बनारसी साड़ी

  1. बनारसी साड़ी में सजी Bipasha Basu की बेटी देवी, इस तरह हुई मुखे भात की रस्म
  2. बनारसी साड़ी
  3. बनारसी साड़ी
  4. रांची में यहां महिलाओं के लिए खास ऑफर, मात्र 500 रुपए में मिल रहीं दो साड़ियां, वो भी बनारसी
  5. Bipasha Basu ने शेयर किया बेटी Devi का सबसे क्यूट वीडियो, बनारसी साड़ी और पायल में देख दिल हार बैठेंगे आप


Download: बनारसी साड़ी
Size: 8.23 MB

बनारसी साड़ी में सजी Bipasha Basu की बेटी देवी, इस तरह हुई मुखे भात की रस्म

Bipasha Basu Daughter: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी 6 महीने की हो गई है। जब बच्चा 6 महीने का होता है तो उसे सॉलिड फूड खिलाना शुरू किया जाता है जिसके लिए अलग-अलग कल्चर में अलग-अलग रस्में होती हैं। ऐसी एक रस्म बंगाली में भी होती है जिसे मुखे भात कहा जाता है। एलोन फेम एक्ट्रेस की नन्ही परी की भी मुखे भात की रस्म खूब धूमधाम से की गई जिसका वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में नन्ही देवी को इंडियन कपड़ों में देखा जा सकता है जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं। उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना होता है, साथ ही उनके छोटे-छोटे पैरों में पायल भी होती है। इसके अलावा, उनके पैरेंट्स बिपाशा और करण भी एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं। साथ ही, वीडियो में पूजा की थाली भी देखी जा सकती है। बिपाशा-करण की बेटी देवी का हुआ मुखे भात कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने फैंस को ये भी बताया था कि उनकी नन्ही परी को डाक नाम मिल गया है। बिपाशा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर देवी के डाक नाम का खुलासा किया था। बिटिया पर प्यार लुटाती एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप पहन रखा है, बालों में बन बना रखा है और ब्लैक सनग्लासेस लगा रखा है जबकि देवी ने बीज आउटफीट पहन रखा है। देवी के सिर पर एक हेयरबैण्ड भी है और वो मम्मा के साथ खेलती दिख रही हैं। इसी पोस्ट में बिपाशा ने बताया है कि आज उनकी देवी को नया नाम मिल गया है और वो है मिष्टी। लिखा है- एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘देवी का डाक नाम मिष्टी है। जो उसकी अपनी मूमू मां ने रखा है। इसे एकदम सूट भी करता है...बॉन्ग गर्ल को मिल गया अपना डाक नाम’।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी एगो बिसेस किसिम के साड़ी हऽ जे शहर महीन रेशम के सूत से बनल आ ओहपर कढ़ाई के कारन ई साड़ी भारी होखे लीं। कढ़ाई आ जरी के काम जेतने बेसी होला साड़ी के वजन, बीने में लागे वाला समय आ दाम ओतने बेसी होला। बनारस शहर के आसपास के इलाका जेह में खुद पछिला कुछ समय में बनारसी बुनकर लोग के बहुत संकट के सामना करे के पड़ल आ एह साड़ी सभ के उद्योग पर खतरा पैदा भऽ गइल रहल। एह में मुख्य कारन मशीन द्वारा अइसने मिलत-जुलत साड़ी के बिनाई क के गुजराती ब्यापारी लोग आ चीन के बनल साड़ी के ब्यापारी लोग बजार के अइसन साड़ी से भर दिहलें जे बनारसी के नाँव से बिकायँ। • N. N. Mahapatra (2016). Sarees of India. Woodhead Publishing India PVT. Limited. pp.20–. 978-93-85059-69-8. • N. N. Mahapatra (2016). Sarees of India. Woodhead Publishing India PVT. Limited. pp.23–. 978-93-85059-69-8. • Nirmal Sengupta (29 September 2018). Traditional Knowledge in Modern India: Preservation, Promotion, Ethical Access and Benefit Sharing Mechanisms. Springer. pp.131–. 978-81-322-3922-2. बाहरी कड़ी [ ] विकिमीडिया कॉमंस पर संबंधित मीडिया • (अंग्रेजी में) • (अंग्रेजी में) • (अंग्रेजी में)

