अरपा पैरी के धार

  1. नरेन्द्र देव का ‘अरपा पैरी के धार’ राज्यगीत घोषित
  2. Arpa Pairi Ke Dhar Lyrics
  3. अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार...अब ये राज्यगीत स्कूलों की प्रार्थना में
  4. आरंभ है प्रचंड, Aarambh Hai Prachand Lyrics in Hindi, Download
  5. अरपा पैरी के धार Arpa Pairi Ke Dhaar Lyrics In Hindi


Download: अरपा पैरी के धार
Size: 44.80 MB

नरेन्द्र देव का ‘अरपा पैरी के धार’ राज्यगीत घोषित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साइंस कॉलेज मैदान में हुए राज्योत्सव में डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा रचित प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत ‘अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार’ को प्रदेश का राज्यगीत घोषित किया है। इस राज्यगीत को राज्य शासन के महत्वपूर्ण शासकीय कार्यक्रम और आयोजनों के शुभारंभ में बजाया जाएगा। चार नवंबर को डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की जन्म जयंती मनाई जाती है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, साहित्यकार एवं भाषाविद डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा का जन्म सेवाग्राम वर्धा में चार नवम्बर 1939 को हुआ था। आठ सितंबर 1979 को उनका रायपुर में निधन हुआ। डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा, वस्तुतः छत्तीसगढ़ी भाषा-अस्मिता की पहचान बनाने वाले गंभीर कवि थे। हिन्दी साहित्य के गहन अध्येता होने के साथ ही, कुशल वक्ता, गंभीर प्राध्यापक, भाषाविद् और संगीत मर्मज्ञ गायक भी थे। उनके बड़े भाई स्वामी आत्मानंद का प्रभाव उनके जीवन पर बहुत अधिक पड़ा था। उन्होंने ‘छत्तीसगढ़ी भाषा व साहित्य का उद्भव विकास’ में रविशंकर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी। छत्तीसगढ़ी भाषा व साहित्य में कालक्रमानुसार विकास का अहम काम किया। वे कवि, नाटककार, उपन्यासकार, कथाकार, समीक्षक और भाषाविद् थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘अपूर्वा’ की रचना की। इसके अलावा हिंदी उपन्यास सुबह की तलाश, छत्तीसगढ़ी भाषा का उद्विकास, हिन्दी स्वछंदवाद प्रयोगवादी, नयी कविता सिद्धांत एवं सृजन, हिन्दी नव स्वछंदवाद आदि ग्रंथ लिखे। उनका लिखा मोला गुरु बनई लेते छत्तीसगढ़ी प्रहसन अत्यंत लोकप्रिय है। डॉ. नरेन्द्र देव छत्तीसगढ़ के पहले बड़े लेखक हैं, जो हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में समान रूप से लिखकर मूल्यवान थाती सौंप गए। वे चाहते तो केवल हिन्दी में लिखकर यश प्राप्त कर लेते, लेकिन उ...

Arpa Pairi Ke Dhar Lyrics

स्वयं अरपा पैरी के धार … महानदी हे अपार … इंद्रावती ह, परखाए तोर पइयां … महू पांवे परव तोरे भुइया .. जय हो जय हो …. छत्तीसगढ़ मईया … साथी गण अरपा पैरी के धार … महानदी हे अपार … इंद्रावती ह, परखाए तोर पइयां … महू पांवे परव तोरे भुइया .. जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया… जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया… स्वयं सोहय बिंदिया सही … घाट डोंडरी पहाड़ … साथी गण सोहय बिंदिया सही … घाट डोंडरी पहाड़ … स्वयं चंदा सुरुज बने तोर नैना … साथी गण चंदा सुरुज बने तोर नैना … स्वयं सुनहा धान के अंग, लुगरा हरियर हे अंग साथी गण सुनहा धान के अंग, लुगरा हरियर हे अंग स्वयं तोर बोली हावय… सुग्घर मैंना … अचरा तोर डुलावै, पुरवाहिया … महू पावे परव तोर भुईयां … जय हो जय हो …. छत्तीसगढ़ मईया साथी गण जय हो जय हो …. छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो …. छत्तीसगढ़ मईया स्वयं रायगढ़ हावय सुघर तोरे मौर मुकुट साथी गण रायगढ़ हावय सुघर … तोरे मौर मुकुट स्वयं सरगुजा अउ बिलासपुर हे बइहा…. साथी गण सरगुजा अउ बिलासपुर हे बइहा…. स्वयं रयपुर कनिहा सही, घात सुग्घर फभय … साथी गण रयपुर कनिहा सही, घात सुग्घर फभय …. स्वयं दुरुग बस्तर बनय पैजनिया …. नांदगांव नवा करधनिया … महू पावै परव तोरे भुईया … जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया साथी गण जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया स्वयं अरपा पैरी के धार … महानदी हे अपार … इंद्रावती ह, परखाए तोर पइयां … महू पांवे परव तोरे भुइया … जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मइयां साथी गण जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो … छत्तीसगढ़ मईया Arpa Pairi Ke Dhar Lyrics In Hindi Sung By: Mamta Chandrakar Lakshmi Sundrani arpa pairi ke dhar, maha nadi hai apaar, indrawati ha...

अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार...अब ये राज्यगीत स्कूलों की प्रार्थना में

राज्य के स्कूलों में अब राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और सरस्वती वंदना के साथ राज्य गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार... का गायन होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डॉ. नरेंद्र देव वर्मा द्वारा लिखे गीत अरपा पैरी के धार को राज्य गीत घोषित करने के 8 माह बाद स्कूलों में प्रार्थना में गाए जाने का निर्णय लिया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने पिछले साल अरपा पैरी के धार को राज्य गीत घोषित किया था। सरकारी कार्यक्रम राज्य गीत से शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। राज्य गीत को वाद्ययंत्रों के साथ गाने में 6.36 मिनट का समय लग रहा था, जबकि राष्ट्रगान की अवधि 52 सेकंड है। राज्य गीत के दौरान राज्यपाल, सीएम से लेकर वीआईपी व सभी लोग सम्मान में खड़े रहते हैं, इसलिए इसका मानकीकरण कर अवधि को 1 मिनट 15 सेकंड किया गया है। राज्य गीत में 7 जिलों और चार नदियों का उल्लेख है। इनमें अरपा, पैरी, महानदी और इंद्रावती शामिल हैं। • 56727 सरकारी स्कूल • 6530 प्राइवेट स्कूल ये है राज्य गीत अरपा पइरी के धार महानदी हे अपार, इंद्रावती ह पखारय ताेर पइंया। महूं पांव परंव ताेर भुइंया, जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया।। सोहय बिंदिया सही घाते डोंगरी, पहार चन्दा सुरूज बने तोर नयना, सोनहा धाने के संग, लुगरा के हरियर रंग तोर बोली जइसे सुघर गइना। अंचरा तोरे डोलावय पुरवइया।। (महूं पांव परंव ताेर भुइंया, जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मइया।।)

आरंभ है प्रचंड, Aarambh Hai Prachand Lyrics in Hindi, Download

ज़िस कवि की कल्पना में, ज़़िन्दगी हो प्ऱेम गीत उस कवि को आज़ तुम नकाऱ दो भीगती मसों में आज़, फूलती ऱगों में आज़ आग की लपट का तुम बघाऱ दो आऱम्भ है प्रचंड… Aarambh Hai Prachand Meaning in Hindi शुऱुआत बड़ी ही भयंकऱ है, सभी इस लिए मस्तक बोल ऱहे हैं… ऱ आज़ इस ज़ंग के क्षण की ऱक्षा तुम कऱो… अपना गौऱव, प्ऱतिष्ठा, मान-सम्मान, शानों शौकत यहाँ तक कि ज़ान का भी दान देना पड़े… तुम इन सब की ताकत अपने धनुष में चढ़े तीऱ पऱ केंद्ऱित कऱ दो… ज़ो अपनी इच्छा से प्ऱाण त्यागे औऱ अपनी इच्छा से प्ऱाण हऱे… वो ही सऱ्वशक्तिमान कहलाता है… कृष्ण की पुकाऱ औऱ गीता का मूल ये ही कहता है… कि युद्ध वीऱता का प्ऱमाण है… चाहे कौऱवों की भीड़ हो या पांडवों का स्थान हो… ज़िसमें लड़ने की हिम्मत है वोही महान कहलाता है… अगऱ ज़ीत की हवस न हो, किसी पऱ नियंत्ऱण न ऱख सको… तो ये कोई ज़िंदगी किस काम की इसे समाप्त कऱ दो… अगऱ मौत सफऱ का आखिऱ नही है तो उससे डऱना ही क्यों… ये बात साऱे आसमान में गूंज़ा दो… दया दिखानी है, या वीऱता औऱ पऱाक्ऱम दिखाना है ये तुम चुनो… या सोच लो कि क्या तुम्हे हाऱने का दुख सहना है… तुम्हाऱे तीऱ की नोक पऱ लाल ऱंग चढ़ा ऱहे… सोच लो कि क्या तुन्हे ये लाल गुलाल चाहिए… तुम्हाऱा ऱंग केसऱी हो, या ज़ीत के नगाड़े केसऱी हों या हथेली केसऱी हो ये तुम सोचो… Aarambh Hai Prachand Download • • • अगर आपको Aarambh Hai Prachand Lyrics in Hindiपसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे. अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

अरपा पैरी के धार Arpa Pairi Ke Dhaar Lyrics In Hindi

अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार इंदिरावती हा पखारय तोर पईयां महूं पांवे परंव तोर भुँइया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया…. अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार इंदिरावती हा पखारय तोर पईयां महूं पांवे परंव तोर भुँइया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया Music... सोहय बिंदिया सहीं, घाट डोंगरी पहार सोहय बिंदिया सहीं, घाट डोंगरी पहार चंदा सुरूज बनय तोर नैना हो चंदा सुरूज बनय तोर नैना सोनहा धाने के अंग, लुगरा हरियर हे रंग सोनहा धाने के अंग, लुगरा हरियर हे रंग तोर बोली हावय सुग्घर मैना अचरा तोर डोलावय पुरवईया महूं पांवे परंव तोर भुँइया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया (जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया) Music... रयगढ़ हावय सुग्घर, तोरे मउरे मुकुट रयगढ़ हावय सुग्घर, तोरे मउरे मुकुट सरगुजा अउ बिलासपुर हे बइहां रयपुर कनिहा सही घाते सुग्घर फबय रयपुर कनिहा सही घाते सुग्घर फबय दुरूग बस्तर सोहय पैजनियाँ नांदगांव नवा करधनियां महूं पांवे परंव तोर भुँइया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया (जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया) अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार इंदिरावती हा पखारय तोर पईयां महूं पांवे परंव तोर भुँइया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया