अदनान सामी के गाने

  1. 'Shame on You', नाटू
  2. भारत के नागरिक बने अदनान सामी ने गाया मेरे देश की धरती वायरल हुआ वीडियो
  3. Adnan Sami's Son Azaan Sami Khan New Song Main Tera Music Video Viral
  4. Adnan sami son azan sami first song main tera hua release listen how romantic is the song
  5. अदनान सामी ने शेयर किया अपना वेटलॉस सीक्रेट


Download: अदनान सामी के गाने
Size: 14.8 MB

'Shame on You', नाटू

डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के दिग्गज डारेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR को ऑस्कर 2023 में बड़ी कामयाबी मिली. फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में एकेडमी अवार्ड मिला. जिसके बाद फिल्म के डारेक्टर समेत पूरी स्टारकास्ट को बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) ने बधाई दी. रेड्डी ने ट्वीट किया, 'तेलुगू का झंडा ऊंचा लहरा रहा है.' जिसको लेकर बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) भड़क गए और इसे 'कुंए के मेंढक' वाली सोच बता दिया. दरअसल, आरआरआर फिल्म के नाटू नाटू (Naatu Naatu) गाने को मिले ऑस्कर अवॉर्ड पर खुशी जाहिर करते हुए जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'तेलुगू का परचम ऊंचा लहरा रहा है. मैं इसे बड़े ही गर्व के साथ महसूस कर रहा हूं. हमारी संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले हमारे तेलुगू गाने ने आज इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी पहचान और बड़ा सम्मान हासिल किया, जिसके लिए वह पूरी तरह से हकदार भी हैं.' ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के सीएम ने अपने ट्वीट में एसएस राजामौली, राम चरण, जूनियर NTR, एमअम कीरवानी, चंद्रबोस, गाने के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज समेत पूरी टीम को मुबारकबाद दी और कहा कि मुझे और करोड़ो तेलुगू लोगों और भारत को गर्व कराने के लिए शुक्रिया. इस ट्वीट में अदनान सामी को 'तेलुगू परचम' वाली बात पंसद नहीं आई. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीयता के आधार बंटवारा करने ठीक नहीं है. अदनान सामी ने दिया ये जवाब अदनान सामी ने जगन मोहन रेड्डी को जवाब देते हुए रीट्वीट किया, 'ये क्‍या कुंए के मेंढक वाली सोच है, जो समुद्र के बारे मे सोच नहीं सकता. क्‍योंकि उसकी छोटी सी नाक आड़े जा आती है....

भारत के नागरिक बने अदनान सामी ने गाया मेरे देश की धरती वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर अगनान सामी ने 'मेरे देश की धरती' का नया वर्जन रिलीज किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर किया है। अदनान सामी के इस गाने की काफी तारीफ की जा रही है और लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं। अदनान सामी का ये वीडियो उस वक्त आया है जब उनका नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चयन किए जाने पर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल, 25 जनवरी को रिलीज हुई पद्म अवॉर्ड्स की लिस्ट में अदनान सामी का नाम पद्म श्री की लिस्ट में शामिल किया गया है। पद्म श्री भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। ऐसे में कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं और अदनान सामी को अवॉर्ड दिए जाने की आलोचना कर रहे हैं। वहीं अदनान सामी ने 26 जनवरी के अवसर पर अपना गाना जारी किया है। यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस गाने के जरिए सीएए को लेकर चल रही बहस में भी अपना कमेंट कर रहे हैं। अदनान सामी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'मेरे देश की धरती गाने का मेरा वर्जन।' इसके साथ ही अदनान सामी ने #RepublicDayIndia #JaiBhimIndianRepublic #RepublicDay2020 #JaiHind भी लिखा है।

Adnan Sami's Son Azaan Sami Khan New Song Main Tera Music Video Viral

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सिंगर कंपोजर अदनान सामी (Adnan Sami) के बेटे अजान सामी खान (Azaan Sami Khan) का नया म्यूजिक एलबम 'मैं तेरा' (Main Tera) रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में आ गया है. महज कुछ ही दिनों में इस गाने को 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. पाकिस्तान का यह गाना अब देश के म्यूजिक प्रेमियों को भी काफी पसंद आ रहा है. अजान सामी खान (Azaan Sami Khan) के नए एल्बम 'मैं तेरा' में 9 गाने हैं, और शीर्षक गीत का पहला वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था. गायक के रूप में अपनी शुरूआत करने से पहले अजान ने 'परे हट लव', सुपरस्टार और 'परवाज है जुनून' जैसी पाकिस्तानी फिल्मों के लिए कंपोज किया है. वह फिल्म '021' के सह-लेखक भी हैं. देखिए ये VIDEO... पिता से मिली थे ये सलाह अदनान सामी के बेटे अजान सामी खान (Adnan Sami's Son Azaan Sami Khan) ने अपने पिता से मिली सबसे अच्छी सलाह शेयर की. अजान, अदनान सामी की पूर्व पत्नी पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार के बेटे हैं. अजान ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मेरे माता-पिता ने वास्तव में मेरे काम में काफी मदद की और उन्हें खुश करना कठिन है. उन्हें मुझसे बहुत उम्मीद है, इसलिए वे आसानी से प्रसन्न नहीं होते हैं. मुझे याद है कि बाबा ने मुझे एक बार कहा था कि जिस दिन तुम्हारा गाना वहां बजेगा, जहां दूर गांव में भले ही लोगों को गीत की भाषा समझ में न आए, लेकिन उनके दिलों को छू जाए, यही वह दिन है जब आप एक कलाकार के रुप में वहां तक पहुंचते हैं, जो कि अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी, जब मैंने पहला एल्बम का पोस्टर पोस्ट किया था, जो मेरे लिए दुनिया थी.' राहत फतेह खान ने भी दी आवाज अजान के नए एल्बम में राहत फतेह अली खान की आवाज भी है. अजा...

