बोट का ब्लूटूथ

  1. केबल वायर बनाने वाले स्टार्टअप बोट की वो रणनीति जिसने उसे सफल कंपनी में बदल दिया
  2. boAt Xtend Talk Launched in India More than 150 watch faces Priced at Rs 2999
  3. Boat Bluetooth Speakers: ₹2 हजार से कम में मिल रहा boAt का 7 हजार वाला ब्लूटूथ स्पीकर
  4. 1699 रुपये में आई मैटेलिक स्ट्रैप वाली वॉच, इसमें कॉलिंग सपोर्ट भी


Download: बोट का ब्लूटूथ
Size: 48.65 MB

Page

boat wave leap smartwatch with bluetooth calling and over 100 sports mode price features 80% डिस्काउंट पर मिल रहा है 9000 रुपये वाला स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ के साथ HD कॉलिंग, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग इंडियन गैजेट कंपनी बोट ने हाल ही में अपना स्मार्टवॉच Boat Wave Leap को लॉन्च किया है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल का सपोर्ट भी दिया गया है. खास बात ये है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इस स्मार्टवॉच को 81% डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. चलिए जानते हैं इस स्मार्टवॉच में क्या है खास. • Last Updated :May 29, 2023, 15:26 IST • Written by Nitish Kumar 80% डिस्काउंट पर मिल रहा है 9000 रुपये वाला स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ के साथ HD कॉलिंग, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग Boat Wave Leap स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.83 इंच का 2.D कर्व्ड HD डिस्प्ले दिया है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 550 Nits की है. यह डिस्प्ले 240X280 रिजाॅल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसमें स्मार्टफोन के जैसे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है. (तस्वीर: Boat)

केबल वायर बनाने वाले स्टार्टअप बोट की वो रणनीति जिसने उसे सफल कंपनी में बदल दिया

हेडफोन, ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस और ईयरबड्स… दिग्गज कंपनी बोट (boAt) के ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल साल-दर साल युवाओं में बढ़ा है. बोट एक ऐसी ईयरवियर ऑडियाे कंपनी है, जिसने बहुत कम समय के अंदर युवाओं के बीच अपनी पहुंच बनाई. 2016 में लॉन्चिंग के बाद मात्र 6 साल के अंदर अपनी फील्ड की दिग्गज कंपनी बनकर उभरी. 2020 में बोट को दुनिया की 5वीं सबसे बड़े वियरेबल ब्रैंड का खिताब दिया गया. हाल में शुरू हुए शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 में कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता नजर आ रहे हैं. जानिए, कैसे शुरू हुआ बोट का सफर और वो कौन से रणनीति अपनाई जिसके जरिए इस कंपनी ने इतिहास रच दिया काम आया पिछला अनुभव समीर मेहता और अमन गुप्ता ने मिलकर 2016 में 30 लाख रुपए से बोट की शुरुआत की. समीर मेहता कंपनी को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने अमन गुप्ता के साथ मिलकर इमेज मार्केटिंग नाम की कंपनी की शुरुआत की, जो बोट की पेरेंट कंपनी है. वहीं, कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CFO) अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. एमबीए करने के बाद सिटी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर रहे और बाद में हरमन इंटरनेशनल में सेल्स डायरेक्टर रहे. दिग्गज साउंड कंपनी हरमन में काम करने के बाद वहां का अनुभव काम आया. यहीं से बोट की शुरुआत करने का आइडिया आया. कभी केबल वायर बेचती थी कंपनी शुरुआत में ऐसे प्रोडक्ट को लॉन्च करने का लक्ष्य तय किया गया, जिन्हें लाइफस्टाइल ब्रैंड के तौर पर पेश किया जा सके. लेकिन इसकी शुरुआत हुई केबल वायर बनाने और बेचने वाली कंपन...

