धशतक 11/20 0/1 0/0 उच्च स्कोर 202* 88 23 गेंद किया 427 6 0 विकेट 2 0 0 औसत गेंदबाजी 145.50 0 0 एक पारी में ५ विकेट – – 0 मैच में १० विकेट – – n/a श्रेष्ठ गेंदबाजी 2/29 0/2 – कैच/स्टम्प 30/– 1/– स्रोत: श्रेयस संतोष अय्यर (जन्म; ०६ दिसम्बर १९९४ अनुक्रम • 1 व्यक्तिगत जीवन • 2 क्रिकेट कैरियर • 2.1 घरेलू कैरियर • 2.2 अंतरराष्ट्रीय कैरियर • 3 इंडियन प्रीमियर लीग • 4 सन्दर्भ व्यक्तिगत जीवन [ ] श्रेयश अय्यर जिनका जन्म ०६ दिसम्बर १९९४ को भारतीय राज्य पोडार कॉलेज से की थी जिसमें इन्होंने कई क्रिकेट ट्रॉफियां भी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इनके क्रिकेट जीवन पर एक शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गयी जिसका शीर्षक श्रेयस अय्यर डॉक्यूमेंट्री - ए फादर्स ड्रीम है। क्रिकेट कैरियर [ ] घरेलू कैरियर [ ] श्रेयस अय्यर ने २०१४ में श्रेयस अय्यर ने नवम्बर २०१४ में अपने इसके अलावा श्रेयस अय्यर अंतरराष्ट्रीय कैरियर [ ] श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत ०१ नवम्बर २०१७ को इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपने श्रेयस अय्यर ने अपना टेस्ट डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में कानपुर में किया था | इस मैच में श्रेयस अय्यर नेअपनी पहली ही पारी में ही शतक जड़ दिया था जिसके के साथ वे डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए थे | इंडियन ...

IPL 2023 Shardul Thakur Top Contender Of Kkr Captaincy Absence Of Shreyas Iyer

Shardul Thakur: कोलकाता नाइट राइडर्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने बाद टीम की कप्तानी कौन करेगा इस पर बहस जारी है. ऐसा चर्चा की जा रहा रही है कि श्रेयस की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वह टीम की कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि कुछ चर्चा ऐसी भी है कि सुनील नरेन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन शार्दुल के नाम पर आम सहमति बनने की उम्मीद ज्यादा है. बीते सीजन शार्दुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले केकेआर आने उन्हें ट्रेड का जरिए टीम में शामिल किया था. शार्दुल बन सकते हैं कप्तान टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, 'एक या दो दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन के लिए अपने नए कप्तान का एलान करेगा. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम के मालिक शाहरुख खान के अलावा दुनिया के कई पॉप स्टार शामिल होंगे'. सूत्र ने आगे कहा, 'फ्रेंचाइजी शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाना चाहती है. क्योंकि इससे भारतीय खिलाड़ियों से कम्युनिकेशन बेहतर रहेगा. अब देखना होगा की शार्दुल और नरेन में से किसे जिम्मेदारी मिलेगी'. पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं श्रेयस श्रेयस अय्यर आधिकारिक तौर पर अभी तक आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर नहीं हैं. उनकी पीठ में तकलीफ है और वह अपने घर आयुर्वेदिक इलाज करा रहे हैं. श्रेयस का ऑफरेशन कराने का मूड नहीं है. श्रेयस का मानना है अगर वह पीठ का ऑपरेशन कराते हैं तो करीब 5-6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. ऐसे में आईपीएल समेत 2023 के विश्व कप में उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. अगर श्रेयस ऐसे ही फिट जाते ह...

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय | Shreyas Iyer Biography In Hindi [Age, Wife, Height] श्रेयस अय्यर की जीवनी, श्रेयस अय्यर की कहानी, जीवनी, कास्ट, कद, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, शिक्षा, परिवार (Shreyas Iyer Biography in hindi, Shreyas Iyer Story in Hindi, Age, Birthday, Height, Family, Career, Weight, Girlfriend, Education, Shreyas Iyer News, Shreyas Iyer Career) यदि आप श्रेयस अय्यर (भारतीय क्रिकेटर) के बारे में विस्तार से जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहां आपको श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, कद, पत्नी, प्रेमी, परिवार, माता-पिता, मामले, नेट वर्थ, विकिपीडिया, आदि के अलावा और भी बहुत कुछ की जानकारी मिलेगी। तो चलिए देखते है। 3.6 6. श्रेयस अय्यर के पिता का नाम क्या है? श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय (Shreyas Iyer Biography in Hindi) श्रेयस अय्यर का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है, श्रेयस अय्यर एक टॉप-बॉर्डर बल्लेबाज हैं जो क्लासिकल शॉट्स खेलने में माहिर हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। श्रेयस का बचपन से ही खेलों के प्रति अलग झुकाव रहा है। वह एक बहु-प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह क्रिकेट के साथ-साथ बैडमिंटन और फुटबॉल भी खेलते है। अय्यर के टीम के साथी उनके खेल शैली को वीरेंद्र सहवाग के समान मानते हैं। श्रेयस का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पिता का नाम संतोष अय्यर है जिन्होंने श्रेयस के क्रिकेट करियर को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। बिजनेसमैन होने के बावजूद संतोष ने अपने बिजी शेड्यूल में से श्रेयस के लिए समय निकाला। दरअसल श्रेयस के पिता का उ...

Shreyas Iyer Biography In Hindi

Shreyas Iyer Biography in Hindi, क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है बल्कि एक धर्म है और यही कारण है कि, भारत में, क्रिकेट का खुमार हर किसी के सर चढ़ कर बोलता है। इसीलिए हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इंडियन जर्सी मे, क्रिकेट के मैदान पर क्लासिक शॉट्स लगाकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर देने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के जीवन परिचय के बारे मे बतायेगे। हम आपको बता दे कि भले ही श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के नये चेहरे है लेकिन इनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाजो की बत्ती गुल होते हुए देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर ना केवल धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है बल्कि वे अपने राईट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग के लिए भी जाने जाते है जिनके सामने टिकना नामुमकिन माना जाता है। आप क्रिकेट के इस टीम इंडिया के नये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के जीवन को करीब से देख व समझ सकें इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Shreyas Iyer Biography in Hindi में प्रदान करेगे जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। Shreyas Iyer Biography in Hindi 9 सारांश Shreyas Iyer Biography in Hindi – एक नजर नाम श्रेयस पूरा नाम श्रेयस अय्यर जन्म तिथि 6 दिसम्बर, 1994 जन्म स्थान मुम्बई, भारत पिता का नाम श्री. संतोष अय्यर माता का नाम श्रीमति. रोहिणी अय्यर जाति तमिल ब्राह्मण स्कूल एंटोनियो व डॉन बॉस्को कॉलेज R.A Poddar College of Commerce and Economics लम्बाई 5 फुट 10 इंच वजन 66 किलो पेशा क्रिकेटर नागरिकता भारतीय श्रेयस अय्यर का जन्म कब, कहां औऱ किस परिवार में हुआ? सबसे पहले हम अपने सभी युवाओँ व क्रिकेट प्रेमियो को बता दें कि, श्रेयम अय्यर का जन्म मूलतौर पर मुम्बई के रहने वाले बिजनैसमैन संतोष अय्यर ...