बिना मां बाप के बच्चे

  1. जॉब छोड़ने से ज़रूरतें पूरी करने तक, मां
  2. जितनी कम उम्र में बच्चों के हाथ में आएगा मोबाइल, मानसिक रोगों का खतरा उतना अधिक
  3. बेटे की प्रॉपर्टी पर मां
  4. मां की कोख के बिना अब बच्चें का जन्म हुआ संभव, ये मशीन पैदा करेंगी बच्चा. जानें दुनिया की पहली आर्टिफिशियल कोख के बारें में..
  5. बाप
  6. बिना मां बाप के बच्चा पैदा कैसे होता है ?.मशीन से बच्चे कैसे पैदा होते हैं?


Download: बिना मां बाप के बच्चे
Size: 22.14 MB

जॉब छोड़ने से ज़रूरतें पूरी करने तक, मां

पेरेंट्स के लिए बच्चे क्या होते हैं, ये हम सब जानते हैं. मां-बाप बच्चों पर जान छिड़कते हैं और हम बदले में उनके लिए क्या करते हैं? ये सवाल ज़रूर एक बार खु़द से करके देखिएगा, शायद कुछ जवाब मिले. मां-बाप पूरी ज़िंदगी हमें एक अच्छी लाइफ़ देने में निकाल देते हैं. हमारी लाइफ़ में शायद ये ही ऐसे होते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के हमसे प्यार करते हैं और हमारी देखभाल करते हैं. हमारे मां-बाप हमारे लिए ऐसा बहुत कुछ करते हैं, जिन्हें हम लौटा नहीं सकते…हम आपको आज दिखाते हैं ऐसी ही कुछ बातें- 1. अपनी जॉब छोड़ना हर किसी की लाइफ में एक ऐम्बिशन या ख़्वाब होता है. जिस तरह हम अपनी जॉब से प्यार करते हैं, हमारे पेरेंट्स भी करते हैं. लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि एक मां अपने बच्चे की परवरिश के लिए अपनी जॉब तक छोड़ देती है. उसके लिए पहले अपना बच्चा होता है और बाद में दूसरी चीज़ें. आज अगर हमें अपने पेरेंट्स के लिए जॉब छोड़ने के लिए कहा जाए तो हम ऐसा शायद ना कर पाएं. भले ही हम उनकी बहुत केयर करें, लेकिन जॉब छोड़कर घर पर शायद नहीं बैठ पाएंगे. 2. आपके स्कूल के लिए अपनी सुबह की नींद छोड़ना सुबह-सुबह स्कूल या ऑफिस के लिए जल्दी उठना कितना बुरा लगता है ना? लेकिन हमारे पेरेंट्स हमसे भी जल्दी सिर्फ़ इसलिए उठते थे, ताकि वो हमें वक्त पर भेज सकें. उनकी इतने सालों की नींद को हम चाह कर भी लौटा नहीं सकते. 3. दोस्तों से मिलने की बजाए आपके साथ घर पर वक्त बिताना अपने दोस्तों से मिलना, उनके साथ पार्टी करना किसे पसंद नहीं है? हम अपने पेरेंट्स को कह जाते हैं कि आज पार्टी में जाना है, तो लेट आएंगे. हमारे लिए मां-बाप ने कई पार्टीज़ छोड़ी होंगी और कई पार्टीज़ को अलविदा कहा होगा. 4. अपनी हॉबीज़ को दरकिनार करना हर किसी की ...

