ब्रैंडन किंग

  1. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर और UAE दौरे के लिए टीम की घोषणा की
  2. ब्रैंडन किंग के छक्के चौकों की बारिश में उड़ा बारबाडोस, जमैका बना CPL चैंपियन
  3. UAE vs WI: 17 ओवर में जड़े 129 रन, 50 ओवर भी नहीं खेल पाई टीम, फिर भी स्कोर पहुंचा 300 के पार
  4. Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या एक विकेट लेते ही यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय आलराउंडर बने
  5. Caribbean Premier League 2022 Final Jamaica Tallawahs beat Barbados Royals won third title
  6. Brandon King Profile


Download: ब्रैंडन किंग
Size: 30.8 MB

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर और UAE दौरे के लिए टीम की घोषणा की

शाई होप क्वालीफायर और UAE सीरीज में वेस्टइंडीज का नेतृत्व करेंगे यूएई के खिलाफ 5, 7 और 9 जून को खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की चयन समिति ने टीम की घोषणा की है। इस बीच, वेस्टइंडीज ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर और UAE के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर कीमो पॉल और बाएं-हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को टीम में शामिल किया है। वहीं, शिमरोन हेटमायर को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने यूएई सीरीज के लिए रोस्टर में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों – बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिक अथानाजे, ऑलराउंडर केवम हॉज, डोमिनिक ड्रेक्स और अकीम जॉर्डन को शामिल किया हैं। शाई होप क्वालीफायर और UAE सीरीज में वेस्टइंडीज का नेतृत्व करेंगे। ब्रैंडन किंग यूएई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के उप-कप्तान होंगे, जबकि रोवमैन पॉवेल, जो वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए आईपीएल 2023 में खेल रहे हैं, क्वालीफायर के लिए अपना पद, उप-कप्तान, संभालेंगे। पॉवेल के अलावा, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर, निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं, जो वेस्टइंडीज की 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम का हिस्सा हैं। इन सभी को जिम्बाब्वे पहुंचने से पहले एक छोटे से ब्रेक के लिए कैरेबियन लौटने की अनुमति दी गई है। यहां देखिए वेस्टइंडीज के स्क्वॉड्स – वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड यूएई सीरीज के लिए टीम: शाई होप (कप्ता...

ब्रैंडन किंग के छक्के चौकों की बारिश में उड़ा बारबाडोस, जमैका बना CPL चैंपियन

कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए बाबर आजम, लेकिन विराट-रोहित की लिस्ट में आया नाम मोईन खान के बेटे ने संभाली पारी इससे पहले बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए. पाकिस्तानी दिग्गज मोईन खान के बेटे आजम खान ने सबसे ज्यादा 51 रन जड़े. आजम ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं रहकीम कॉर्नवाल ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए. कॉर्नवाल ने कप्तान काइल मेयर्स के साथ बारबाडोस को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच 63 रन की साझेदारी हुई थी. A match winning innings from Brandon King!!! ??? — CPL T20 (@CPL) शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम रहकीम कॉर्नवाल के पवेलियन लौटने के कुछ देर बाद मेयर्स भी आउट हो गए. इसके बाद आजम ने जिम्मेदारी संभाली और जेसन होल्डर के साथ मिलकर पारी को 100 रन के पार पहुंचाया. 117 रन पर बारबाडोस को होल्डर के रूप में तीसरा झटका लगा. वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी होल्डर महज 17 रन ही बना पाए. इसके बाद तो बारबाडोस की पारी लड़खड़ा ही गई. आजम को कोई मजबूत साथ नहीं मिला. नजीबुल्जाह जरदान 6, कॉर्बिन 7 और डेवॉन थॉमस 7 रन ही बना पाए. खराब शुरुआत के बाद संभाली बारबाडोस के उलट

UAE vs WI: 17 ओवर में जड़े 129 रन, 50 ओवर भी नहीं खेल पाई टीम, फिर भी स्कोर पहुंचा 300 के पार

ब्रैंडन किंग और चार्ल्स की दमदार शुरुआत: ब्रैंडन किंग और एजॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज की टीम को इस दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने शुरुआती ओवर से ही यूएई के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। इस दौरान ब्रैंडन किंग और एजॉनसन चार्ल्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लेकिन इन दोनों में से कोई अर्धशतक को शतक में तबदील नहीं कर सका। पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी: वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग और एजॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए शानदार 129 रनों की साझेदारी निभाई। ब्रैंडन किंग ने 64 तो वहीं एजॉनसन चार्ल्स ने 63 रन बनाने का काम किया। पहला विकेट गिरने के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 306 रनों पर ऑल आउट हो गई। जहूर खान ने लिए सबसे अधिक विकेट: संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से जहूर खान ने सबसे अधिक विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा अली नसीर, अयान अफजल खान और संचित शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं आदित्य शेट्टी के हाथ एक सफलता लगी। यूएई को सीरीज बराबरी पर लाने के लिए 307 रन बनाने होंगे।

