अचानक पसीना आने के कारण

  1. क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना? हो सकता है डायबिटीज के लक्षण, इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज
  2. अचानक घबराहट होना और पसीना आना।
  3. पसीना आने के लक्षण
  4. शौच के समय पसीना आना: कारण और बचाव
  5. एकाएक पसीना आना भी है सेहत के लिए खतरनाक, जानिए क्या हो सकते है इसकी वजह
  6. Excessive Sweating Causes And Treatment
  7. गर्मी कम लगने के बावजूद पसीना निकलता रहता है तो हो सकते हैं इन बीमारियों के लक्षण


Download: अचानक पसीना आने के कारण
Size: 10.18 MB

क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना? हो सकता है डायबिटीज के लक्षण, इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज

अगर बिना वजह अक्सर पसीना आता है तो यह डायबिटीज या प्री-डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों के हाथ और पैरों में झुनझुनी और सुन्नापन की शिकायत रहती है. Excessive Sweating early sign of Diabetes: डायबिटीज पूरी दुनिया में लोगों को परेशान करने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक विश्व में 42.2 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. डायबिटीज के कारण हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है. हालांकि हमारे लिए चिंता की बात यह है कि यह बीमारी हमारे यहां भी तेजी से पनपने लगी है. वर्तमान में करीब 8 करोड़ भारत के लोग डायबिटीज से पीड़ित है और अनुमान के तहत 2045 तक 13.5 करोड़ लोग यहां डायबेटिज से पीड़ित होंगे. इसलिए भारत को डायबेटिक कैपिटल ऑफ वर्ल्ड कहा जाने लगा. डायबिटीज की शुरुआत में पहचान मुश्किल है. इसके लक्षण बहुत कम मामलों में ही दिखते हैं. हालांकि कुछ संकेतों से यह समझा जा सकता है कि डायबिटीज होने वाला है या प्री-डायबेटिक कंडीशन में कुछ संकेत दिखने लगते हैं. इन्हीं में पसीना आना पहला लक्षण माना जा सकता है. ज्यादा पसीना के कारण वेरीवेलहेल्थ वेबसाइट के मुताबिक अगर बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा शारीरिक श्रम की वजह से पसीना आता है तो कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर बिना वजह अक्सर पसीना आता है तो यह डायबिटीज या प्री-डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं. रिसर्च के मुताबिक डायबिटीज पीड़ित लगभग 84 प्रतिशत लोगों को ज्यादा पसीना आने की परेशानी होती है. इन लोगों में अधिकांश को गर्दन के नीचे ज्यादा पसीना आता है. दरअसल, डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर बहुत तेजी से उपर-नीचे होता है, इस कारण जब शुगर बहुत डाउन हो जाता है तो पसीना अपने आप निकलने लगता है. वहीं जो लोग डायबेटिक होत...

अचानक घबराहट होना और पसीना आना।

भारत में घबराहट और बेचैनी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। घबराहट का सीधा संबंध मनुष्य के मन एवं भावनाओं से होता है। लेकिन कई बार स्वास्थ्य कारणों से भी घबराहट होने लगती है। यहां हम आपको घबराहट के लक्षण, कारण एवं घबराहट अथवा बेचैनी को दूर करने के उपाय बता रहे हैं। यह सामान्य परिस्थितियों के लिए है। यदि स्थिति असामान्य है तो घबराहट या पसीना आने के लक्षण। • घबराहट में हर मनुष्य का शरीर अलग-अलग प्रतिक्रिया करता है। • हार्टबीट यानी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। • कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। • बहुत कम होता है लेकिन कुछ लोगों को झटके लगने लगते हैं। • घबराहट या...

पसीना आने के लक्षण

पसीना क्या है? पसीना व्यायाम, गर्मी और तनाव के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया है। यह शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए शरीर का तंत्र है। पसीने को आमतौर पर पसीने के रूप में जाना जाता है। पसीना आपके पसीने की ग्रंथियों से निकलने वाला एक नमक आधारित तरल पदार्थ है। पसीना आना आम बात है, लेकिन पसीना न आना या बहुत अधिक पसीना आना दोनों ही समस्याएं पैदा कर सकता है। जब बाहर का तापमान बदलता है, तो आपके शरीर का तापमान भी बदलता है, या आपकी भावनात्मक स्थिति से। शरीर के पसीने वाले क्षेत्रों के सामान्य क्षेत्र: • यह एक विशेष शरीर क्षेत्र के लिए स्थानीय हो सकता है या शायद विसरित हो सकता है, जिसमें अधिकांश त्वचा शामिल होती है। • एक्सिलरी हाइपरहाइड्रोसिस अंडरआर्म्स का अत्यधिक पसीना है। • पामोप्लांटर हाइपरहाइड्रोसिस हथेलियों और पैरों के तलवों का अत्यधिक पसीना है। • अत्यधिक पसीना आना एक उपचार योग्य स्थिति है, और प्रभावित लोग महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद कर सकते हैं। हाइपरहाइड्रोसिस दो प्रकारों में होता है: माध्यमिक हाइपरहाइड्रोसिस पूरे शरीर में पसीने के कारण होता है और अत्यधिक गर्मी या चिकित्सा स्थिति या दवा (हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, रजोनिवृत्ति, स्ट्रोक, रीढ़ की हड्डी की चोटों और कुछ एंटीडिप्रेसेंट के उपयोग) के कारण हो सकता है। महिलाओं में अत्यधिक पसीना आना स्वस्थ महिलाओं में अत्यधिक पसीना आना आम बात नहीं है, लेकिन महिलाओं को अत्यधिक पसीना आने के कुछ कारण हो सकते हैं: • रजोनिवृत्ति, हार्मोन के स्तर में परिवर्तन के कारण • निम्न रक्त शर्करा • मधुमेह, जिसमें निशाचर हाइपरहाइड्रोसिस शामिल हो सकता है, जो रात के दौरान निम्न रक्त शर्करा के कारण होता है। • हार्मोन में बदलाव के कारण गर्भावस्था। • हार्मोन का अस...

