अमित लोढ़ा आईपीएस

  1. अमित लोढ़ा
  2. who is Amit Lodha ips officer in Khakee The Bihar Chapter Web Series
  3. Amit Lodha ips : कौन हैं आईपीएस अमित लोढ़ा, जिनकी लाइफ पर बनी वेब सीरीज khakee
  4. Amit Lodha Bihar Government Suspended Amit Lodha Difficulties Increased Due To Khaki The Bihar Chapter
  5. 'सुपर कॉप' हैं IPS अमित लोढ़ा, पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, अब बनी जीवन पर वेब सीरीज
  6. IPS अमित लोढ़ा बोले
  7. IPS अमित लोढ़ा की कहानी जानिए, जिन्होंने शेखपुरा गैंगवार को रोकने में निभाई थी अहम भूमिका
  8. Khakee The Bihar Chapter Web Series Based On IPS Amit Lodha Book Bihar Diary


Download: अमित लोढ़ा आईपीएस
Size: 15.33 MB

अमित लोढ़ा

अमित लोढ़ा जन्म 22 फ़रवरी 1974 ( 1974-02-22) (आयु 49) शिक्षाप्राप्त की सेंट जेवियर स्कूल, जयपुर नियोक्ता प्रसिद्धिकारण बिहार डायरीज पुरस्कार राष्ट्रपति पुलिस पदक अमित लोढ़ा (जन्म 22 फरवरी 1974) उन्होंने सुपरस्टार लेखन [ ] • मेरी खाकी मेरी ज़िन्दगी (2021) • बिहार डायरीज (2018) विवाद [ ] विशेष निगरानी इकाई ने नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर 2022 से प्रदर्शित वेब सीरीज "खाकी :द बिहार चेप्टर” को इसी किताब पर आधारित मानकर उनपर वित्तीय अनियमितता का आरोप दर्ज की क्योंकि उन्होने सरकार से पूर्व अनुमति या अनुमोदन के बिना वर्तमान में लोढ़ा (दिसम्बर 2022) निलंबित हैं। सन्दर्भ [ ] • सिंह, परमानंद (2022-12-10). www.abplive.com . अभिगमन तिथि 2022-12-13. • • Rakheja, Henna (2018-07-23). Hindustan Times (अंग्रेज़ी में) . अभिगमन तिथि 2023-06-10. • Hindustan (hindi में) . अभिगमन तिथि 2022-12-13. सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा ( • Zee Business (Hindi में) . अभिगमन तिथि 2022-12-13. सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (

who is Amit Lodha ips officer in Khakee The Bihar Chapter Web Series

नई दिल्ली: Khakee The Bihar Chapter Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते 'खाकी: द बिहार चैप्टर' वेब सीरीज रिलीज हुई है. इस सीरीज का निर्माण नीरज पांडे ने किया है. सीरीज की कहानी आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा की किताब से ली गई है. ऑफिसर अमित लोढ़ा ने बिहार में काम के दौरान एक किताब लिखी थी जिसका नाम बिहार डायरीज था. इस किताब में अमित लोढ़ा और महतो गैंग के बीच हुए एक्शन को दिखाया गया है. वेब सीरीज रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर सवाल किया जा रहा है कि IPS अमित लोढ़ा कौन है? कौन हैं अमित लोढ़ा? अमित लोढ़ा ने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी का एग्जाम दिया. पहली ही बार में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस बन गए. अमित इस समय स्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर हैं. अमित राजस्थान के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग जयपुर से हुई है. बता दें कि अमित के नाना आईएएस अधिकारी थे. ऑफिसर की किताब पर बनी सीरीज नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' अमित लोढ़ा की किताब पर आधारित है. सीरीज में किरदारों के नाम बदल दिए हैं. सीरीज में बिहार के महतो गैंग के बदमाश पिंटू इस वेब सीरीज के मेन विलने है. सीरीज में उनके किरदार का नाम चंदन महतो है. चंदन का रोल एक्टर अविनाश तिवारी द्वारा निभाया जाएगा. आईपीएस अमित लोढ़ा का करिदार टीवी एक्टर करन टैकर ने निभाया है. क्या है सीरीज की कहानी महतो गैंग एक समय में बिहार का बड़ा गैंगस्टर ग्रुप होता था. महतो गैंग के सरगना अशोक महतो के पार्टनर पिंटू महतो पर हत्या और अपहरण के लगभग 30 मामले थे. उसे एक बार गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन वह जेल तोड़कर भाग निकला था. इस दौरान दो पुलिसवालों की हत्या भी की गई थी. अमित लोढ़ा ने अपनी बहादुरी...

