आईपीएल 2023 live

  1. IPL 2023 Live telecast ( IPL 2023 लाइव प्रसारण): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण?
  2. GT vs CSK Final Highlights: चेन्नई 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी, गुजरात को 5 विकेट से हराया; रविंद्र जडेजा ने अंतिम 2 गेंद पर 10 रन ठोक पलटी बाजी
  3. DC vs MI
  4. CSK vs GT, IPL 2023 Final Highlights: चेन्नई पांचवीं बार जीता आईपीएल, रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका मार दिलाई जीत
  5. IPL Live Match Free Me Kaise Dekhe (16 June 2023)
  6. आईपीएल 2023 किस चैनल पर आयेगा Live
  7. Live Scorecard IPL 2023 Final Match CSK vs GT: 🏆चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती 5वीं आईपीएल ट्रॉफी🏆, गुजरात को 5 विकेट से रौंदा


Download: आईपीएल 2023 live
Size: 13.62 MB

IPL 2023 Live telecast ( IPL 2023 लाइव प्रसारण): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण?

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल 2023 एक बार फिर अपने पहले के फॉर्मेट में लौट रहा है, जहाँ प्रत्येक टीम अपने घरेलू मैदान पर 7 मैच और विपक्षी टीम के यहाँ 7 मैच खेलेगी. आईपीएल का आगाज 31 मार्च से हो रहा है और उसका फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना तय है. 52 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 74 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 70 लीग मैच और 4 प्ले ऑफ मुकाबले होंगे. 31 मार्च से शुरू होकर 21 मई तक चलने वाले लीग मैचों में कुल 18 डबल हैडर मैच खेले जायेंगे और शेष दिन एक ही मैच होगा. इस सीजन के बदलाव करीब 4 साल बाद आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में वापस लौटा है. पहले की तरह अब प्रत्येक टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मैच और विपक्षी टीम के पाले में 7 मैच खेलेगी. बता दें कोरोना के कारण पिछले कुछ सालों से इसका आयोजन सिमित और न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा था. यह भी पढ़ें: IPL 2023 लाइव प्रसारण (IPL 2023 Live telecast) वहीं आईपीएल के डिजिटल राईट viacom18 को मिले, ऐसे में अब लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर फ्री में देखने को मिलेगी. मीडिया राईट की डिटेल्स निचे दी गयी है. भारत में कैसे देखें IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट (आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण)? IPL 2023 लाइव प्रसारण के टीवी अधिकार Star Sports Network के पास है, ऐसे में आईपीएल का लाइव प्रसारण भारत में स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर दिखाया जाएगा. भारतीय दर्शक इसका लाइव प्रसारण Star Sports 1, star Sports 3 आदि चैनलों पर देख सकते है. डिजिटल राईट Viacom18 के पास है, हाल ही में JIO और Viacom18 के बीच अनुबंध हुआ, जिसके तहत आईपीएल 2023 लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर की जायेगी . इसके अलावा IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Ho...

GT vs CSK Final Highlights: चेन्नई 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी, गुजरात को 5 विकेट से हराया; रविंद्र जडेजा ने अंतिम 2 गेंद पर 10 रन ठोक पलटी बाजी

GT vs CSK Score, IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 29 मई 2023 की रात 1:30 बजे पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। महेंद्र सिंह धोनी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने के अलावा 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 का खिताब भी जीता था। वर्षा से बाधित मैच में चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था। चेन्नई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बनाए थे। उसे अगली 2 गेंद में 10 रन बनाने थे। रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई की झोली में जीत डाली दी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोहित शर्मा 15वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर शिवम दुबे रन नहीं ले पाए। दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रविंद्र जडेजा को दी। तीसरी गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर शिवम दुबे भी एक रन ही ले पाए। पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना दिया। मोहित शर्मा 13वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली ही गेंद पर अंबाती रायुडू छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद को भी सीमा रेखा के पार भेज दिया। रायुडू ने तीसरी गेंद पर भी छक्का लगाया। हालांकि, चौथी गेंद पर वह मोहित को ही कैच थमा बैठे। अंबाती रायुडू 8 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ध्यान रहे कि रायुडू का यह आईपीएल का आखिरी मैच है। वह पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। रायुडू की जगह एमएस धोनी बल्लेबाजी ...

