भारत-न्यूजीलैंड 20 मैच

  1. भारत न्यूजीलैंड: पहले टी
  2. india vs new zealand ind vs nz 2nd t20i live score updates at ranchi
  3. Ind Vs Nz 1st T20:भारत
  4. IND vs NZ 2nd t20i live streaming when and how to watch Where to watch india vs new zealand 2nd t20i Match


Download: भारत-न्यूजीलैंड 20 मैच
Size: 10.29 MB

भारत न्यूजीलैंड: पहले टी

By Feb 7, 2019 बुधवारकोवेलिंग्टनमेंन्यूजीलैंडकेखिलाफखेलेगएपहलेटी-20 मैचमेंभारतीयटीमको 80 रनसेहारकासामनाकरनापड़ा, लेकिनइसमैचमेंभारतीयटीमकेविकेटकीपरबल्लेबाजमहेंद्रसिंहधोनीनेएकअवांछितरिकॉर्डबनाया।अनुभवीविकेटकीपरबल्लेबाजनेइसमैचमें 31 गेंदोमें 39 रनकीपारीखेली, लेकिनवहटीमको 220 रनकेविशाललक्ष्यकेपासतकनहीलेजापाए।वेलिंग्टनमेंहारकेसाथ, यहदेखनेकोमिलाकिधोनीनेजिसभीटी-20 मैचमेंटॉपस्कोरकियाहैटीमकोउसमैचमेंहारकासामनाकरनापड़ाहै। न्यूजीलैंडकीटीमनेइसमैचमेंपहलेबल्लेबाजीकरतेहुएनिर्धारित 20 ओवरमें 219 रनबनाए, जिसमेंओपनरटिमसीफर्टने 43 गेंदोमें (84)रनोकीआतिशीपारीखेलीऔरइसीकेसाथउनकेअलावाकॉलिनमनरो 34 औरकेनविलियमसन (34) नेभीटीमकेलिएअपनेबल्लेसेरनजोड़े।वहीआखिरमें 7 गेंदोमेंस्कॉटकुगेलेजिनने 20 रनोकीपारीखेली, जिसकीबदौलतकीवीटीम 200 केस्कोरकाआकड़ाछूनेमेंकामयाबरही। 220 रनोकेलक्ष्यकापीछाकरनेउतरीभारतीयटीमकेकप्तानरोहितशर्माकेवल(1) रनपरअपनाविकेटखोबैठे।शिखरधवन (29) औरविजयशंकर (27) नेदूसरेविकेटकेलिए 33 रनकीसाझेदारीकी।जैसेहीइनदोनोखिलाड़ियोकाविकेटगिरा।उसकेबादसेभारतीयटीमकामिडल-ऑर्डरपूरीतरीकेसेनाकामरहा।जिसमेंऋषभपंत (4), दिनेशकार्तिक (5) औरहार्दिकपांड्या (4) रनहीबनापाए। धोनीऔरक्रुणालपांड्याउसकेबादक्रीजपरमौजूदथेऔरवहटीम 11 ओवरमें 77/6 केस्कोरपरलेकरआए।लेकिनयहजोड़ीभीभारतकोमैचजीतानेमेंअसफलरहीऔरटीमको 80 रनसेहारकासामनाकरनापड़ा।धोनीनेअपनी 39 रनकीपारीकेसाथअपनेटी-20 करियरमें 1500 रनपूरेकिए, लेकिनयहटीमकेलिएएकउदाहरणभीथाक्योंकिजबभीधोनीटी-20 मेंटीमकेलिएटॉपस्कोरकरतेहैतोटीमकोहारकासामनाकरनापड़ताहै। ऐसेउदाहरणजबभारतकेलिएटी 20 मैचमेंएमएसधोनीनेटॉपस्कोरकिया: 48 * बनामऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2012 (31 रनसेहार) 38 बनामइंग्लैंड, मुंबई, वानखेड़े 201...

india vs new zealand ind vs nz 2nd t20i live score updates at ranchi

भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होनेवाले मैच पर मौसम का आंशिक असर पड़ सकता है. शुक्रवार की शाम सात बजे से ओस गिरने की संभावना है. ऐसी स्थिति में टॉस जीतनेवाली टीम पहले फील्डिंग करने का प्रयास करेगी. हालांकि, शुक्रवार को दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं, रात में नौ बजे के बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. पीला पासवाले वाहन : स्टेडियम के नॉर्थ गेट के बगल वाले प्रवेश मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे. वीआइपी पास वाले वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल रोड होकर पहुंचेंगे. लाल पासवाले वाहन : क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे. हरा पासवाले वाहन : हरा पास वाले वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर सकेंगे. कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो,धनबाद, लोहरदगा, गुमला,पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा की ओर से आनेवाले वाहन रिंग रोड वाया लाॅ यूनिवर्सिटी, दलादिली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जा सकते हैं. साथ ही नयासराय मोड़, रिंग रोड, सैंबो, धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान की पार्किंग में जा सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होनेवाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान भारी ओस गिरने की संभावना है. मुख्य पिच क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह की मानें, तो शाम साढ़े सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है, जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी. आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है, जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी-20 टूर्नामेंट के लिए हुआ था. भारतीय खिलाड़ियों का दीदार नहीं होने से निराश प्रशंसकों ने कल धौनी-धौनी का खूब नारा लगाया. फैंस किसी तरह खिलाड़ियों...

Ind Vs Nz 1st T20:भारत

IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका 01:26 PM, 18-Nov-2022 IND vs NZ 1st T20: बारिश की वजह से पहला टी20 रद्द वेलिंग्टन में भारी बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 को रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच घंटे तक बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं थी। हालांकि, कट ऑफ टाइम से पहले ही यह फैसला लिया गया है। कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार दो बजकर 16 मिनट था। वहीं, सुबह साढ़े 11 बजे टॉस होना था, जो कि नहीं हो सका। मैच शुरू दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन वह भी नहीं हो सका। दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाकर मैच को रद्द करने के फैसले पर सहमति जताई। अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम 20 नवंबर को सीरीज के दूसरे टी20 में आमने-सामने आएंगी। यह मैच माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टी20 नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला वनडे 25 को ऑकलैंड, दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। 01:08 PM, 18-Nov-2022 IND vs NZ Live: वेलिंग्टन में अब भी भारी बारिश वेलिंग्टन में अब भी भारी बारिश हो रही है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच घंटों में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 16 मिनट से ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी। हालांकि, इसमें अभी काफी समय है। भारतीय फैन्स उम्मीद लगाए स्टेडियम में मौजूद हैं। 11:54 AM, 18-Nov-2022 IND vs NZ Live: वेलिंग्टन...

IND vs NZ 2nd t20i live streaming when and how to watch Where to watch india vs new zealand 2nd t20i Match

IND vs NZ 2nd t20i live streaming when and how to watch Where to watch india vs new zealand 2nd t20i Match | IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच कब, कहां और किस OTT पर देखें, ये रही पूरी Details | Hindi News IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच कब, कहां और किस OTT पर देखें, ये रही पूरी Details IND vs NZ 2nd T20i, Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारीश के चलते नहीं खेला जा रहा. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दोनों ही टीम पहली बार मैदान पर नजर आएंगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कब, कहां और कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है. 1. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा? भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 20 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा. 2. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा? भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच माउंट माउंगानुइक के स्टेडियम में खेला जाएगा. 3. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच किस समय पर खेला जाएगा? भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 20 नवंबर (रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा. 4. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं? भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप DD Sports पर Free देख सकते हैं. 5. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी2...