आकाश सिंह

  1. क्रिकेटर आकाश से राहुल द्रविड़ ने कहा था
  2. क्रिकेटर आकाश सिंह की जीवनी
  3. Tv9 Exclusive : डेढ़ हजार रूपए लेकर बिहार से मुंबई आए थे 'हुनरबाज' के आकाश सिंह, पेड़ पर लटकते हुए की स्टंट्स की प्रैक्टिस
  4. महेंद्र सिंह धोनी ने इस वजह से आकाश सिंह को दिया था प्लेइंग 11 में शामिल, यहाँ जीता था माही का दिल
  5. IPL 2023: कौन हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह, जिनके सामने टिक नहीं पाए विराट कोहली
  6. Hunarbaaz 2022 : बिहार के आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज का खिताब, गोल्डन ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख कैश
  7. आकाश सिंह बने 'हुनरबाज
  8. IPL 2023 Who is Akash Madhwal Full profile of Mumbai Indians bowler


Download: आकाश सिंह
Size: 22.31 MB

क्रिकेटर आकाश से राहुल द्रविड़ ने कहा था

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर के नंगला रामरतन गांव के रहने वाले आकाश सिंह (17) का अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चयन हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश के चयन के बाद घर पर जश्न का माहौल है। आकाश, बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रहे हैं। दैनिक भास्कर मोबाइल एप से बातचीत में आकाश ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके बड़े भाई लाखन की बड़ी भूमिका है। आकाश के परिवार में बड़े भाई के साथ दो बहन हैं। पिता किसान हैं। मां गृहणी हैं। आकाश ने बताया कि परिवार ने हमेशा ही उनके खेल को सपोर्ट किया। कभी क्रिकेट छोड़ने का प्रेशर नहीं बनाया। फिलहाल, आकाश 11वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा था- प्रैक्टिस करते रहो आकाश ने बताया कि उनकी एक बार मुलाकात राहुल द्रविड़ से हुई। उन्होंने खेल देखकर कहा था- प्रैक्टिस करते रहना। वह मेरे लिए सक्सेस मंत्र की तरह रहा। मैंने कभी प्रैक्टिस से समझौता नहीं किया। अब भी उनसे बात होती है। आकाश, जहीर खान और आशीष नेहरा को अपनी प्रेरणा मानते हैं। आकाश बताते हैं कि बचपन से ही उनका क्रिकेट में इंटरेस्ट था। साल 2012 में उन्होंने प्रोफेशनली क्रिकेट खेलना शुरू किया। शुरुआत बीकानेर से की। इसके बाद 2015 में वे जयपुर आए। यहां कोच विवेक यादव ने उनकी काफी मदद की। इस दौरान उनके बड़े भाई लाखन सिंह हमेशा साथ रहे। खेल से लेकर डाइट तक का ध्यान रखा। जंक फूड कभी नहीं खाया आकाश बताते हैं कि तेज गेंदबाजी के लिए फिटनेस बहुत अहम है। मैं उसका पूरा ध्यान रखता हूं। मैंने कभी जंक फूड नहीं खाया। कोच बोले- रिस्ट और फिटनेस पर काम किया आकाश के कोच विवेक यादव कहते हैं कि जब आकाश उनके पास आया था तब ही वो काफी एथलेटिक था। उसने अपनी रिस्ट पर और फिटनेस पर काफी काम किया। उसे जो कह दिया जाता था उस पर शिद...