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या एक विकेट लेते ही यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय आलराउंडर बने

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। हार्दिक पांड्या ने जब से अपनी इंजरी के बाद वापसी की है वो बतौर आलराउंडर भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो रहे हैं। हार्दिक ने आइपीएल 2022 से भारत के लिए लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और ये सफर जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीसरे टी20 मैच में उन्होंने भारत को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया और ब्रैंडन किंग को 20 रन पर आउट करके खतरनाक हो रही पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ा। किंग को आउट करते ही हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या के नाम T20I में दर्ज हुई खास उपलब्धि ब्रैंडन किंग को आउट करते हुए हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और इसके बाद वो भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 विकेट भी लिए हैं। वैसे वर्ल्ड क्रिकेट की बात की जाए तो वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक पांड्या से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन और 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो, डार्करेल, मो. नबी, मो. हफीज, केविन ओ ब्रायन और थिसारा परेरा हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने तीसरे टी20 मुकाबले में अपने स्पैल के 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया और उनका इकोनामी रेट 4.80 का रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। हार्दिक के एक विकेट के अल...

Caribbean Premier League 2022 Final Jamaica Tallawahs beat Barbados Royals won third title

जमैका थलाइवाज ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के इतिहास में अपना तीसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम ने 2013 और 2016 में खिताब जीती थी। यही नहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल की अगुआई में लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने के बाद टाइटल अपने नाम करने वाली पहली टीम बनी। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। उसे गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था। ब्रैंडन किंग ने खेली 50 गेंदों में नाबाद 83 रन की शानदार पारी गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ब्रैंडन किंग ने 50 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की शानदार पारी खेली। इससे थलाइवाज को 23 गेंद शेष रहते जीत हासिल करने में मदद मिली। पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद रॉयल्स ने थलाइवाज को 162 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। बारबडोस की ओर से आजम खान ने 40 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई रॉयल्स की टीम रहकीम कॉर्नवाल (36) और काइल मेयर्स (29) ने पावरप्ले में पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। इसके बाद खान ने मोर्चा संभाला। जेसन होल्डर 19 गेंदों पर 17 और नजीबुल्लाह जादरान ने 12 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर आउट हुए। रॉयल्स की टीम पहले छह ओवर में 63 रन बनाने के बाद अगले 14 ओवर में केवल 98 रन बना पाई। फैबियन एलन और निकोलसन गॉर्डन थलाइवाज के लिए तीन-तीन विकेट लिए। किंग ने सीपीएल 2022 में बनाए सबसे ज्यादा रन थलाइवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। काइल मेयर्स ने केनर लुईस को गो...

Brandon King Profile

West Indies Abu Dhabi Knight Riders Comilla Victorians Guyana Amazon Warriors Islamabad United Jamaica Jamaica Select XI Jamaica Tallawahs Jamaica Under-19s St Kitts and Nevis Patriots West Indies A West Indies B West Indies Cricket Board President's XI West Indies President's XI West Indies Under-19s Brandon King got his start as a solid middle-order batter for Jamaica before a promotion to the top order in the CPL unlocked his power-hitting potential, and culminated in a call-up to West Indies' white-ball side. King made his first-class debut for Jamaica in 2014-15 but had a breakout season in 2018-19, when he racked up 630 runs in seven games, landing him a middle-order slot in the West Indies A side. King also debuted in the CPL in 2017 with St Kitts and Nevis Patriots, but flew under the radar until his switch to Guyana Amazon Warriors in 2019, where coach Johan Botha spotted his potential and bumped him up the order. He responded with 496 runs in 12 games, the most by anyone in the tournament that year, at a strike rate of 149, including an unbeaten 132 against Barbados Tridents, then the highest individual score in the CPL. A step-up to the national squad seemed the natural order of things, but though King produced acceptable, if not earth-shattering performances in limited-overs series against Afghanistan, India, Sri Lanka and New Zealand, he was dropped from the side in late 2020. On his recall a year later, he scored fifties in T20Is against Pakistan and England,...