DC vs MI

IPL 2023, DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई को 173 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल किया। रोहित शर्मा ने 65 रन की पारी खेली। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 172 रन पर ऑलआउट हुई थी। पारी की आखिरी 10 गेंदों में दिल्ली ने 5 विकेट गंवाए। वहीं डेविड वार्नर और अक्षर पटेल ने हाफ सेंचुरी लगाई। पीयूष चावला ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। दिल्ली के लिए यश ढुल ने डेब्यू किया, लेकिन वो फ्लॉप रहे। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उन्हें कैप दिया। यश ढुल की कप्तानी में भारत ने 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा। इशान किशन 26 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट। रोहित शर्मा के साथ तालमेल में कमी के चलते इशान रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। ईशान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। मुंबई को अभी जीत के लिए 72 गेंदों में 100 रन की जरूरत है। IPL 2023, Delhi Capitals vs Mumbai Indians: लगातार तीन हार से निराश दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को यहां जब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उतरेगी तो दोनों ही टीमों की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अंकों का खाता खोलने पर टिकी होंगी। दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत जहां हार की हैट्रिक के साथ की है तो वहीं मुंबई इंडियन्स को भी शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वह हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगा। अंक तालिका में निचले पायदानों पर चल रही दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमों को सं...

CSK vs GT, IPL 2023 Final Highlights: चेन्नई पांचवीं बार जीता आईपीएल, रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका मार दिलाई जीत

GT vs CSK, IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 के फाइनल का आज रिजर्व डे है. जो मुकाबला 28 मई को नहीं हो सका, वो आज खेला जाएगा. चेन्नई सुपर चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (96) और ऋद्धिमान साहा (54) की शानदार पारियों के दम पर चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश आ गई और चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट मिला जो उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. शिवम दुबे ने नाबाद 32 रन बनाए. डेवन कॉन्वे ने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीसा पतिराणा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा. गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी. फाइनल मुकाबले का नतीजा अब रिजर्व डे के भरोसे है. लेकिन, इस दिन भी अहमदाबाद के मौसम का क्या है हाल, वो जान लेना जरूरी है. मैच से पहले की खबर कुछ अच्छी नहीं है क्योंकि शाम में 4 बजे से वहां बादलों का डेरा जमना शुरू हो जाएगा. 5 बजे के बाद भारी बारिश के भी आसार है. हालांकि, राहत की बात ये है कि मैच के दौरान बारिश का खतरा नहीं दिख रहा. •

IPL Live Match Free Me Kaise Dekhe (16 June 2023)

यदि आपका भी जवाब हाँ हब तब शायद आप भी मेरे ही तरह TV चैनल के ज़्यादा शौक़ीन नहीं लगते हैं। मेरी बात करूँ तो, में भी सभी यहाँ पर हम ऐसे best apps और websites के बारे में जानेंगे, जिनके मदद से आप में से कोई भी IPL 2023 Live Free में देख सकता है। यहाँ पर बताए गए सभी तरीक़े बिलकुल ही मुफ़्त या बहुत सी सस्ते होने वाले हैं। क्या फ्री में आईपीएल देख सकते हैं? IPL Live Match Kaise Dekhe Free Me (2023) तो इससे मालूम पड़ता है की आप खूब ज्यादा बेसब्र है IPL Online Live Free में देखने के लिए। तो चिंता की कोई बात नहीं यहाँ पर मैं आपको जो भी Apps के विषय में बताऊंगा वो सभी Free हैं और कुछ बहुत ही काम क़ीमत वाले हैं। आप बिलकुल ही मुफ्त में सभी IPL Matches का आनंद उठा सकते हैं अपने घर से। चलिए जानते हैं IPL Dekhne Wala App Download के बारे में। अब चलिए जानते हैं की कैसे आप IPL matches Free में अपने smartphone में देख सकते हैं। 1# Disney+ Hotstar Dream11 IPL 2023 केवल उपलब्ध होने वाला है नए और existing subscribers के लिए, जिन्होंने की Disney+ Hotstar VIP और Disney+ Hotstar Premium की सब्स्क्रिप्शन ली हुई है। सभी Live IPL matches उपलब्ध होने वाली है देखने के लिए वो भी 09 March 2023 से Disney+ Hotstar VIP पर, केवल INR 399/per year के सुलभ मूल्य में। वहीं Disney+ Hotstar Premium पर केवल INR 1499/per year में. इन subscriptions को आप चाहें तो directly ख़रीद सकते हैं Disney+Hotstar website से वो भी Digital Payment Option, Credit/Debit Card या नेट बैंकिंग की मदद से। या Disney+ Hotstar VIP subscription को आप ख़रीद सकते हैं Jio और Airtel Prepaid Plans के साथ। इन्हें आप किसी भी पास के Jio और Airtel ...