Amit Lodha ips : कौन हैं आईपीएस अमित लोढ़ा, जिनकी लाइफ पर बनी वेब सीरीज khakee

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आईपीएस अमित लोढ़ा की लाइफ पर आधारित वेब सीरीज Khakee : The Bihar Chapter धूम मचा रही है। 'बिहारी सिंघम' के नाम से फेमस सुपर कॉप अमित लोढ़ा ने इस कहानी को अपनी बुक 'द बिहार डायरीज' में भी शामिल किया है। इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से लोगों के बीच अमित लोढ़ा को जानने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएस अमित लोढ़ा? कौन हैं IPS Amit Lodha जिनकी जिंदगी पर बनी वेब सीरीज Khakee चर्चा में है | Netflix । वनइंडिया हिंदी कौन हैं IPS अमित लोढ़ा ? IPS अमित लोढ़ा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर से की। अमित लोढ़ा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अमित लोढ़ा दिल्ली आईआईटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी भी क्रैक किया। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह आईआईटी में रहने के दौरान डिप्रेशन का शिकार हो गए और उन्होंने सुसाइड करने तक का सोच लिया था। 2006 में पहली बार चर्चा में आए अमित लोढ़ा अमित लोढ़ा साल 2006 में पहली बार तब चर्चा में आए, जब उन्होंने शेखपुरा के 'गब्बर सिंह' कहे जाने वाले अशोक महतो और उसके साथी पिंटू महतो को जेल पहुंचाया था। इसके लिए उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। अमित लोढ़ा की पत्नी तनु लोढ़ा हाउस वाइफ हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ''सौभाग्य से मेरी पत्नी तनु, बहुत ही समझदार हैं। वह दिखने में भले ही साधारण और नाजुक हों, लेकिन वह अंदर से बेहद मजबूत हैं।''

Amit Lodha Bihar Government Suspended Amit Lodha Difficulties Increased Due To Khaki The Bihar Chapter

पटना: आईपीएस आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) के बाद अब आईजी अमित लोढ़ा (IG Amit Lodha) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आईजी अमित लोढ़ा को बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने अभी निलंबन की पुष्टि नहीं की है. बुधवार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ पदाधिकारी और मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं, अमित लोढ़ा पर निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितता का भी आरोप है. अमित लोढ़ा पर कार्रवाई सतर्कता इकाई ने कहा कि चूंकि अमित लोढ़ा अभी भी एक सेवारत आईपीएस अधिकारी हैं और एक स्थापित लेखक नहीं हैं, इसलिए वह वेब सीरीज के लिए किसी फर्म के साथ करार नहीं कर सकते. अमित लोढ़ा पर सौदे से 12,372 रुपये प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है , जबकि 38.25 लाख रुपये उनकी पत्नी कौमीदी के खाते में जमा किए गए थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि "अवैध रूप से अर्जित धन के लेन-देन" को सुविधाजनक बनाने के लिए फर्म और कौमिडी के बीच एक समझौता हुआ था. अमित लोढ़ा ने किया था ट्वीट वहीं, अमित लोढ़ा ने आरोपों के बाद ट्वीट किया, "कभी-कभी जीवन आपको सबसे कठिन चुनौतियों का सामना कर सकता है, खासकर जब आप सही होते हैं. इस दौरान आपके चरित्र की ताकत दिखाई देती है. विजयी होने के लिए आपकी प्रार्थना और समर्थन की आवश्यकता है." बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को एक 'खाकी' द बिहार चैप्टर रिलीज हुई थी. इस वेबसीरीजको लेकर वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ये है मामला बता दें कि अमित लोढ़ा पर निजी स्वार्थ के लिए वित्तीय अनियमितता का भी आरोप था. मामले की जांच हुई. एसवीयू के अनुसार, पुलिस मुख्यालय और वरीय प्राधिकार की ...

'सुपर कॉप' हैं IPS अमित लोढ़ा, पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC, अब बनी जीवन पर वेब सीरीज

बिहार के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा राज्य और देश के सबसे लोकप्रिय अधिकारियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कुछ ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं कि उन्हें ‘सुपर कॉप’ के तौर पर भी जाना जाता है. बिहार के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक, चंदन महतो या ‘शेखपुरा के गब्बर सिंह’ के साथ उनकी लड़ाई काफी दिलचस्प है. हाल ही में नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज-‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ रिलीज हुई. ये वेब सीरीज IPS Officer Amit Lodha के जीवन पर आधारित है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि अमित लोढ़ा IIT Delhi के ग्रेजुएट हैं. उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC भी क्रैक किया. IIT भले ही देश के प्रमुख इंस्टीट्यूट्स में से एक है, लेकिन ऑफिसर अमित के लिए आईआईटी का एक्सपीरियंस बहुत अनुकूल नहीं रहा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित लोढ़ा ने कहा था कि आईआईटी दिल्ली में जाकर पढ़ाई करना, उनके जीवन के ‘भयानक’ अनुभवों में से एक था. जब आया सुसाइड का ख्याल हालांकि, अमित ने पहले ही प्रयास में आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. लेकिन आईआईटी में जो एक्सपीरियंस उन्हें मिला, उसने उन्हें खुद को कमतर महसूस करवाया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह आईआईटी में रहने के दौरान डिप्रेशन का शिकार हो गए और उन्होंने सुसाइड करने तक का सोच लिया था. उनके ग्रेड खराब होने लगे और उनके साथियों ने उनसे बात करना बंद कर दिया. कॉलेज के वातावरण में फिट नहीं होने की वजह से उनका डिप्रेशन भी बढ़ता चला गया. एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्होंने खुद को दुनिया सबसे ‘अभागा’ व्यक्ति समझा. IAS जिनकी UPSC परीक्षा में मां ने उत्तर लिखे, पढ़ते वक्त नोट्स भी वही बनाती थीं पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC हालांकि, आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन क...

IPS अमित लोढ़ा बोले

उन्होंने दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर मुकेश माथुर के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि आईआईटी में पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन में चला गया था। सुसाइड करने तक सोचने लगा। आखिर में उन्होंने स्टूडेंट्स की समस्याओं को भी हल किया। अमित लोढ़ा की पहचान बिहार के सबसे काबिल और साहसी आईपीएस अधिकारियों में होती है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पहली बार साल 2006 चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने 'शेखपुरा के गब्बर सिंह' नाम से मशहूर बिहार के सबसे कुख्यात गैंगस्टर अशोक महतो और उसके दोस्त पिंटू मेहतों को जेल में पहुंचाया था। अशोक महतो और पिंटू महतो के खिलाफ दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर जेल से भागने सहित 15 लोगों की हत्या व अन्य कई मामले दर्ज थे। अमित लोढ़ा को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रेजिडेंट पुलिस मेडल, पुलिस मेडल और इंटरनल सिक्योरिटी मेडल से सम्मानित भी किया गया है। दैनिक भास्कर और सम्यक इंस्टीट्यूट की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित एजुकेशन फेयर के पहले दिन मोटिवेशनल सेशन में अमित लोढ़ा पहुंचे। अमित लोढ़ा का जन्म जयपुर में हुआ। उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की है। अमित लोढ़ा ने बताया- स्कूल में एडमिशन का सफर भी यादगार है। उस समय मैं बहुत शर्मीला लड़का था, ज्यादा किसी से बात नहीं किया करता था। मेरी मां ने स्कूल में एडमिशन के लिए तीन महीने बहुत तैयारी करवाई। जब हम प्रिंसिपल के सामने पहुंचे और टेस्ट के दौरान जो पेपर मिला। वह मैंने खाली ही छोड़ दिया। तब मैं घबराया हुआ था। उस साल मेरा एडमिशन नहीं हुआ। अगले साल के लिए मम्मी ने तैयार किया और हौसला बढ़ाया। इस बार मैंने पूरा पेपर सॉल्व किया। एडमिशन हो गया। स्कूल इंग्लिश मीडियम था, मैं अंग्रेजी से घबराता था, लि...

