अक्षर पटेल

  1. अक्षर पटेल
  2. अक्षर पटेल उर्फ़ बापू आए और सेकेंड्स में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल कर गए!
  3. WTC 2023 Final: अक्षर पटेल का डायरेक्ट थ्रो पलक झपकते ही मिचेल स्टार्क को कर गया रन आउट; वीडियो में देखिए कैसे
  4. WTC Final 2023: बिना मैच खेले ही अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई विकेट, बुलेट की रफ्तार से स्टंप में मारी गेंद
  5. Watch VIDEO: अक्षर पटेल कैसे बन गए टीम इंडिया के लिए 'बापू'? जानें असली कहानी


Download: अक्षर पटेल
Size: 44.54 MB

अक्षर पटेल

• 15 जून 2014बनाम अंतिम एक दिवसीय 10 जुलाई 2015बनाम एक दिवसीय शर्ट स॰ 20 घरेलू टीम कय जानकारी वर्ष टीम 2012–अबतक 2013 2014–2018 2018–अबतक दिल्ली कैपिटल्स कैरियर कय आँकड़ा प्रतियोगिता मैच 13 11 42 49 रन बनाये 41 507 619 442 औसत बल्लेबाजी 8.20 42.25 26.91 19.21 शतक/अर्धशतक -/- 0/4 0/3 0/0 उच्च स्कोर 17* 69* 93 43* गेंद किया 544 2,825 2,088 1,073 विकेट 16 38 50 49 औसत गेंदबाजी 25.00 27.44 30.72 24.55 एक पारी में ५ विकेट 0 2 - 0 मैच में १० विकेट 0 0 n/a n/a श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/40 6/55 4/24 3/15 कैच/स्टम्प 7/- 7/- 19/- 17/- स्रोत: अक्षर पटेल ( सन्दर्भ [ | ] • wisdenindia. . अभिगमन तिथि 12 जुलाई 2018. नामालूम प्राचल |url-status= की उपेक्षा की गयी ( • . अभिगमन तिथि 12 जुलाई 2018. नामालूम प्राचल |url-status= की उपेक्षा की गयी ( • Agencies, Cricket Correspondent and (15 जून 2014). Emirates 24|7. . अभिगमन तिथि 12 जुलाई 2018. नामालूम प्राचल |url-status= की उपेक्षा की गयी (

अक्षर पटेल उर्फ़ बापू आए और सेकेंड्स में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल कर गए!

और अब उन्होंने WTC Final 2023 में भी कमाल कर दिया है. यूं तो इस मैच में वह खेल नहीं रहे, लेकिन इसके बाद भी अक्षर एक विकेट ले गए. बात WTC Final 2023 के दूसरे दिन की है. इंडियन बोलर्स ने अच्छी वापसी की. और चार सौ से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के तीन और विकेट ले डाले. नंबर आठ पर आए मिचल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के साथ मिल टीम को चार सौ के पार पहुंचाया. और फिर सिराज के एक ओवर में अक्षर ने खेल कर दिया. # Axar Patel Runout वह मोहम्मद शमी की जगह फील्डिंग कर रहे थे. और सिराज के ओवर में फ्रस्ट्रेट हुए स्टार्क मिड ऑफ की बाईं ओर धीरे से गेंद को टैप कर सिंगल के लिए भग पड़े. स्टार्क शायद भूल गए थे कि शमी की जगह वहां अक्षर फील्डिंग कर रहे हैं, जो कि खुद एक लेफ्ट हैंडर हैं. और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा. अक्षर अपनी बाईं ओर लपके, एक हाथ से गेंद उठाई और उसी मोशन में उसे विकेट्स पर मार दिया. डायरेक्ट हिट लगी, तो स्टार्क क्रीज़ से काफी दूर थे. और उन्हें तुरंत वापस जाना पड़ा. स्टार्क ने कुल पांच रन का योगदान दिया. इससे पहले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने दिन की शुरुआत अच्छे मोड में की. उन्होंने पहले छह ओवर में 34 रन बना डाले. लेकिन दिन के सातवें ओवर में सिराज ने भारत को सफलता दिला दी दी. ओवर की पहली ही गेंद. शॉर्टपिच. और आखिरकार भारतीय बोलर्स की ये योजना काम आई. हेड इसे मारना चाहते थे लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से छूती हुई विकेटकीपर भरत के हाथों में चली गई. हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर आउट हुए. थोड़ी ही देर बाद कैमरन ग्रीन भी कुल छह रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें शमी ने सेकंड स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. दिन के चौदहवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड मारा. 121 रन बनाने व...

WTC 2023 Final: अक्षर पटेल का डायरेक्ट थ्रो पलक झपकते ही मिचेल स्टार्क को कर गया रन आउट; वीडियो में देखिए कैसे

आपको बता दें, जारी WTC 2023 फाइनल के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 427 है, जहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तीनो दो-दो विकेट चटका चुके हैं। खैर, मोहम्मद सिराज के खाते में दूसरा विकेट आने में अक्षर पटेल का बहुत बड़ा योगदान है। अक्षर पटेल की फील्डिंग ने लूटी महफिल दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC 2023 फाइनल के दूसरे दिन अक्षर पटेल सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में खेल रहे हैं, और इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया और सिराज को दूसरी सफलता दिलाई। अक्षर पटेल की जबरदस्त फील्डिंग ऑस्ट्रेलिया की पारी के 104वें ओवर में देखने को मिली, जब उन्होंने मिड-ऑन के बाई ओर गोता लगातार मिचेल स्टार्क को 20 गेंदों में 5 रनों पर चलता किया। मोहम्मद सिराज ने 104वें ओवर की पांचवी गेंद एक अच्छी लेंथ पर और ऑफ पोल के बाहर फेंकी, जिसे मिचेल स्टार्क ने मिड-ऑफ की ओर खेला, और जोखिम भरा सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने शायद ध्यान नहीं दिया था कि अक्षर पटेल वहां मोहम्मद शमी की जगह फील्डिंग कर रहे हैं। फिर क्या था, अक्षर चीते की रफ्तार से गेंद पर झपटे, और अपने बाएं-हाथ से गेंद उठाकर डाइव लगाई और एक पैर पर खड़े होकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी। अक्षर पटेल डाइव लगाते हुए गिर गए, लेकिन उन्होंने गेंद पर नजरें गड़ाए रखीं, और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बाएं-हाथ के थ्रो से स्टंप को चकनाचूर कर दिया, नतीजन स्टार्क को उनके जोखिम की कीमत चुकानी पड़ी। अब अक्षर की शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां देखिए वो वीडियो – Brilliant fielding fr...

WTC Final 2023: बिना मैच खेले ही अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई विकेट, बुलेट की रफ्तार से स्टंप में मारी गेंद

AUS vs IND, Final, ICC World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। लंदन के केनिंगटन ओवल में फाइनल टेस्ट के दौरान टॉस हारकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन की पारी खेलने में सफलता हासिल की। अक्षर पटेल ने बटोरी सुर्खियां: ऐसा बहुत कम बार होता है कि प्लेइंग इलेवन के बाहर होने के बावजूद कोई खिलाड़ी मैच की वजह से सुर्खियों में आया हो। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच अक्षर पटेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। अक्षऱ पटेल इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद वह चर्चाओं में बने हुए हैं। सटीक थ्रो से स्टार्क को भेजा पवेलियन: अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो कर मिशेल स्टार्क को पवेलियन भेजने का काम किया। दरअसल, मोहम्मद शमी की जगह अक्षर पटेल मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरे थे। इस दौरान स्टार्क ने सामने की तरफ शॉट खेलकर सिंगल चुराना चाहा। लेकिन अक्षऱ पटेल ने तेजी के साथ गेंद पर झपटा मारा और स्टार्क को रन आउट कर दिया। सोशल मीडिया पर तारीफ: अपनी बेहतरीन फील्डिंग की वजह से अक्षर पटेल जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की प्रशंसा कर रहे हैं। अक्षर पटेल बापू के नाम से मशहूर है। फैंस लगातार अक्षर पटेल को लेकर दिल जीतने वाले ट्वीट्स कर रहे हैं। अक्षर पटेल का थ्रो देखकर मिशेल स्टार्क भी हैरान रह गए। भारत की खराब शुरुआत: 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 30 के स्कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया। कप्ता...

Watch VIDEO: अक्षर पटेल कैसे बन गए टीम इंडिया के लिए 'बापू'? जानें असली कहानी

माही भाई ने दिया ‘बापू’ नाम- अक्षर पटेल अक्षर पटेल से जब बापू नाम के पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे महेंद्र सिंह धोनी हैं. जब पूछा गया कि वो कैसे तो उन्होंने बताया कि, ” जब वो बॉलिंग करते थे तो धोनी ने उनसे कहा कि वो उन्हें क्या कहकर पुकारें? अक्षर तो नहीं कह सकता. पटेल भी नहीं कह सकता. तो फिर क्या कहें?” IPL 2023 में दिल्ली करेगी वापसी- अक्षर पटेल बता दें कि अक्षर पटेल अभी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से IPL 2023 में खेल रहे हैं. इस सीजन में दिल्ली की हालत अच्छी नहीं है. पॉइंट्स टैली में वो शुरुआती चारों मैच हारकर सबसे नीचे हैं. लेकिन अक्षर पटेल को इसकी टेंशन नहीं है. इसी वीडियो में उन्होंने दिल्ली की वापसी की उम्मीद जताई है. IPL 2023 में ये भी पढ़ें: