Ba ke baad kya kare

  1. बीए के बाद कौन सा कोर्स करें? B.A. के बाद भी आप शानदार करियर बना सकते हैं
  2. BA Kya Hai
  3. Graduation Kya Hota Hai बारीकी से समझे स्कोप, सैलरी, जॉब्स इत्यादि
  4. बीए साइकोलॉजी के बाद क्या करें?
  5. BA Ke Baad Kya Kare: {टॉप} कोर्स लिस्ट, एग्जाम, सरकारी नौकरी
  6. बीए के बाद क्या करे? BA Ke Baad Kya Kare


Download: Ba ke baad kya kare
Size: 2.22 MB

बीए के बाद कौन सा कोर्स करें? B.A. के बाद भी आप शानदार करियर बना सकते हैं

BA के बाद क्या करें (BA ke Baad Kya Kare) B.A. करने के बाद क्या करें, बीए के बाद नौकरी, बीए के बाद कौन सा कोर्स करें, BA करने के बाद जॉब, बीए के बाद करियर विकल्प हम अक्सर ऐसे लोगों को देखते हैं जो बी.ए. बैचलर ऑफ आर्ट्स को एक सरल कोर्स मानते हैं। अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। हम सभी इस तथ्य के लिए जानते हैं कि बीए (पास) कोर्स करना हमेशा एक अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है। ऑनर्स छात्र की तुलना में बीए पास में तो दोस्तों यह है गलत। सबसे पहले, मैं आप लोगों को बता दूं कि आप यह मत सोचिए कि यदि आप बीए (पास) करते हैं तो आपका भविष्य नहीं बन सकता है क्योंकि ऐसा नहीं है। किसी भी अन्य कोर्स की तरह बीए (पास) में कई कैरियर विकल्प हैं जो उच्च भुगतान करते हैं। BA ke Baad Kya Kare BA का फुल फॉर्म: BA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) है। बीए एक स्नातक कोर्स है जो आमतौर पर तीन साल की अवधि का होता है। उम्मीदवार अपने कक्षा 12 के ठीक बाद बीए कोर्स कर सकते हैं। यह भी जरूर पढ़ें- अब मैं आप लोगों को करियर के बारे में कुछ विचार देता हूं जो यह पाठ्यक्रम (BA ke Baad Kya Kare) आप सभी को प्रदान करता है। b.a. करने के फायदे • किसी भी अन्य कोर्स की तरह, बीए (पास) भी आपको सरकारी परीक्षाओं में भाग्य आजमाने का विकल्प देता है। सीडीएस से एसएससी सीजीएल तक, यदि आप पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं तो आपको प्रत्येक परीक्षा के लिए पात्र होना चाहिए, जिसके लिए आपको एक विशेष प्रतिशत लाना होगा। • बैंक में बैंक पीओ पदों के लिए बीए (पास) स्नातक भी जा सकता है। आपको बस इतना करना है कि परीक्षा के लिए उपस्थित हों और इसे क्रैक करें। • यदि अंग्रेजी ...

BA Kya Hai

पढ़ाई के दौरान हर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वो आगे जाकर ग्रेजुएट बने और ग्रेजुएट बनने के लिए या तो साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से ग्रेजुएशन के डिग्री करना होता। आज की आर्टिकल खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो कि ग्रेजुएशन से B.A करना चाहते। जी हां, यदि बीए करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक आखिरी तक पढ़े। यहां हमने BA कोर्स के बारे में आसान भाषा मे समझने की पूरी कोशिश की है। आशा करता हूं, इस आर्टिकल से आप को समझ आ जायेगा कि BA क्या है, बीए करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी चाहिए, स्कोप कितना है, सैलरी कितनी मिलेगी, कहां से करेंगे इत्यादि। BA kya hai BA ka full form है Bachelor of Arts. हिंदी में इसके मतलब है कला विभाग में स्नातक। यह तीन साल की एक ग्रेजुएशन डिग्री है। जिसमे छह सेमेस्टर होते है। यानी हर साल में दो सेमेस्टर देना होगा। बीए के अंदर दो कटेगरी है। पहला है, बीए ऑनर्स और दूसरा है, बीए पास। आप को बता दे, बीए ऑनर्स थोड़ा डिफिकल्ट है पिया पास कोर्स से। बीए ऑनर्स में एक सब्जेक्ट के ऊपर खास ध्यान दिया जाता है। और बीए पास में सारे सब्जेक्ट्स का वैल्यू समान और थोड़ा आसान है। आइए इसे एक उदाहरण से समझते है, मान लीजिए आप BA में एडमिशन होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना होता। इसके पश्चात ही आप को एडमिशन मिल सकते है नहीं तो नहीं। आपके जानकारी के लिए बता दूं, BA करने के लिए इंडिया में सैकड़ों कॉलेज तथा यूनिवर्सिटीज है। जहां से आप बीए कर सकते है। इस कोर्स पूरा करने के बाद आप के सामने कई तरह के ऑप्शन खुल जाते है। आप चाहे तो हायर स्टडी कर सकते नहीं तो सरकारी तथा निजी कंपनियों में जॉब कर सकते है। इसे पढ़े: • • • • BA Subjects List बीए के अंदर कई सारे सब्जेक्ट्स आते...

