अहमदाबाद का मौसम

  1. IndiGo Flight Diverted Due To Bad Weather, Reaches Pakistan: Report
  2. Biporjoy Cyclone Likely To Turn Into Severe Cyclonic Storm Meteorological Department Ahmedabad
  3. CSK Vs GT: It May Rain Even Today, Know How Is The Weather In Ahmedabad?
  4. CSK vs GT IPL 2023 Final: जाने कैसा रहेगा कल अहमदाबाद का मौसम, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल! csk vs gt ipl 2023 final weather report update in hindi hardik vs dhoni


Download: अहमदाबाद का मौसम
Size: 16.45 MB

IndiGo Flight Diverted Due To Bad Weather, Reaches Pakistan: Report

इस्लामाबाद: अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान खराब मौसम के कारण मार्ग भटककर पाकिस्तान में लाहौर के निकट चली गई और सुरक्षित रूप से भारतीय हवाई क्षेत्र की ओर लौटने से पहले गुजरांवाला तक पहुंच गई थी. रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. ‘डॉन' अखबार की खबर में कहा गया है कि फ्लाइट रडार के अनुसार, 454 नॉट की गति से उड़ रहा भारतीय विमान ने शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तरी लाहौर में प्रवेश किया और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौट आया. एयरलाइन की इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. खबर के अनुसार, नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत'' होती है. उल्लेखनीय है कि मई में, पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह रहा था. विमान पीके248 चार मई को मस्कट से लौट रहा था और उसे लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरना था. हालांकि, भारी बारिश के कारण बोइंग 777 विमान के पायलट के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था. इस बीच, पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, या उनमें देरी हुई है. सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 5,000 मीटर रहने के कारण लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी की अवधि शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक बढ़ा दी गई है. खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानों को इस्लामाबाद भेज दिया गया. पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार...

Biporjoy Cyclone Likely To Turn Into Severe Cyclonic Storm Meteorological Department Ahmedabad

Meteorological Department Ahmedabad: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (10 जून) को कहा कि अगले 12 घंटों में 'बिपरजॉय' एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मगर विभाग ने कहा कि इसके गुजरात तट से टकराने का अनुमान नहीं है और चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. अपने नए पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अगले 12 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. चक्रवाती तूफान पोरबंदर से 600 किमी दूर एक अधिकारी ने कहा कि अगले तीन दिन के दौरान उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने से पहले इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. अहमदाबाद (भारत मौसम विज्ञान विभाग) केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "चक्रवाती तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 600 किमी दूर है. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, बंदरगाह संकेत चेतावनी इसके अनुसार बदल जाएगी. इस समय चक्रवात के पोरबंदर से 200-300 किमी और नलिया (कच्छ) से 200 किमी की दूरी से गुजरने का अनुमान है. जहां तक मौजूदा पूर्वानुमान का संबंध है, इसके गुजरात तट से टकराने की आशंका नहीं है." मछुआरों को अरब सागर में न जाने की चेतावनी उन्होंने मीडिया से कहा कि मछुआरों को अगले पांच दिन के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है और मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. मोहंती ने कहा, "चक्रवात उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. अगले 24 घंटों में इसकी गति बदलकर उत्तर पूर्व की ओर होने का अनुमान है. इसके बाद, चक्रवात की गति उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर ...

CSK Vs GT: It May Rain Even Today, Know How Is The Weather In Ahmedabad?

IPL 2023 Final Weather Update: 28 मई को बारिश होने के कारण मैच नहीं खेला जा सका. अब फाइनल मैच आज यानी 29 मई को खेला जाएगा. दरअसल, फाइनल मैच को लेकर रिजर्व डे रखा गया था. ऐसे में यह फाइनल मैच आज खेला जाएगा. वहीं, रिजर्व डे के होने से यकीनन फैन्स खुश हैं लेकिन लोगों के जेहन में एक बात की टेंशन अभी भी है कि, आज रात को फाइनल मैच के समय अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा. सीएसके और गुजरात टीम (IPL Final CSK vs GT) के फैन्स अभी भी इसी सोच में पड़े हैं. लेकिन आपको बता दें कि आज यानी 29 मई को मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है.

CSK vs GT IPL 2023 Final: जाने कैसा रहेगा कल अहमदाबाद का मौसम, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल! csk vs gt ipl 2023 final weather report update in hindi hardik vs dhoni

नई दिल्ली: CSK vs GT IPL 2023 Final Weather: आईपीएल 2023 ( IPL 2023) के फाइनल मुकाबले की बात करें तो कल चेन्नई और गुजरात ( CSK vs GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ये मैच होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां शानदार तरीके से अभी तक हर एक मुकाबला खेला है, वहीं गुजरात ( CSK vs GT) की बात करें तो उसके क्या ही कहने. गुजरात ने तो मैच के साथ-साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप अपना हक बनाया हुआ है. ये भी कह सकते हैं कि कल का मुकाबला बेहद ही रोमांच से भरा होने वाला है. हालांकि अगर इंद्रदेव ने मैच के दौरान बारिश करा दी तो फिर ये रोमांच काफी हद तक कम हो सकता है. आपको बताते हैं कि कल का मौसम अहमदाबाद में क्या होने वाला है. ये भी पढ़ें : Most Wickets in Powerplay : जो आज तक नहीं हुआ वो Mohammed Shami ने कर दिखाया, रच दिया IPL में इतिहास मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने कल बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि वह दोपहर के समय में है. यानी शाम को मैच पूरा होता हुआ नजर आएगा. लेकिन अब एक बात ये खड़ी होती है कि अगर दोपहर में बारिश होती है तो कितनी बारिश होगी, कहीं आउटफिल्ड ज्यादा गिला ना हो जाए. अगर आउटफिल्ड ज्यादा गीला हो जाता है तो फिर फैंस को थोड़ा सा इंतजार मैच के शुरू होने में करना होगा. ये भी पढ़ें : CSK vs GT : FINAL मैच हुआ बारिश के चलते कैंसिल, तो ये टीम जीतेगी ट्रॉफी उम्मीद करते हैं मुकाबला पूरा हो. दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने को मिले. जिससे फैंस का तो रोमांच बना ही रहे, साथ में आईपीएल ( IPL 2023) विजेता टीम के लिए कोई भी मैच में कमी ना हो. बात अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की करें तो फिर गेंदबाज कल के मुकाबले में भारी पड़ सकते हैं.