अनुज रावत

  1. IPL 15 Royal Challengers Bangalore Beat Mumbai Indians By 7 Wickets
  2. VIDEO: अनुज रावत में दिखी धोनी की झलक, बिना देखे बल्लेबाज को किया रन आउट
  3. RCB vs RR: डु प्लेसिस
  4. Anuj Rawat
  5. कौन हैं अनुज रावत? 3.4 करोड़ में बिके बैटर पर RCB दिखा रही मेहरबानी
  6. अनुज रावत का जीवन परिचय


Download: अनुज रावत
Size: 63.64 MB

IPL 15 Royal Challengers Bangalore Beat Mumbai Indians By 7 Wickets

आईपीएल 15 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हुआ. इस मैच में बंगलौर ने जीत हासिल कर ली है. ये आईपीएल में मुंबई की लगातार चौथी हार है. ये आईपीएल इतिहास का पहला मैच था, जब मुंबई की टीम सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है. अनुज ने खेली शानदार पारी 50-run partnership comes up between Live - — IndianPremierLeague (@IPL) 152 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बंगलौर ने धीमी शुरू की. फाफ और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. इस दौरान फाफ 16 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद अनुज और कोहली ने टीम को संभाला. अनुज ने इस दौरान आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने 80 रन की साझेदारी की. इस दौरान रावत 60 रन बना कर रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कार्तिक और मैक्सवेल ने टीम को जीत दिला दी. ये बंगलौर को तीसरी जीत है. सूर्यकुमार यादव ने पार लगाईं नैया 50-run partnership comes up between Live - सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद छह विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े. उन्होंने खासकर मोहम्मद सिराज के खिलाफ खूब रन बटोरे , जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में बिना किसी सफलता के 51 रन लुटा दिये. मुंबई की टीम 14 ओवर में छह विकेट पर 80 रन बनाकर खराब स्थिति में थी लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जयदेव उनादकट (नाबाद 13) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी कर संघर्ष करने के लायक स्कोर खड़ा किया. Sample that for a Run-Out: Presenting the Click below to...

VIDEO: अनुज रावत में दिखी धोनी की झलक, बिना देखे बल्लेबाज को किया रन आउट

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने रविवार को खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य रखा था, राजस्थान की टीम सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई. आईपीएल इतिहास का यह तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर अनुज रावत ने अपने रन आउट से सभी को हैरान कर दिया, अनुज रावत ने एमएस धोनी के स्टाइल में बिना विकेट की तरफ देखते गेंद को स्टंप पर दे मारा और बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन रन आउट हो गए. राजस्थान की पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर ने शॉट खेला जो सीमा रेखा के पास गई, हेटमायर और अश्विन के बीच दूसरा रन लेने में तालमेल में कमी दिखी और हेटमायर ने अश्विन को दूसरा रन दौड़ने से मना किया, मगर अश्विन निकल चुके थे वह क्रीज से ज्यादा दूर नजर नहीं आ रहे थे और फील्डर का थ्रो भी विकेटकीपर अनुज के पास सीधा नहीं आया था, मगर अनुज रावत ने बॉल को पकड़ा और बिना देखे ही पैरों के बीच से गेंद को डायरेक्ट स्टंप पर मार दिया. टीवी अंपायर के रिप्ले में दिखा कि अश्विन क्रीज से दूर थे. ?? ??? ????! The Anuj Rawat direct-hit that left everyone in disbelief ?? Check out the dismissal here ? — IndianPremierLeague (@IPL) बता दें कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डू प्लेसिस (55 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (54 रन) के अर्धशतक और अनुज रावत के आखिरी ओवरों में तूफानी पारी (11 गेंद में 29 रन) से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 10.3 ओवर में महज 59 रनों पर ढेर हो गई. आरसीबी के लिए वेन पर्...

RCB vs RR: डु प्लेसिस

RCB vs RR, IPL 2023: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. ग्लेन मैक्सवेल (54 रन), फाफ डु प्लेसिस (55 रन) और अनुज रावत की छोटी मगर इम्पैक्ट फुल पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. अनुज रावत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खाड़ई आरसीबी की पारी को पहले ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने संभाला लेकिन इस पारी को फिनिशिंग टच दिया युवा भारतीय बल्लेबाज अनुज रावत ने. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया. बता दें सिर्फ 11 गेंदों में इस युवा बल्लेबाज ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए और 29 रन ठोक दिए. ये भी पढ़ें: Crucial runs at the end have helped our cause! 👊 We are around the par score, important defense ahead, so don't go anywhere! — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) दोंनो टीमों की प्लेइंग-11… RR: संजू सैमसन (C & WK), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल. इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी. RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (WK), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज. इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजयकुमार वैशाख, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई • Deepotsav in Ayodhya: रामलला की नगरी अयोध्या में मनाया जाएगा भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का रखा लक्ष...

