आईफोन 12 प्रो मैक्स

  1. IPhone 12 Series Prices Revealed In India, Know When Pre
  2. कैमरा तुलना iPhone 12 प्रो मैक्स बनाम सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा
  3. Samsung galaxy s21 ultra beats apple iphone 12 pro max in drop test
  4. जानें Apple iPhone 12 Pro Max की 10 बड़ी बातें, सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक
  5. iPhone 12 Pro and iPhone 12 Pro Max: Release date, price, and everything you need to know
  6. आईफोन 12 प्रो मैक्स का भारत में प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, कंपैरिजन (17th June 2023)
  7. 13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, इनके फीचर्स और कीमत हुई लीक; जानिए इवेंट में क्या होगा खास?
  8. Iphone 12 pro max won the title of most popular 5g smartphone in the us
  9. apple iphone 12 base model price details
  10. 13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, इनके फीचर्स और कीमत हुई लीक; जानिए इवेंट में क्या होगा खास?


Download: आईफोन 12 प्रो मैक्स
Size: 48.77 MB

IPhone 12 Series Prices Revealed In India, Know When Pre

iPhone 12 सीरीज लॉन्च होने के बाद से भारत में आईफोन के खरीददार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बुकिंग शुरू हो गई है. फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा. कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से भी इनकी बुकिंग की जा सकती है. कंपनी की ओर से अभी आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग के बारे में कुछ नहीं बताया. इसके अलावा कंपनी आईफोन 12 सीरीज के चारों फोन की भारत में कीमत का भी ऐलान कर दिया है. आइये जानते हैं कौन का आईफोन आपको कितने में मिलेगा. भारत में iPhone 12 की कीमत भारत में 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 79,900 रुपए, 128GB स्टोरेज की कीमत 84,900 रुपए, 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 94,900 रुपए है. भारत में आईफोन 12 मिनी की कीमत भारत में 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 69,900 रुपए, 128GB वाले फोन की कीमत 74,900 रुपए और 256GB वाले मॉडल की कीमत 84,900 रुपए है भारत में आईफोन 12 प्रो की कीमत iPhone 12 प्रो के 128GB वाले मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज की कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,49,900 रुपए है भारत में आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत बात करें iPhone 12 प्रो मैक्स की तो 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,29,900 रुपए, 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,39,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,59,900 रुपए है. Published at : 23 Oct 2020 11:21 PM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

कैमरा तुलना iPhone 12 प्रो मैक्स बनाम सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा

पिछले जनवरी में, सैमसंग ने अपना नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप लॉन्च किया, जिसमें शामिल हैं फोटो में हमने कई अलग-अलग कैमरा मोड जैसे पोर्ट्रेट मोड और नाइट मोड के साथ-साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल से लेकर टेलीफोटो तक के विभिन्न लेंस विकल्पों की तुलना की। चित्रों को देखते और सोचते समय, रंग तापमान में अंतर, रंग संतृप्ति, अत्यधिक चमक के क्षेत्र हैं, छवि में वस्तुओं की स्पष्टता आदि जैसी वस्तुओं की जांच करें। IPhone 12 प्रो मैक्स और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा दोनों में शानदार कैमरे हैं और अधिकांश प्रकाश स्थितियों में शानदार तस्वीरें लेने में सक्षम हैं, इसलिए अधिकांश समय, विजेता का चयन करना आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं से मेल खाता है। चूंकि हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच पारंपरिक तुलना नहीं कर रहे हैं, इसलिए गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा की कुछ विशेषताएं हैं जो ध्यान देने योग्य हैं। सैमसंग अपने स्टाइलस, एस-पेन, को नोट मॉडल तक सीमित रखता था, लेकिन इस साल, सैमसंग एस-पेन गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के साथ संगत है, जो नोट्स लेने, ड्राइंग, दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने और बहुत कुछ करने के लिए उपयोगी है। हेडफ़ोन या किसी अन्य स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए एक रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सुविधा और स्क्रीन के अंदर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो वास्तव में कुछ ऐसा है जिसे Apple भविष्य में अपना सकता है। कैमरे के लिए, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, लेजर ऑटोफोकस के साथ 108MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और डुअल पोस्ट-फोटोग्राफिक लेंस सहित चार लेंस हैं, जो दोनों 10MP के हैं। कैमरे के कार्य उनमें से अधिकांश में iPhone 12 प्रो मैक्स के समान हैं, लेकिन सैमसंग में स्पेस जूम फीचर है, जो 100x तक के ऑप्टिकल डिजिटल जूम के लिए एक विकल्प...