क्रिकेटर आकाश सिंह की जीवनी

4/5 - (1 vote) आकाश सिंह (क्रिकेटर) का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, डेब्यू, टीम, आईपीएल टीम, गर्लफ्रेंड, पत्नी, नेट वर्थ, सोशल मीडिया [ Akash Singh Biography in Hindi (Birth, Family, Education, Career, Debut Match, Team, IPL Team, IPL Auction, Girlfriend, Wife, Net worth, Social Media)] आईपीएल सीजन 16 का आगाज़ हो चुका है। इस सीजन में आपको चेन्नई की टीम में आकाश सिंह भी दिखने वाले हैं। आकाश सिंह चेन्नई के टीम में मुकेश चौधरी की जगह खेलते हुए भी जल्द ही दिखेंगे। ऐसे में चेन्नई के जितने भी चाहने वाले हैं वो सभी आकाश सिंह के बारे में थोड़ी जानकारी चाहते हैं कि आकाश सिंह है कौन और टीम में किस रूप में हमे खेलते हुए दिखेंगे। तो अगर आप भी उनमें से हैं जो आकाश सिंह के बारे में पूरी जानकारी अगले 5 मिनट में चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम क्रिकेटर आकाश सिंह की जीवनी (Cricketer Akash Singh Biography) के साथ साथ इनके करियर की तरफ भी देखेंगे। तो आइए शुरुवात से आकाश सिंह की लाइफ को समझने की कोशिश करते हैं। Contents • 1 आकाश सिंह का जीवन परिचय (Akash Singh Biography in Hindi) • 1.1 आकाश सिंह कौन है (Who is Akash Singh) • 1.2 आकाश सिंह का जन्म और परिवार (Akash Singh Birthday and Family) • 1.3 आकाश सिंह की शिक्षा (Akash Singh Education) • 1.4 आकाश सिंह का करियर (Akash Singh Career) • 1.4.1 Under-19 एशिया कप में डेब्यू • 1.4.2 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में T-20 डेब्यू • 1.4.3 Under-19 वर्ल्ड कप में डेब्यू • 1.4.4 आईपीएल में आकाश सिंह का करियर • 1.4.5 Vijay Hazare Trophy में List A डेब्यू • 1.5 निष्कर्ष (Akash Singh Biography in Hindi) • 2 FAQ: (Akas...

Tv9 Exclusive : डेढ़ हजार रूपए लेकर बिहार से मुंबई आए थे 'हुनरबाज' के आकाश सिंह, पेड़ पर लटकते हुए की स्टंट्स की प्रैक्टिस

Tv9 Exclusive : डेढ़ हजार रूपए लेकर बिहार से मुंबई आए थे ‘हुनरबाज’ के आकाश सिंह, पेड़ पर लटकते हुए की स्टंट्स की प्रैक्टिस 'हुनरबाज' (Hunarbaaz) के मंच पर आकाश सिंह की मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी ने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिना किसी सप्लीमेंट के आकाश ने अपनी बॉडी बनाई हैं, इससे युवाओं को सीख लेनी चाहिए. Colors Tv) के के टैलेंट रियलिटी शो Hunarbaaz) के मंच पर कंटेस्टेंट आकाश सिंह ( Akash Singh) टॉप 12 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. आकाश पोल पर लटकते हुए अपने स्टंट्स दिखाने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इस शो के ‘विनर’ के तौर पर भी देखा जा रहा है. Tv9 भारतवर्ष के साथ की हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में आकाश ने अपने सफर के बारें में बात की. उन्होंने कहा कि “2018 में मैं दूसरे एक रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए मुंबई आया था. उस वक्त मेरे जेब में महज 1500 रूपए होंगे क्योंकि रियलिटी शो वालों ने बुलाया था, तो मैंने सोचा कि वे मेरा खर्चा उठाएंगे. लेकिन जब मुंबई आया तो मैं सेलेक्ट नहीं हुआ और उनकी टीम से किसी ने भी मुझे संपर्क नहीं किया.” जानिए क्या हैं आकाश का कहना आकाश आगे कहते हैं कि मैं मुंबई के सड़कों पर रहता था. अगर फिर घर जाता तो मेरे सपने पूरे नहीं होते. इस दौरान मुझे किसी ने बताया कि शिवजी पार्क में इस तरह ट्रेनिंग दी जाती हैं. मैं वहां गया, हालांकि मुझे नहीं पता था कि दादर कहां आता हैं या शिवाजी पार्क कहां हैं लेकिन लोगों से पूछता हुआ मैं वहां गया और शिवजी पार्क के पेड़ पर मैंने प्रैक्टिस करना शुरू किया.” जब आकाश शिवाजी पार्क के पास खड़े पेड़ पर प्रैक्टिस करते थे, तब उन्हें वहां के ‘व्यायामशाला’ कोच ने देखा. काफी स्ट्रगल करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं आकाश सिंह आप...

महेंद्र सिंह धोनी ने इस वजह से आकाश सिंह को दिया था प्लेइंग 11 में शामिल, यहाँ जीता था माही का दिल