जितनी कम उम्र में बच्चों के हाथ में आएगा मोबाइल, मानसिक रोगों का खतरा उतना अधिक

• • Health • जितनी कम उम्र में बच्चों के हाथ में आएगा मोबाइल, मानसिक रोगों का खतरा उतना अधिक जितनी कम उम्र में बच्चों के हाथ में आएगा मोबाइल, मानसिक रोगों का खतरा उतना अधिक आज के समय में हम बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए उनके हाथ में मोबाइल थमा देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इससे बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. आज के समय में बच्चे उठने से लेकर रात को सोने तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. बिना मोबाइल उन्हें खाना खिलाना भी दुश्वार हो जाता है. वहीं मां बाप भी बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए उनके हाथों में फोन थमा देते हैं, इससे बच्चा शांत हो जाता है और वो भी अपने में मग्न हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये आपके बच्चे की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. जी हां तमाम रिसर्चों में इस बात का खुलासा हुआ है कि कम उम्र में बच्चों को फोन थमाने से उनका मानसिक विकास प्रभावित होता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है. Also Read: • • • सर्वे में कही गई ये बात- हाल ही में अमेरिका के एनजीओ सैपियन लैब्स द्वारा की गई स्टडी में 40 से अधिक देशों के 18 से 24 साल की आयु के 27,969 एडल्ट्स का डेटा जुटाया गया. इस रिसर्च में जो बच्चे बचपन से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पता लगाने की कोशिश की गई. जिन लोगों ने बहुत ही कम उम्र से मोबाइल पर अधिक समय बिताना शुरू कर दिया था, उनमें मानसिक विकास और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें अधिक पाई गईं. वहीं रिसर्च में महिलाएं अधिक प्रभावित दिखीं. महिलाओं में जोखिम 20 फीसदी अधिक- रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले रिजल्ट भी सामने आए. रिपोर्ट में देखने को मिला कि जिन पुरुषों ने 6 साल क...

बेटे की प्रॉपर्टी पर मां

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया © News18 हिंदी द्वारा प्रदत्त "बेटे की प्रॉपर्टी पर मां-बाप का कितना हक, क्या सबकुछ हो जाता है पत्नी का?" नई दिल्ली. माता-पिता की संपत्ति में बच्चों का हक होता है. हर परिवार का मुखिया वसीयत में अपनी प्रॉपर्टी को बराबर हिस्सों में बच्चों में बांट देता है ताकि कोई उनकी मृत्यु के बाद फैमिली में किस तरह का संपत्ति विवाद नहीं हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेटे की प्रॉपर्टी में भी मां-बाप का हिस्सा होता है. हालांकि हर माता-पिता जीवनभर मेहनत करके बच्चों का भविष्य संवारते हैं इसलिए उन्हें बेटा-बेटियों की संपत्ति से कोई मोह नहीं होता है. हालांकि, कानून उन्हें अपने बच्चों की प्रॉपर्टी पर कुछ अधिकार देता है. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के अनुसार, पत्नी, बच्चे और मां एक पुरुष की प्रॉपर्टी में प्रथम श्रेणी के उत्तराधिकारी होते हैं. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी प्रॉपर्टी को प्रथम श्रेणी के उत्तराधिकारियों के बीच समान रूप से बांटा जाता है. आइये विस्तार से जानते हैं इस कानून के तहत क्या व्यवस्था दी गई है. ये भी पढ़ें- भूमाफिया ने हड़प ली जमीन या मकान, ये कानूनी दांवपेच आएंगे काम, जानिए कैसे छूटेगा प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा मां-बाप कैसे करें बेटे की संपत्ति पर अधिकार का दावायदि किसी मृत व्यक्ति की माँ, पत्नी और बच्चे जीवित रहते हैं, तो संपत्ति को माँ, पत्नी और पुत्रों के बीच समान रूप से विभाजित किया जाता है. रियल एस्टेट कंपनी मैजिक ब्रिक्स के अनुसार, माता-पिता का अपने बच्चों की संपत्ति पर पूरा अधिकार नहीं होता है. हालांकि, बच्चों की असामयिक मृत्यु और वसीयत न होने की स्थिति में, माता-पि...

मां की कोख के बिना अब बच्चें का जन्म हुआ संभव, ये मशीन पैदा करेंगी बच्चा. जानें दुनिया की पहली आर्टिफिशियल कोख के बारें में..

