अरामको कंपनी सऊदी अरब

  1. मुकेश अंबानी की RIL पर अरामको की नजर, रिफाइनिंग
  2. Mohammed Bin Salman Aramco: दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Aramco की हिस्सेदारी में हुआ बड़ा बदलाव, मोहम्मद बिन सलमान ने किया ऐलान
  3. यह कंपनी रिलायंस से 10 गुना बढ़ी, 161 अरब डॉलर कमाती है लाभ
  4. Billionaire Businessman Mukesh Ambanis Reliance Industries Jumps 8 Spots To 45th Rank In Forbes Global 2000 List 2023 Continued To Top Indian Corporates


Download: अरामको कंपनी सऊदी अरब
Size: 10.18 MB

मुकेश अंबानी की RIL पर अरामको की नजर, रिफाइनिंग

आरआईएल पर सऊदी अरामको की नजर Saudi Aramco Eyes On RIL: क्रूड उत्पादन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) की नजर मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पर है. अरामको, RIL के रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस का 25 फीसदी हिस्सा खरीदना चाहती है. रॉयटर्स ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि इस बात को लेकर दोनों कंपनियों में सीरियस डिसकसन चल रहा है. बता दें कि सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक है. इससे पहले भी अरामको और आरआईएल को लेकर ऐसी खबरें आई थीं. RIL को कितना मिलेगा रिपोर्ट के मुताबिक जून के आसपास वैल्युएशन पर डील हो सकती है. माइनॉफरिटी स्टेक सेल से RIL को 10-15 अरब डॉलर मिल सकते हैं. RIL का रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस करीब 55-60 अरब डॉलर का है. RIL का कुल मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन्वेस्टमेंट बैंकर गोल्डमैन सैक्स ने इस डील का सुझाव दिया था. कब Aramco की दिलचस्पी बढ़ी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के फरवरी में दिल्ली आने के बाद दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स के संचालक अरामको की दिलचस्पी आरआईएल में बढ़ी थी. उस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अगले दो साल में भारत में 100 बिलियन डॉलर से अधिक के निवेश के अवसरों की उम्मीद है. ऑफिशियल ने भी की थी मुलाकात सऊदी अरामको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीन नासर ने भी रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी से अलग से मुलाकात की थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह मुलाकात इसलिए की गई थी कि सऊदी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी के कारोबार पर चर्चा हो सके, जिसमें क्रूड, केमिकल्स और नॉन-मेटालिक्स शामिल हैं. इस पर अरामको ...

Mohammed Bin Salman Aramco: दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी Aramco की हिस्सेदारी में हुआ बड़ा बदलाव, मोहम्मद बिन सलमान ने किया ऐलान

Photo:FILE largest oil company Aramco Mohammed Bin Salman Aramco: सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी सऊदी अरामको की चार प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी सरकार ने सरकारी संपदा कोष की अनुषंगी के सुपुर्द कर दी है। सऊदी अरब के शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने रविवार को यह घोषणा की। सऊदी शहजादे के इस ऐलान की जानकारी सरकार-संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी। इस फैसले के बाद सनाबिल इन्वेस्टमेंट्स के नाम से जानी जाने वाली‘सऊदी अरेबियन इन्वेस्टेमेंट कॉरपोरेशन’ को हिस्सेदारी भेज दी गई। सनाबिल सरकारी संपदा कोष के अंतर्गत आता है, जिसे पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) भी कहा जाता है। सौदे के बारे में जारी एक बयान के मुताबिक, “हस्तांतरण पीआईएफ की मजबूत वित्तीय स्थिति और क्रेडिट रेटिंग को मजबूत भी करेगा।” इस बयान में सनाबिल या पीआईएफ के लिए कोई संभावित निवेश लक्ष्य नहीं दिया गया है। सऊदी अरामको ने सनाबिल को शेयर के हस्तांतरण की पुष्टि की है। उसने कहा कि सऊदी सरकार अभी भी कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदार बनी हुई है। सरकार की कंपनी में अभी भी 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। अरामको ने शेयर बाजार को किया सूचित अरामको ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि यह सरकार और सनाबिल के बीच एक निजी हस्तांतरण है और इसमें कंपनी कोई पक्ष नहीं है और उसने कोई समझौता या भुगतान नहीं किया है। इससे पहले फरवरी, 2022 में भी अरामको की चार प्रतिशत हिस्सेदारी पीआईएफ को हस्तांतरित की गई थी। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी अरामको का बाजार मूल्य 1.94 लाख करोड़ डॉलर है। इससे आगे सिर्फ एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट हैं। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने अपने मुनाफे के बारे में जानकारी दी थी। कंपनी को साल 2022 के लिए 161.1 अरब डॉलर (1,32,02,16,10,00,000 रुपये...