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ शानदार मैच खेला था। आकाश सिंह ने बुधवार को आईपीएल डेब्यू भी किया है। सीएसके के कप्तान राजस्थान से हैं आकाश राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले हैं। 20 साल के आकाश भारत की अंडर -19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले आकाश राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। वह 20 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े। बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज ने अब तक 9 लिस्ट ए मैचों में 14, 5 फर्स्ट क्लास में 10 और 9 टी-20 में 7 विकेट चटकाए हैं। 10वीं में फेल हो गए थे आकाश सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी आकाश सिंह क्रिकेट जयपुर से ही खेला और सीखा है। यहां 2017 में एकेडमी की ओर से खेलते हुए एक ओपन टूर्नामेंट में उन्‍होंने एक मैच में बिना रन देकर 10 विकेट चटका डाले थे। इसके बाद उन्‍हें तुरंत अंडर 16 टीम में चुन लिया गया। वह क्रिकेट में अच्छा कर रहे थे, यही कारण रहा कि वे 10वीं की परीक्षा में कई बार फेल हो गए थे। आपको बता दें राजस्‍थान के लिए अंडर 16, अंडर 19 में भी जबरदस्‍त प्रदर्शन किया। सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आकाश सिंह ने शानदार गेम खेला है। Tagged: , ,

IPL 2023: कौन हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह, जिनके सामने टिक नहीं पाए विराट कोहली

• • Cricket Hindi • IPL 2023: कौन हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह, जिनके सामने टिक नहीं पाए विराट कोहली IPL 2023: कौन हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह, जिनके सामने टिक नहीं पाए विराट कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था. बैंगलोर-चेन्नई के मैच में आकाश सिंह ने विराट कोहली का विकेट लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 24वें मैच में जब चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर बैंगलोर की टीम 227 रन का पीछा करने उतरी तो चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा थे आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli). लेकिन चेन्नई के युवा गेंदबाज आकाश सिंह (Akash Singh) ने पहले ही ओवर में कोहली को आउट कर पूरे स्टेडियम को खामोश कर दिया. Also Read: • • • कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis) के साथ अटैक में आए कोहली ने ओवर की पहली गेंद पर स्क्वायर लेग पर खेलकर दो रन लिए. अगली गेंद पर कोहली आगे बढ़ और मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया. अगली गेंद पर कोहली ने फिल से स्टेप आउट किया लेकिन इस बार गेंद स्विंग हुई और कोहली के जूते से लगकर विकेट पर जा लगी. बाएं हाथ के पेसर आकाश सिंह ने राजस्थान के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके के लिए डेब्यू किया था लेकिन ये गेंदबाज आईपीएल लीग में नया नहीं है क्योंकि वो कुछ साल पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था. बुधवार को हुए इस मुकाबले में आकाश ने चार ओवर में 40 रन देकर दो सफलताएं हासिल की. आकाश ने 15वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को कैच आउट कराने के बाद 19वें ओवर में ध्रु...

Hunarbaaz 2022 : बिहार के आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज का खिताब, गोल्डन ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख कैश

भागलपुर, 18 अप्रैल: कलर्स का फेमस टीवी रियलिटी शो 'हुनरबाज - देश की शान' के विनर का नाम सामने आ गया है। बिहार के भागलपुर के रहने वाले आकाश सिंह ने सबको पछाड़ते हुए हुनरबाज 2022 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आकाश ने गोल्डन ट्रॉफी और 15 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीता। छोटी से जगह से आकर इतने बड़े मंच पर अपना नाम करने वाले आकाश सिंह बेहद खुश हैं। वहीं, मुंबई के नाला सोपारा के डांस ग्रुप यो हाईनेस शो के फर्स्ट रनर अप रहे। आकाश ने शो में पहले दिन ही दी थी शानदार परफॉर्मेंस आकाश सिंह एक बेहतरीन डांसर हैं। उन्होंने अपने डांस के दम पर सीजन की जबरदस्त शुरुआत की। आकाश ने शो में पहले दिन ही अपनी परफॉर्मेंस से बता दिया था कि उनमें टैलेंट और हुनर का खजाना भरा है। आकाश की परफॉर्मेंस और उनके स्ट्रगल की कहानी सुनकर जज परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल दिखीं। आकाश के लिए ये जीत किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं है। 'मैं शब्दों में अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता हूं' अपने उत्साह और खुशी को व्यक्त करते हुए आकाश सिंह ने कहा, 'मैं शब्दों में अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता हूं। मैंने शो में बड़ा बनने का सपना देखकर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी और आज शो जीतने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे सब कुछ मिल गया है। मैं शो के जजेस करण सर, मिथुन सर, और परिणीति मैम को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पूरी जर्नी में सपोर्ट किया। मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भी धन्यवाद करना चाहता हूं।' आकाश सिंह ने यो हाइनेस, सुखदेव, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान को पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज की ट्रॉफी अपने नाम की है। ग्रैंड फिनाले में भी आकाश ने जब...

