आत्मानंद स्कूल रायपुर लिस्ट

  1. 101 नए आत्मानंद स्कूल खुलेंगे, हर जिले में औसतन तीन, 60 हजार छात्रों को मिलेगा प्रवेश
  2. Atmanand School: Apply online soon, last date fixed on July 10
  3. Atmanand English Medium College: faculty teacher requirement soon
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?
  5. 32 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल खुलेंगे..38,231 करोड़ की अनुदान मांगे पारित
  6. रायपुर में 7 नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाई इसी सत्र से, एडमिशन भी शुरू
  7. 11 Swami Atmanand schools will open soon
  8. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना में बड़ा बदलाव, अंग्रेजी स्कूलों के साथ
  9. Swami Atmanand School admission


Download: आत्मानंद स्कूल रायपुर लिस्ट
Size: 4.71 MB

101 नए आत्मानंद स्कूल खुलेंगे, हर जिले में औसतन तीन, 60 हजार छात्रों को मिलेगा प्रवेश

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में आने वाले समय में प्रवेश को लेकर हो रही मारामारी खत्म हो जाएगी। राज्य सरकार ने इस साल के बजट में 101 नए आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। यानी हर जिले में औसतन तीन नए स्कूल हर हाल में खुलेंगे। इन स्कूलों में 60 हजार से ज्यादा नए छात्रों को प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। इसका सीधा और बड़ा फायदा बीपीएल और मिडिल क्लास परिवारों को होगा। राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब नए सरकारी स्कूल खोलने के लिए 870 करोड़ का भारी-भरकम बजट आरक्षित किया गया है। इस बजट को एक साल में खर्च करना है। स्कूल की बिल्डिंग, हाईटेक क्लास, प्रैक्टिकल लैब और खेल-खेल में पढ़ाई के हर संसाधन नए स्कूलों में होंगे। निजी स्कूलों में घटने लगी छात्रों की संख्या आसानी से मिलने लगा है प्रवेश स्वामी आत्मानंद स्कूलों के खुलने के साथ ही राजधानी समेत राज्यभर में निजी स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है। अब लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए कोई मारामारी नहीं हो रही है। आवेदन देने के साथ ही बच्चों का एडमिशन हो रहा है। अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने अपने प्रचार-प्रसार का बजट भी बढ़ा दिया है। ताकि उनके स्कूल में एडमिशन के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा हो सके। 2020-21 में आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की योजना शुरू होने के बाद अभी तक 247 इंग्लिश मीडियम और 32 हिंदी मीडियम स्कूल खुल चुके हैं। इन स्कूलों में 2 लाख 38 हजार 961 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में अभी सबसे ज्यादा प्रवेश लेने की होड़ इन्हीं स्कूलों में हो रही है। केंद्र सरकार भी पीछे नहीं, पीएमश्री स्कूलों से पहुंचे रहे पैरेंट्स के बीच राज्य सरकार की इस लोकप्रिय योजना को टक्कर देने के ...

Atmanand School: Apply online soon, last date fixed on July 10

बैकुंठपुर. कोरिया में तीन नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से 1800 नए स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने सिर्फ 8 दिन समय मिलेगा। क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। शिक्षा विभाग के अनुसार विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैय्या कराने जिले में तीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्वीकृति मिली है। कक्षा पहली से बारहवी तक संचालन होना है और प्रत्येक कक्षा में 50 स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाना है। निर्धारित सीटों के आधार पर एक स्कूल 600 स्टूडेंट्स और तीनों आत्मानंद स्कूल को मिलाकर 1800 स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा। शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी व पालक ऑनलाइन आवेदन भरवा सकते हैं। प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है और 10 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। नए स्कूल यहां खोले गए इंग्लिश मीडियम टीचर्स की भर्ती में बड़ी चुनौती होगी जानकारी के अनुसार जिले में तीन नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से अंग्रेजी टीचर्स की भर्ती करना बड़ी चुनौती हो सकती है। वर्तमान में कोरिया में पांच स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल और एक हिन्दी मीडियम स्कूल संचालित हैं। हिन्दी मीडिय में स्कूल में पर्याप्त शिक्षक मिल गए हैं। हालाकि शासन-प्रशासन स्तर पर बहुत जल्द शिक्षण कार्य के लिए टीचर्स की व्यवस्था की जाएगी।

Atmanand English Medium College: faculty teacher requirement soon

Swami Atmanand English Medium College: रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बाद अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ भर्ती 2023 आवेदन कैसे करें?

