बड़ी दिवाली कब की है

  1. दिवाली कब मनाई जाती है
  2. Diwali 2021 When Is Diwali In 2021 Know The Date And Timing Of Lakshmi Puja
  3. Diwali 2022:बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है संशय, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
  4. 2023 में दिवाली कब है New Delhi, India में


Download: बड़ी दिवाली कब की है
Size: 63.34 MB

दिवाली कब मनाई जाती है

दिवाली कब मनाई जाती है यह उजाले और रौशनी का त्यौहार है। इस उपलक्ष्य में बहुत से मिट्टी के, धातुओं आदि के दीआ और लाइटें जलाई जाती हैं। आईये यह विस्तृत रुप से समझते हैं कि दिवाली कब मनाई जाती है। यह कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है । जो कृष्णा पक्ष की सबसे अधिक अंधेरे की अंध्यारी रात होती है। कार्तिक माह अंग्रेजी कैलेंडर के अक्टूबर-नबम्बर महीने में पडता है। इसकी तैयारियां लगभग एक माह पूर्व ही आरम्भ होने लगती हैं। घरों और व्यवसयिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई,पुताई और सजावट विशेष रुप से की जाती है । घरों में बहुत सी मिठाईयां एवम्ं पकवान बनाये जाते हैं । इस त्यौहार पर लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना अत्यंत ही विशेष हर्षोंउल्लास और महत्व से की जाती है । जिससे जीवन में धन समृद्धि और वैभव सदा सदा के लिए बना रहे । दिवाली क्यों मनाई जाती है जब भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री सियाराम लंका में युद्ध के दौरान रावण का वध और विजय प्राप्त कर एवं 14 वर्ष का बनवास बिताकर माता सीता जी को साथ लेकर अयोध्या बापस लौटकर आये । तो खुशी और प्रसन्नता से समस्त अयोध्या वासियों ने सम्पूर्ण नगर में दीआ जलाकर श्री सीतारामजी का स्वागत किया । और बहुत खुशियां और उत्सव मनाया । तभी से निरन्तरभारतवर्ष के साथ समस्त विश्व भर के अनेक देशों में दीयों और उजाले का यह उत्सव दीपावली मनाई जाती है । यह भारतीयों के जीवन में खुशियां और समृद्धि का प्रतीक त्यौहारहै। इसीलिए इसे अत्यंत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। दिवालीसे पहले और बादके त्यौहार इससे पहले दो और बाद मे दो त्यौहार मनाये जाते हैं । कुल मिलाकर यह पांच त्यौहारों का समूह रुप है । जैसे कि- • धनतेरस • यम चतुर्दशी • दिवाली • गोवर्धन पूजा • भाईदूज धनतेरस का त्यौहार

Diwali 2021 When Is Diwali In 2021 Know The Date And Timing Of Lakshmi Puja

Diwali 2021 Date: दिवाली का पर्व पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2021 में कार्तिक अमावस्या की तिथि 04 नवंबर, गुरुवार को है. दिवाली का पर्व सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक है. दिवाली के पर्व पर लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि दिवाली पर विधि पूर्वक लक्ष्मी जी की पूजा करने से जीवन में यश-वैभव बना रहता है और जीवन में धन की कमी दूर होती है. 2021 में दिवाली कब है? (When is Diwali in 2021) दिवाली: 4नवंबर, 2021, गुरुवार अमावस्या तिथि प्रारम्भ: नवंबर 04, 2021 को प्रात: 06:03 बजे से. अमावस्या तिथि समाप्त: नवंबर 05, 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक. दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट अवधि: 1 घंटे 55 मिनट प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक दिवाली पर निशिता काल मुहूर्त निशिता काल: 23:39 से 00:31, नवम्बर 05 सिंह लग्न: 00:39 से 02:56, नवम्बर 05 दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त प्रात:काल मुहूर्त: 06:34:53 से 07:57:17 तक प्रात:काल मुहूर्त: 10:42:06 से 14:49:20 तक सायंकाल मुहूर्त: 16:11:45 से 20:49:31 तक रात्रि मुहूर्त: 24:04:53 से 25:42:34 तक लक्ष्मी पूजन की विधि (Diwali 2021 Lakshmi Pujan) दिवाली पर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. इस वर्ष दिवाली पर्व प्रदोषयुक्त अमावस्या तिथि और स्थिर लग्न और स्थिर नवांश है. शास्त्रों के अनुसार इन मुहूर्त में लक्ष्मी जी का पूजन करना शुभ माना गया है. इस दिन स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. पूजा के बाद लक्ष्मी जी की आरती और मंत्रों का जाप करना ...