IPS अमित लोढ़ा की कहानी जानिए, जिन्होंने शेखपुरा गैंगवार को रोकने में निभाई थी अहम भूमिका

सीनियर आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरीज' पर आधारित वेब सीरीज 'Khakee: The Bihar Chapter' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अमित लोढ़ा ने अपराध, राजनीति और अपने अनुभवों पर 'बिहार डायरीज़' लिखी है. लोग अमित लोढ़ा के बारे में भी खूब जानना पसंद कर रहे हैं. लेकिन अमित लोढ़ा की बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें मुश्किलों में डाल दिया है. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अमित लोढ़ा पर केस दर्ज कराया है. अमित लोढ़ा पर सरकारी पद पर रहते हुए नेटफ्लिक्स के साथ बिजनेस करने का आरोप लगा है. ब्लैक मनी लेने के आरोप में सस्पेंड बिहार पुलिस में IG यानि पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात अमित लोढ़ा इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं. पहली नेटफ्लिक्स सीरीज खाकी 'Khakee: The Bihar Chapter' को लेकर जो इनके जीवन और किताब 'बिहार डायरीज' पर आधारित है. दूसरी ये कि उनके खिलाफ बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने खाकी सीरीज के लिए कथित रूप से पैसे लेने का मामला दर्ज किया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने कहा कि चूंकि वह अभी भी एक सेवारत आईपीएस अधिकारी हैं और एक स्थापित लेखक नहीं हैं, इसलिए वह वेब सीरीज के लिए किसी फर्म के साथ करार नहीं कर सकते. अमित लोढ़ा पर सीरीज के लिए 50 लाख रुपए के करार का आरोप लगा है. एएनआई के अनुसार, अमित लोढ़ा को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि अमित लोढ़ा का इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है. पहले प्रयास में पास की यूपीएससी की परीक्षा जयपुर में जन्मे अमित लोढ़ा ने अपने स्कूल की पढ़ाई जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से पूरी की है. उन्होंने पहले ही प्रयास में IIT का एंट्रेंस क्रैक कर लिया और IIT दिल्ली से बीटेक किया. हालांकि उनका आईआईटी का अनुभव अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से उनकी दिलचस्पी UPSC की...

Khakee The Bihar Chapter Web Series Based On IPS Amit Lodha Book Bihar Diary

नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस समय एक वेब थ्रिलर और शानदार सीरीज की धूम मची हुई है. हम बात कर रहे हैं बिहार के अपराध पर आधारित वेब सीरीज़ 'खाकी' की. 'खाकी: द बिहार चैप्टर' वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है. हालिया रिलीज इस सीरीज के निर्माता नीरज पांडे हैं. बताया जा रहा है कि सीरीज की कहानी आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा की बुक बिहार डायरीज से प्रेरित है. ऑफिसर अमित लोढ़ा ने बिहार में अपनी सर्विस के दौरान ये बुक लिखी थी. सुपर कॉप के रूप में जाने जाने वाले आईपीएस अमित लोढ़ा और महतो गैंग के बीच हुए एक्शन को इस सीरीज में दिखाया गया है. वेब सीरीज रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर आईपीएस अमित लोढ़ा के बारे में जानने को हर कोई उत्सुक है. यह भी पढ़ें • Netflix ने 2022 में दर्शकों के लिए परोसा यह गर्मागर्म मसाला, जानें कैसा रहा रिपोर्ट कार्ड • Aishwarya Sushmita: पर्सनल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं वेब सीरीज खाकी की 'मीता देवी', तस्वीरों से आप भी नहीं हटा सकेंगे नजर • बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR 1997 बैच के आईपीएस हैं अमित लोढ़ा देश के लोकप्रिय पुलिस ऑफिसर में शामिल बिहार के आइपीएस अमित लोढ़ा ‘सुपर कॉप' की छवि बिहार में अपराधियों से लड़ते हुए बनी. बिहार संगीन अपराधों के लिए जाना जाता था. बिहार में डाक्टर हो या इंजीनियर या फिर बिज़नेस मैन, हर कोई बिहार छोड़ने पर उतारू था. ऐसे में राजस्‍थान से 1997 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा की बिहार पोस्टिंग हुई. अमित लोढ़ा ने ताबड़तोड़ अपराधियों का सफाया करना शुरू किया. दिल्ली आईआईटी से की है पढ़ाई दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद अमित लोढ़ा ने यूपीएससी का एग्जाम दिया. फर्स्ट अटेम्प्ट में ही...