आरती छोटू की कहानी

  1. आरती
  2. छोटू की हत्या के बाद उसके घर रह रही आरती की बड़े भाई से कराई शादी
  3. गंगा आरती करते
  4. अपने मृत बेटे छोटू की प्रेमिका को बचाने में लगे मां
  5. सनातनियों ने रिवर व्यू चौपाटी में किया हनुमान चालीसा का पाठ, भजन


Download: आरती छोटू की कहानी
Size: 15.55 MB

आरती

रानीगंज थाना मर्डर केस: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में आरती और छोटू की प्रेम कहानी (chotu arti case) के चलते एक युवक छोटू यादव की हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़के की हत्या का आरोप लड़की के परिवार पर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्होंने लड़के को धोखे से बुलाकर मार डाला. वारदात को लेकर हैरानी इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि लड़की मृतक युवक छोटू यादव से दो साल से मिली भी नहीं थी और अब वह कथित रूप से उसकी विधवा बनकर उसी के घर में रह रही है. लड़की आरती का कहना है कि लड़के का घर ही उसका ससुराल है. उसका दावा है कि मृतक के मां-बाप अब उसे (यानी लड़की को) अपना बेटा मानते हैं. आरती और छोटू की प्रेम कहानी (Chotu Arti Love Story) आपको बताऊँ अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र में दो गांव हैं, बड़ौवा और रहरिया. दोनों युवक-युवती (aarti chotu ki kahani) के गांवों के बीच 35 किलोमीटर की दूरी है. बड़ौवा के धीरेंद्र यादव की 19 साल की बेटी आरती और रहरिया गांव के छोटू यादव जिसका उम्र 22 साल है के बीच काफी समय से फोन पर बातचीत होती थी. बताते हैं कि छोटू का नाना का घर आरती के घर के बगल में था और आरती का भाई छोटू से परिचित भी था जिस वजह से आरती और छोटू के बीच भी बातचीत शुरू हो गई. खबर के मुताबिक धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंच गई. दिलचस्प बात ये कि ये सब फोन पर ही हुआ. आरती कभी छोटू से मिली नहीं. जब उन्होंने आरती से मिला तो वो समय दोनो का अंतिम मिलन था। धोखे से बुलाया और छोटू को मार डाला आरती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसके परिवार वालों को दोनों के संबंध की बात पता चल गई थी. पहले घरवालों ने इसका काफी विरोध किया, फिर बीती 5 जुलाई को ...

छोटू की हत्या के बाद उसके घर रह रही आरती की बड़े भाई से कराई शादी

रानीगंज थाना क्षेत्र खरसाही पंचायत अंतर्गत बड़ौवा गांव का आरती- छोटू प्रेम प्रकरण मामले का पटाक्षेप आरती की शादी के साथ हो गया। यह शादी आरती की राजमंदी से हुई। कन्यादान छोटू के बहन के स्वसूर ने किया। समाज के लोगों से आपसी रजामंदी के बाद शुक्रवार की देर रात्री 25 नवंबर 2022 को रहरिया स्थित अनंत भगवान मंदिर में आरती ने प्रेमिका छोटू के बड़े भाई मनु से शादी हुई। जानकारी के अनुसार छोटू से बड़ा मनु है। जिसकी शादी भी दूसरे जगह पहले से तय थी। छोटु की हत्या के बाद आरती छोटु के शव के साथ छोटू के घर आ गयी थी। जिसके बाद छोटू के परिवार के लोग मनु की शादी आरती से कराने का निर्णय लिया। उसी समय मनु की तय हुई जगह शादी करने से मना कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद छोटू का भाई मनु गुजरात के एक राइस मिल में काम करने चला गया। जो 24नवंबर 2022 के संध्या के समय मनु गुजरात से अपने घर रहरिया आया। जहां पर समाज के लोगों के द्वारा यह कहा गया की कुंवारी लड़की को बिन ब्याही ज्यादा दिन घर में रखना ठीक नहीं है। इस पर छोटू के पिता उमेश यादव ने समाज के लोगों के साथ सहमति बनने पर आरती के रजामंदी से छोटू के बड़े भाई मनु से आरती की शादी कराई। इस मामले में आरती ने बताया कि उसने आपसी रजामंदी से छोटू के बड़े भाई मनू से शादी की है। इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। छोटू की बड़ी बहन ने बताया की कुंवारी बिन ब्याही लड़की को घर में रखना ठीक नहीं होता है। इसीलिए आरती से रजामंदी लेते हुए शादी कराई गई। वही छोटू के पिता उमेश यादव ने बताया कि रघुनाथ पुर निवासी समधी ने आरती का कन्यादान किया। उन्होंने बताया कि आरती को मैंने बेटी माना था इसलिए कन्यादान कर रहा हूं। यह थी छोटू-आरती के प्रेम कहानी छोटू भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया ग...