Samsung galaxy s21 ultra beats apple iphone 12 pro max in drop test

सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा ने एपल आईफोन 12 प्रो मैक्स को ड्रॉप टेस्ट में मात दे दिया है. इस ड्रॉप टेस्ट को एक यूट्यूबर ने अंजाम दिया. वीडियो को EverythingApplePro EAP चैनल पर शेयर किया गया है. सैमसंग का फोन यहां पूरी तरह एपल के फ्लैगशिप से आगे निकल गया. वीडियो में दोनों फोन को एक तरह का ही ट्रीटमेंट दिया गया जहां दोनों फोन को नुकसान हुआ. आईफोन 12 प्रो का जहां बैक ग्लास पूरी तरह टूट गया तो वहीं गैलेक्सी S21 अल्ट्रा का लेंस कवर ही बाहर निकल गया. इस टेस्ट को 10 फीट की ऊंचाई से किया गया था. वीडियो में दोनों स्मार्टफोन्स की मजबूती भी दिखाई गई है. सैमसंग ने अपने स्क्रीन पर जहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है तो वहीं फोन की कीमत 105,999 रुपए है. जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 129,699 रुपए है जिसका स्क्रीन सेरामिक शिल्ड के साथ आता है. एपल इस फोन का ग्लास बेहद टफ मानता है. एपल ने कहा है कि फोन का ग्लास नैनो सिरामिक क्रिस्टल्स से बनाया गया है जो टफनेस को और मजबूती देता है. वीडियो में हुआ खुलासा वीडियो में सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा और आईफोन 12 प्रो मैक्स को पहले कमर की हाइट से नीचे छोड़ा गया वहीं इसके बाद 10 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंका गया. कमर की ऊंचाई से दोनों फोन सुरक्षित निकले लेकिन जब सिर की ऊंचाई से छोड़ा गया तो सैमसंग का 3x जूम लेंस बाहर गया. वहीं आईफोन 12 प्रो का बैक ग्लास पूरी तरह टूट गया. इतनी ऊंचाई से फेंकने के बाद दोनों स्मार्टफोन पर पर कई स्क्रैच पड़े तो वहीं आईफोन पूरी तरह चकनाचूर हो गया. सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में एल्युमिनियम चैसी लगा है जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील के साथ आता है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आईफ...

जानें Apple iPhone 12 Pro Max की 10 बड़ी बातें, सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक

1. फर्स्ट 5G iPhone आईफोन 12 सीरीज़ के साथ ही एप्पल ने 5जी के क्षेत्र में भी कदम रख लिया है। Apple iPhone 12 सीरीज़ कंपनी की पहली मोबाइल सीरीज़ है जो 5जी सपोर्ट करती है। iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है जो कंपनी के दावेनुसान वर्ल्ड-क्लॉस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंटिग्रेशन से बना है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में फास्ट डाउनलोड व अपलोड, हायर क्वॉलिटी वीडियो स्टीमिंग, रियल टाईम इंटरेक्टिविटी, एचडी फेसटाईम और अधिक रिस्पान्सिव गेमिंग की सुविधा मिलेगी। Apple iPhone 12 Pro Max में 4Gbps तक की स्पीड पर इंटरनेट चल सकता है। 2. अटरेक्टिव डिजाईन Apple iPhone 12 Pro Max को स्टेनलेस स्टील डिजाईन पर पेश किया गया है बैक पैनल पर टेक्चर्ड मैट ग्लास का बना है और फ्रंट सैरॉमिक शिल्ड से प्रोटेक्टेड है। बेजल लेस डिसप्ले पर बना यह फोन चौड़ी नॉच सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर ऊपरी दाईं ओर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में है। बैक पैनल पर ही बीच में Apple का लोगो लगा है तथा दाई ओर पावर बटन, बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर व साईलेंट की दी गई है। लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी पोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 78.1×160.8×7.4mm और वज़न 226 ग्राम है तथा आईफोन 12 प्रो मैक्स को IP68 रेटेड बनाया गया है। 3. लार्ज डिसप्ले Apple iPhone 12 Pro Max फोन कंपनी के सबसे बड़े डिसप्ले वाले आईफोंस में से एक है। इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 2778 X 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले है जिसमें एप्पल ने OLED पैनल का यूज़ किया है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की डिसप्ले 458पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है तथा इस स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट ...

iPhone 12 Pro and iPhone 12 Pro Max: Release date, price, and everything you need to know

