आगा सलमान

  1. PAK vs ENG Agha Salman controversial not out see for yourself and decide out or not out
  2. PAK vs NZ: आगा सलमान ने जड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक, मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
  3. PAK vs NZ: Agha Salman ने घुटना टेका और ठोक डाला पावरफुल छक्का
  4. PAK vs NZ: बाबर
  5. आगा सलमान
  6. Watch Super Man Catch By Agha Salman Pak Vs Nz 1st Odi in Hindi
  7. इतिहास रचने के 48 घंटे बाद पाकिस्तान ने खोई वनडे की बादशाहत; टीम इंडिया को बड़ा फायदा
  8. PAK vs NZ: बाहर जा रही गेंद पर Agha Salman ने गोल घुमकर मारा शॉट , शानदार अंदाज में पूरा किया शतक, देखें वीडियो


Download: आगा सलमान
Size: 54.22 MB

PAK vs ENG Agha Salman controversial not out see for yourself and decide out or not out

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टी ब्रेक से कुछ देर पहले ही जैक लीच की गेंद पर ऑनफील्ड अंपायर ने आगा सलमान को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। सलमान ने अंपायर का फैसला आने के तुरंत बाद ही डीआरएस ले लिया। इंग्लैंड के खिलाड़ी लगभग इस विकेट का जश्न मनाने लगे थे। वहीं सलमान भी ऐसा लग रहा था कि मैदान से लौटने की तैयारी कर चुके थे। रिप्ले में गेंद सही जगह पिच कर रही थी और इम्पैक्ट भी इनलाइन था। हालांकि गेंद की हाइट ज्यादा दिखाई गई और ऐसा दिखा कि गेंद स्टंप पर नहीं लगती। जिसके बाद ऑनफील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इस फैसले के बाद इस पर विवाद सा छिड़ गया है। तमाम क्रिकेट फैन्स का मानना है कि यह डीआरएस ठीक नहीं था और गेंद स्टंप पर लगती। खैर यह जीवनदान पाकिस्तान के लिहाज से काफी अहम था। टी ब्रेक से पहले अगर यह विकेट गिर गया होता, तो पाकिस्तान के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल हो जाता। इसे भी पढ़ेंः दरअसल डीआरएस में जब दिखा कि गेंद बैट से नहीं लगी है, तो सलमान को भी लगा कि वह आउट हैं, लेकिन जैसे ही बॉल-ट्रैकिंग का रिजल्ट आया, हर कोई स्तब्ध रह गया। सलमान उस समय 30 रन बनाकर खेल रहे थे। टी ब्रेक तक पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 257 बनाए थे। सलमान हालांकि इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और टी-ब्रेक के बाद 30 रन बनाकर ही आउट हो गए। सलमान का विकेट ओली रॉबिन्सन के खाते में गया। पाकिस्तान ने 259 रनों पर छठा विकेट गंवाया।

PAK vs NZ: आगा सलमान ने जड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक, मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे है न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 438 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की इस स्कोर के पीछे बाबर आजम के शानदार 161 रन के अलावा आगा सलमान की शतकीय पारी का योगदान रहा, जिन्होंने टेस्ट करियर का अपना पहला शतक लगाया। आगा ने लगाया करियर का मेडन शतक आगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 155 गेंद पर 103 रन बनाए। आगा के टेस्ट करियर का यह पहला शतक है। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से यह इस पारी का दूसरा शतक था। इससे पहले टीम के कप्तान बाबर आजम ने 161 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि वह दोहरे शतक से चूक गए। Everyone in the dressing room on their feet to laud a sensational ton by पाकिस्तान के लिए यह सीरीज है खास पाकिस्तान टीम के लिए यह सीरीज बेहद खास है क्योंकि इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ अपने घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज गंवा चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से पटखनी दी थी। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया टीम, पाकिस्तान की दौरे पर आई थी तो 0-1 से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