Adnan sami son azan sami first song main tera hua release listen how romantic is the song

सिंगर अदनान सामी के बेटे अजान सामी खान (Azaan Sami Khan) भी पिता की तरह से गायिकी की दुनिया में उतर आए हैं. अजान सामी की पहली म्यूजिक एल्बम का गाना मैं तेरा (Main Tera) हाल ही में पेश कर दिया गया है. अजान की अपनी आवाज और गीत-लेखन कौशल पहली बार बहुत ही सहायक हैं. अजान ने बहुत खूबसूरत तरीक से गाने को गाया है. इस गाने से साफ हो रहा है कि वह पिता अदनान की तरह से ही एक बेहतरीन सिंगर है. गाने को 10 फरवरी को रिलीज किया है. अजान के गाने मैं तेरा हम म्यूजिक ने रिलीज किया है. अजान पाकिस्तान में रहते हैं और वहीं उनका पहला गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को एहतेशमुद्दीन ने डायरेक्टर किया है. मैं तेरा के प्रोड्यूसर मेघदीप बोस हैं. गाने ने आते ही धमाल कर रह दिया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. कैसा है अजान का गाना अजान का गाना मैं तेरी एक रोमांटिक सांग है. गाने में रोमांस का तड़का बखूबी भरा गया है. गाने की शुरुआत एक रेस्टोरेंट से होती है जिसके बैकग्राउंट में एक रेडियो चल रहा होता है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की रेस्तां को बंद करती है तभी एक लड़का आता है और कहता है कि भूख लगी है लेकिन लड़की कहती है कि रेस्तां बंद है. इसके बाद गाना शुरू होता है. तमाम प्रयासों के बाद लड़के को अंदर एंट्री मिलती है. पूरे गाने में एक स्टोरी को पेश किया गया है. गाना काफी साफ्ट है. ये गाना सुनने में आपको पसंद आने वाला है. अजान की आवाज काफी हद तक अदनान की तरह से ही है. इस गाने को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यहां देखें गाना पिता से दूर पाकिस्तान में रहते हैं अजान गायक अदनान सामी के पास भारत की नागरिकता हैं हालांकि वह मूल रूप से पाकिस्तान से हैं. जबकि बहुत बार अदनान सामी को पाकिस्ता...

अदनान सामी ने शेयर किया अपना वेटलॉस सीक्रेट

अदनान सामी का नाम आते ही जेहन में वही भारीभरकम शरीर वाले ‘थोड़ी सी लिफ्ट करा दें’ गाने वाले सिंगर की छवि आ जाती है। लेकिन वे अब ऐसे नहीं हैं। कभी 230 किलो के वजन वाले अदनान ने अचानक से अपना 130 किलो वजन घटाकर सभी को हैरान कर दिया। हम में से कई लोगों को लगता है कि उन्होंने वेटलॉस के लिए सर्जरी का सहारा लिया था। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, अदनान सामी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना वेटलॉस सीक्रेट सबके साथ शेयर किया था। उन्होंने अपने इस गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सिर्फ 3 चीजों को अहमियत दी। आज यहां हम आपके साथ उन्हीं के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं अदनान सामी ने वजन कैसे घटाया ? उनका वेटलॉस सीक्रेट क्या है? अदनान सामी की वेटलॉस जर्नी कुछ साल पहले तक अदनान सामी का वजन 250 किलो हुआ करता था। जब उन्होंने अपना 130 किलो वजन कम किया था हर कोई उनके इस बदलाव को देखकर हैरान था और उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने वटलॉस सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि अगर वो मरना नहीं चाहते हैं तो अपनी सेहत पर ध्यान दें। इसके बाद अदनान अपने हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गये। जहां उन्हें पता चला कि उनके पास 6 महीने का ही समय हैं अगर उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदली तो वो मर जायेंगे। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि अब वो अपना वजन कम करके ही रहेंगे। अदनान ने नहीं कराई कोई वेटलॉस सर्जरी अदनान ने बताया कि उन्होंने वजन कम करने के लिए लिपोस्क्शन सर्जरी का सहारा नहीं लिया था। ये सिर्फ अफवाह थी जोकि लोग फैला रहे थे। बल्कि उनका वेटलॉस सिर्फ 3 चीजों की मदद से संभव हुआ। अदनान का वेटलॉस सीक्रेट अदनान ने अपना वेटलॉस सीक्रेट ...