Diwali 2022:बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है संशय, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Diwali 2022: बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है संशय, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त विस्तार Diwali 2022 Date: दिवाली के पंचदिवसीय त्योहार का आरंभ हो चुका है धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली गोवर्धन पूजा और अंत में भैया दूज के बाद इस त्योहार का समापन होगा। इस वर्ष बड़ी दिवाली 24 अक्तूबर को मनाई जाएगी। लेकिन इस बार दिवाली की तिथि को लेकर लोगों में संशय है। कुछ का मत है कि इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनानी चाहिए। आइए जानते हैं छोटी और बड़ी दिवाली की सही तिथि और शुभ मुहूर्त। छोटी दिवाली की शुभ तिथि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अक्तूबर को सायं 06: 04 मिनट से आरंभ होगी और 24 अक्टूबर को सायं 05: 28 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, छोटी दिवाली 24 अक्तूबर को भी मनाई जा सकती है। लेकिन कुछ लोग इसे 23 को भी मनाएंगे। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 24 अक्तूबर सायं 06:53 से रात 08:16 तक अभिजीत मुहूर्त- 24 अक्तूबर पर 11:19 से दोपहर 12:05 तक विजय मुहूर्त- 24 अक्तूबर दोपहर 01:36 से 02:21 तक

2023 में दिवाली कब है New Delhi, India में

आइए जानते हैं कि 2023 में दिवाली कब है व दिवाली 2023 की तारीख व मुहूर्त। दिवाली या दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है। हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है। धनतेरस से भाई दूज तक करीब 5 दिनों तक चलने वाला दिवाली का त्यौहार भारत और नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। दीपावली को दीप उत्सव भी कहा जाता है। क्योंकि दीपावली का मतलब होता है दीपों की अवली यानि पंक्ति। दिवाली का त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध, जैन और सिख धर्म के अनुयायी भी दिवाली मनाते हैं। जैन धर्म में दिवाली को भगवान महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं सिख समुदाय में इसे बंदी छोड़ दिवस के तौर पर मनाते हैं। दिवाली कब मनाई जाती है? 1.कार्तिक मास में अमावस्या के दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली (महालक्ष्मी पूजन) मनाने का विधान है। यदि दो दिन तक अमावस्या तिथि प्रदोष काल का स्पर्श न करे तो दूसरे दिन दिवाली मनाने का विधान है। यह मत सबसे ज्यादा प्रचलित और मान्य है। 2.वहीं, एक अन्य मत के अनुसार, अगर दो दिन तक अमावस्या तिथि, प्रदोष काल में नहीं आती है, तो ऐसी स्थिति में पहले दिन दिवाली मनाई जानी चाहिए। 3.इसके अलावा यदि अमावस्या तिथि का विलोपन हो जाए, यानी कि अगर अमावस्या तिथि ही न पड़े और चतुर्दशी के बाद सीधे प्रतिपदा आरम्भ हो जाए, तो ऐसे में पहले दिन चतुर्दशी तिथि को ही दिवाली मनाने का विधान है। दिवाली पर कब करें लक्ष्मी पूजा? मुहूर्त का नाम समय विशेषता महत्व प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त लक्ष्मी पूजन का सबसे उत्तम समय स्थिर लग्न होने से पूजा का विशेष महत्व महानिशीथ काल मध्य रात्रि के समय आने वाला मुहूर्त माता काली के पूजन का विधा...