PAK vs NZ: Agha Salman ने घुटना टेका और ठोक डाला पावरफुल छक्का

PAK vs NZ: पाकि्सतान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में तीसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने एक कमाल का छक्का ठोका, उन्होंने स्पिनर मिचेल सेंटनर के खिलाफ हवाई फायर किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी। आगा सलमान ने 43 गेंद में 45 रनों की शानदार पारी खेली। दरअसल, न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर पारी का 40वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ पर डाली, जिसे बल्लेबाज आगा सलमान ने पढ़ा और घुटना टेककर मिड विकेट के ऊपर से दर्शकों के पास भेज दिया। इस शॉट में कमाल की टाइमिंग दिखी। वहीं गेंदबाज ये छक्का देखकर निराश और दंर रह गया। और पढ़िए – Salman Agha brings out a proper slog sweep for a huge maxi 👐 पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे लाइव स्कोर अगर मैच की बात करें पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 280 रन लगाए हैं। 50 ओवर खेलने के बाद पाकिस्तान के 9विकेट गिरे। अब न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 281 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 10 ओवर में 56 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पाकिस्तान- फखर जमान, शान मसूद, बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यूके), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और पढ़िए – न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

PAK vs NZ: बाबर

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट खेला जा रहा न्यजीलैंड ने दूसरे दिन बिना विकेट गंवाए 165 रन बना लिए हैं पाकिस्तान टीम पहली पारी में 438 रन पर ऑल आउट हुई थी कराची. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 165 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बैटर डेवोन कॉनवे और टॉम लेथम ने अर्धशतक जड़े और दोनों नाबाद लौटे. इससे पहले, दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम 438 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम के 161 रन की पारी के अलावा आगा सलमान ने भी शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 और एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट लिए. पाकिस्तान के पहली पारी में 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत की. दूसरे दिन स्टंप्स तक लाथम 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेथम ने आठ चौके मारे. कॉनवे ने दिन का अंत 82 रन के साथ किया. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 12 चौके लगाए हैं. बीस साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में अभी भी मेजबान से 273 रन पीछे है . कॉनवे ने 19 पारी में हजार टेस्ट रन पूरे किए कॉनवे ने 19 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे करके जॉन एफ रीड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्हें 57 के स्कोर पर जीवनदान मिला था, जब पाकिस्तान ने विकेट के पीछे लपके जाने की अपील पर डीआरएस नहीं लिया. टीवी रिप्ले से जाहिर था कि कॉनवे का बल्ला नोमान अली की गेंद पर लगा था. कमजोर गेंदबाजी का कीवी बैटर ने फायदा उठाया इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 17 विकेट लेने वाले अबरार अहमद की गेंदों को दोनों बल्लेबाजों ने सहजता से खेला. कॉनवे न...

आगा सलमान

Quick facts: व्यक्तिगत जानकारी, जन्म, बल्लेबाजी की शैली, ग... ▼ आगा सलमान व्यक्तिगत जानकारी जन्म 23 नवम्बर 1993 ( 1993-11-23) (आयु 28) बल्लेबाजी की शैली दांया हाथ गेंदबाजी की शैली राइट-आर्म ऑफ ब्रेक घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2012/13 2018–2020 2019–वर्तमान स्रोत : Close ▲ 3 जून 2018 को, उन्हें ग्लोबल टी 20 कनाडा टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में एडमोंटन रॉयल्स के लिए खेलने के लिए चुना गया था। [4] [5] वह एडमॉन्टन रॉयल्स के लिए टूर्नामेंट में अग्रणी रन स्कोरर थे, जिसमें छह मैचों में 218 रन थे। [6] सितंबर 2019 में, उन्हें 2019-20 क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए दक्षिणी पंजाब के दस्ते में नामित किया गया था। [7] जनवरी 2021 में, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के टेस्ट टीम में नामित किया गया था। [8] [9]

