आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस

  1. 30 रुपये तक चढ़ सकता है ये स्टॉक, इस फाइनेंस स्टॉक में भी डीलर्स ने कराई जोरदार खरीदारी
  2. IDFC First Bank: पांच दिन में शेयर 8% मजबूत, अब आगे क्या हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स की ये है राय
  3. Multibagger Banking Stock 2023: बन सकता है अगला HDFC Bank, एक्सपर्ट की राय
  4. Bizotic Commercial Ltd ipo open on 12th june price band 175 rupees details here
  5. profit of this private bank idfc first bank doubled then the shares started jumping
  6. IDFC First Bank Share Price
  7. Best Stocks to buy: इस हफ्ते ITC, IDFC First बैंक, एक्सिस बैंक समेत इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, जानिए TGT
  8. Go First दिवालिया मामला: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित 4 लेनदारों ने NCLT में दिए आवेदन, 15 जून को हो सकती सुनवाई


Download: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस
Size: 24.29 MB

30 रुपये तक चढ़ सकता है ये स्टॉक, इस फाइनेंस स्टॉक में भी डीलर्स ने कराई जोरदार खरीदारी

30 रुपये तक चढ़ सकता है ये स्टॉक, इस फाइनेंस स्टॉक में भी डीलर्स ने कराई जोरदार खरीदारी IDFC पर राय देते हुए यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने इस फाइनेंस कंपनी के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स की इस शेयर में BTST रणनीति अपनाने की सलाह दी है। ये शेयर 105-107 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ सकता है। जून सीरीज में इस शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3.5% बढ़ा है • • • • • • बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कंसोलिडेशन के मूड में दिखाई दिया। निफ्टी 18600 के करीब दिखाई दिया। बैंक निफ्टी पर हल्का दबाव नजर आया। लेकिन मिडकैप शेयरों में दो दिन की सुस्ती के बाद फिर खरीदारी लौटी। बाजार को IT, रियल्टी मेटल और एनर्जी शेयरों से सपोर्ट मिला। खासकर मिडकैप IT में अच्छी तेजी देखने को मिली। कोफोर्ज, बिड़लासॉफ्ट, नौकरी और इंटलेक्ट डिजाइन 3 से 4% उछल गया। गो फैशन में करीब 13% शेयरों का बड़ा सौदा होन के बाद शेयर करीब 5% फिसला। वहीं डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने आज दो स्टॉक्स में दांव लगाया। डीलर्स ने आज आईडीएफसी और पीईएल के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि डीलर्स ने आईडीएफसी के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। शेयर में डीलर्स की BTST की यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 105-107 रुपये के स्तर तक चल सकता है। इस शेयर में जून सीरीज में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3.5% बढ़ा है। दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने पीईएल (पीरामल एंटरप्राइजेस लिमिटेड) के शेयर में भी खरीदारी करने की राय दी है। यतिन मोता ने डीलर्स के सूत्रों के जरिये कहा कि इस शेयर में डीलर्स की पोजीशनल खर...

IDFC First Bank: पांच दिन में शेयर 8% मजबूत, अब आगे क्या हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स की ये है राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि बैंक की बदली हुई स्ट्रैटजी से इसका मुनाफा बढ़ेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का इंफ्रास्ट्रक्चर लेंडिंग से डाइवर्सिफाइड रिटेल-फोकस्ड लोन बुक पर ट्रांजिशन सफल रहा। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में बैंक के लोन बुक का 66 फीसदी खुदरा लोन का है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर इस साल 22 जून को 28.95 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए थे। हालांकि उसके बाद इसमें खरीदारी का रूझान लौटा और फिर 6 अक्टूबर को यानी चार महीने से कम समय में ही यह एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर 55.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद इसमें मुनाफावसूली के चलते भाव कुछ नरम हुए लेकिन अभी भी जून 2022 तिमाही के रिकॉर्ड निचले स्तर से यह करीब 85 फीसदी ऊपर है। अब 70 रुपये के टारगेट प्राइस पर मौजूदा भाव पर निवेश कर 30 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