The iPhone 12 Pro is here. New design, new sizes, 5G, an A14 processor, and more. Apple says the iPhone 12 Pro is its best iPhone ever, new features include a Ceramic Shield, Pro Camera system, LiDAR Scanner, and the biggest ever Super Retina XDR display on an iPhone. Here's everything you need to know. New models • iPhone 12 Pro - 6.1-inch display • iPhone 12 Pro Max - 6.7-inch display Design: A throwback The new iPhone 12 has brand new square edges and comes in four new stainless steel finishes, graphite, silver, gold, and pacific blue. Display: Super Retina XDR Display Apple's new iPhone 12 Pro features an edge-to-edge Super Retina XDR Display. That's OLED, in case you were wondering. Resolution for the 6.1-inch is 2532x1170 at 460 PPI, the 6.7-inch iPhone 12 Pro Max is 2778x2395 at 458 PPI. Both models feature HDR, True Tone, a 2 million to one contrast ratio, 800 nits of brightness, and more. Generations ahead of the competition, A14 Bionic is the first chip in the smartphone industry built on 5-nanometer process. Faster and more efficient than ever, A14 Bionic has the fastest CPU and GPU by up to 50 percent compared to the fastest competing smartphone chips, enabling console-quality gaming experiences, powerful computational photography, and more, while delivering great battery life. Pushing the limits of machine learning (ML), A14 Bionic features a 16-core Neural Engine — for an 80 percent increase in performance — that is capable of completing 11 trillion operation...

आईफोन 12 प्रो मैक्स का भारत में प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, कंपैरिजन (17th June 2023)

iPhone 12 Pro Max (आईफोन 12 प्रो मैक्स) को 13 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.70 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉलयूशन 1284x2778 पिक्सल्स का है। iPhone 12 Pro Max फोन वायरलैस चार्जिंग, प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। iPhone 12 Pro Max के बैक में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.6 अपर्चर, 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फोन का रियर कैमरा सेटअप ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। iPhone 12 Pro Max फोन iOS 14 और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। iPhone 12 Pro Max ड्यूल सिम (GSM और GSM) के साथ आता है जो नैनो सिम और ई सिम कार्ड सपोर्ट करता है। iPhone 12 Pro Max का डायमेंशन 160.80 x 78.10 x 7.40mm है और इसका वजन 228 ग्राम है। इस फोन को गोल्ड, ग्रेफाइट, पैसिफिक ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन से बचाती है। कनेक्टिविटी के लिए iPhone 12 Pro Max में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/Yes, GPS, ब्लूटूथ v5.00, NFC, लाइटनिंग, 3G, और 4G सपोर्ट के साथ आता है। iPhone 12 Pro Max फेस अनलॉक के साथ 3D फेस रिक्गनाइजेशन भी सपोर्ट करता है। 21 जून 2021 को iPhone 12 Pro Max की भारत में शुरुआती कीमत Rs.124,700 थीं। कनेक्टिविटी वाई-फाई हां वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स जीपीएस हां ब्लूटूथ हां लाइटनिंग हां हेडफोन लाइटनिंग सिम की संख्या 2 सिम 1 सिम टाइप नैनो सिम जीएसएम/ सीडीएमए जीएसएम 3जी हां 4जी/ एलटीई...

13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, इनके फीचर्स और कीमत हुई लीक; जानिए इवेंट में क्या होगा खास?

एपल ने अपने नए आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इनवाइट के मुताबिक, कंपनी 13 अक्टूबर को आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इन इवेंट को 'हाय, स्पीड' का नाम दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि एपल 15 सितंबर वाले इवेंट में एपल वॉच 6 सीरीज, एपल आईपैड 8th जनरेशन के साथ एपल फिटनेस प्लस सर्विस और एपल वन सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुकी है। सेल्फ ड्राइविंग कार, वर्चुअल रियलटी, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी, रोबोट जैसे कई चीजें 5G स्पीड से जुड़ी हैं। ऐसे में नया आईफोन कई मायने में खास हो जाता है। 5G हैंडसेट के साथ एपल गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। ये सभी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं। रिसर्च फर्म कैनालिस के एनालिस्ट बेन स्टैंटन के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में 5G कैपेबिलिटी वाले सिर्फ 13% स्मार्टफोन ही बिके। वहीं, सिर्फ 6% ग्राहक ही अगला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाला खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 5G स्मार्टफोन बनाने में लेट नहीं हुई है, क्योंकि अभी बड़े पैमाने पर 5G फोन की डिमांड नहीं है। एपल इवेंट में खास क्या हो सकता है? एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 12 की लॉन्चिंग से पहले मैग्नेटिक केस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिससे फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। आईफोन 12 मिनी और आईफोन...

