वाट्सऐप

  1. औरंगजेब पर एक WhatsApp स्टेटस और जल उठा महाराष्ट्र का कोल्हापुर शहर... पढ़ें विवाद की पूरी कहानी
  2. Find out whom you chat more on whatsapp
  3. क्या वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से आपको डरने की ज़रूरत है?
  4. WhatsApp Payments Service: देशभर में वाट्सऐप की पेमेंट सर्विस शुरू, जानिए किस तरह मैसेज के साथ भेज सकते हैं पैसे
  5. WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए कर सकते हैं Whatsapp चैटिंग, बड़ा आसान है तरीका... how to whatsapp without saving number bina number save kiye whatsapp kaise bheje
  6. WhatsApp New Feature: अब 4 फोन में चला सकेंगे एक ही वाट्सऐप अकाउंट, Meta ने दिया ये काम का फीचर


Download: वाट्सऐप
Size: 49.13 MB

औरंगजेब पर एक WhatsApp स्टेटस और जल उठा महाराष्ट्र का कोल्हापुर शहर... पढ़ें विवाद की पूरी कहानी

औरंगजेब की तारीफ करने वाले वाट्सऐप स्टेटस लगाने वालों पर एक्शन की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने आज कोल्हापुर बंद बुलाया था. हिंदू कार्यकर्ता इकट्ठे होकर नारेबाजी कर रहे थे. इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने वाले वाट्सऐप स्टेटस वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा हो गए थे. उनकी मांग है कि ऐसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसी मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने आज कोल्हापुर बंद बुलाया था. हिंदू कार्यकर्ता इकट्ठे होकर नारेबाजी कर रहे थे. इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं. इस पूरे मामले पर खुद डीजीपी नजर बनाए हुए हैं. दरअसल तीन युवकों ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले और दो समुदायों के बीच विवाद कराने वाला वाट्सऐप स्टेटस डाला था, जोकि वायरल हो गया. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आव्हान किया था. इसी आव्हान पर हजारों हिंदू कार्यकर्ता छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इकट्ठे हो गए. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों प...

Find out whom you chat more on whatsapp

वाट्सऐप (WhatsApp) आज हम में से कईयों के दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है. यह बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (messaging app) है. इसकी मदद से अपने दोस्तों, परिवार के अलावा अन्य के साथ टेक्स्ट मैसेज, पिक्चर, वीडियोज आदि शेयर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्लेटफॉर्म (platform) पर आप सबसे ज्यादा किससे चैट (chat) करते हैं, नहीं तो आप कुछ ऐप्स (Apps)को ट्राई कर सकते हैं. इससे आपको पता चल आएगा कि आपका समय वाट्सऐप पर सबसे ज्यादा किसके साथ बीतता है... यह वाट्सऐप ट्रैकर ऐप है. यह आपको वाट्सऐप (WhatsApp) पर बिताए गए समय को मैनेज करने में मदद करता है. वास्टेट (WaStat) ऐप पर आप अपनी वाट्सऐप की एक्टिविटी को क्लॉक क्यू में देख पाएंगे. यहां पर आप पिछले 30 दिनों के आंकड़ों का एनालिसिस भी कर सकते हैं. अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो यहां पर आप टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए कॉग आइकन (cog icon) पर क्लिक कर इसमें किसी भी कॉन्टैक्ट को जोड़ सकते हैं, जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं. वैसे, इसमें आप अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट को ही जोड़ सकते हैं. अब जब आप उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करेंगे, तो आपको उस व्यक्ति की साथ चैट एक्टिविटीज को क्लॉक व्यू (clock view) में देख पाएंगे. इतना ही नहीं, जैसे वह क्यक्ति ऑनलाइन आएगा, आपको नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा. इससे आपको ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय को मैनेज करने में भी मदद मिल सकती है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. वाट्सएजेंट (WhatsAgent) यह एक ऑनलाइन ट्रैकर (online tracker) और ऑनलाइन नोटिफायर ( online notifier) ऐप है. नाम के हिसाब से ही यह आपके लिए वाट्सऐप पर एक असिस्टेंट की भूमिका निभाता है. यहां पर ट्रैकिंग एक्ट...