Watch Super Man Catch By Agha Salman Pak Vs Nz 1st Odi in Hindi

Agha Salman Catch: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक के सामने ताश के पत्तो की तरह बिखर गया। न्यूजीलैंड ने अपने सलामी बल्लेबाज़ों को पावरप्ले में ही गंवा दिया था जिसके दौरान आगा सलमान (agha salman) ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। हवामें उड़कर पकड़ा कैच: दरअसल, आगा सलामान का हैरतअंगेज कैच न्यूजीलैंड की पारी के 8वें ओवर में देखने को मिला। फिन एलन शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन मोहम्मद वसीम की गेंद पर वह चकमा खा गए। तेज गति से आई गेंद को फिन एलन ने मिस टाइम किया था जिसके बाद कवर में खड़े आगा सलमान ने मौके का फायदा उठाया। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हवा में डाइव मारी और एक अद्भूत कैच पकड़ लिया। इस दौरान एक समय ऐसा लगा मानो वह हवा में तैर रहे हो। Trending Splendid catch by फिन एलन के उड़े होश: इस घटना के दौरान सभी हैरान थे और सबसे ज्यादा हैरान थे न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज़ फिन एलन। जब आगा सलमान ने यह कैच पकड़ा तब इस खिलाड़ी का रिएक्शन देखने लायक था। फिन एलन के चेहरे का रंग उड़ चुका था और वह पूरी तरह हक्के-बक्के थे। वह निराश भी थे जिस वजह से उनके कंधे झूके। इस मैच में फिन एलन 27 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उनके बैट से 6 चौके निकले। एक समय ऐसा लग था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे। Also Read: बता दें कि फिन एलन के अलावा न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे का विकेट भी काफी जल्दी गंवाया था। डेवोन कॉनवे अपना खाता तक नहीं खोल सके थे और पहली गेंद पर शू्न्य के स्कोर पर आउट हुए। इतना ही नहीं केन विलियमसन 39 गेंदों पर 26 और डेरिल मिचेल 55 गेंदों पर 36 रन बन...

इतिहास रचने के 48 घंटे बाद पाकिस्तान ने खोई वनडे की बादशाहत; टीम इंडिया को बड़ा फायदा

• • Cricket Hindi • इतिहास रचने के 48 घंटे बाद पाकिस्तान ने खोई वनडे की बादशाहत; टीम इंडिया को बड़ा फायदा इतिहास रचने के 48 घंटे बाद पाकिस्तान ने खोई वनडे की बादशाहत; टीम इंडिया को बड़ा फायदा न्यूजीलैंड ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में 47 रन की जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 1-4 से गंवा दी लेकिन क्लीन स्वीप का खतरा टाला. Sydney, Nov 09 (ANI): Pakistani players celebrates a dismissal during ICC Men's T20 World Cup 2022 Semi-final match against Newzealand, at Sydney Cricket Ground, in Sydney on Wednesday. (ANI Photo) Pakistan lose No.1 spot in ICC ODI Rankings : 48 घंटों के अंदर पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में शीर्ष से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद सीधा नंबर 3 पर खिसक गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने 46.1 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट होने के बाद मैच के साथ साथ वनडे रैंकिंग की बादशाहत भी गंवा दी. Also Read: • • • पांचवां मैच हारने के बावजूद पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जरूर जीत ली लेकिन टीम को एक अंक गंवाना पड़ा. अब उसके 112 अंक हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया अब दोबारा नंबर वन पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान तीसरे और इंग्लैंड 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान से सीरीज 1-4 से हारने के बाद न्यूजीलैंड के 108 अंक हैं और वो पांचवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड की टीम ने विल यंग (87) और टॉम लाथम (59) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 299 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान को थोड़ा सहारा देने की क...

PAK vs NZ: बाहर जा रही गेंद पर Agha Salman ने गोल घुमकर मारा शॉट , शानदार अंदाज में पूरा किया शतक, देखें वीडियो

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान को इस स्कोर तक ले जाने में एक तरफ जहां कप्तान बाबर आजम की 161 रनों की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।वही कप्तान के अलावा टीम के युवा खिलाड़ी आगा सलमान ने भी शतक मारा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। यह भी पढ़े : क्रिकेट की खबरों से जुडने के लिए Whatsapp और टेलीग्राम जॉइन करें👇👇👇 आगा सलमान ने शानदार अंदाज में पूरा किया शतक टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की आज के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने दोनों सेट बल्लेबाज बाबर आजम और सरफराज अहमद का विकेट खो दिया। जिसके बाद क्रीज पर उतरे आगा सलमान ने पारी को संभाला। उन्होंने 155 गेंदों पर 103 रन बनाए और अपने करियर का पहला शतक भी मारा । आगा ने शतक को भी मजेदार अंदाज में पूरा किया। जब वे 96 रनों पर खेल रहे थे तब ईश सोढ़ी ने एक घुमती हुई गेंद डाली जो बाहर वाइड जा रही थी लेकिन इसे भी आगा ने छेड़ दिया और घुमकर शानदार चौका जड़ दिया। 20 साल बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान में खेल रही है सीरीज 20 साल के लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है। एक तरफ पाकिस्तान की टीम है जो अंग्रेजों से टेस्ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप के सदमे से उभरते हुए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर रही है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम की कमान टिम साउदी के कंधों पर है। पाकिस्तान (प्लेइंग 11 ): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk)...