Iphone 12 pro max won the title of most popular 5g smartphone in the us

सबसे महंगे 6.7 इंच वाले आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) ने अमेरिका के 50 में से 49 राज्यों में सबसे लोकप्रिय 5जी फोन होने का खिताब जीता है. पीसीमैग के मुताबिक, पेरेंट कंपनी ओक्ला स्पीडटेस्ट डॉट नेट और रिसर्च फर्म एम साइंस से प्राप्त आंकड़ों के हवाले से इंटरनेट की मदद से 23 जनवरी तक इस फोन की बिक्री (iPhone 12 Pro Max Sale) पर नजर रखने के बाद मिले आंकड़ों के आधार पर फोन को यह खिताब दिया गया. एम साइंस द्वारा अमेरिका में 5जी फोन की संचयी बिक्री को ट्रैक किया जाता है. इस नए फ्लैगशिप 5जी आईफोन 12 (iPhone 12) सीरीज को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके कुछ ही दिनों बाद पता चला कि प्रो और प्रो मैक्स मॉडल उपभोक्ताओं को सफलतापूर्वक अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आईफोन 12 प्रो मैक्स के बाद आईफोन 12 दूसरा सबसे अधिक लोकप्रिय 5जी स्मार्टफोन है, जबकि आईफोन 12 प्रो तीसरे पायदान पर है. आईफोन 12 प्रो मैक्स में मिलते हैं कमाल के फीचर आईफोन 12 प्रो में आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. फोन में A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है. ये कहा जा रहा है कि ये दुनिया का पहला 5 नैनोमीटर चिपसेट वाला फोन है. एपल ने कहा है कि ये चिपसेट 50 प्रतिशत ज्यादा तेज है जो आपको एंड्रॉयड फोन में मिलता है. फोन 5G सपोर्ट के साथ भी आता है. इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है. आईफोन 12 प्रो मैक्स का कैमरा कैमरे की अगर बात करें तो आईफोन 12 प्रो मैक्स में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है. ये 5X जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. आईफोन 12 प्रो में वीडियो रिकॉर्डिं...

apple iphone 12 base model price details

एपल इस सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये मॉडल्स 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के होंगे. आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये भी पढ़ें, आईफोन 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. वहीं, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 मैक्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. जबकि, आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. सभी मॉडल के फ्रंट पैनल में चार होल्स देखने को मिल सकते हैं. जिसमें सेल्फी कैमरा, फेस अनलॉक सेंसर, प्राक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर आदि दिए जा सकते हैं. इस सीरीज को iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, डिवाइस में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें नेटवर्क अपग्रेड्स भी शामिल हैं. आईफोन 12 में 5.4 इंच का ओएलईडी सुपर रेटीना डिस्पले दिया गया है. इसको 5G तकनीक सपोर्ट के साथ अलग-अलग स्टोरेज की क्षमता दी गई है. चार जीबी रैम के साथ स्टोरेज क्षमता के दो वर्जन में फोन उतारा गया.

13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, इनके फीचर्स और कीमत हुई लीक; जानिए इवेंट में क्या होगा खास?

एपल ने अपने नए आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इनवाइट के मुताबिक, कंपनी 13 अक्टूबर को आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इन इवेंट को 'हाय, स्पीड' का नाम दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि एपल 15 सितंबर वाले इवेंट में एपल वॉच 6 सीरीज, एपल आईपैड 8th जनरेशन के साथ एपल फिटनेस प्लस सर्विस और एपल वन सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुकी है। सेल्फ ड्राइविंग कार, वर्चुअल रियलटी, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी, रोबोट जैसे कई चीजें 5G स्पीड से जुड़ी हैं। ऐसे में नया आईफोन कई मायने में खास हो जाता है। 5G हैंडसेट के साथ एपल गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। ये सभी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं। रिसर्च फर्म कैनालिस के एनालिस्ट बेन स्टैंटन के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में 5G कैपेबिलिटी वाले सिर्फ 13% स्मार्टफोन ही बिके। वहीं, सिर्फ 6% ग्राहक ही अगला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाला खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 5G स्मार्टफोन बनाने में लेट नहीं हुई है, क्योंकि अभी बड़े पैमाने पर 5G फोन की डिमांड नहीं है। एपल इवेंट में खास क्या हो सकता है? एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 12 की लॉन्चिंग से पहले मैग्नेटिक केस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिससे फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। आईफोन 12 मिनी और आईफोन...