समस्तीपुर न्यूज़ प्रभात खबर

  1. Dozens of houses caught fire due to gas cylinder explosion
  2. बासी खबर प्रकाशित कर रहा समस्तीपुर हिन्दुस्तान


Download: समस्तीपुर न्यूज़ प्रभात खबर
Size: 65.7 MB

Dozens of houses caught fire due to gas cylinder explosion

कल्याणपुर एक संवाददाता। गोपालपुर गांव के वार्ड 7 मैं शुक्रवार दोपहर बाद गैस सिलेंडर फटने से हुई अनगलगी में करीब दर्जनभर लोगों का घर स्वाहा हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों के शरीर पर वस्त्र के सिवाय कुछ भी नहीं बच पाया। लोगों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद स्वार्थ पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर फट गया। जब तक घर के लोग कुछ कर पाते आग बेकाबू हो गयी। अगलगी की लपट देख स्थानीय लोगों ने कल्याणपुर थाना एवं फायर ब्रिगेड समस्तीपुर को सूचना दी। जिस पर दोनों जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पायी। तब तक अगलगी के शिकार लोगों का घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। अगलगी से रामचंद्र पासवान, कैलाश पासवान, ननकी पासवान, रघुनाथ पंडित, प्रभात ठाकुर, रामवृक्ष पासवान, रामाश्रय पासवान, विश्वनाथ पासवान एवं युगो पासवान सहित दर्जन भर लोगों का घर जलकर राख हो गया। सभी मकान ईटा, अल्बेस्टर आदि के मकान थे। वही रामचंद्र पासवान के घर में रखे 40 हजार रुपए नगदी जल गए। वही रघुनाथ पंडित के दो बाइक जल गयी। थानाध्यक्ष गौतम कुमार, मुकेश शर्मा एवं रविशंकर पांडेय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। सीओ कमलेश कुमार ने राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

बासी खबर प्रकाशित कर रहा समस्तीपुर हिन्दुस्तान

समस्तीपुर हिन्दुस्तान इन दिनों बासी खबर प्रकाशित कर रहा है। पिछले एक माह का आंकड़ा लें तो पता चलता है कि जो खबर प्रभात खबर, दैनिक जागरण तथा दैनिक भास्कर आज प्रकाशित कर रहा है, हिन्दुस्तान उसे अगले दिनों में प्रकाशित कर रहा है। बासी खबर प्रकाशित करने से पाठकों का एक हिस्सा हिन्दुस्तान से विमुख होने लगा है। पिछले दिनों हिन्दुस्तान ने समस्तीपुर के ब्यूरो चीफ ब्रज मोहन मिश्रा का स्थानान्तरण भी कर दिया। इस पद पर राम बाबू सुमन का आगमन हुआ। रोसड़ा में छायाकार के पद पर रहने वाले सुनील पंजियार को शिवाजीनगर प्रखंड का रिपोर्टर बना दिया गया। बेगूसराय के हेमन्त कुमार को रोसड़ा का क्राईम रिपोर्टर बना दिया गया। संजीव सावर्ण को सकेन्ड मैन से हटा कर उमेश मिश्रा को सैकेन्ड मैन बना दिया गया। राजनन्दन प्रसाद को सुपर स्ट्रींगर बना दिया गया। लेकिन इतने बदलाव के बाद वर्तमान ब्यूरो के नेतृत्व में हिन्दुस्तान बासी खबर को प्रकाशित कर रहा है। प्रभात खबर बढ़ते क्रम में आगे निकल रहा है, जबकि हिन्दुस्तान पिछड़ रहा है। चार अनुमंडल वाले समस्तीपुर जिले में रोसड़ा अनुमंडल सबसे विवादस्पद अनुमंडल रहा है। यहां के तकरीबन पांच सौ से अधिक पाठक कम हुये है। बिथान में नये रिपेार्टर को रखा गया है। विभूतिपुर में दो रिपोर्टर हैं। रोसड़ा में दो रिपेार्टर हैं। शिवाजीनगर, बिथान, हसनपुर तथा सिंघिया में एक-एक रिपेार्टर हैं। रोसड़ा पेज पर सप्ताह में कम से कम तीन दिन एक भी खबर का न होना रोसड़ा के पाठकों को गले नहीं उतर रहा है। इसी प्रकार समस्तीपुर रेलवे की खबर को लेकर प्रभात खबर ने विगत 15 दिन में समसतीपुर रेलवे पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हिन्दुस्तान के कभी समस्तीपुर कार्यालय प्रभारी मोहन कुमार मंगलम इन दिनों समस्तीपुर प्रभात खबर मे...