Graduation Kya Hota Hai बारीकी से समझे स्कोप, सैलरी, जॉब्स इत्यादि

पढ़ाई के दौरान हर स्टूडेंट्स का सपना होता कि वो आगे जाकर ग्रेजुएशन पूरा करे यानी ग्रेजुएट बन सके। लेकिन उनके पास ग्रेजुएशन को लेकर सही जानकारी न होने के कारण वो सही मार्ग में ग्रेजुएशन के कोर्स नहीं कर पाते। परंतु आप को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, आज हम ग्रेजुएशन के बारे में विस्तार से डिस्कस करेंगे। 1.11 • ग्रेजुएशन करने के लिए अच्छे कॉलेज कैसे चुने? Graduation Kya Hota Hai ग्रेजुएशन का मतलब है स्नातक। इसे बैचलर डिग्री के नाम से भी जाने जाते है। जिसे 12वी के बाद किया जाता है। ग्रेजुएशन में तीन साल से लेकर पांच साल का कोर्स उपलब्ध है। जिस कोर्स का अवधि तीन साल है उंसमे छह सेमेस्टर है और जिसका अवधि पांच साल है उंसमे दस सेमेस्टर है। यानी हर साल में दो सेमेस्टर देने होंगे। यदि आप 12वी के बाद ग्रेजुएशन करना चाहते है तो आप को बता दूं, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, आदि के अंदर सैकड़ों कोर्स आते जिसमे आप ग्रेजुएट हो सकते। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद यानी ग्रेजुएट होने के पश्चात आप के लिए पूरे देश मे काम करने का सैकड़ों द्वार खुल जाते है। Graduation के लिए योग्यताएं ग्रेजुएशन के हर कोर्स के लिए अलग अलग मानदंड तय किया गया है। लेकिन सारे कोर्स में जो कॉमन एलिजिबिलिटी है वो है 12वी पास। मतलब आप ग्रेजुएशन के जो भी कोर्स करेंगे जैसे, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमबीबीएस बीटेक इत्यादि उसके लिए सबसे पहले आप को 12वी पास करना होगा। और 12वी में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर की मांग की जाती है वो भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। इसके साथ आयु की बात करे तो किसी किसी कोर्स के लिए 18 साल की आयु होना जरूरी है। लेकिन ध्यान रहे, हर कोर्स के लिए भिन्न-भिन्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। इसे एक उदाहरण से समझे, मान लीजिए ...

बीए साइकोलॉजी के बाद क्या करें?

अगर आपको लगता है कि मनोविज्ञान में करियर बनाना एक बेहतर विकल्प है, तो आप एकदम सही सोच रहे हैं। अक्सर छात्र इसमें करियर बनाने की शुरुआत तो कर देते हैं, लेकिन कंफ्यूज हो जाते हैं कि BA psychology ke baad kya kare, कैसे अपने करियर को आगे बढ़ाएं। इसके लिए उपलब्ध कोर्सेज की जानकारी नीचे दी है, जिन्हें आप BA साइकोलॉजी के बाद चुन सकते हैं। BA psychology ke baad kya kare के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। This Blog Includes: • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • बीए साइकोलॉजी क्या है? BA साइकोलॉजी 3 वर्षीय बैचलर प्रोग्राम है। इसमें मानसिक प्रक्रियाओं, मस्तिष्क के कार्यों, मनुष्यों और जानवरों के व्यवहार और विभिन्न परिस्थितियों में समाज में लोगों के व्यवहार का अध्ययन कराया जाता है। चिकित्सा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और शिक्षा से जुड़े होने के कारण इसे आमतौर पर ‘Hub Science ‘ माना जाता है। देश, विश्वविद्यालय और कोर्स के आधार पर, कार्यक्रम की अवधि अलग-अलग होती है। आमतौर पर कोर्स में शामिल किए जाने वाले विषय नीचे सूचीबद्ध हैं: • साइकोलॉजिकल प्रोसेस • स्टडी ऑफ़ बिहेवियर • डेवलपमेंटल साइकोलॉजी • एजुकेशनल साइकोलॉजी • सोशल साइकोलॉजी • इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी • सायकोसिस • गाइडेंस एंड काउन्सलिंग • प्रोजेक्ट वर्क • फील्ड वर्क • फॉरेंसिक साइकोलॉजी • एनवायर्नमेंटल साइकोलॉजी • स्पोर्ट साइकोलॉजी बीए साइकोलॉजी क्यों करें? BA साइकोलॉजी की पढ़ाई क्यों करें, इससे जुड़े पॉइंट नीचे बताए गए हैं: • नौकरी की संभावनाओं के मामले में मनोविज्ञान के क्षेत्र में आकर्षक अवसर हैं। • उम्मीदवारों को मानव स्वभाव के बारे में गहराई से जानकारी मिलेगी। • स्कूलों और कॉलेजों में मनोविज्ञान के अकादमि...