यह कंपनी रिलायंस से 10 गुना बढ़ी, 161 अरब डॉलर कमाती है लाभ

मुंबई- सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको ने पिछले साल यानी 2022 में 161.1 अरब डॉलर का रेकॉर्ड लाभ कमाया है। यह किसी लिस्टेड कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा प्रॉफिट है। यह पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है। यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया में कच्चे तेल कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। इसका फायदा सभी तेल कंपनियों को हुआ। सऊदी अरब ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए दोनों हाथों से कमाया। सऊदी अरामको मार्केट कैप के हिसाब से एपल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से दस गुना बड़ा है। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। उसकी मार्केट वैल्यू 2.353 ट्रिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में सऊदी अरामको दूसरे नंबर पर है। उसका मार्केट कैप 1.933 ट्रिलियन डॉलर है। इस सूची में शामिल टॉप 10 कंपनियों में आठ अमेरिका की है। भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लिस्ट में 50वें नंबर पर है। इसका मार्केट कैप 186.83 अरब डॉलर है। लेकिन प्रॉफिट के मामले में सऊदी अरामको पहले नंबर पर है। कंपनी ने पिछले साल 161.1 अरब डॉलर का प्रॉफिट कमाया जो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ के बराबर है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 165 अरब डॉलर है। सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रॉड्यूसर कंपनी है। इसकी स्थापना 1933 में अमेरिकी कंपनी के रूप में हुई थी और इसने 1938 में तेल निकालने की शुरुआत की थी। सऊदी सरकार ने 1973 में इसमें 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी और फिर 1970 के दशक के अंत में इसमें 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। इसका हेडक्वार्टर भी...

Billionaire Businessman Mukesh Ambanis Reliance Industries Jumps 8 Spots To 45th Rank In Forbes Global 2000 List 2023 Continued To Top Indian Corporates

नई दिल्ली: Forbes Global 2000 List 2023: फोर्ब्स ने 2023 के लिए दुनिया की टॉप 2,000 कंपनियों की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स की लेटेस्ट 'ग्लोबल 2000'लिस्ट में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई है. इस लिस्ट में शामिल किसी भी भारतीय कंपनी के मुकाबले यह सर्वोच्च स्थान है. वहीं. इस लिस्ट में कुल 55 भारतीय कंपनियां शामिल हैं. यह भी पढ़ें • VIDEO: पोती के स्वागत में मुकेश अंबानी ने लगा दिए गुब्बारों के ढेर, 32 लग्जरी गाड़ी के काफिलों के साथ घर आए आकाश-श्लोका • पहली बार दिखी ईशा अंबानी की बेटी की झलक, नाना मुकेश अंबानी के साथ क्यूट वीडियो देख फैंस बोले- बिल्कुल मां की कार्बन कॉपी है • VIDEO: श्लोका मेहता के घर के बाहर दिखा गार्ड्स का हुजूम, पोती को लेने इस अंदाज में पहुंचे मुकेश अंबानी आपको बता दें कि फोर्ब्स ने दुनिया की टॉप 2,000 कंपनियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इसे चार कारकों - सेस्ल, प्रॉॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के आधार पर तैयार किया गया है. फोर्ब्स ने इस रैंकिंग के लिए उपयोग किए गए कारकों की गणना करने के लिए 5 मई, 2023 तक उपलब्ध 12 महीनों के फाइनेंशियल डेटा का उपयोग किया है. अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन 2011 के बाद पहली बार इस सूची में टॉप पर है. जेपी मॉर्गन बैंक की कुल संपत्ति 3700 अरब डॉलर है. सऊदी तेल कंपनी अरामको (Aramco) दूसरे स्थान पर है, जिसके बाद चीन के तीन विशाल आकार के सरकारी बैंक हैं. टेक कंपनी अल्फाबेट (Alphabet)और एप्पल (Apple) 7वें और 10वें स्थान पर हैं. वारेन बफेट (Warren Buffett) की बर्कशायर हैथवे(Berkshire Hathaway), जो पिछले साल सूची...