दुनिया में कई कपल किन्हीं गंभीर समस्या के चलते माता-पिता नहीं बन पाते हैं. उन पति-पत्नि के लिए एक अच्छी खबर है, एक कम्पनी द्वारा ये दावा किया गया है कि अब आर्टिफिशियल कोख से भी बच्चों का जन्म संभव होगा. जी हां दुनियाभर में कई लोग इस समस्या से परेशान थे, जिसके लिए न जाने क्या क्या उपाय कपल करते आए है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बहस होती आई है. ऐसे में फेसबुक, एपल, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल सहित दुनिया की बड़ी से बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रही हैं. ऐसे में अब ये खबर सामने आ रही है कि बच्चे के जन्म के लिए अब मां की कोख की जरुरत नहीं होगी, कपल अब मशीन के जरिए भी अपना बच्चा पैदा कर सकतें हैं, जी हां, ये वाकई दुनिया को चौंकाने वाली खबर है. बच्चे को आर्टिफिशियल गर्भाशय में पाला जाएगा और भ्रूण से लेकर पैदा होने तक की पूरी देखरेख मशीन के जरिए ही कि जाएगी. बिना मां के कैसे पैदा होंगे बच्चें ? बता दें कि आर्टिफिशियल कोख से बच्चा पैदा करने का दावा एक्टोलाइफ नाम की कंपनी द्वारा किया गया है. कंपनी ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके बताया है कि अब ऐसा करना मुमकिन है. जी हां अगर किसी महिला की बच्चेदानी नहीं है या किसी गंभीर बीमारी के कारण इसे निकलवाना पड़ा है, तो वो महिला अब मां बन सकती हैं. ऐसे ही, अगर किसी पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है और कोई महिला मां नहीं बन पा रही तो इस तकनीक का सहारा लिया जा सकता है. इसका तकनीक का पूरा नाम है आर्टिफिशियल गर्भाशय फैसिलिटी है। कंपनी का बड़ा दावा इस कंपनी का दावा है कि टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होता है. एक्टोलाइफ के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं. हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह...

बाप

बाप संज्ञा पुं० [सं० वप्ता, प्रा० बप्पा, बप्प, अथवा सं० वापक(=बीजबोनेवाला)]पिता । जनक । उ०— (क) प्रथमै यहाँ पहुँचतेपरिगा सोक सँताप । एक अचंभो औरी देखा बेटी ब्याहैबाप ।—कबीर (शब्द०) । (ख) बाप दियों कानन आननसुमानन सों बैरी भी दसानन सो तीय को हरन भो ।—तुलसी (शब्द०) ।मुहा०—बाप दादा=पूवँज । पूर्वपुरुष । बापदादा बखानना=पूर्वजों को गाली देना या उनकी निंदा करना । बाप माँ=रक्षक । पालन करनेवाला । बाप रे=दुःख, भय या आश्चर्य-सूचक वाक्य । बाप बनाना=(१) मान करना । आदरकरना । (२) खुशामद करना । चापलूसी करना । बाप तकजाना=बाप की गाली देना । वाप का=पैतृक ।

बिना मां बाप के बच्चा पैदा कैसे होता है ?.मशीन से बच्चे कैसे पैदा होते हैं?

Mobile Menu • Blog • Blogging • hosting • seo • adsense • blogspot • wordpress • life • Make Money • Mobile Menu • internet • seo • adsense • festival • youtube • social-media • security-tips • wordpress • blogspot • web-hosting • mobile-marketing • domain-registration • business-startup • email-marketing • affiliate-marketing • education • about-us बिना मां बाप के पैदा होंगे। 30000 बच्चे तो सब कुदरत के लिए या प्रकृति ने यह दुनिया से सिर्फ एक ही बात कही है। अगर तुम मेरे साथ खिलवाड़ करोगे तो मैं तुम्हारे साथ खिलवाड़ करूंगी जिसका समय समय पर आपको नमूना भी देखने को मिला होता है। फिर चाहे वह भूकंप व्यापार के रूप में हो या फिर कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी के रूप में हो, लेकिन फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। एक तरफ वैज्ञानिक यह कहते हैं कि आने वाले समय में मरे हुए इंसान को जिंदा कर देंगे तो वहीं दूसरी तरफ अब वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि वह बिना मां बाप के बच्चों को जन्म देंगी। वह विशाल को अभी पूरा प्रोसेस कैसे होगा और इसमें कितनी सच्चाई है। कैसा हो पाना मुमकिन है आज की इस वीडियो में मैंने आपका दोस्त विशाल प्रजापति आपको सब कुछ बताने वाला हूं। बस मेरे साथ वीडियो के बिल्कुल अंत तक बन रही है। वीडियो शुरू करने से पहले एक छोटी सी रिक्वेस्ट है। दोस्तों आज टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है। जिसकी मदद से इंसान कुछ भी करने में सक्षम है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं, एक ऐसा वक्त भी आए। मरे हुए इंसानों को भी जिंदा किया जा सकेगा। जी हां, इसमें सोचने वाली कोई भी बात नहीं है क्योंकि जिस हिसाब से वैज्ञानिक नई नई खोज कर रहे हैं, उसे देखते हुए तो ऐसा लगता है कि बहुत ज्यादा दूर ...