आजमगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी 2022

  1. Watch Live TV, Live News Stream and News Online by Republic Bharat
  2. Sabarmati stood at the crossing for three hours due to engine failure
  3. Cleaners honored for best work
  4. Azamgarh police reached in search of the accused
  5. ABP Ganga Live TV


Download: आजमगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी 2022
Size: 75.52 MB

Watch Live TV, Live News Stream and News Online by Republic Bharat

Republic brings to you live TV, for all the latest news from India and around the world. Watch all the current, latest and breaking news only on Republic live TV. The one stop destination for live news on politics, entertainment, sports, gadgets, and business. Broadcasting India’s favourite TV news channel live and in full high definition.

Sabarmati stood at the crossing for three hours due to engine failure

फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। दरभंगा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस इंजन फेल होने से बुधवार दिन में लगभग तीन घंटे फरिहा स्टेशन के पास क्रॉसिंग पर खड़ी रही। इससे निजामाबाद-फरिहा मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आजमगढ़ से मंगाए गए दूसरे इंजन से ट्रेन को शाम पांच बजभीषण गर्मी में ट्रेन में सवार यात्री बिलबिला गए। क्रासिंग बंद होने के कारण सड़क के दोनों तरफ दो किमी तक लंबा जाम लगा रहा। आजमगढ़ स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन शाहगंज के लिए रवाना हुई। फरिहा रेलवे स्टेशन से पहले आउटर पर स्थित निजामाबाद-फरिहा मार्ग के क्रासिंग पर ट्रेन का इंजन बंद हो गया। चालक के काफी प्रयास करने के बाद भी इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। इसके बाद चालक ने कंट्रोल को मैसेज दिया। ट्रेन रुकने के बाद यात्री गर्मी से परेशान हो गए। जनरल और स्लीपर बोगियों में सवार लोग नीचे उतरकर टहलने लगे। उधर, क्रासिंग बंद होने के कारण निजामाबाद-फरिहा मार्ग पर दोनों तरफ करीब दो किमी गाड़ियों का रेला लग गया। करीब एक घंटे बाद आजमगढ़ से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को फरिहा स्टेशन ले जाया गया। तब जाकर क्रासिंग का गेट खुल सका। इसके बाद लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को बारी-बारी से गुजारा। फरिहा स्टेशन पर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। डबल इंजन लगाने के बाद ट्रेन को शाम करीब साढ़े पांच बजे आगे के लिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक सुरेशचंद्र यादव ने बताया कि स्टेशन से पहले क्रासिंग पर ट्रेन का इंजन खराब हो गया था। इससे ट्रेन करीब 2.55 घंटे तक रुकी रही। आजमगढ़ से दूसरा इंजन मंगाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

Cleaners honored for best work

स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। नगर पंचायत माहुल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मी सुरेंद्र गोंड़ को प्रथम पुरस्कार के तौर पर एलईडी टीवी दिया गया। ईओ के हाथों पुरस्कार पाकर सफाईकर्मी फूले नहीं समा रहे थे। नगर पंचायत माहुल के अधिशासी अधिकारी दिनेशचंद्र ने बताया कि बुधवार को बेहतर कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सफाईकर्मी सुरेंद्र गोंड़ को प्रथम पुरस्कार के तौर पर स्मार्ट एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर अमरनाथ को स्मार्टवॉच दिया गया। इसके अलावा अन्य तीन सफाईकर्मियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि एक लक्ष्य बनाकर नगर को स्वच्छ रखने के प्रयास तेज किए गए हैं। जिसके परिणाम भी जल्द ही नगरवासियों के सामने आने लगे है।नगर में 24 घंटे में दो बार सफाई का क्रम लगातार संचालित रहता है। जिसमें सफाईकर्मियों का अहम योगदान है। साथ ही नगर वासियों का भी विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर नजरे आलम, नीरज मौर्य, प्रभाकर यादव, रामविजय , सफाई नायक संजय, दिनेश व नगर पंचायत के सम्स्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Azamgarh police reached in search of the accused

बिल्थरारोड। धोखाधड़ी के आरोपी उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर निवासी मानवेंद्र बहादुर सिंह की तलाश में आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी किया। हालांकि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। बताया जाता है कि शिक्षक के पद पर लाखों रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के मामले में आजमगढ़ में मानवेंद्र व नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव निवासी अखिलेश गुप्ता समेत चार के खिलाफ आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज है। फरार आरोपितों की तलाश में पहुंची पुलिस ने उनके गांव व नाते-रिस्तेदारियों में तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इंका नवानगर में बातौर शिक्षक तैनात चंदन सिंह ने आजमगढ़ कोतवाली में चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इनमें से दो जनपद के रहने वाले हैं। उभांव पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में आजमगढ़ कोतवाली पुलिस आरोपितों की तलाश में पहुंची थी।

ABP Ganga Live TV

ABP Ganga Live TV | UP News Live TV | UP Hindi News | एबीपी गंगा लाइव टीवी एबीपी गंगा लाइव टीवी चैनल (ABP Uttar Pradesh Live TV Channel)- उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ (UP Latest News Live) देखें, ब्रेकिग न्यूज़ (Uttar Pradesh Breaking News), हिंदी में ताज़ा खबरें (News Headlines in Hindi) और एबीपी यूपी-उत्तराखंड पर ब्रेकिंग न्यूज़ लाइव देखें. Watch UP-Uttarakhand Latest News LIVE