गंगा आरती करते

Badaun News: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें सबसे ज्यादा 1.39 लाख परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश से हैं. वहीं, यूपी के बदायूं जिला निवासी विभु उपाध्याय ने भी […] बदायूं स्थित कछला नगर पंचायत के रहने वाले विभु उपाध्याय ने कोटा में रहकर भी नीट की तैयारी की थी. साथ ही वह साल 2019 से गंगा घाट पर गंगा आरती कर रहे हैं. विभु ने कहा, “2019 में आरती की शुरुआत हुई थी. तभी से मैं, मेरे भाई और साथीगण जुटे हुए हैं. मेरे खानदान में चलता आया कि हम मेडिकल कोर्स में आगे बढ़ें, उसे मैंने आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है. इसी के तहत मैं MBBS डॉक्टर बनना चाहता हूं. 9वीं-10वीं कक्षा से नीट की तैयारी शुरू दी थी. इसी वजह से 12वीं की बाद मुझे कम समय लगा और मैंने यह एग्जाम क्लियर कर दिया. गंगा मां की कृपा है कि आज मैं MBBS डॉक्टर बनने जा रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा, “अभी भी मैं गंगा आरती करता हूं और आगे जब भी मुझे समय मिलेगा मैं गंगा आरती करता रहूंगा. जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया, उनका धन्यवाद.” विभु के परिजनों ने कहा कि गंगा मां के आशीर्वाद से उनके घर में खुशियां हैं, जिसकी वजह से उनके बच्चे ने नीट की परीक्षा पास कर ली है. गौरतलब है कि एनटीए ने सात मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी. परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. बता दें कि नीट-यूजी के अंको...

अपने मृत बेटे छोटू की प्रेमिका को बचाने में लगे मां

अपने मृत बेटे छोटू की प्रेमिका को बचाने में लगे मां-बाप, आरती बोली-विधवा बनकर रहूंगी, चिंतित न हों आप Amazing Love Story of Bihar - प्रेमिका आरती के घर वालों ने उसके छोटू को उससे भले ही छीन लिया हो। लेकिन लड़की अपने प्रेमी की यादों संग जिंदगी गुजारने की बात कह रही है। आरती की तबीयत भी खराब हो गई है। छोटू की घर वाले अब उसे... Amazing Love Story of Bihar, अररिया : जिले के भारगामा प्रखंड की लव स्टोरी अब लोगों की जुबान पर चढ़ गईहै। हर कोई मृतक छोटू की प्रेमिका आरती के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। इधर अपने बेटे की प्रेमिका आरती को बचाने की कवायद में छोटू के गरीब माता-पिता जुट गए हैं। वे आरती की तबीयत बिगड़ता देख उसे अस्पताल पहुंचाते हैं। दिन-रात पहरेदारी करते हैं। छोटू की परिजनों को शक है कि आरती को उठाने के लिए कुछ लोग आसपास घूम रहे हैं। उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। इधर, वे आरती को अपने घर ले आए हैं क्योंकि आरती का भी साफ कहना है कि वो अब छोटू की विधवा बनकर रहेगी। छोटू और आरती की लव स्टोरी की चर्चा चारों ओर इसलिए भी होने लगी है क्योंकि आरती पूरी तरह टूटी हुई है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। वो तो छोटू के घर वाले अपने बेटे की याद दिला उसे कुछ न कुछ खिला-पिला रहे हैं। शुक्रवार को आरती की तबीयत खराब हुई तो छोटू के घर वालों के माथे पर पसीना आ गया। वे उसे उठाकर सीधे अस्पताल ले गए। छोटू के घर वाले भी कह रहे हैं कि बेटा खोने के बाद अब आरती को नहीं खो सकते। 'मेरा पुत्र एक गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं। गरीब को प्रेम करने का अधिकार नहीं है।' ऐसा कहते हुए रहरिया निवासी छोटू के पिता उमेश यादव कहकर फफक-फफक कर रोने लगते हैं । उमेश यादव का कहना है, 'मेरे पास मात्र डेढ़ बीघा जमीन ...

सनातनियों ने रिवर व्यू चौपाटी में किया हनुमान चालीसा का पाठ, भजन

बिलासपुर में मंगलवार की रात सनातनियों ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। रिवर व्यू रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्तिमय माहौल में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही संगीतमय भक्तिगीतों का आनंद लिया। यह प्रस्तुति हिंदू सनातनियों के माध्यम से टीम किशोरी जू म्यूजिकल ग्रुप ने दी। आमतौर पर रिवर व्यू चौपाटी लोगों के मनोरंजन और घूमने के लिए गुलजार होता है। लेकिन, मंगलवार की रात यहां भक्तिमय माहौल नजर आया। हनुमान दरबार में ज्योति जलाकर भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना और संगीतमय प्रस्तुति चल रही थी। इस दौरान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। गायकों ने दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते है.,जैसे भजनों का गुणगान करके भक्ति रस बिखेरा। भक्तिमय गीतों का आनंद लेते रहे श्रद्धालु। हनुमान चालीसा के पाठ से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा इस कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि सभी को नित-प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। वहीं हनुमान जी को सिंदूर अर्पण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान जी कलयुग के ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उन पर आने वाले समस्त कष्टों का निवारण करते हैं। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में गौरव जोशी, आभा बाजपाई, संजय, छोटू, आशीष, रोहित सहित अन्य शामिल रहे।