आयतल कुर्सी के फायदे

  1. आयतल कुर्सी के फायदे_आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे हिंदी में तरीका
  2. आयतुल कुर्सी की फ़ज़ीलत
  3. आयतल कुर्सी से क्या
  4. आयतुल कुर्सी तर्जुमें के साथ हिंदी, अँग्रेजी, उर्दू, अरबी, तेलुगु एवं मलयालय में


Download: आयतल कुर्सी के फायदे
Size: 24.59 MB

आयतल कुर्सी के फायदे_आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे हिंदी में तरीका

आयतल कुर्सी के फायदे_आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे हिंदी में तरीका अस्सलाम वालेकुम मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज मैं आपको ऐसे फॉरमेशन देने जा रहा हूं जिसके माध्यम आप आयतल कुर्सी के फायदे और आयतल कुर्सी पढ़ने के फायदे आयतल कुर्सी पढ़ने से क्या होता है आइए जानते हैं इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें। आयतल कुर्सी कौन से पारे में है Ayatul Kursi kaun se pare mein hai आयतुल कुर्सी (अरबी: آية الكرسي,'आयत अल कुर्सी) अक्सर सिंहासन के रूप में जाना जाता है। सूरा नंबर 2 अल-बक़रा की आयत नंबर 255 है। आयत इस बारे में बोलती है कि कैसे कुछ भी नहीं और किसी को भी अल्लाह के साथ तुलना करने योग्य नहीं माना जाता है। आयतल कुर्सी का मतलब क्या होता है आयतल कुर्सी को एक चौथाई क़ुरान भी कहा जाता है, और लोगों का कहना है, जो भी नमाज़ के बाद आयतल कुर्सी को पढ़ता है, वह खुदा का सबसे करीबी माना जाता है। 1. अल्लाह/ खुदा जिसके बिना किसी का भी ममुद (अस्तित्व) नहीं है। आयतल कुर्सी पढ़ने से क्या होता है बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहु अल हय्युल कय्यूम ला तअखुजुहु सिन्नतुं वला नौम लहू मा फ़िस्सामावाती व मा फिलअर्द मन जल्लज़ीय यश्फउ इन्दहू इल्ला बीइज़्निह यअलमु मा बयना अयदिहिम वमा खल्फहूम वला युहीतुना बिशयइम्मीन इलमिहि इल्ला बीमा शाअ वसीआ कुर्शिययुहुस्समावाती वल अर्द वला यउदुहु हिफ्जुहुमा वहुवल अलियुल अज़ीम सदकल्लाहुल अज़ीम आयतुल कुर्सी हिन्दी तर्जुमा अल्लाह के नाम से शुरू जो रहमान (दयालु) और रहीम (कृपाशील) है। आयतल कुर्सी पढ़ने का तरीका अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं। वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है। न उसको ऊंघ आती है न नींद। जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है। कौन है ज...

आयतुल कुर्सी की फ़ज़ीलत

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे आयतल कुर्सी की फ़ज़ीलत और आयतल कुर्सी पढ़ने से क्या-क्या फायदा होता है प्यारे दोस्तों हदीस शरीफ में भी आयतल कुर्सी की फ़ज़ीलत बेपनाह बताई गई है, मुस्लिम शरीफ की हदीस में है कि एक मर्तबा नबी ए करीम सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम ने एक सहाबी से इरशाद फरमाया, जिनका नाम हज़रत अबू मसनद रज़ियल्लाहु तआला अन्हो है एक मर्तबा नबी ए करीम सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्लम ने हज़रत सय्यदना अबू मसनद रज़ियल्लाहु तआला अन्हो से इरशाद फरमाया कि ऐ अबू मसनद बताओ क़ुरआन मजीद में सबसे बरक़त वाली आयत और सबसे फ़ज़ीलत वाली आयतें कौन सी है. आयतल कुर्सी हिंदी में-ayatul kursi hindi me हज़रत अबू मसनद रज़ियल्लाहु तआला अन्हो कहते हैं या रसूलल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम क़ुरआन मजीद में सबसे बरक़त वाली आयत और सबसे फ़ज़ीलत वाली आयत वो हैं जिनको आयतल कुर्सी कहा जाता है तो नबी ए करीम हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने मुस्कुरा कर अपना हाथ हज़रत अबू मसनद रज़ियल्लाहु तआला अन्हो के सीने मुबारक पर रख दिए और फरमाया ऐ अबू मसनद तुम्हें इल्म मुबारक हो, तुमने बिल्कुल सही जवाब दिया है क़ुरआन शरीफ में सबसे बरक़त वाली आयत सबसे फ़ज़ीलत वाली आयत और सबसे बुलंदी वाली आयत आयतल कुर्सी है. आयतल कुर्सी की फ़ज़ीलत || Ayatul Kursi padhne Ki Fazilat नबी करीम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जो शख्स हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद एक मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़ता रहेगा, तो जब उस शख्स का इंतकाल होगा तो अल्लाह तआला उसका जन्नत में दाखिला फरमाएगा और हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जो शख्स शाम को सोते वक्त एक बार आयतल कुर्सी पढ़कर सोता है तो वो शख्स तमाम मुश्किलों और मुसीबतों से महफूज़ हो जाता है, तमाम परेशानियों से महफूज़ हो...

आयतल कुर्सी से क्या

4.6/5 आयतुल कुर्सी की फ़ज़ीलत आयतुल कुर्सी कुरान की सब से अज़ीम तरीन आयत है हदीस में रसूल स.अ. ने इसको तमाम आयात से अफजल फ़रमाया है। हज़रत अबू हुरैरा र.अ. फरमाते हैं कि रसूल स.अ. ने फ़रमाया : सूरह बकरा में एक आयत है जो तमाम कुरान की आयातों की सरदार है जिस घर में पढ़ी जाये शैतान वहां से निकल जाता है। आयतुल कुर्सी की ख़ासियत इस सूरत में अल्लाह की तौहीद ( अल्लाह को एक मानना ) को साफ़ तौर पर बताया गया है और शिर्क को रद किया है | इस आयत में 10 जुमले ( Sentences ) हैं पहला जुमला : (अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं) इस में अल्लाह इसमें ज़ात है जिस के मानी हैं वो ज़ात जिस के अन्दर तमाम कमाल पाए जाते हों और तमाम बुराइयों से पाक हो और उस के सिवा कोई माबूद नहीं। दूसरा जुमला : (वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है ) हय्य के मानी अरबी ज़ुबान में जिसको कभी मौत न आये हमेशा जिंदा रहने वाला और कय्यूम के मानी हैं जो खुद कायम रहे और दूसरों को भी कायम रखता और संभालता हो और कय्यूम अल्लाह तआला की ख़ास सिफत है जिस में कोई भी उस का शरीक नहीं क्यूंकि जो चीज़ें अपने बाक़ी रहने में दुसरे की मोहताज हों वो किसी दुसरे को क्या संभाल सकती हैं। इसलिए किसी इंसान को क़य्यूम कहना जाएज़ नहीं बल्कि अब्दुल कय्यूम ( कय्यूम का बंदा ) कहना चाहिए जो लोग अब्दुल कय्यूम की जगह सिर्फ कय्यूम बोलते हैं गुनाहगार होते हैं। तीसरा जुमला : (न उसको ऊंघ आती है न नींद) अल्लाह के सहारे ही सारी कायनात कायम है इसलिए एक आम इंसान का ख़याल इस तरफ जा सकता है कि जो ज़ात इतना बड़ा काम कर रही है उसे भी किसी वक़्त थकान होना चाहिए और कोई वक़्त आराम और नींद के लिए चाहिए लेकिन इस जुमले में महदूद और अदना सा इल्म रखने वाले इंसान को बता दिया गया कि अल्लाह को अपने जैस...

आयतुल कुर्सी तर्जुमें के साथ हिंदी, अँग्रेजी, उर्दू, अरबी, तेलुगु एवं मलयालय में

• 1 आयतल कुर्सी के फायदे | Ayatul Kurshi Benefits • 2 आयतल कुर्सी हिंदी में लिखा हुआ | Ayatul Kursi In Hindi • 3 आयतल कुर्सी अरबी में | Ayatul Kursi In Arabic • 4 आयतल कुर्सी इन English | Ayatul Kursi In English • 5 आयतल कुर्सी का तर्जुमा हिंदी में | Ayatul Kursi Tarjuma In Hindi • 6 Ayatul Kursi In Roman English | Ayatul Kursi Transliteration • 7 आयतल कुर्सी बंगाली में | Ayatul Kursi In Bengali • 8 आयतल कुर्सी तेलुगु में | Ayatul Kursi In Telugu • 9 आयतल कुर्सी मलयालम में | Ayatul Kursi Malayalam • 10 आयतल कुर्सी की फजीलत • 11 Ayatul Kursi In Which Para • 12 Ayatul Kursi Ka Wazifa • 13 Ayatul Kursi Taweez • 14 Ayatul Kursi Facts • 15 Why Is Ayatul Kursi So Important • 16 Ayatul Kursi Pdf • 17 Ayatul Kursi Audio • 18 Ayatul Kursi Video • 19 Ayatul Kursi FAQs • 20 आज आपने क्या सीखा? अस्सलामुअलैकुम इस्लाम के भाईयों, इज्जदार माँ और बहनों क्या आपको पता हैं, कि Ayatul kursi (आयतल कुर्सी) को एक चौथाई कुरआन कहा जाता हैं, और जो कोई भी आयतल कुर्सी को फज़र की नमाज पढ़ने के बाद आयतल कुर्सी को पढ़ता हैं तो उसके लिए अल्लाह की रहमत से जन्नत के दरवाज़े खोल दिए जाते हैं। साथ ही जो इंसान इस Ayatul Kursi (आयतुल कुर्सी) को कसरत से पढ़ता हैं वो हर नुकसान से महफूज़ रहता हैं, इसके अलावा और भी इस आयत के बहुत से फायदे हैं जैसे कारोबार में तरक्की, घर में बरकत, मुश्किलात से छुटकारा, बीमारी से शिफा आदि। तो दोस्तों Ayatul kursi के इतने सारे फायदें हैं तो आपको भी इसको सीखना चाहिए। आज मैं आपको Ayatul Kursi in hindi, Ayatul Kursi in Arabic, Ayatul Kursi in English, Ayatul Kursi in Urdu, Ayatul Kursi Tar...