ऋषभ पंत न्यूज़

  1. Rishabh Pant Comeback: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, दिग्गज विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से हो रहे रिकवर
  2. Rishabh Pant Recovering Rapidly And He Soon Can Be Discharge From Hospital Know Details
  3. Rishabh Pant Accident On Road To Recovery But Set To Miss World Cup 2023 Sports Marathi News


Download: ऋषभ पंत न्यूज़
Size: 58.60 MB

Rishabh Pant Comeback: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, दिग्गज विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से हो रहे रिकवर

Rishabh Pant Comeback: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, दिग्गज विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से हो रहे रिकवर अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं. टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. ऋषभ पंत पिछले महीन एनसीए पहुंचे थे. वहीं अब एक बार फिर से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे हैं. अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं. टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. ऋषभ पंत पिछले महीन एनसीए पहुंचे थे. वहीं अब एक बार फिर से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी पहुंचे हैं. इस दौरान पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी से जुड़े पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर किया हैं. बता दें कि एक पोस्ट में ऋषभ पंत जहां डंडे के सहारे स्ट्रेचिंग करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्ट में एक वीडियो है और इसमें वह अब बिना सहारे के सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋषभ पंत की रिकवरी को देखते हुए इसे टीम इंडिया के लिए भी एक बड़ी खुशी की बात मानी जा सकती है. The road to recovery starts for Rishabh Pant. — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) Rishabh Pant has started walking well. Great news for India. [Pant Instagram] — Johns. (@CricCrazyJohns) Rishabh Pant resumed walking on the stairs. He's coming back soon! — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) (SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम ...

Rishabh Pant Recovering Rapidly And He Soon Can Be Discharge From Hospital Know Details

Rishabh Pant discharge from hospital:भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ (Rishabh Pant) पंत कार एक्सीडेंट के बाद, अब अपनी चोट से तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं. पंत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि पंत को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने रिकवरी के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट करके भी जानकारी भी दी थी. पंत फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी हुई थी. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. मेडिकल टीम ने अच्छी खबर दी है. पंत ने बीते कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट कर अपनी रिकवरी के बारे में बताया था. हर दिन अच्छा महसूस कर रहा हूं उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं आपकी दुआओं और स्पोर्ट का आभारी हूं. सभी को बताना चहाता हूं कि मेरी सर्जरी सफल रही थी और मैं मेरी तेज़ी से रिकवरी हो रही है. मेरा हौसला बुलंद है और मैं हर दिन अच्छा महससू कर रहा हूं. मैं इस कठिन समय के दौरान आपके दयालु शब्दों, समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.” घर लौटते वक़्त हुआ था कार हादसा गौरलतब है कि 29 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से अपने धर लौटते वक़्त पंत का सुबह कार एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें कई तरह की गंभीर चोटें लगी थीं. एक्सीडेंट के फौरन बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उन्हें यहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया था, जहां उनका ...

Rishabh Pant Accident On Road To Recovery But Set To Miss World Cup 2023 Sports Marathi News

Rishabh Pant: टीम इंडियाचा (Team India) स्टार विकेटकिपर क्रिकबझच्या रिपोर्टनुसार, ऋषभ पंतला जवळपास एक वर्ष क्रिकेटच्या मैदानापासून दूर राहावं लागू शकतं. दरम्यान, एक चांगली गोष्ट आहे की, ऋषभ पंत पूर्वीच्या अंदाजापेक्षा खूप वेगानं बरा होत आहे. पण असं असूनही ऋषभ पंतला यष्टिरक्षक, फलंदाज म्हणून मैदानात उतरण्यासाठी आणखी वेळ लागू शकतो. अहवालात असा दावा करण्यात आला आहे की, सप्टेंबर अखेरपर्यंत ऋषभ पंत फलंदाजीचा सराव सुरू करू शकतो. पंत सप्टेंबरपासूनच सराव सुरू करणार असल्यानं त्याला यंदाच्या आशिया चषक आणि विश्वचषकापासून दूर राहावं लागणार आहे. मात्र, ऋषभ पंत विकेटकीपिंगचा सराव कधीपर्यंत सुरू करू शकतो, हे डॉक्टरांनी अद्याप सांगितलेलं नाही. विकेटकीपिंग सोडणार ऋषभ? अपघातानंतर ऋषभ पंत उपचार घेत आहे. बीसीसीआयनं ऋषभचा अपघात झाल्यानंतरच स्पष्ट केलं होतं की, टीम इंडियाच्या भविष्यातील वाटचालीसाठी पंत अत्यंत महत्त्वाचा आहे. त्यामुळे त्याच्या उपचारात कोणतीही कमी राहणार नाही. गरज भासल्यास पंतला उपचार आणि त्यानंतर प्रशिक्षणासाठी परदेशातही पाठवलं जाऊ शकतं, असं बीसीसीआयनं आधीच सांगितलं होतं.