CG Atmanand School Raipur Recruitment 2023 :-छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर लगातार भर्तियां जारी है ( SAGES Teacher Recruitment 2023 Release), इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में खोले गए आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है, अगर आप शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और उनकी योगिता को पूरा करते हैं, तो आप Raipur Swami Atmanand Excellent School Lecturer Recruitment 2023 Swami Atmanand Vacancy 2023 आवेदन करने की पूर्व इसके समस्त शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया संबंधित संपूर्ण जानकारी जरूर देख लें, इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इनके अधिकारीक पीडीएफ डाउनलोड ( पदों का विवरण :- • व्याख्याता, • शिक्षक, • व्यायाम शिक्षक • कम्प्यूटर शिक्षक, • सहा. शिक्षक एवं • ग्रंथपाल Raipur Atmanand School Vacancy 2023 रायपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत रायपुर जिला के भरत देवांगन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गोगांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर गुढ़ियारी, निवेदिता अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरुनानक चौक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर के लिए व्याख्याता, शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, सहा. शिक्षक एवं ग्रंथपाल के संविदा पदों पर भर्ती की जायेगी। शैक्षणिक योग्यता :-उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड या विश्वविध्यालय से 12 वी / स्नातक / स्नातकोत्तर / बी.एड / डी.एड टी.इ.टी पास होना होना चा...

32 स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल खुलेंगे..38,231 करोड़ की अनुदान मांगे पारित

रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 38 हजार 231 करोड़ 65 लाख 55 हजार रूपए की अनुदान मांगे सर्व सम्मति से पारित की गई। इनमें आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के लिए 32341 करोड़ 55 लाख 74 हजार रूपए, स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 5632 करोड़ 50 लाख 90 हजार रूपए और सहकारिता विभाग के लिए 257 करोड़ 58 लाख 91 हजार रूपए की राशि शामिल हैं। अनुदान मांगों की चर्चा में सदस्यगण नारायण चंदेल, शैलेष पाण्डेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, श्रीमती संगीता सिन्हा, अजय चन्द्राकर, श्री केशव चन्द्रा और श्री पुन्नूलाल मोहले ने भाग लिया। मंत्री डॉ. टेकाम ने अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा जो बहुमूल्य सुझाव दिए गए हैं उन्हें विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में शासकीय स्कूलों में 80 हजार से अधिक दर्ज संख्या बढ़ी है। आवश्यकता के आधार पर नवीन भवन स्वीकृत किए जा रहे हैं। साथ ही पुराने भवन की मरम्मत भी कराई जा रही है। अधोसंचना विकास के लिए बजट में 289 करोड़ 22 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। मंत्री डॉ. टेकाम ने बताया कि राज्य में छात्र, शिक्षक अनुपात 1ः21 है, जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। शिक्षकों को शिक्षकविहीन एवं कमी वाले स्कूलों में पदांकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 14580 शिक्षकों की सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया था, जिसके विरूद्ध अब तक 2548 व्याख्याता, 2814 शिक्षक तथा 2209 सहायक शिक्षक मिलाकर कुल 7571 शिक्षक...

रायपुर में 7 नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाई इसी सत्र से, एडमिशन भी शुरू

राजधानी के लोगों के लिए राहत की खबर है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों की संख्या इसी सत्र से बढ़ाई जा रही है। यानी लोगों को अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने का एक और मौका मिलेगा। नए शिक्षा सत्र यानी 2023-24 से ही सात नए स्कूलों में एडमिशन होंगे। कुछ दिनों पहले भरत देवांगन उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल गोगांव के लिए आवेदन मंगाए गए थे। इन दो स्कूलों के बाद आत्मानंद स्कूल रायखेड़ा (तिल्दा), आत्मानंद स्कूल गनियारी (तिल्दा) और आत्मानंद स्कूल बरबंदा (धरसींवा) में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसी तरह दाे अन्य स्कूल आत्मानंद स्कूल खोरपा अभनपुर व आत्मानंद स्कूल चंदखुरी आरंग के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसकी भी तैयारी पूरी हो गई है। शुरुआत में रायपुर में 9 स्कूल थे। पिछले साल 12 नए स्कूल शुरू किए गए। अब 7 और नए आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों के खुलने के बाद सरकारी अंग्रेजी स्कूलों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। नए स्कूलों में बरबंदा स्कूल को छोड़कर बाकी में पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। प्राइमरी व मिडिल की प्रत्येक कक्षा में 40-40 सीटें रहेंगी। लेकिन हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में ज्यादा सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। नए स्कूलों में कक्षाएं जुलाई से शुरू हो जाएंगी। अभी इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। सरकारी स्कूलों में प्रवेश होने के कुछ दिनों के बाद ही छात्रों को मुफ्त किताबें भी मिल जाएगी। इंटरव्यू के लिए एक पद के पीछे 10 को बुलावा स्वामी आत्मानंद के 7 नए और 4 पुराने इंग्लिश स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षकों की संविदा भर्ती की जा रही है। कुल 174 पद...

