बालवीर वाली

  1. फिल्मी गीतों में छुपे अर्थ हंसा देंगे आपको :विनोद वार्ता
  2. Q टीवी पर शुरू हुआ एक नया शो मस्ती की पाठशाला जो हंसाएंगे भी और सिखाएंगे भी
  3. 'बालवीर' में दिखने वाली क्‍यूट सी मेहर अब हो गई हैं इतनी बड़ी, दिखने लगी है और भी ज्‍यादा खूबसूरत
  4. Q टीवी पर शुरू हुआ एक नया शो 'मस्ती की पाठशाला


Download: बालवीर वाली
Size: 10.16 MB

फिल्मी गीतों में छुपे अर्थ हंसा देंगे आपको :विनोद वार्ता

स्त्री का चरित्र वह नहीं है जो इन गानों में दिखाई देता है हम उस देश में रहते हैं जहां स्त्री का सम्मान होता है उसकी पूजा होती है अतः हम किसी मुन्नी को कभी भी बदनाम नहीं होने देंगे बल्कि उसे उचित सम्मान ही देंगे क्योंकि साहित्य मनुष्य से जुड़े हर विषय की गहरी पड़ताल करता है वक्त की हर धड़कन को पहचानता है और भाषा को नए रूप में गढ़ता है। पर वह मूल्यों की भी बात करता है स्त्री के शाश्वत होने की पुष्टि करता है।

Q टीवी पर शुरू हुआ एक नया शो मस्ती की पाठशाला जो हंसाएंगे भी और सिखाएंगे भी

शैतानी ताकतों के साथ बालवीर की जंग और काली- द सुपरशक्ति की दुनिया की सैर कराने के बाद अब देश का तेजी से बढ़ता चैनल Q टीवी अपने दर्शकों के लिए एक नया शो लेकर आया है, जिसका नाम है 'मस्ती की पाठशाला'। यह शो शिक्षा पर आधारित है, जिसके माध्यम से Q टीवी का उद्देश्य खेल और मौज-मस्ती के साथ ही साथ बच्चों को जीवन में काम आने वाली सीख देना है, जिसे देखने में पूरे परिवार को खूब मज़ा आएगा। इस शो को चैनल पर 5 जून, 2023, सोमवार को लॉन्च किया गया, जिसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 5:30 बजे किया जा रहा है। अक्सर यह देखने में आता है कि खेल-कूद के माध्यम से बच्चों को कोई भी बात बहुत आसानी से समझाई जा सकती है, और यह बात या शिक्षा उन्हें लम्बे समय तक याद रहती है, जो उनके जीवन में बहुत काम आती है। इस प्रकार मौज-मस्ती के साथ बच्चो को कई सारी सीख भी दी जा सकती हैं। 'मस्ती की पाठशाला' इसी पर आधारित शो है। इसकी हर कहानी से दर्शकों को प्रेरणा मिलेगी, जो जीवन के हर मोड़ पर उन्हें काम आएगी और हर स्थिति का डटकर सामना करने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी। इस बात को डीडी फ्री डिश पर मौजूद Q टीवी बखूबी समझता है, यही कारण है कि यह बच्चों को आकर्षक कहानियों के माध्यम से मस्ती –मस्ती में जीवन में काम आने वाला ज्ञान देने के लिए तत्पर है। बच्चों को चित्र आदि के माध्यम से आसानी और मज़ेदार तरीके से समझ आए और वे इससे मिलने वाली प्रेरणा ले सकें, इसके लिए शो में ग्राफिक्स का खूबसूरत तड़का लगाया गया है। इसकी कहानियाँ और उनसे मिलने वाली सीख दर्शकों को शो से जोड़े रखने का वादा करती हैं। इस प्रकार, 'मस्ती की पाठशाला' शो के माध्यम से बच्चों को शानदार कहानियों और बेमिसाल ग्राफिक्स का मिश्रण परोसा जाएगा। शो का केमिकल और सिटकॉम...

