भारतीय महिला क्रिकेट मैच

  1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, हरमनप्रीत ने लगाया बड़ा शतक
  2. Watch Shreyanka Patil Amazing Bowling Spell By Shreyanka Patil A Fifer In Her Debut ACC Womens Emerging Asia Cup 2023
  3. Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम का पहला मैच आज, जानें पूरा शिड्यूल
  4. भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार
  5. दूसरे टी
  6. ICC Women's World Cup 2022 India Womens Team Beat West Indies Team Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur
  7. महिला खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, 34 रन पर हांगकांग को किया ढेर, 6 ओवर में ही जीत लिया मैच


Download: भारतीय महिला क्रिकेट मैच
Size: 22.66 MB

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, हरमनप्रीत ने लगाया बड़ा शतक

September 22, 2022 | 09:07 am 1 मिनट में पढ़ें भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/@ICC) कैंटरबरी में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद शतक (143*) की मदद से पांच विकेट खोकर 333 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 45वें ओवर में 245 पर ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं। आसानी से जीती भारतीय टीम शफाली वर्मा (8) और यास्तिका भाटिया (26) के जल्द आउट होने के बाद जवाब में रेणुका ठाकुर (4/57) की आक्रामक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 47 तक तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी इंग्लैंड ने नियमित विकेट खोए और डेनिएल व्याट (65) के अर्धशतक के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। न्यूजबाइट्स प्लस भारत की महिला टीम ने 23 साल के लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। हरमनप्रीत 21वीं सदी में इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं। हरमनप्रीत ने लगाया पांचवा शतक भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 111 गेंदों में 143* रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 18 चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने अपनी आखिरी 11 गेंदों में 43 रन बनाए। हरमनप्रीत ने अपना पांचवां वनडे शतक दर्ज किया और अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी बनाया। उनके नाम अब 38.58 की औसत से 3,318 रन हो गए हैं। वनडे रन के मामले में वह लिजेल ली (3,315) और सोफी डिवाइन (3,252) से आगे निकल गईं है। वनडे में भारतीय महिलाओं ने दर्ज किया दूसरा सर्वोच्च स्कोर भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया है। यह स्कोर (333/5) अब केवल 2017 में आयरलैंड महिला के खिलाफ हासिल किए गए 358/2 से पीछे है। वनडे क्रिके...

Watch Shreyanka Patil Amazing Bowling Spell By Shreyanka Patil A Fifer In Her Debut ACC Womens Emerging Asia Cup 2023

भारतीय महिला गेंदबाज ने केवल 18 गेंद में बैटरों का कर दिया काम तमाम, केवल 34 रन पर आउट हुए पूरी टीम, Video Shreyanka Patil Bowling Video: ACC महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Womens Emerging Asia Cup 2023) में हांगकांग के खिलाफ मैच में भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील (Shreyanka Patil) ने गजब की गेंदबाजी कर करिश्मा कर दिया है. अब हांगकांग के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हांगकांग की ओर से सिर्फ एक ही बैटर दहाई अंक को हासिल कर पाईं हांगकांग की मैरिको हिल (Mariko Hill) ने 19 गेंद पर 14 रन बनाए. हांगकांहग की पूरी टीम 5.2 ओवर में 34 रन बनाकर आउट हो गई. Dominant bowling performance from the Indian spinners especially here against Hong Kong. Shreyanka gets 5/2 while Parshavi and Mannat get two wickets each. Mariko Hill the only HK batter to get a double-digit score. हांगकांग में खेले जा रहे इस मैच में टॉस भारतीय महिला ए टीम ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. श्रेयंका के अलावा पार्शवी चोपड़ा को 2 विकेट मिले तो वहीं मन्नत कश्यप भी 2 विकेट लेने में सफल रहीं. बता दें कि हांगकांग में इमर्जिंग महिला एशिया कप (Women Asia Cup 2023) 12 से 21 जून के बीच खेला जाएगा. Shreyanka Patil महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी टीम का हिस्सा बता दें कि इस साल खेले गए महिला प्रीमियर लीग में श्रेयंका पाटील आरसीबी टीम का हिस्सा थीं. इस सीजन श्रेयंका ने WPL में 7 मैच खेले थे और 6 विकेट हासिल करने में सफल रहीं थी. First match for India A. First big tournament. Picked wicket on her first ball. Highest wickettaker for India A. Most dot balls for India A. 5-W haul in 3 overs. 3-1-2-5 for India A....

Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम का पहला मैच आज, जानें पूरा शिड्यूल

महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Women’s Asia Cup 2022) आज दिनांक अक्टूबर 1 से शुरू हो रहा है। इस वर्ष एशिया कप बांग्लादेश में खेला जा रहा है। एशिया कप का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट के मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए गए हैं। इस वर्ष एशिया कप में 7 टीमें खेलेंगी। आइए, बात करते हैं क्या रहेगा भारत का पूरा शिड्यूल एवं किस पर रहेंगी निगाहें। Indian team for Women’s Asia Cup 2022 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, एस मेघना, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, मेघना सिंह, किरण नवगिरे। हरमनप्रीत कौर एवं स्मृति मांधना के साथ जेमिमा रोड्रिगेज पर सभी की निगाहें रहेंगी एवं झूलन गोस्वामी की अनुपस्थिति में रेणुका सिंह एवं राजेश्वरी पर गेंदबाजी में खुद का साबित करने का अच्छा मौका है। क्या है एशिया कप में भारत का पूरा शेड्यूल 1 अक्टूबर – भारत vs श्रीलंका 3 अक्टूबर – भारत vs मलेशिया 4 अक्टूबर – भारत vs यूएई 7 अक्टूबर – भारत vs पाकिस्तान 8 अक्टूबर – भारत vs बांग्लादेश 10 अक्टूबर – भारत vs थाईलैंड ज्ञात रहे कि सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे ही खेलें जायेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि इस वर्ष भारतीय महिला टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है एवं इस वर्ष आयोजित अपने पहले ही Also Read:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम है तैयार

Last Updated on 22nd February 2023 by #भारतीय-महिला-क्रिकेट-टीम #भारतीय-महिला-क्रिकेट-टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट में कीर्तिमान स्थापित किये जा रही है । फिर चाहे इंग्लैंड में हुआ 2017 का आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल हो, जिसमे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था । या फिर कुछ समय पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान हाल ही में खेले गए कम्मेंवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार क्रिकेट को भी स्थान मिला और यहाँ पर भी अपनी भारतीय महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाया और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भले ही हार गयी हो पर शानदार खेल दिखा कर सिल्वर मैडल अपने नाम किया। इसके बाद महिला एशिया कप में तो भारतीय महिला क्रिकेट का जबरदस्त दबदबा रहा और भारत ने एशिया कप जीत कर भारतीय महिला टीम ने देश का नाम रोशन किया। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की धूम हर जगह है । फिर चाहे वह इंग्लैंड में होने वाली 100 बॉल क्रिकेट लीग हो या ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग । मिताली राज, स्मृति मंधाना, या फिर हरमनप्रीत कौर जैसे काफी भारतीय महिला खिलाड़ियों के बारे में आप ने थोड़ा बहुत सुन ही रखा होगा या नहीं भी पता होगा तो हम catchityaar.com वेबसाइट के माध्यम से आपको एक एक खिलाडी की पूरी जानकारी देंगे । आने वाले एक दो महीनों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, भारत में महिला आईपीएल भी लाना वाला है । ऐसे में India Women’s National Cricket Team के यह सितारे आपको वहां भी दिखने वाले है । तो चलिए इस पोस्ट में माध्यम से सब कुछ जान लेते है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बारे में – पढ़े Bharat ki sabse badi Jhil —> के बारे में पढ़े हरमनप्रीत कौर हो...