11 Swami Atmanand schools will open soon

रायपुर. जिले में जल्द ही 11 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खुलेंगे। इन स्कूलों में जिलों के तकरीबन 8 हजार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। जल्द से जल्द शिक्षकों की भर्ती और एडमिशन की प्रक्रिया की जाएगी। कलेक्टर जनदर्शन में सबसे ज्यादा आवेदन इन दिनों आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए आ रहे हैं। आवेदकों को कलेक्टर ने नई खुलने वाली स्कूलों की जानकारी दी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंगलवार को जनदर्शन में 33 नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई। जनदर्शन में ग्राम बाना की अश्वनी बाई यादव ने बताया कि उनके पति स्व. हेमंत यादव तहसील खरोरा में चेनमेन के पद पर थे। उनकी मृत्यु डेढ़ वर्ष पहले हो गई, लेकिन उनके पीएफ और बीमा की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने राशि दिलाने के निर्देश दिए।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना में बड़ा बदलाव, अंग्रेजी स्कूलों के साथ

वहीं दूसरी पाली में वहां के नियमित हिंदी माध्यम के विद्यार्थी अपनी शिक्षा ग्रहण करेंगे। अब यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है। अब आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों के साथ-साथ हिंदी पाठ्यक्रम भी पूरे प्रदेश में जारी रहेंगे। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के चलते हिंदी मीडियम के सकूल विलुप्त नहीं होंगे। READ MORE लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर से 20 जून को प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी आदेश के मुताबिक अब जिन स्कूलों को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया है, वहां पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम के स्कूल भी यथावत जारी रहेंगे। यानी आत्मानंद स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की भर्ती तो होगी, साथ ही पहले से वहां हिंदी माध्यम में अध्ययनरत छात्र भी उसी स्कूल में अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे।

Swami Atmanand School admission

अंजोर.रायपुर, 14 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद स्कूल म शिक्षा के गुणवत्ता ल लेके प्रवेश बर भारी मांग ल देखत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ह स्वामी आत्मानंद स्कूल म प्रवेश बर सीट बढ़ाये के निर्देश दे हावयं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा म 50 पढ़ईया मन के प्रवेश बर आदेश जारी करके दे हावय। ये स्कूल म अब तक सबोच कक्षा म 40 लइका के प्रवेश दे जात रिहिस। जानबा होवय के राज्य म संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल म शिक्षा के गुणवत्ता ल देखत होए कक्षा 01 ले 12वीं बर लइका के प्रवेश देवाये बर नागरिक म जबरदस्त उत्साह हावय। नागरिक के मांग अउ भारी उत्साह के देखत होए सबोच कक्षा म दस सीट बढ़ाये के फइसला ले गे हावय। लोक शिक्षण संचालनालय डहर ले शिक्षा सत्र 2022-23 म सबोच कक्षा म 40 के जगा म 50 पढ़ईया मन के प्रवेश बर निर्देश जारी करके दे हावय। एक टिप्पणी भेजें 0टिप्पणियाँ सबो पाठक ल जोहार.., हमर बेवसाइट म ठेठ छत्तीसगढ़ी के बजाए रइपुरिहा भासा के उपयोग करे हाबन, जेकर ल आन मन तको हमर भाखा ल आसानी ले समझ सके... छत्तीसगढ़ी म समाचार परोसे के ये उदीम कइसे लागिस, अपन बिचार जरूर लिखव। महतारी भाखा के सम्मान म- पढ़बो, लिखबो, बोलबो अउ बगराबोन छत्तीसगढ़ी। महतारी भाखा के उरउती खातिर भारत के समाचार पत्र के पंजीयक कार्यालय नई दिल्ली म पंजीकृत ' अंजोर ' छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका के anjor.online वेब संस्करण म छत्तीसगढ़ी बुलेटिन, किस्सा-कहानी अउ कला-मनोरंजन संग सोशल मीडिया के चारी, कुछ आन भाखा के अनुवाद समोखे, छत्तीसगढ़ के जन भाखा म जन-जन तक बगराथन। जुड़व ये उदीम म - [email protected]