BA Ke Baad Kya Kare: {टॉप} कोर्स लिस्ट, एग्जाम, सरकारी नौकरी

हायर स्टडी की बात करे तो इंडिया में ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन करते है। यह तीन साल कोर्स है, जिसे करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम इंटरमीडिएट पास करना होता। ज्यादातर लोगों के मन मे यह गलतफहमी है कि जिन विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ाई करते है वह दूसरे विद्यार्थी जिन्होंने साइंस या कॉमर्स लेकर पढ़ रहे है उनके तुलना में थोड़ा कमजोर होते और उन्हें नौकरी की स्कोप भी कम मिलती है। लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। लोगों का यह मानने की एक ही वजह है लोगों को यह पता नहीं है कि BA ke Baad kya Kare या फिर बीए के बाद स्कोप क्या क्या उपलब्ध है उसके बारे में अनभिज्ञ होना। इसलिए सही मार्गदर्शन न मिलने की बजाय से ज्यादातर BA की पढ़ाई किये स्टूडेंट बेरोजगार रह जाते है। लेकिन यदि आपको इस कोर्स के स्कोप के बारे में पता हो और आप बीए डिग्री के बाद सोच समझकर अपना कदम उठाते है तो निश्चित रूप से भविष्य गढ़ने में कोई समस्या नहीं होगी। आज की इस लेख बीए की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स या फिर पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट्स के लिए है। यहां BA ke Baad kya Kare इसके बारे में हम आपको रूबरू कराएंगे। इसके अतिरिक्त बीए के बाद स्कोप और BA ke Baad Government Job आदि के बारे में भी चर्चा करेंगे। 1.4 BA ke Baad kya kare से जुड़े कुछ सवाल-जवाब BA Ke Baad Kya Kare बैचलर ऑफ आर्ट यानी BA डिग्री के अंतर्गत ज्यादातर कोर्स तीन साल की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात किसी भी विद्यार्थी के सामने तीन ऑप्शन होती है; उच्च शिक्षा प्राप्त करना, सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना। BA ke Baad kya kare इस लेख में हमने तीनो ही टॉपिक के बारे में बारीकियों से चर्चा की ह...

बीए के बाद क्या करे? BA Ke Baad Kya Kare

दोस्तों अगर आप अपना ग्रेजुएशन बीए (BA) से कर रहे है तो इस लेख में आज हम आपको बीए के बाद क्या करे (BA Ke Baad Kya Kare) और बीए के बाद सबसे अच्छा कोर्स व करियर ऑप्शन कौनसा है इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है। तो अगर आप भी अपने करियर को लेकर चिंता में है और अपने करियर को सफल बनाना चाहते है तो ये लखे आप के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। किसी भी विद्यार्थी के लाइफ में ग्रेजुएशन का समय एक ऐसा समय होता है जिस समय हम अगर अपने भविष्य के लिए सही निर्णय नहीं लिए तो यहाँ पर हमारा भविष्य भी बर्बाद हो सकता है इसलिए यह समय हर विद्यार्थी के लिए बहुत ही मुश्किल समय होता है। तो इस लिए अगर आप भी एक विद्यार्थी है और अभी आप अपनी 12 आर्ट्स से करने के बाद बीए ग्रेजुएशन कर रहे है तो आज हम आपको इस लेख में आपको बीए के बाद क्या करे और बीए के बाद सबसे अच्छा कोर्स व करियर ऑप्शन कौनसा है इनके बारे में विस्तार में जानकारी दीने वाले है। बहुत बार स्टूडेंट के साथ ऐसा होता है की बीए ग्रेजुएशन से करने के बाद उन्हें करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी नहीं होती है और अगर होती है तो इतने सारे ऑप्शन को देखकर परेशान हो जाते है क्यूंकि उन्हें ये समझ नहीं आता है की इतने ढेर सारे ऑप्शन में से कौनसा करियर उनके लिए सबसे अच्छा होगा। Contents • 1 बीए क्या है? BA Kya Hai In Hindi • 2 बीए की फुल फॉर्म क्या है? BA Full Form In Hindi • 3 बीए के बाद क्या करे? BA Ke Baad Kya Kare • 3.1 बीए के बाद M.A करे • 3.2 बीए के बाद B.ed करे • 3.3 बीए के बाद LLB करे • 3.4 बीए के बाद MBA करे • 3.5 बीए के बाद MSC IT करे • 3.6 बीए के बाद Diploma करे • 3.7 बीए के बाद BP.Ed करे • 3.8 बीए के बाद Hotel Management करे • 3.9 बीए के बाद...

Tags: Ba ke baad