अक्सर लोग भूल जाते है उन बातो को जिन्हे सोच कर अब भी कुछ लोगो की आँख से आँसू निकल आया करते है

  1. 1001 Best Life Quotes in Hindi
  2. मानवता इंसानियत पर सुविचार
  3. 201+ Best Beautiful Quotes in Hindi
  4. {97+Top} अक्सर लोग भूल जाते है शायरी Aksar Log Bhul Jate Hai
  5. 35+ बेस्ट लोग भूल जाते है शायरी 2023


Download: अक्सर लोग भूल जाते है उन बातो को जिन्हे सोच कर अब भी कुछ लोगो की आँख से आँसू निकल आया करते है
Size: 62.17 MB

1001 Best Life Quotes in Hindi

Text Copied “ अंधे को मंदिर आया देखकर लोग हंसकर बोले की, मंदिर में दर्शन के लिए आये तो हो पर क्या भगवान् को देख पाओगे ? अंधे ने मुस्कुरा के कहा की, क्या फर्क पड़ता है, मेरा भगवान् तो मुझे देख लेगा. द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सही होना चाहिए !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अंधेरो से घिरे हो तो घबराए नहीं, क्यूंकि सितारों को चमकने के लिए, घनी अँधेरी रात ही चाहिए होती है, दिन की रौशनी नहीं !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अकेले हम कितना कम, हांसिल कर सकते है, साथ में कितना ज्यादा !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अकेले ही गुजरती है जिन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अक्सर लोग झूठी प्रशंसा के मोह जाल में फंस कर, खुद को बरबाद तो कर लेते है, पर आलोचना सुनकर खुद को संभालना भूल जाते है !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अक्सर हमें थकान काम के कारण नहीं, बल्कि चिंता, निराशा और असंतोष के कारण होती है !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अगर अँधा अंधे का नेतृत्व करेगा, तो दोनों खाई में गिरेंगे !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अगर आप अतीत को ही याद करते रहेंगे तो वर्तमान में जीना मुश्किल हो जाएगा, और भविष्य तो असंभव प्रतीत होने लगेगा, अतः वर्तमान में जीए !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र है, तो दुनियां में कोई बाधा आपको नहीं रोक सकती, बाधाएं केवल उनको दिखाई देती है, जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित नहीं है !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अगर आप अपने मित्र को आपकी सफलता से इर्ष्या करता हुआ पाते है तो, समझ ले वह कभी भी आपका सच्चा मित्र नहीं था !! ” Best Life Quotes in Hindi “ अगर आप उन बातों और परिस्थतियों की वजह से, चिं...

मानवता इंसानियत पर सुविचार

इसका एक उदाहरण आपने कई बार देखा भी होगा, जब कोई सड़क एक्सीडेंट होता है तो लोग वाहनों में फंसे लोगों की मदद करने की बजाय उसका फोटो खीचने तथा तमाशबीन बने रहने से अधिक कुछ नही करते हैं. यह मानवता का पतन हैं, हमें जाति पांति धर्म से ऊपर उठकर मानवता के धर्म को सबसे पूर्व मानना चाहिए, क्योंकि हम सबसे पहले मानव हैं. आज हम मानवता पर कोट्स थोट्स सयिंग्स और सुविचार आपके साथ शेयर कर रहे हैं. मानवता पर अनमोल वचन Quotes On Humanity In Hindi सुधरें व्यक्ति और परिवार, होगा तभी समाज सुधार जो न कर सके जन कल्याण, उस नर से अच्छा पाषाण धनबल जनबल बुद्धि अपार, सदाचार बिन सब बेकार सद्गुण है सच्ची सम्पति, दुर्गुण सबसे बड़ी विपत्ति अहं प्रदर्शन झूठी शान, ये सब बचकाते अरमान मानवता की ज्योति जलाएं, जाति धर्म मत भेद भुलाएं जाति पाति का घातक रोग, करता विफल एकता योग जहाँ जन्म से जाति जुड़ी हैं, वहां मनुजता ध्वस्त पड़ी हैं. मानवता के दो आधार, सादा जीवन उच्च विचार एक बनेगे नेक बनेगे, स्वस्थ रहेगे सभ्य बनेगे. मानव मात्र एक समान, एक पिता की सब संतान हम क्या करते हैं, इसका महत्व कम हैं, किन्तु उसे हम किस भाव से करते हैं, इसका अधिक महत्व हैं. मनुष्यता सबसे अधिक मूल्यवान हैं, उसका रक्षा करना प्रत्येक जागरूक व्यक्ति का परम कर्तव्य हैं. धरती पर प्रेम, आत्मीयता एवं दूसरों के हित में लगे रहना ही पुण्य हैं. जो व्यक्ति सत्य के साथ कर्तव्य परायणता में लीन हैं उसके मार्ग में बाधक बनना कोई सरल काम नही हैं. दूसरों के साथ वह व्यवहार न करों, जो तुम्हें अपने लिए पसंद नही. अपने को मनुष्य बनाने का प्रयत्न करो, यदि उसमें सफल हो गये तो हर काम में सफलता मिलेगी. बेस्ट ह्यूमैनिटी कोट्स | Humanity Quotes in Hindi आज दुनिया में महान ब...