आईपीएल 2023 किस चैनल पर आयेगा Live

आईपीएल केशेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2023 का पहला मैच31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 कोरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा। इसके बाद कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, जिसमें सबसे आखिरी में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा। आईपीएल के सभी मैच देखने के लिए, आपको पता होना चाहिए की आईपीएल 2023 किस चैनल पर आयेगा Live – IPL 2023 Kis Channel Par Aayega Live 3.2 मैं आईपीएल 2023 कहां देख सकता हूं? आईपीएल 2023 Live इंडियन प्रीमियर लीग का 15वॉ सीजन 29 मई 2022 को खत्म होने के बाद अब वक्त है आईपीएल के 16 वें सीजन का, यानि आईपीएल 2023 का। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच गुजरात टाइटन्स की टीम ने 7 विकेट से जीता। अब इसके बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली हैं, जिसकी डेट औरशेड्यूल रिलीज़ कर दिया गया हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 काशेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसका मतलब यह हुआ की एक टीम दूसरी ...

Live Scorecard IPL 2023 Final Match CSK vs GT: 🏆चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती 5वीं आईपीएल ट्रॉफी🏆, गुजरात को 5 विकेट से रौंदा

Team Score Wicket Over 4s 6s Extra Run Result CSK 171 5 15 11 10 5 WON GT 214 4 20 20 9 4 LOSS चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती 5वीं आईपीएल ट्रॉफी .. (Chennai Super Kings won the 5th IPL trophy) चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 (16वां सीजन) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह चेन्नई की आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड पांचवी ट्रॉफी है। इस खिताब के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के पांच खिताब की बराबरी कर ली है। चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अब तक 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल सीजन का खिताब जीता है। यह चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायडू के आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला भी है। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 47 रन डेवोन कॉनवे (25 गेंद, 4 चौके-2 छक्के), शिवम दुबे 32* रन (21 गेंद, 2 छक्के), अंजिक्य रहाणे 27 रन (13 गेंद, 2 चौके-2 छक्के), ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन (16 गेंद, 3 चौके-1 छक्का) और अंबाती रायडू ने 19 रन (8 गेंद, 1 चौका-2 छक्के) की पारी खेली। वही गुजरात की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट मोहित शर्मा (3 ओवर 36 रन) और नूर अहमद ने 2 विकेट (3 ओवर 17 रन) अपने नाम किये। 𝗣𝗥𝗘𝗦𝗘𝗡𝗧𝗜𝗡𝗚 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 CONGRATULATIONS CHENNAI SUPER KINGS 👏👏 — IndianPremierLeague (@IPL) RAVINDRA JADEJA 🔥🔥 👉 चेन्नई का पांचवा विकेट गिरा। महेंद्र सिंह धोनी को मोहित शर्मा ने डेविड मिलर के हाथो कैच आउट कराया। धोनी फाइनल में खाता भी नहीं खोल सके। धोनी का विकेट 13वे ओवर की पांचवी गेंद पर 149 रन के टीम स्कोर पर गिरा। 👉 चेन्नई का चौथा विकेट गिरा। अपना अ...