शौच के समय पसीना आना: कारण और बचाव

हमने ठंडे पसीने, रात के पसीने और शायद तंत्रिका पसीने के बारे में सुना है, लेकिन हम शौच के पसीने के बारे में कितना जानते हैं? यह बोलचाल का शब्द है जब हमें मल त्याग के दौरान पसीना आता है और/या चक्कर आता है। यह भी आमतौर पर चिंता का कारण नहीं है, हालांकि यह निश्चित रूप से भ्रमित करने वाला हो सकता है। यहां जानिए मल के पसीने के बारे में क्या है, कारणों से लेकर संभावित उपायों तक। अनुक्रमणिका • 1 वे क्या हैं? • 2 कारणों • 2.1 कब्ज • 2.2 पुरानी बीमारियाँ • 2.3 ALIMENTACION • 2.4 वासोवागल पलटा • 3 क्या ये पसीना खतरनाक हैं? • 4 कैसे बचें? • 5 उपचार • 5.1 दवाई • 5.2 ड्रिल वे क्या हैं? शौच के पसीने से जुड़े लक्षण, जिसमें पसीना, चक्कर आना या चक्कर आना, गर्माहट, और कभी-कभी मल त्याग पर गैगिंग शामिल है, एक सामान्य आदिम प्रतिवर्त से जुड़े होते हैं वेगस तंत्रिका, जो मस्तिष्क और पेट के बीच चलती है। जब कोई चीज वेगस तंत्रिका को उत्तेजित करती है, तो यह हृदय गति को धीमा कर देती है और रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर देती है, जिससे रक्तचाप में महत्वपूर्ण गिरावट आती है, और बदले में मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। इसे के रूप में भी जाना जाता है वसोवागल सिंकोप और शौच करते समय पसीना आने के लिए दोष देना है। यदि यह काफी महत्वपूर्ण है, तो यह आपके बेहोश होने का कारण भी बन सकता है। सक्रिय होने पर, यह रक्तचाप और हृदय गति को कम कर सकता है और हमें चक्कर आ सकता है। कुछ मामलों में, एक अंतर्निहित चिकित्सा स्थिति हो सकती है, जैसे कि एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति (मस्तिष्क या तंत्रिकाओं को प्रभावित करना), जिससे व्यक्ति को इन लक्षणों का अनुभव हो सकता है। वासोवागल बेहोशी के एक प्रकरण के बाद, कई लोगों को कुछ घंटों के लि...

एकाएक पसीना आना भी है सेहत के लिए खतरनाक, जानिए क्या हो सकते है इसकी वजह

मेनोपॉज की वजह से रात को एकाएक पसीना आ सकता है. पसीना आना हार्ट फेल होने का कारण बन सकता है. Cause of excessive sweating – जब हम कोई मेहनत वाला काम करते हैं, या ज्यादा गर्मी लगती है, तो ऐसी स्थिति में पसीना आ ही जाता है. पसीने का इस तरह से आना आम बात है. लेकिन काफी लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें किसी भी मौसम में पसीना आने लगता है. वहीं पसीना अगर अचानक से आ जाए तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि अचानक पसीना आने को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे दिल की बीमारी होने का लक्षण माना जाता है. लेकिन अगर आपने इस तरफ सतर्कता बरती तो इस बड़े और जानलेवा खतरे को टाला भी जा सकता है. अगर आपको भी एकाएक या अचानक पसीना आ जाता है, तो सतर्क हो जाइए. एकाएक पसीना आने के और क्या कारण हो सकते हैं, ये जान लेते हैं. एकाएक पसीना आना हार्ट अटैक का लक्षण वेब एम डी के मुताबिक अगर आपको समान्य से ज्यादा एकाएक पसीना आने लगता है, तो हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. आप अगर एक्सरसाइज़ नहीं कर रहे या गर्मी ज्यादा नहीं पड़ रही और फिर भी पसीना आ रहा है, तो ये बेहद खतरनाक हो सकता है. यह भी पढ़ेंः महिलाओं को ज्यादा आता है रात को पसीना अधिकतर रात के वक्त महिलाओं को सबसे ज्यादा पसीना आता है. ये मेनोपॉज की वजह से रात को एकाएक पसीना आ सकता है. गर्मी लगने के अलावा पसीना आना हार्ट फेल होने का कारण बन सकता है. हो सकता है डिमेंशिया का खतरा कई लोगों को उनकी मेडिकल कन्डीशन की वजह से एकाएक पसीना आने लगता है. इससे डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है. कुछ मरीजों को डिमेंशिया का खतरा पांच गुना ज्यादा होता है. हाइपरहाइड्रोसिस भी है एक वजह क्लीवलैंड क्लिनिक डॉट ओआरजी के मुताबिक कई बार जरूरत से ज्यादा प...