क्या वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से आपको डरने की ज़रूरत है?

“Respect for your privacy is coded into our DNA… यानी आपकी निजता का सम्मान करना हमारे डीएनए में है।” इन शब्दों से 20 जुलाई 2020 को अपडेट वाट्सऐप ( WhatsApp) की पुरानी प्राइवेसी पॉलिसी की शुरुआत होती थी। लेकिन अब चार जनवरी, 2021 को वाट्सऐप द्वारा अपडेट की गई नई प्राइवेसी पॉलिसी में ‘निजता के सम्मान’ पर ज़ोर देते इन शब्दों की जगह डेटा प्रैक्टिस ने ले ली है। कंपनी का कहना है कि हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से हमें अपने डेटा प्रैक्टिस को समझाने में मदद मिलती है और इसलिए कंपनी अब अपनी “प्राइवेसी पॉलिसी” और “टर्म्स ऑफ़ सर्विस” अपडेट कर रही है। नई प्राइवेसी पॉलिसी में फ़ेसबुक और इससे जुड़ी कंपनियों के साथ वाट्सऐप ने अपने यूज़र्स का डेटा शेयर करने की बात कही है। अब इसी बदलाव के तहत डेटा की सुरक्षा को लेकर यूजर्स में डर का माहौल है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को वाट्सऐप और निजता को प्रभावित करने वाले ऐसे दूसरे मामलों में तुरंत दख़ल देने की ज़रूरत है। तो वहीं कई जानकारों का कहना है कि वाट्सऐप जो कर रहा है , उसमें कुछ भी नया नहीं है। लगभग हर ऐप बिना हमारी मंज़ूरी के हमारा निजी डेटा एक्सेस कर लेते हैं। क्या है वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी ? प्राइवेसी के नए नियमों और नई शर्तों को मंज़ूरी दिए बिना आप आठ फ़रवरी, 2021 के बाद वाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते। नए नोटिफ़िकेशन में साफ़ तौर पर बताया गया है कि अगर आप ‘यूरोपीय क्षेत्र’ के बाहर या भारत में रहते हैं तो वाट्सऐप आपके लिए अपनी प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तों में बदलाव कर रहा है। आपको नए अपडेट्स को आठ फ़रवरी, 2021 तक स्वीकार करना होगा, यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपका वाट्सऐप से अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। नई पॉलिसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर...

WhatsApp Payments Service: देशभर में वाट्सऐप की पेमेंट सर्विस शुरू, जानिए किस तरह मैसेज के साथ भेज सकते हैं पैसे

WhatsApp Payment Service: वाट्सऐप पर मैसेज के साथ-साथ पैसे भी भेज सकेंगे. बुधवार से यह सेवा शुरू हो चुकी है. WhatsApp Payments फीचर अभी देश भर के करीब 2 करोड़ लोगों के लिए उपलब्ध है. वाट्सऐप ने यह सर्विस भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू किया है. वाट्सऐप का पेमेंट्स फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशनऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर आधारित है. एनपीसीआई ने पिछले महीने ही वाट्सऐप को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी. वाट्सऐप के इस फीचर के जरिए लोग पेमेंट्स कर सकेंगे, मनी ट्रांसफर कर सकेंगे. देश भर में वाट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स हैं. यह भी पेढ़ें- इस तरह बनाएं WhatsApp Pay अकाउंट • वाट्सऐप की स्क्रीन पर दाहिनी तरफ ऊपर दिए गए तीन डॉट को टच करें. • एक Payment का विकल्प आएगा, उस पर जाएं और फिर Add Payment Method पर क्लिक करें. • जिस बैंक में आपका खाता है, उसे सेलेक्ट करें. • वेरिफिकेशन के लिए एसएमएस के जरिए वेरिफाई का विकल्प चुनें. • इसके बाद बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, उसे भरें और फिर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. यह ध्यान रखें कि वाट्सऐप नंबर और बैंक खाते से जुड़ा हुआ नंबर एक ही हो. • वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद यूपीआई पिन जेनेरेट करें. इसके लिए आपको एक मनचाहा नंबर भरना होगा और उसे दोबारा भरकर कंफर्म करना होगा. पेमेंट अकाउंट बनने के बाद इस तरह करें लेन-देन • जिस शख्स को पैसे भेजने हैं, उसका चैट खोलें. • मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के निशान को टच करें. • इसके बाद Payment पर टैप करें और जितने पैसे भेजनें हो, उसे भरें. • इसके बाद यूपीआई पिन मांगने पर उसे भरें. • पेमेंट होने के बाद कंफर्मेशन म...

WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए कर सकते हैं Whatsapp चैटिंग, बड़ा आसान है तरीका... how to whatsapp without saving number bina number save kiye whatsapp kaise bheje

नई दिल्ली: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना है? चलिए आपको बताते हैं. दरअसल दूनियाभर में पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वाट्सऐप, यूजर्स का सबसे पसंदीदा ऐप बनता जा रहा है. इस ऐप पर लोग हर दिन न सिर्फ चैटिंग करते हैं, बल्कि नामालूम कितने फोटो और वीडियो भी एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. वाट्सऐप आपको अपनों से कनेक्ट करता है, साथ ही आपकी प्राइवेसी भी बनाएं रखता है. वहीं ये काफी ईजी टू यूज और ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, पेमेंट सहित अन्य यूजफुल फीजर्स के साथ आता है. इसलिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिहाज से ये लोगों की पहली पसंद है. हालांकि जैसा हमने शुरुआत में बताया, इस ऐप पर लोगों को एक दिक्क्त अक्सर पेश आती है, जोकि है- ना चाहते हुए भी किसी दूसरे का नंबर सेव करना. होता दरअसल यूं हैं कि अगर आप किसी नंबर पर वाट्सऐप करना चाहते हैं, तो पहले वो नंबर आपकी फोन डायरी में सेव होना चाहिए, भले उस नंबर पर आप पहली और आखिरी बार मैसेज कर रहे हों. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपने ऑनलाइन शॉपिंग की या फिर ऑनलाइन टैक्सी बुक की, अब आपको अपनी सटीक लोकेशन सामने वाले को वाट्सऐप करनी है, इसके लिए पहले आप उसका नंबर सेव करें, फिर उसे अपनी लोकेशन डालें, मगर जैसे ही आपने सामने वाले का नंबर सेव किया उसे तुरंत आपकी डीपी, स्टेटस इत्यादी चीजें नजर आने लगेगी, जिससे आपकी प्राइवेसी खराब होगी, लिहाजा सवाल उठता है कि आखिर किया क्या जाए... चलिए आपको बताते हैं... बिना नंबर सेव किए इस तरह से भेजें WhatsApp मैसेज • मैसेज भेजने के लिए पहले http://wa.me/91XXXXXXXXXX. लिंक को कॉपी कर लें. • अब लिंक में जहां आपको xxxxxxxxxx दिख रहा है, वहां कंट्री कोड के साथ उस नंबर को एंटर कर दें, जिसे आप whatsapp मैसेज भेजन...

WhatsApp New Feature: अब 4 फोन में चला सकेंगे एक ही वाट्सऐप अकाउंट, Meta ने दिया ये काम का फीचर

डीएनए हिंदी: दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वाट्सऐप (WhatsApp) के मल्टीडिवाइस सपोर्ट का फीचर न होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसके चलते अब Meta ने WhatsApp के लिए एक कमाल का फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर के बाद अब लोग एक ही वाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account 4 Smartphones) चार स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फीचर का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. नए फीचर के रोलआउट होने के साथ ही अब यूजर्स WhatsApp के एक ही अकाउंट को पीसी या टैबलेट की तरह अन्य मोबाइल फोन पर भी साइन इन कर सकेंगे. Meta ने इस नए फीचर की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक इसे जल्द ही दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. कैसे करना होगा लॉग इन अब सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे कंपनी का यह लॉगइन वाला फीचर काम करेगा. इसको लेकर बताया गया है कि WhatsApp Web की तरह ही होने वाला है. दूसरे फोन में लॉग इन करने के लिए यूजर को प्राइमरी फोन से एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रहा है. इसके चलते आप आसानी से 4 फोन में एक ही वाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में