बनारसी साड़ी

बनारस की साड़ियाँ बहुत प्रतिष्ठित हैं। वाराणसी भारत के जरी फिगर-रेशम बुनाई उद्योग का केंद्र है। बनारस की साड़ी सुंदर रूप से डिजाइन की गई हैं। बनारस की साड़ियों का इतिहास बौद्ध ग्रंथों में बनारस के कपड़ों का उल्लेख है। वाराणसी के बुनकरों का इतिहास 10वीं सदी का है। वे अपने उच्च स्तर के तकनीकी और सौंदर्य कौशल के लिए जाने जाते हैं। बनारस की साड़ियों में डिजाइन और पैटर्न बनारसी साड़ियों में एक समृद्ध विविधता होती है। बुनकर विभिन्न क्षेत्रीय बाजारों और बदलते फैशन के अनुरूप विभिन्न उत्पाद बनाते हैं। बनारसी साड़ियों में व्यापक विविधता है। बनारसी सिल्क साड़ियों के डिज़ाइन और पैटर्न अलग-अलग हैं। अधिकांश बनारसी ब्रोकेड में आमतौर पर मजबूत मुगल डिजाइन प्रभाव होता है। यह विशेष रूप से बनारसी साड़ियों को जटिल अंतःस्थापित पुष्प और पत्तेदार रूपों, कलगा और बेल के साथ डिजाइन किया गया है। रचनात्मकता और परंपरा के अनुसार कारीगर ‘बूटी’ , ‘बूटा’ और ‘जाल’ सहित विभिन्न डिज़ाइन बनाते हैं जो बनारस ब्रोकेड के लिए विशिष्ट हैं। पारंपरिक बनारस ब्रोकेड साड़ियाँ आमतौर पर हल्के रंगों में पाई जाती हैं जो पश्चिमी और दक्षिणी भारतीय रेशम की तुलना में काफी पीली हो सकती हैं। बनारस की साड़ियों में किस्में उत्कृष्ट दुल्हन साड़ियों के अलावा, बनारस की साड़ियाँ कई श्रेणियों में आती हैं। बनारस साड़ियों के प्रकारों में अपारदर्शी जरी ब्रोकेड, आमनी ब्रोकेड, किनकैब ब्रोकेड आदि शामिल हैं। रेशम का उपयोग मुख्य रूप से बनारस में साड़ी बनाने में किया जाता है। पारंपरिक बनारसी साड़ियों के अलावा कई अन्य साड़ियाँ भी बनारस में बुनी जाती हैं और इन्हें बनारस साड़ियों के रूप में जाना जाता है क्योंकि ये यहाँ बुनी जाती हैं। बनारस की प्रसिद्...

रांची में यहां महिलाओं के लिए खास ऑफर, मात्र 500 रुपए में मिल रहीं दो साड़ियां, वो भी बनारसी

शिखा श्रेया/रांची. महिलाएं अक्सर सस्ते में अच्छी चीजों की खरीदारी करना चाहती हैं. खासकर जब बात साड़ियों की आती है तो फिर उनकी कोशिश होती है कि कहां पर सस्ती में अच्छी से अच्छी साड़ी मिल जाए. झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी में लगे ट्रेड फेयर मेले में साड़ियों की शानदार सेल लगी है. जहां मात्र 500 रुपए में दो साड़ियां मिल रही हैं. वह भी प्योर केरला कॉटन बनारसी साड़ी. गुजरात से स्टॉल लगाने आए महेश बताते हैं कि यह प्योर कॉटन केरला की साड़ी है. लोगों में इसका अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है. महिलाएं जो यहां से पार हो रही हैं एक बार इस साड़ी को जरूर निहार रही हैं. हमारे पास हर रंग और हर डिजाइन की साड़ी उपलब्ध है, क्योंकि अब गर्मी का सीजन जा रहा है इसलिए सेल लगी है. साड़ी की क्वालिटी में किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है. महिलाओं के बीच दिख रहा है साड़ियों का क्रेज महेश बताते हैं कि यह कॉटन साड़ी है व बनारसी पैटर्न में है इसलिए पहनने में काफी आरामदायक लगता है. इससे बाहर घूमने वक्त या ऑफिस में भी पहन सकते हैं व पार्टी से लेकर इसका घर में भी उपयोग किया जा सकता है. यह मल्टीपरपज साड़ी है. इसमें ब्लाउज नहीं दिया गया है. साथ ही हम इस साड़ी की 1 साल की गारंटी लेते हैं. अगर एक साल में कुछ भी हुआ तो सारे पैसे वापस. 25 जून तक उठाए ऑफर का लाभ रांची के मोराबादी मैदान में लगे ट्रेड फेयर मेले में आप गुजरात के स्टॉल में जाकर इस साड़ी की खरीदारी कर सकते हैं. यह मेला 25 जून तक चलेगा. यहां इसके अलावा आप चंदेरी ,प्योर कॉटन, चिकनकरी, प्योर सिल्क, खादी सिल्क साड़ी की खरीदारी कर सकते हैं. जिनकी रेंज 1000 से 4000 रुपए के बीच में है. आप चाहे तो इस नंबर 6207317270 पर कॉल करके साड़ी घर ऑर्डर कर ...

Bipasha Basu ने शेयर किया बेटी Devi का सबसे क्यूट वीडियो, बनारसी साड़ी और पायल में देख दिल हार बैठेंगे आप

डीएनए हिंदी:बॉलीवुड के हॉट कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के घर पिछले साल बेटी का जन्म हुआ था. दोनों कई बार अपनी नन्हीं परी (Karan Singh Grover and Bipasha Basu Daughter Devi)की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी देवी के मुख भात सेरेमनी से एक वीडियो साझा किया. इस सेरेमनी में पहली बार उनकी बेटी को ठोस आहार खिलाया गया. इसके वीडियो में देवी काफी क्यूट लग रही हैं. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स ये भी पढ़ें: बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 12 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था जिसका नाम उन्होंने देवी रखा. दोनों बेटी के जन्म के बाद से काफी खुश हैं. कपल आए दिन अपनी बच्ची के साथ प्यारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करता रहता है. चर्चा में थी दोनों की शादी बिपाशा-करण ने साल 2016 में शादी की थी. उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा थी. इसके बाद से कई बार एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर चर्चा में रही पर पिछले साल फैंस को ये गुड न्यूज मिल ही गई. देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में