Excessive Sweating Causes And Treatment

Excessive Sweating Causes : गर्मी के सीजन में पसीना आना काफी सामान्य है, लेकिन क्या आपको बिना वजह सोते समय पसीना आता है? अगर हां तो यह एक सामान्य स्थिति नहीं है. रात में सोते समय काफी ज्यादा पसीना आने के कई कारण हो सकते हैं. ऐसे में मरीज को तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लेने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं ज्यादा पसीना आने के कारण और इसे कम ( causes of excessive sweating) करने के उपाय क्या हैं? स्ट्रेस स्ट्रेस की वजह से शरीर में काफी ज्यादा पसीना आ सकता है. खासतौर पर रात के समय पसीना आने का कारण स्ट्रेस होता है. स्ट्रेस की वजह से रात को सोते समय आपका दिमाग काफी ज्यादा एक्टिव हो जाता है, जिसकी वजह से आपका मस्तिष्क शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है. इस वजह से शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, जिसकी वजह से काफी तेज पसीना आ सकता है. दवाओं का असर कई तरह की दवाओं का अधिक सेवन करने से भी आपको काफी ज्यादा पसीना आ सकता है. इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर कुछ दवाओं के बाद आपको शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ताकि समय पर आपका इलाज किया जा सके. इसके अलावा मेनोपॉज, सही डाइट न होना और हाइपरहिड्रोसिस की वजह से शरीर में काफी ज्यादा पसीना आने लगता है. ज्यादा पसीना आने पर क्या करें? अगर आपको अधिक पसीना आता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर को अपनी स्थिति के बारे में विस्तार से बताएं. ताकि डॉक्टर इस समस्याओं के कारण के आधार पर इलाज कर सके. इसके अलावा आपको अपने डाइट और लाइफस्टाइल में भी बदलाव की जरूरत पड़ सकती है. इसे भी पढ़ें -

गर्मी कम लगने के बावजूद पसीना निकलता रहता है तो हो सकते हैं इन बीमारियों के लक्षण

मैनपुरी में 8 साल का बच्चा नानी को बता रहा पत्नी, पूर्वजन्म का किया जा रहा दावा गर्मी का मौसम है तो पसीना निकलना नेचुरल है। लेकिन गर्मी ज्यादा नहीं है और दूसरे लोगों को पसीना नहीं निकल रहा और आप बिना फिजिकल एक्टीविटी के पूरी तरह से पसीने से भीगे हैं। तो ये किसी बीमारी का संकेत हो सकते हैं। आमतौर पर पसीना सेहत के लिहाज से अच्छा होता है क्योंकि ये शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने में हेल्प करता है। लेकिन जब जरूरत से ज्यादा पसीना निकलने लगे तो जरूरत है कि अपनी हेल्थ पर ध्यान दिया जाए। बहुत ज्यादा पसीना आने का कारण शरीर में बहुत ज्यादा पसीना आने को हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं। ये दो तरह के होते हैं। सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस एक तरह की मेडिकल कंडीशन होती है। जिसमे हाथ-पैरों के अलावा पूरे शरीर से पसीना निकलता है। ऐसा कुछ खास बीमारियों की वजह से होता है। जिन्हें समय पर कंट्रोल ना करना कई बार घातक साबित हो जाता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार हाइड्रोसिस की वजह से सोते वक्त भी पसीना निकलता है और ये समस्या अधिकतर एडल्ड लोगों को होती है। दिखते हैं ये लक्षण लगातार और बहुत ज्यादा मात्रा में शरीर से पसीना निकलना हार्टबीट का तेज हो जाना हाथ कांपना नर्वसनेस और तनाव महसूस होना वजन का अचानक से घटना बेहोशी आना जरूरत से ज्यादा पसीना आने के ये कारण होते हैं जिम्मेदार डॉक्टर्स के अनुसार शरीर में ज्यादा पसीना आने के कई कारण जिम्मेदार होते हैं। महिलाओं में मेनोपॉज महिलाओं में ज्यादातर शरीर से पसीना ज्यादा निकलने का कारण मेनोपॉज होता है। मेनोपॉज की वजह से लगभग 85 प्रतिशत महिलाओं में हॉट फ्लैशेज और पसीना निकलने की समस्या होती है। इसका कारण है एस्ट्रोजन हार्मोंस। जिसकी वजह से शरीर से ज्यादा पसीना निक...