दूसरे टी

मंधाना ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen) डर्बी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए फ्रेया केम्प के नाबाद अर्धशतक (51*) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में बाद 142/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (79*) की बदौलत दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं। आसानी से दर्ज की भारत ने जीत इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही और 13 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 54 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में केम्प ने नाबाद अर्धशतक लगाया जबकि मैया बाउचियर ने 26 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में भारत ने मंधाना और मंधाना ने लगाया 17वां अर्धशतक पारी की शुरुआत करने आई उन्होंने 53 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली। मंधाना ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 69 रनों की अटूट साझेदारी की। मंधाना के अब 94 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.30 की औसत से 2,294 रन हो गए हैं। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। मंधाना ने बनाए ये रिकॉर्ड्स यह मंधाना का इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाली भारतीय बल्लेबाज (पुरुष और महिलाओं दोनों में) बन गई हैं। मंधाना ने घर से बाहर विदेशों में 10वां अर्धशतक लगाया और वह विदेशी धरती पर खेलते हुए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (9) को पीछे छोड़ दिया है। गेंदबाजी में स्नेह राणा ने किया...

ICC Women's World Cup 2022 India Womens Team Beat West Indies Team Mithali Raj Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

ICC Womens World Cup 2022: आईसीसी वीमंस विश्व कप के तीसरे लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज महिला टीम को 155 रनों से मात दे दी. हैमिलटन में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारतीय सलामी बल्‍लेबाज यास्तिका भाटिया ने स्‍मृति मंधाना के साथ मिलकर भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई. हालांकि यास्तिका 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गईं. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की बदौलत खड़ा किया विशाल स्कोर इस मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बैटिंग करते हुए 119 गेंद पर 123 रन बनाए. यास्तिका के आउट होने के बाद आईं मिताली राज और दीप्ति शर्मा जल्दी आउट होकर चली गईं. इसके बाद बैटिंग करने उतरीं हरमनप्रीत कौर ने शानदार बैटिंग करते हुए स्मृति मंधाना का साथ दिया और दोनों ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप बनाई. दोनों के बीच 184 रन की पार्टनरशिप हुई. यह महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद भी हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाले रखा और 107 बॉल पर 109 रन बनाते हुए टीम को 317 के स्कोर तक पहुंचाया. अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाई वेस्टइंडीज 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआती शानदार रही. टीम ने बिना विकेट खोए 12 ओवर में ही 100 रन बना लिए, लेकिन पहली विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर टिक नहीं पाया और लगातार वेस्टइंडीज के विकेट गिरते रहे. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रनों पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से डियॉन्ड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इसके अलावा मैथ्यू 43 रन बना पाईं. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्ल...

महिला खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, 34 रन पर हांगकांग को किया ढेर, 6 ओवर में ही जीत लिया मैच

डीएनए हिंदी: हांगकांग में खेले जा रहे एसीसी वूमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के एक मुकाबले में श्रेयंका पाटिल ने 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी. इस मुकाबले में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 रन पर ही ढेर हो गई. भारत ए के लिए श्रेयंका पाटिल ने 2 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और पूरी टीम 14वें ओवर में ही ढेर हो गई. 35 रन के लक्ष्य को भारत ए ने छठे ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली श्वेता सहरावत 2 रन बनाकर आउट हो गईं. बचा हुआ काम उमा छेत्री और गोंगड़ी त्रिशा ने कर दिया और भारत को पहली जीत दिला दी. ये भी पढ़ें: इंडिया ए वूमेंस की कप्तान श्वेता सहरावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हांगकांग को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया. इसके बाद से भारतीय महिला ए टीम की गेंदबाजों ने हांगकांग को कोई बड़ी साझेदारी करने का मौका ही नहीं दिया और पूरी टीम 34 रन पर ढेर हो गई. टीम की 10 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं. श्रेयंका पाटिल ने 2 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. मन्नत कश्यप ने 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. पार्श्वी चोपड़ा ने 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए तो टिटस साधू को 1 सफलता मिली. हांगकांग वूमेंस क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन नताशा माइल्स, मैरिको हिल, शांजेन शहजाद, कैरी चान (कप्तान), मरीना लैम्प्लो, एलिसा हबर्ड, मरियम बीबी, बेट्टी चान, रुचिता वेंकटेश, ह्यु यिंग लेमन चेउंग (विकेटकीपर) और इकरा सहर.