Anuj Rawat

• ESPN Cricinfo . Retrieved 6 October 2017. • Kumar, Amit (10 August 2020). . Retrieved 26 April 2021. • ESPN Cricinfo . Retrieved 25 March 2022. • ESPN Cricinfo . Retrieved 6 October 2017. • ESPN Cricinfo . Retrieved 21 February 2019. • ESPN Cricinfo . Retrieved 4 October 2019. • ESPN Cricinfo . Retrieved 20 December 2019. • Free Press Journal . Retrieved 13 February 2022. • ESPN Cricinfo . Retrieved 13 February 2022. External links [ ] •

कौन हैं अनुज रावत? 3.4 करोड़ में बिके बैटर पर RCB दिखा रही मेहरबानी

अंतरिक्ष से खतरनाक दिखा चक्रवात बिपारजॉय, देखें स्पेस से आई हुईं तस्वीरें © News18 हिंदी द्वारा प्रदत्त "कौन हैं अनुज रावत? 3.4 करोड़ में बिके बैटर पर RCB दिखा रही मेहरबानी" नई दिल्‍ली. आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलता है. इस लीग में भारतीय टीम को कई ऐसे सितारे दिए जो केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी झंडा गाड़ चुके हैं. कुछ घरेलू क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्‍हें अपने प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल में करोड़ों रुपये की धनराशि तो मिली लेकिन वो उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुज रावत. आईपीएल 2023 से पहले ऑक्‍शन के दौरान अनुज रावत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. इस विकेटकीपर बैटर को खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजी के बीच होड़ लगी लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मारी. हालांकि विराट कोहली की टीम के लिए यह निवेश खास अच्‍छा साबित नहीं हुआ. ऐसा नहीं है कि अनुज को प्‍लेइंग इलेवन में कम मौके मिले. पर्याप्‍त मात्रा में मिले चांस का यह बैटर फायदा नहीं उठा सका. यूं तो कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस हैं और मुख्‍य कोच संजय बांगर लेकिन आज भी आरसीबी में केवल विराट का बोलबाला है. आईपीएल 2022 के दौरान अनुज रावत को बैंगलोर की टीम ने आठ मैचों में मौका दिया था. इस दौरान वो 16 की औसत और 109 की स्‍ट्राइकरेट से महज 66 रन ही बना पाए. आईपीएल 2023 में भी आरसीबी अनुज को छह मुकाबलों में चांस दे चुकी है. वो 13 की औसत और 87 की स्‍ट्राइकरेट से इस सीजन 39 रन ही बना पाए हैं. अनुज रावत के करियर की शुरुआती कहानी भी कुछ-कुछ ऋषभ पंत जैसी ही नजर आती है. अनुज उत्‍तराखंड के नैनीताल के रहने वाले हैं. ...

अनुज रावत का जीवन परिचय

अनुज रावत भारतीय क्रिकेट के प्रथम शैली के बल्लेबाज और विकेट कीपर है. वह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए खेलते थे. वह नैनीताल जिले के एक कस्बे रामनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए 6 अक्टूबर 2017 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन किया है. उन्होंने 21 फ़रवरी 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में दिल्ली के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेला था, जबकि अपना पहला लिस्ट-अ क्रिकेट मैच 4 अक्टूबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेला था. आईपीएल में अनुज को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खिलाया गया. अनुज रावत का जन्म और निजी जीवन अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को रामनगर, उत्तराखंड (भारत) में हुआ था. उनके पिता वीरेंद्र पाल सिंह एक किसान है और उनकी माता हाउसवाइफ है. वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते है. उन्होंने स्कूल की शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली से ली और कॉलेज की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की. पूरा नाम अनुज रावत जन्म 17 अक्टूबर 1999 जन्म स्थान रामनगर, उत्तराखंड, भारत उम्र (2023 में) 24 साल बल्लेबाजी की शैली बाएँ हाथ से पिता वीरेंद्र पाल सिंह भाई का नाम प्रशांत रावत स्कूल का नाम बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली कॉलेज का नाम दिल्ली यूनिवसिर्टी हाइट 5’6” इंच आँख का रंग काला बालो का रंग काला क्रिकेट करियर अनुज की क्रिकेट शुरुआत एक पहाड़ी जगह नैनीताल से शुरु हुई जहाँ कोचिंग सुविधाओं की कमी है. लेकिन ऐसे राज्य में होने के बावजूद अनुज ने रामनगर के पास एक छोटे से कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया. उनके कोच ने अनुज के प्रतिभा और कौशल को देखते हुए उनके पिता को सलाह दी, कि वह अनुज को नई दिल्ली जैसे बड़े शहर में प्रशिक्षण के लिए भेजे. तब रावत नई दिल्ली उनके चाचा...