बाल दिवस पर निबंध 10 लाइन

  1. बाल दिवस पर निबंध 10 लाइन? Bal Diwas par nibandh 10 line
  2. बाल दिवस पर निबंध
  3. गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन निबंध
  4. 10 Lines on Children's Day in Hindi for Kids and Students


Download: बाल दिवस पर निबंध 10 लाइन
Size: 31.4 MB

बाल दिवस पर निबंध 10 लाइन? Bal Diwas par nibandh 10 line

सवाल: बाल दिवस पर निबंध 10 लाइन? 1. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के रूप में 14 नवंबर को पूरे उत्साह से बाल दिवस मनाया जाता है। 2. इस दिन पर पंडित जवाहरलाल नेहरू को आदर व सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है। 3. 1956 से लेकर अब तक नेहरू जी को श्रद्धांजलि देने के रूप में बाल दिवस मनाया जाता रहा है। 4. इस दिन माता पिता भी यह शपथ लेते हैं की वे अपने बच्चों के प्रति उपेक्षा भाव नहीं स्थापित करेंगे। 5. 14 नवंबर को बाल श्रम तथा बाल शोषण जैसे गंभीर विषयों पर विचार विमर्श होते हैंएवं गरीब बच्चों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए लोग विचार किया करते हैं। 6. बाल दिवस का कार्यक्रम सर्वप्रथम 1857 में अमेरिका में हुआ था जो कि एक पादरी चार्ल्स लेनाॅर्ड के द्वारा आयोजित किया गया था। 7. इस दिन गरीब बच्चों को पुस्तकें, कपड़े , खिलौने एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। 8. यह दिवस भारत के महान प्रबंधन को संतुलित रखता है। 9. विशेष रुप से ध्यान देने योग्य यह दिन एवं दिवस बदलाव के मामले में महत्वपूर्ण है। 10. भारत में 1964 से पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था लेकिन नेहरू जी के निधन के बाद 14 नवंबर को मनाया जाने लगा।

बाल दिवस पर निबंध

बाल दिवस पर निबंध: 14 नवम्बर [Essay On Children’s Day] भूमिका :- यह सर्वविदित है कि प्रत्येक दिन, तिथि, समय का अपना कोई न कोई अवश्य महत्व होता है। यह भी सर्वविदित है कि मुख्य रूप से हमारे देश के प्रत्येक तिथि, समय और दिन का सम्बंध लगभग किसी न किसी महत्वपूर्ण विषय से जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि हमारे देश मे समय-समय पर सम्पन्न होने वाले उत्सव-आयोजन, पर्व त्योहार किसी महान पुरुष के जीवन, या किसी पौराणिक कथा-व्रतांत या किसी ऐतिहासिक घटना से अवश्य ही सम्बंधित होते है। ये उत्सव आयोजन, पर्व त्योहार चाहे समाजिक हो राष्ट्रीय हो, सभी के सभी का कोई न कोई आधार होता है। जिस प्रकार हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाते है, उसी प्रकार हम 14 नवम्बर को बाल-दिवस नेहरू जयंती के रूप में मनाते है। ‘ बाल दिवस ‘ का शाब्दिक अर्थ:- ‘ बाल दिवस ‘ बच्चों के दिन के रूप मे मनाया जाता है। हमारे देश मे 14 नवम्बर को प्रतिवर्ष ‘ बाल दिवस ‘ के रूप मनाया जाता है। इस दिन को ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाने का मुख्य कारण यही है कि हमारे देश के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चे अतिशय प्रिय लगते थे और बच्चे भी उन्हें बड़े प्यार से ‘ चाचा नेहरू ‘ कहा करते थे। उन के अपार प्रेम, स्नेह और लगाव का ही यह सुपरिणाम हुआ कि सभी बच्चे उनके जन्म दिन 14 नवम्बर को ‘ बाल दिवस ‘ के रूप में मनाने लगे। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी अपने जन्मदिन को बच्चो के असीम लगाव को अपने प्रति देखकर ‘बाल-दिवस’ के रूप में स्वीकार कर लिया। यो तो आज भी बाल-दिवस 14 नवम्बर को प्रतेक साल खूब धूमधाम से स्कूल आदि में मनाया जाता है। तथापि सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय बनाये गए ‘ बाल दिवस ‘ की बात कुछ और ही थी। वह ‘...

गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन निबंध

गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन में निबंध class 1 (10 lines on republic day in Hindi) • भारत में गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है । • भारत में गणतंत्र दिवस को राष्ट्रिय त्योहार के रूप में मनाया जाता है । • 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था । • इसी वजह से भारत में 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है । • भारत के संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 8 दिन लगे थे । • भारत के संविधान की असली कॉपी प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखी थी । • भारत के संविधान का संचालन डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने किया था । • डॉ. बाबा साहब आंबेडकर को “संविधान के मुख्य वास्तुकार” के रूप में सम्मानित किया गया था। • इस दिन को भारत में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है । • गणतंत्र दिवस हमे एकता और गौरव बनाए रखने की प्रेरणा देता है । गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन में निबंध class 2 • भारत में गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है । • गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल एवं कॉलेजो में राष्ट्रध्वज लहराया जाता है । • विद्यार्थी विविध कार्यक्रम भी आयोजित करते है । • कहीं जगहो पर गणतंत्रता के विषय पर विविध स्पर्धा आयोजित करी जाती है । • गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में राजपथ पर समारोह आयोजित किया जाता है । • इस दिन पर जल सेना, वायु सेना एवं थल सेना द्वारा राजपथ पर परेड आयोजित की जाती है । • राजपथ पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण का समारोह भी आयोजित किया जाता है । • इस दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र। परमवीर चक्र और राष्ट्रिय सम्मान वितरित किए जाते है । • इस दिन को भारत में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है । • गणतंत्र दिवस हमे एकता और गौरव बनाए रखने की प्रेरणा देता है । गणतंत्र दि...

10 Lines on Children's Day in Hindi for Kids and Students

10 Lines on Children’s Day in Hindi for Students 10 Lines on Children’s Day in Hindi for Higher Class Students Pattern 3 – 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 10,11 12, and Competitive Exams preparing Students. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था। यह स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है। इस दिन बच्चे सुबह 7:00 बजे अपने स्कूल जाते हैं और पंडित नेहरू की तस्वीर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हैं। स्कूल के शिक्षक नेहरू के जीवन और गतिविधियों पर भाषण देते हैं। वे कहते हैं कि पंडित नेहरू हमारे देश और देशवासियों से कितना प्यार करते थे। वे इस बात पर भी चर्चा करते हैं कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमने अपने देश की आजादी के लिए कैसे लड़ाई लड़ी। पंडित नेहरू ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भावी नागरिक हैं। पढ़े-लिखे बच्चे राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य ला सकते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्यार से ‘ चाचा नेहरू‘ कहा जाता था। उन्होंने स्कूलों में मुफ्त प्राथमिक शिक्षा और मुफ्त भोजन की शुरुआत की थी। Last Word on Children’s Day इस पोस्ट में हमने बाल दिवस पर 10 लाइन उल्लेख किया है। यह आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। प्रिय बच्चों और छात्रों के लिए यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है।