Multibagger Banking Stock 2023: बन सकता है अगला HDFC Bank, एक्सपर्ट की राय

Company IDFC First Bank Limited Headquarter Mumbai Sector Finance Incorporated 2018 Owner Infrastructure Development Finance Company Website www.idfcfirstbank.com Telegram Channel यह एक निजी स्वामित्व वाली बैंक हैं जिसकी शुरवात साल 2015 में हुई थी। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC)। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित हैं। इसकी पुरे देशभर में 600 से ज्यादा शाखाये और 20,500 से ज्यादा कर्मचारी इस बैंक में काम करते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना जायेगा? (IDFC First Bank share price target 2023) भारत के बैंकिंग सेक्टर में आईडीएफसी एक बहुत बड़ा नाम हैं। पिछले कुछ दिनों से बाजार में मंदी हैं लेकिन Federal और IDFC First Bank दोनों ही अपने लेवल को रिस्पेक्ट कर रहें हैं। अगर मुझे इसमें से एक चुनना होगा तो मैं IDFC First Bank Stock के साथ जाना पसंद करुंगा। अगर IDFC First Bank Share Price Target 2023 कि बात करें तो इसका टारगेट निकलर आता हैं 85 और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो यह लगभग 89 तक जा सकता हैं। यह भी पढ़ें: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा? (IDFC First Bank share price target 2024) IDFC की हमेशा HDFC Bank से तुलना की जाती है पर दोनों में कोई इतने कोई Similar चीजें नहीं हैं। IDFC Mid Cap Range Company हैं और दुसरी तरफ HDFC एक Large Cap Comapny हैं। IDFC Liquidity काफी अच्छी हैं। अगर IDFC Stock Pice को देखें तो यह Undervalued हैं। Hindustan Foods, Varun beverages जैसी कंपनीया इसकी Peer Company's हैं और सबसे कम मार्केटवाली इस सेक्टर कंपनी यही IDFC First Bank ही हैं। यह भी पढ़ें: अगर IDFC First Bank Sh...

Bizotic Commercial Ltd ipo open on 12th june price band 175 rupees details here

यह भी पढे़ंः Bizotic Commercial Ltd डीटेल्स Bizotic Commercial Ltd के आईपीओ का साइज 42.21 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट साइज बनाया है। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,40,000 रुपये का निवेश करना ही होगा। अधिकतम की सीमा भी यह तय की गई है। Bizotic Commercial Ltd आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 20 जून 2023 को किया जाना है। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 23 जून 2023 को है। यह भी पढ़ेंः Bizotic Commercial Ltd आईपीओ बीएसई एसएमई में लिस्ट होगी। वहीं, आईपीओ का कम से कम 50 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

profit of this private bank idfc first bank doubled then the shares started jumping

IDFC First Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना हो गया। इस तिमाही में यह मुनाफ 605 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के नतीजों से निवेशकों में आज उत्साह देखने को मिल रहा है और शुरुआती कारोबार में इस स्टॉक में तेजी दिख रही है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर आज एनएसई पर 61.50 रुपये पर खुले। शुक्रवार को यह 59.35 रुपये पर बंद हुआ था। आज यह61.85 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा और शुरुआती कारोबार में 1.77 फीसद ऊपर 60.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 64.30 रुपये और लो 28.95 रुपये है। यह भी पढ़ें: 2 बुरी खबरें! निवेशक छोड़ने लगे YES Bank का साथ, 12% तक गिरा शेयर अगर इस स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर इस साल अब तक 1.47 फीसद का निगेटिव रिटर्न दे चुके हैं। हालांकि, पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने 67 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 14 फीसद का रिटर्न दिया है। खरीदें, बेचें या होल्ड करें: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों के बारे में बाजार के जानकारों की सलाह मिलीजुली है। कुल 12 में से 6 विश्लेषकों ने इस स्टॉक पर दांव लगाने यानी खरीदारी की सलाह दे रहे हैं तो तीन बेचने और इतने ही होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। ₹70 के स्तर के लक्ष्य के लिए होल्ड रखें आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट - रिसर्च अनुज गुप्ता ने कहा, "आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर के भाव तीसरी तिमाही के मजबूत आंकड़ों से बढ़ रही है। सालाना आधार पर बैंक ने पीएटी में 115 फीसदी की उछाल दर्ज की है। जिन लोगों के पोर्टफोलियो में ...

IDFC First Bank Share Price

IDFC First Bank Share Price | साल 2022 में बैंकिंग सेक्टर की कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को मुनाफे में ला दिया है। और सभी की निगाहें साल 2023 पर टिकी हैं। निवेशक नए साल में निवेश के लिए मल्टीबैगर शेयरों की तलाश कर रहे हैं। इस लिहाज से जानकारों का मानना है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 2023 में जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। शेयर बाजार के जानकार ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कॉरपोरेट लोन कारोबार में अपेक्षित वृद्धि के चलते आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में भारी कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। इस शेयर ने साल 2022 के आखिरी 6 महीनों में अपने शेयरहोल्डर्स को किस्मत चमकाई है। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार की वृद्धि और ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करने से इसे निजी बैंकिंग क्षेत्र में ‘नेक्स्ट जेनरेशन बैंक’ के नाम से जाना जाता है। (Stock Market LIVE, Share Market LIVE, BSE – NSE LIVE, Nifty 50 LIVE, Sensex LIVE, SGX Nifty live, IDFC First Bank Share Price | IDFC First Bank Stock Price | BSE 539437 | NSE IDFCFIRSTB) शेयर की चाल शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों ने 45 रुपये के प्राइस लेवल पर ब्रेकआउट दिखाया है। यह शेयर फिलहाल 45 रुपये से 60 रुपये के प्राइस रेंज में ट्रेड कर रहा है। अगर यह शेयर 60 रुपये का प्राइस लेवल तोड़ता है तो यह 70 रुपये तक जा सकता है। इस स्टॉक ने अपने डेली चार्ट पर ‘हायर हाई- हायर लो’ पैटर्न बनाया है। अगर यही चार्ट पैटर्न जारी रहा तो आने वाले दिनों में यह 70 रुपये तक जा सकता है। ‘उच्च-उच्च-भर्ती कम’ पैटर्न शेयरों में अधिक उछाल का संकेत देता है। शेयर बाजार के जानका...