आकाश सिंह बने 'हुनरबाज

नई दिल्ली: ‘हुनरबाज देश की शान 2022’ (Hunarbaaz Desh Ki Shaan 2022) का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ. इस शो की ट्रॉफी के विनर बिहार के रहने वाले आकाश सिंह (Aakash Singh) हुए. आकाश कई प्रतिभागियों को पीछे छोड़, अपने टैलेंट के दम पर यह जीत हासिल की. आकाश शो के जरिए पहले ही करोड़ों लोगों को अपना फैन बना चुके थे और फिनाले में ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. ‘हुनरबाज’ की ट्रॉफी के साथ ही साथ आकाश 15 लाख रुपए की प्राइजमनी भी दी गई. उन्होंने फिनाले में यो हाइनेस, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान जैसे तमाम लोगों को कड़ी टक्टर देते हुए यह मुकाम हासिल किया है. आकाश सिंह ने फिनाले और ग्रैंड फिनाले में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. उनके परफॉर्मेंस को देख हर कोई हैरान रह गया था.आकाश सिंह के ट्रॉफी जीतने से उनके परिवार के सदस्य भी बहुत खुश हैं. आसान नहीं रहा सफर आकाश शो में कई बार अपनी लाइफ और करियर स्ट्रगल को लेकर शो में जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं. महज हजार रुपए पॉकेट में रखकर मुंबई आ गए थे. मुंबई आने के बाद भी उन्हें हर कदम पर निराशा ही मिली, लेकिन उन्होंने भी ठान लिया था कि वो अपने मकसद में सफल होकर रहेंगे. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का भी दिल जीत लिया था. करण जौहर, परिणीति चोपड़ा या मिथुन चक्रवर्ती ने भी कई बार उनकी तारीफ की. ऑडिशन में जीता था जजेज का दिल शो के ऑडिशन में ही आकाश ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. उनकी परफॉर्मेंस देख हर कोई दंग रह गया था. इस दौरान इमोशनल होकर उन्होंने शेयर किया था कि वो कैसे मुंबई में सड़कों पर और पार्क में रहकर अपनी जिंदगी गुजार रहे थे. आकाश ने कहा था कि वो पार्क में ही कई घंटों तक डांस प्रैक्टिस करते थे. परिणी...

IPL 2023 Who is Akash Madhwal Full profile of Mumbai Indians bowler

आकाश मधवाल (Akash Madhwal). ये नाम चौतरफा सुनाई दे रहा है. मुंबई इंडियंस के इस बॉलर ने काम ही कुछ ऐसा किया है. IPL 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में आकाश ने साढे़ तीन ओवर में पांच विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पर ये क़िस्सा कहीं और शुरू होता है. वहां ले चलते हैं. 21 मई. वानखेडे स्टेडियम का मैदान. ये मैच मुंबई के लिए अहम था. मुंबई के सामने सनराइजर्स हैदराबाद थी. सनराइजर्स ने पहले बैटिंग कर 200 रन बनाए. पर मधवाल नहीं होते, तो ये आंकड़ा कुछ और हो सकता था. मधवाल ने चार ओवर में 37 रन खर्च कर चार विकेट निकाले. 19वें ओवर में मधवाल ने दो ऐसे यॉर्कर्स मारे, जिससे हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक संभल नहीं सके. दोनों बल्लेबाज़ अपनी घातक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उस मैच के बाद लोगों ने मधवाल को अच्छे से जाना. आकाश ने IPL 2023 में अपना डेब्यू किया है. सिर्फ 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदे गए इस प्लेयर ने सात मैच खेलकर 13 विकेट झटके हैं. उनकी इकनॉमी 7.77 और औसत 12.85 का रहा है. मुंबई इंडियंस वाले जोफ्रा आर्चर से जिस तरह की बॉलिंग की उम्मीद कर रहे थे, वो मधवाल कर रहे हैं. This man 🥵💥💥 कौन हैं आकाश मधवाल? ESPN क्रिकइंफो के लिए दया सागर लिखते हैं कि आकाश उत्तराखंड के रूड़की के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. आकाश ने रूड़की में सिविल इंजीनियरिंग की और उसके बाद एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्राइवेट नौकरी जॉइन कर ली. अपने कॉलेज के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट और फुटबॉल खेल चुके आकाश उत्तराखंड में घूम-घूमकर क्रिकेट खेलते थे. 24 साल की उम्र में आकाश ने फैसला किया कि वो टेनिस बॉल क्रिकेट छोड़, प्रफ़ेशनल क्रिकेट में करियर बनाएंगे. 2...