प्रयागराज न्यूज़ आज तक

  1. UP Prayagraj Shaeesta Parveen and other 5 women criminal Absconding Police not able to arrest
  2. One Year Of Prayagraj Violence One Thousand Accused Still Absconding ANN


Download: प्रयागराज न्यूज़ आज तक
Size: 19.37 MB

UP Prayagraj Shaeesta Parveen and other 5 women criminal Absconding Police not able to arrest

शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है। उस पर 50 हजार का इनाम है। वारदात के बाद से ही वह फरार है। धूमनगंज पुलिस ने फरार शाइस्ता के खिलाफ फर्जीवाड़े का भी मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मुकदमों में शाइस्ता वांछित है। शाइस्ता की आखिरी लोकेशन पुलिस को खुल्दाबाद में मिली थी। पति-पत्नी दोनों इनामी नैनी की रहने वाली शिखा और उसके पति अमित श्रीवास्तव के खिलाफ जार्जटाउन पुलिस ने 2007 में ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से दंपती का पता नहीं चला। पुलिस ने शिखा और उसके पति पर 25-25 हजार का इनाम कर दिया है। पहचान के लिए शिखा की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की, लेकिन सुराग नहीं लगा। शाइस्ता और जैनब के नाम से वीडियो वायरल उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच-पांच लाख इनामी शूटरों के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ जैनब का भी पता नहीं चला है। दोनों ही महिलाओं की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगी है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो बुर्कानशी महिलाएं नजर आ रही हैं। उन महिलाओं को फरार शाइस्ता और जैनब बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो उज्जैन जंक्शन के बाहर का है। एक ऑटो के पास दो महिलाएं खड़ी हैं। ऐसा लगाता है कि ऑटो से दोनों बुर्का पहनीं महिलाएं उतरी हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों महिलाओं को शाइस्ता और जैनब बताया जा रहा है। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है। खास बात यह है कि अपने पति और बेटे की मौत के बाद भी शाइस्ता नजर नहीं आई। उसी तरह जैनब भी अपने पति अशरफ के मारे जाने के बाद सामने नहीं आई। उमेश पाल हत्याकांड में अभी पांच-पांच लाख के इनामी शूटर साबिर और अरमान के ...

One Year Of Prayagraj Violence One Thousand Accused Still Absconding ANN

Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के एक साल पूरे, पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल, कब पकड़े जाएंगे वारदात में शामिल एक हजार लोग UP News: प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के एक साल पूरा होने पर अभी भी कई सवालों का जवाब बाकी है. हिंसा के बाकी आरोपी कब पकड़े जाएंगे और कब इस मामले में पुलिस का एक्शन पूरा होगा. Prayagraj Violence One Year: संगम नगरी प्रयागराज के अटाला इलाके में पिछले साल हुई हिंसा का एक साल पूरा हो गया है. साल भर का वक्त बीतने के बावजूद अभी तक 24 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दो दर्जन को छोड़कर एक हजर अज्ञात आरोपी अब भी फरार हैं. हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद पंप अभी जेल में जरूर है. हिंसा की बरसी पर इलाके में पुलिस सतर्क रही. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध करने अटाला इलाके में साल भर पहले जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर उतर आई थी. जुमे की नमाज के बाद का प्रदर्शन हिंसक हो गया. घंटों पथराव हुआ, जबरदस्त हिंसा हुई, सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. प्रयागराज हिंसा के एक साल मुकम्मल पुलिस और पब्लिक के कई वाहन आग की चपेट में आ गए. दर्जनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पुलिस ने हिंसा की खुल्दाबाद और करेली थाने में कई एफआईआर दर्ज की थी. सोशल एक्टिविस्ट जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप को हिंसा का मास्टरमाइंड बताने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जावेद पंप के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए थे. हिंसा के 2 दिन बाद करेली इलाके में स्थित जावेद का आलीशान मकान जमींदोज कर दिया गया. जावेद पंप अभी देवरिया जेल में बंद है. उसे 3 मामलों में जमानत मिल चुकी है. एनएसए के...