201+ Best Beautiful Quotes in Hindi

Beautiful Quotes in Hindi : दोस्तों जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन हम इससे सहमत हैं या नहीं यह हमारे मन की स्थिति और हमारे आसपास की दुनिया पर निर्भर करता है। जीवन हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा होता है। जीवन एक छोटा और सरल तीन अक्षर का शब्द लगता है लेकिन साथ ही यह इतना जटिल है कि कोई भी इसके सही अर्थ को आसानी से नहीं पहचान सकता। अगर आप भी जीवन को जीना चाहते हो और जिंदगी को एक और मौका देना चाहते हो तो यह सुंदर अनमोल विचार आपको प्रोत्साहित करेगा और नई वास्तविकताओं के साथ एक सुंदर जीवन जीने का मार्ग दिखाएंगा। Images:- Beautiful Quotes in Hindi इस आर्टिकल में हम आपके लिएसुंदर अनमोल विचारका सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है। सुंदर अनमोल विचार के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो। सुंदर अनमोल विचार | Beautiful Quotes in Hindi

{97+Top} अक्सर लोग भूल जाते है शायरी Aksar Log Bhul Jate Hai

लोग न जाने क्यू रिश्तों मे दूरिया लाते है, अपनों के दिल को ठेंस पहुंचाकर यह लोग आखिर क्या साबित करना चाहते है। दोस्तों आज के लोग बहुत मतलबी बन चुके है, चंद पैसों के लिए अपने मतलब के लिए बहुत मीठी बाते करते, अपनों के लिए कुछ भी करने कि कसमें रसमे खाते है। अपनी मीठी बातों से रिश्ता जोड़ते है और फिर अपना मतलब निकल जाने के बाद धोका देते है। अपनों से कुछ इस तरह व्यवहार करते है मानों उन्हे वे जानते ही नहीं। Aksar Log Bhul Jate Hai Shayari in Hindi help बड़ी अजीब वस्तु होती है, करो तो भूल जाते है लोग और ना करो तो याद रखते है लोग। अक्सर लोग भूल जाते है अपना काम हो जाने के बाद, किसी के लिए कितना भी करो आजकल कौन रखता है याद। पेड़ के पत्ते भी गिरा दिये जाते है बोझ बन जाने के बाद, कभी कभी अपने भी भूल जाते है मतलब निकलने के बाद। ped ke patte bhi gira diye jate hai bojh ban jane ke bad, kabhi kabhi apne bhi bhul jate hai matlab nikalne ke bad. पता नहीं लोग उन्हे कैसे भूल जाते है, जिनके लिए कभी जीने मरने की कसमे खाया करते थे। अक्सर लोग भूल जाते है जब उनके अच्छे दिन आते है, और जब नसीब का सिक्का पलटता है तो फिरसे हमे याद करते है मगर हम भी उन्हे फिर नजर नहीं आते है। जिनके लिए पूरी दुनिया भुला चुके थे हम, आज वही लोग हमे भुला चुके है, पता नहीं लोग इतने पत्थर दिल कैसे बन चुके है। jinake liye puri duniya bhula chuke the aaj vahi log hame bhula chuke hai, pata nahi log itane pathar dil kaise ban chuke hai. चंद पैसों के लिए सब बदल जाते है यही कहावत बचपन से सुनता आ रहा हूँ, कि अक्सर लोग भूल जाते है। मसला यह नहीं कि वो हमे भूल चुके है, दरअसल बात यह है कि जब नए रिश्ते जुड़ जाते है तो पुराने रिश्ते बोझ ...

35+ बेस्ट लोग भूल जाते है शायरी 2023

1- दुआओं का हो रहा असर ही नहीं, हम सफर में हमसफ़र ही नहीं। 2- नज़रअंदाज़ ना करे जो वो नज़र चाहिए, साथ चले हर तरफ ऐसा हमसफ़र चाहिए । 3- एक हमसफ़र ऐसा चाहिए, जो रास्ता ना बदले मोड़ देखकर। 4- रास्ते हमने भी कई नापे है, मगर एक रास्ता ना मिला जहाँ हमसफ़र मिल जाए। 5- वैसा बड़ा बेसबर हूँ मैं मगर तेरे लिए मुझमे सबर दिखता है, गैर से देख मेरी आँखों में ज़रा मुझे तुझमे अपना हमसफ़र दिखता है। 6- हम वो नहीं जो हमसफ़र चार क़दमों का चाहते हैं, हम तो वो है जो हमसफ़र 1- खुदा ने तो बस काले और सफ़ेद रंग जो बनाया था, उसे अच्छा या बुरा तो इंसानों ने बनाया है। 2- अगर काला रंग खराब होता जनाब तो खुदा उसे बनता ही नहीं। 3- आज का सच तो यही है जनाब की चमड़ी सफ़ेद है सभी की मगर दिल बहुत काले हैं। 4- चेहरा भले चाँद सा हो एक ना एक दिन तो ढल ही जाना है। 5- काला चेहरे का रंग नहीं देखने वाले का दिल होता है। 6- ब्लैक एंड वाइट ज़माने में दिल साफ़ हुआ करते थे, इस रंगीन ज़माने में दिल बड़े काले हैं। 7- 1- ना दुःख से नफरत ना सुख से प्यार करो , आप हो तो सब कुछ है पहले खुद से प्यार करो। 2- जो खुद से प्यार करता है वो खुदा से प्यार करता है क्यूंकि हम सभी को खुदा ने बनाया है। 3- जिस इंसान को खुद से नफरत हो जाए उसे किसी और से मोहोबत नहीं हो सकती। 4- दुनिया भी उसे ही चाहती है जो खुद से प्यार करता है। 5- प्यार बेहिसाब बांटों मगर थोड़ा प्यार खुद के लिए भी बचा कर रखो। 6- दूसरों से नफरत करना गुनाह है खुद से मोहोब्बत करना नहीं। 7- 1- वो तो आता नहीं कभी मगर आलम ये है की रोना बहुत आता है। 2- वाकिए तो हाल-फिलहाल बस यही होते रहते हैं, बहार से मुस्कुराते रहते हैं अंदर ही अंदर रोते रहते हैं। 3- पाता कुछ भी नहीं खोता बहुत है, एक आशिक़ सच्ची वफ़ा में रोता...