'बालवीर' में दिखने वाली क्‍यूट सी मेहर अब हो गई हैं इतनी बड़ी, दिखने लगी है और भी ज्‍यादा खूबसूरत

समय इतनी तेजी से बदलता है कि कुछ पता नहीं चलता कि कब हम कहां से कहां पहुंच जाते हैं कुछ ऐसा ही हमें लगता है जब हम इन बाल कलाकारों को देखते हैं जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार से मिलाने जा रहे हैं जिसे आपने बहुत छोटे में ही देखा होगा लेकिन आज वो बहुत बदल गई हैं। जी हम बात कर रहे हैं टीवी पर आने वाले टीवी सीरियल ‘बालवीर’ की क्यूट बच्ची मेहर दगली के बारे में जो कि आज बहुत बदल चुकी है। सन् 2012 में इस शो की शुरूआत हुई थी और 2016 में ये बंद भी हो गया। लेकिन अभी ये शो बंद हुए ज्‍यादा समय नहीं हुआ है पर इतने ही दिनों में बालसखी अब ऐसी बदल गई हैं कि पहचानना भी मुश्किल हो गया है। जी हां आपको बता दें कि सीरियल ‘बालवीर में ‘बाल सखी’ का किरदार निभाने वाली बच्ची का असली नाम अनुष्का सेन है। अनुष्का सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर भी खासी पॉपुलर है। यूट्यूब पर वो अपने वीडियोज शेयर करती है और उनके चैनल पर अभी तक 7,979 सब्सक्राइबर्स हो चुके अनुष्का की उम्र अभी सिर्फ 15 साल है। इतनी कम उम्र में वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है। अनुष्का को एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग का भी शौक है। उन्होंने शामक डावर डांस अकेडमी से ट्रेनिंग भी की है। अनुष्का को सबसे पहले ‘रंग दे बसंती’ के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने स्पॉट किया था। उन्होंने अनुष्का को ‘हमको है आशा’ म्यूजिक वीडियो में मौका दिया था।

Q टीवी पर शुरू हुआ एक नया शो 'मस्ती की पाठशाला

शो के माध्यम से खेल-खेल में सीखी जा सकती हैं जीवन में काम आने वाली जरुरी बातें• 10 Jun, 2023 02:54 PM मुंबई। शैतानी ताकतों के साथ बालवीर की जंग और काली- द सुपरशक्ति की दुनिया की सैर कराने के बाद अब देश का तेजी से बढ़ता चैनल Q टीवी अपने दर्शकों के लिए एक नया शो लेकर आया है, जिसका नाम है 'मस्ती की पाठशाला'। यह शो शिक्षा पर आधारित है, जिसके माध्यम से Q टीवी का उद्देश्य खेल और मौज-मस्ती के साथ ही साथ बच्चों को जीवन में काम आने वाली सीख देना है, जिसे देखने में पूरे परिवार को खूब मज़ा आएगा। इस शो को चैनल पर 5 जून, 2023, सोमवार को लॉन्च किया गया, जिसका ब्रॉडकास्ट सोमवार से शुक्रवार शाम 5:30 बजे किया जा रहा है। अक्सर यह देखने में आता है कि खेल-कूद के माध्यम से बच्चों को कोई भी बात बहुत आसानी से समझाई जा सकती है, और यह बात या शिक्षा उन्हें लम्बे समय तक याद रहती है, जो उनके जीवन में बहुत काम आती है। इस प्रकार मौज-मस्ती के साथ बच्चो को कई सारी सीख भी दी जा सकती हैं। 'मस्ती की पाठशाला' इसी पर आधारित एक शो है। इसकी हर कहानी से दर्शकों को प्रेरणा मिलेगी, जो जीवन के हर मोड़ पर उन्हें काम आएगी और हर स्थिति का डटकर सामना करने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी। इस बात को डीडी फ्री डिश पर मौजूद Q टीवी बखूबी समझता है, यही कारण है कि यह बच्चों को आकर्षक कहानियों के माध्यम से मस्ती-मस्ती में जीवन में काम आने वाला ज्ञान देने के लिए तत्पर है। बच्चों को चित्र आदि के माध्यम से आसानी और मज़ेदार तरीके से समझ आए और वे इससे मिलने वाली प्रेरणा ले सकें, इसके लिए शो में ग्राफिक्स का खूबसूरत तड़का लगाया गया है। इसकी कहानियाँ और उनसे मिलने वाली सीख दर्शकों को शो से जोड़े रखने का वादा करती हैं। इस प्रकार, 'मस्ती की पाठ...