15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस

  1. रेलवे ने आज भी कैंसिल कीं 361 ट्रेन, यहां चेक करें लिस्ट
  2. LHB coaches will be installed in Lucknow
  3. लखनऊ मंडल में कलर कोडेड होंगी रेल सेवाएं
  4. 15054 Lucknow
  5. 15054/Lucknow Jn.


Download: 15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस
Size: 78.76 MB

रेलवे ने आज भी कैंसिल कीं 361 ट्रेन, यहां चेक करें लिस्ट

रेलवे ने देशभर में आज यानी 08 फरवरी, 2023 को डिपार्चर होने वाली 361 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. हालांकि अगर आपने आईआरसीटीसी की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे आपको किराये वापस कर देगी. लेकिन फिलहाल परेशानी आपकी बनी रहेगी. ये ट्रेन हुईं रद्द • छपरा से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. • औड़िहार से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. • छपरा से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. • वाराणसी सिटी से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. • सीवान से 08 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट • छपरा से 08 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. • छपरा से 08 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी. • दरभंगा से 08 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी. • नई दिल्ली से 07 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी. • आनन्द विहार टर्मिनस से 07 फरवरी, 2023 का प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस ...

LHB coaches will be installed in Lucknow

रेल प्रशासन ने अब 15054/15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस कोच के लगने से यात्रियों को आरामदायक सीट मिलेगी और तेज गति से चलने पर भी सफर आरामदायक रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में 16 दिसंबर, 2022 से लखनऊ जंक्शन से एवं 19 दिसंबर, 2022 से छपरा से एलएचबी कोच लगाया जाएगा। ट्रेन में एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एलएसएलआरडी का 01 कोच सहित कुल 21 कोच रूप से लगाए जाएंगे।

लखनऊ मंडल में कलर कोडेड होंगी रेल सेवाएं

लखनऊ: लखनऊ मंडल में उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) के तहत चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के लिए सेवाएं अब कलर कोडेड होंगी। भगवा, नीले और हरे रंग की चमकदार जैकेट पहने रेलकर्मी यात्रियों को अलग-अलग सेवाएं देंगे। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, नारंगी जैकेट वाले बेड रोल मुहैया कराएंगे, जबकि नीली जैकेट वाले कर्मी सफाई और ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग का ध्यान रखेंगे। स्वच्छ प्रहरी हरे रंग में सभी कर्मियों और ट्रेन की समग्र सफाई की निगरानी करेंगे। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुष्पक एक्सप्रेस (12533), कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) और राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511) में यह सेवा शुरू की गई है। अधिकारी ने कहा, आने वाले सप्ताह में छपरा एक्सप्रेस (15054) को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा और परियोजना की सफलता के आधार पर मंडल की अन्य ट्रेनों को भी जोड़ा जाएगा। लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा, यह बेहतर सेवाओं के लिए किया गया है ताकि यात्री यह पहचान सकें कि किससे मदद मांगी जाए। इससे यात्रियों का भ्रम भी दूर होगा क्योंकि आमतौर पर उन्हें नहीं पता होता है कि कौन से कार्य के लिए किससे संपर्क करना है। उन्होंने कहा, इस प्रणाली से यात्रा के दौरान यात्रियों की निगरानी के लिए तैनात स्वच्छता प्रहरी की पहचान करना आसान होगा और यात्रियों की जरूरतों और साफ-सफाई के संबंध में शिकायतों का त्वरित समाधान होगा। डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

15054 Lucknow

The following table shows the schedule of 15054/Lucknow - Chhapra Express including timing along with its arrival and departure time at each station with Platform number. The distance column shows the distance traveled by the train from its starting point from Lucknow Junction. Departs @ 21:00 (Lucknow Junction) S M T W T F S Arrives @ 11:20 +1 night (Chhapra Junction) S M T W T F S • LJN CPR • LJN • CPR • #15053 • हिंदी Lucknow - Chhapra Express (15054) Schedule Coach detail • • 1 SLR • 2 GS • 3 GS • 4 GS • 5 A1 • 6 B1 • 7 B2 • 8 S1 • 9 S2 • 10 S3 • 11 S4 • 12 S5 • 13 S6 • 14 S7 • 15 GS • 16 GS • 17 GS • 18 SLR 15054 / Lucknow - Chhapra Express (लखनऊ - छपरा एक्सप्रेस) train operated by the North Eastern Railway which runs between Lucknow Junction and Chhapra Junction. The train leaves from Lucknow Junction Daily at 21:00 hrs and reaches Chhapra Junction at 11:20 hrs The train, during its journey from Lucknow Junction, crosses 12 railway station and terminates at Chhapra Junction. It takes 14 hours and 20 minutes for this train to complete its entire journey of 537 kilometers. The return train is 15053.

15054/Lucknow Jn.

# Halts: Trvl Time: Distance: Speed: Departure Details Include nearby Stations: ONLY this Station: Dep Between: Dep PF#: Reversal: Rake Reversal at Dep Stn Arrival Details Include nearby Stations: ONLY this Station: Arr Days: Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat Arr Between: Arr PF#: Reversal: Rake Reversal at Arr Stn ♥♥All Imaginary Trains♥♥ New Trains To Be Introduced Special Pending Festival **new Special Fare **new Bedroll/Linen **new LHB Rakes **new Vande Bharat Humsafar Antyodaya Tejas Uday Rajdhani Shatabdi Duronto Garib Rath Sampark Kranti Jan Shatabdi Suvidha Premium Tatkal AC Express AC SuperFast Mail/Express SuperFast Passenger Toy MEMU/DEMU Double Decker Delhi EMU Hyderabad Chennai EMU Kolkata EMU Mumbai EMU Pune EMU Important Note: This website NEVER solicits for Money or Donations. Please beware of anyone requesting/demanding money on behalf of IRI. Thanks. Disclaimer: This website has NO affiliation with the Government-run site of Indian Railways. This site does NOT claim 100% accuracy of fast-changing Rail Information. YOU are responsible for independently confirming the validity of information through other sources.