Best Stocks to buy: इस हफ्ते ITC, IDFC First बैंक, एक्सिस बैंक समेत इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, जानिए TGT

Best Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट पर दबाव के अनुरूप घरेलू बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के लिए इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण इवेंट्स हैं. आज नवंबर महीने की खुदरा महंगाई के आंकड़े और अक्टूबर के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की रिपोर्ट जारी की जाएगी. 14 दिसंबर को फेडरल रिजर्व, 15 दिसंबर को बैंक ऑफ इंग्लैंड और यूरोपियन सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट को लेकर ऐलान करेगा. बाजार का अनुमान है कि तीनों सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट में 50-50 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी करेंगे. इन तमाम फैक्टर्स के बीच IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है. Axis Bank के लिए टारगेट प्राइस Axis Bank के लिए 990 रुपए का टारगेट रखा गया है. 887 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक्सिस बैंक का शेयर इस समय 925 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 945 रुपए और न्यूनतम स्तर 618 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है. Exide Industries के लिए टारगेट प्राइस Exide Industries के लिए टारगेट प्राइस 220 रुपए का रखा गया है, जबकि 178 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक्साइड का शेयर इस सयम 190 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 194.20 रुपए और न्यूनतम स्तर 130.25 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है. ITC के लिए टारगेट प्राइस ITC के लिए टारगेट प्राइस 355 रुपए का रखा गया है. 328 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय यह शेयर 341 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 361.45 रुपए और न्यूनतम स्तर 207 रुपए है. एक महीने में ...

Go First दिवालिया मामला: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित 4 लेनदारों ने NCLT में दिए आवेदन, 15 जून को हो सकती सुनवाई

Go First दिवालिया मामला: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित 4 लेनदारों ने NCLT में दिए आवेदन, 15 जून को हो सकती सुनवाई एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) की दिवालिया याचिका मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) सहित 4 वित्तीय संस्थाओं ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के सामने आवेदन दायर किए हैं। इन वित्तीय संस्थाओं में SMBC एफ्रो इंजन लीजिंग, ब्लूस्काई 19 लीजिंग कंपनी लिमिटेड और ब्लूस्काई 31 लीजिंग कंपनी लिमिटेड शामिल है • • • • • • एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) की दिवालिया याचिका मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) सहित 4 वित्तीय संस्थाओं ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के सामने आवेदन दायर किए हैं। इन वित्तीय संस्थाओं में SMBC एफ्रो इंजन लीजिंग, ब्लूस्काई 19 लीजिंग कंपनी लिमिटेड और ब्लूस्काई 31 लीजिंग कंपनी लिमिटेड शामिल है। इन आवेदनों पर NCLT गुरुवार 15 जून को सुनवाई कर सकता है। इससे पहले गो फर्स्ट को लीज पर विमान/इंजन देने वाली कंपनियों- जैक्सन स्क्वायर एविएशन, इंजन लीज फाइनेंस बीवी, और बीओसी एविएशन ने इसकी दिवालिया याचिका मामले में आवेदन दिया था और इनके आवेदन पर भी 15 जून को ही साथ में सुनवाई हो सकती हैं। इससे पहले 5 जून को NCLT ने गो फर्स्ट के अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) से लेसर्स को मोरोटोरियम से छूट देने के आवेदन पर प्रतिक्रिया मांगी थी। लेसर्स का कहना है कि उन्होंने गो फर्स्ट के दिवालिया याचिका दाखिल करने से पहले ही लीज लाइसेंस रद्द कर दिया था, ऐसे में उनके ऊपर मोरोटिरियम की शर्तें नहीं लागू होनी चाहिए। लीज पर इंजन देने वाली कंपनी इंजन लीज फाइनेंस बीवी ने तर्क दिया कि उनका आवेदन इंजनों की वापसी के लिए था और वे इस दौरान उनका निरीक्षण करना चाहते थे। गो फर्स्ट पर...