boAt Xtend Talk Launched in India More than 150 watch faces Priced at Rs 2999

boAt ने भारत में एक नई बजट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस शानदार फीचर्स वाली वॉच को Xtend Talk नाम दिया है। बोट की ये नई वॉच Realme Watch3, Noise ColorFit Pro 4 को टक्कर देगी। boAt Xtend Talk में ब्लूटूथ कॉलिंग से जुड़ी की एक नई सुविधा है। स्मार्टवॉच में अमेजन का वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा है जो यूजर्स से बात करता है। आइए जानते हैं इस वॉच की सभी खासियत और कीमत के बारे में: ये भी पढ़ें:- boAt Xtend Talk की कीमत और उपलब्धता Boat Xtend स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। स्मार्टवॉच 24 अगस्त से बोट और अमेज़न वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। boAt Xtend Talk वॉच पिच ब्लैक, चेरी ब्लॉसम और टील ग्रीन कलर में उपलब्ध है। BoAt Xtend Talk में एक स्पीकर और एक माइक्रोफ़ोन बिल्ट-इन है। यूजर ब्लूटूथ कॉलिंग का यूज करके अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ तुरंत कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्मार्टवॉच में एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेटेड है। boAt Xtend Talk को पावर देने के लिए 300mAh की बैटरी है। ये भी पढ़ें:- boAt Xtend Talk के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन स्मार्टवॉच में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 1.69-इंच का स्क्वायर डिस्प्ले है। BoAt Xtend Talk को IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेट किया गया है और इसमें नेविगेशन के लिए दाईं ओर एक बटन है। साथ ही यह स्मार्टवॉच ग्राहकों को 150 से ज्यादा वॉच फेस देती है। BoAt Xtend Talk में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, है। इसके अतिरिक्त ये 60 से ज्यादा गेम मोड को सपोर्ट करती है। साथ ही, यह Apple Health और Google Fit के साथ काम करती है। स्मार्टवॉच IP68 डस्ट, स्वेट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट है। स्मार्टवॉच में एलेक्सा के साथ एक एचडी स्पीकर है जो यूजर्स को मौसम के पूर्...

Boat Bluetooth Speakers: ₹2 हजार से कम में मिल रहा boAt का 7 हजार वाला ब्लूटूथ स्पीकर

• • Technology • Boat Bluetooth Speakers: ₹2 हजार से कम में मिल रहा boAt का 7 हजार वाला ब्लूटूथ स्पीकर Amazon Great Indian Festival 2020: ₹2 हजार से कम में मिल रहा boAt का 7 हजार वाला ब्लूटूथ स्पीकर Amazon Great Indian Festival 2020: 2 हजार रुपये से कम में Boat का ब्लूटूथ स्पीकर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें. Boat Bluetooth Speakers: सेल प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव को गई है. सभी यूजर्स के लिए सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. सेल के दौरान ऐमजॉन स्पीकर्स पर 70 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है. इनमें JBL से लेकर Boat, Bose, Infinity और Samsung समेत अन्य कंपनियों के स्पीकर शामिल हैं. अगर आप 2 हजार रुपये से कम में Boat का ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल देखें. boAt Stone 1000 14W ब्लूटूथ स्पीकर की खूबियां बोट के इस ब्लूटूथ स्पीकर में 3000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद अगर 50 पर्सेंट वॉल्यूम पर स्पीकर बजाएंगे, तो यह 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है. बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 2.5 घंटे का समय लगेगा. यह स्पीकर वॉटर, डस्ट और शॉक रेसिस्टेंट है. स्पीकर में ब्लूटूथ v2.1 है, जो 10 मीटर की रेंज देता है. इसमें कॉल रिसीव करने के लिए बिल्ट-इन माइक दिया गया है. म्यूजिक ट्रैक चेंज करने और वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए सिंपल टच कंट्रोल्स मिलते हैं. बोट का यह ब्लूटूथ स्पीकर AUX केबल और माइक्रो-USB चार्जिंग केबल के साथ आता है. बोट के अन्य स्पीकर्स पर भी 70 पर्सेंट तक की छूट Stone 1000 14W के अलावा ऐमजॉन सेल में बोट के अन्य ब्लूटूथ स्पीकर्स पर भी 70 पर्सेंट तक की छूट मिल रही है. इनमें boA...

1699 रुपये में आई मैटेलिक स्ट्रैप वाली वॉच, इसमें कॉलिंग सपोर्ट भी

विश्व कप में खूंखार खिलाड़ी को वापस लाने की तैयारी, BCCI ने लगाया पूरा जोर देसी ब्रांड boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच के तौर पर boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है। वॉच में स्क्वायर शेप डायल के साथ मैटेलिक और सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलेगा। वॉच की कीमत बेहद कम है। कंपनी का यह भी कहना है कि इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। चलिए डिटेल में बात करते हैं नई वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ... वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट नई बोट अल्टिमा कॉल में 1.83 इंच का बड़ा एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है, साथ ही इसमें हाई क्वालिटी के इन-बिल्ट माइक और डायल पैड की सुविधा भी मिलती है, ताकि आप चलते फिरते जेब से फोन निकाले बिना कॉलिंग का आनंद ले सकें। इस वॉच में आप 10 कॉन्टैक्ट भी सेव कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- © हिन्दुस्तान द्वारा प्रदत्त फुल चार्ज में 7 दिनों की बैकअप वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर भी शामिल है। वॉच में 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में वॉच 7 दिन तक चलती है। ये भी पढ़ें- कीमत और उपलब्धता boAt Ultima Call smartwatch ब्लैक, पिंक, ब्लू और सिल्वर (मेटैलिक स्ट्रैप) कलर्स में आती है। वॉच Amazon पर 19 जून दोपहर 12 बजे से 1,699 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।