बुधवार को किसकी पूजा होती है

  1. बुधवार व्रत और कथा
  2. बुधवार को कौन भगवान का पूजा होता है? » Budhavar Ko Kaun Bhagwan Ka Puja Hota Hai
  3. बुधवार को किस देवता की होती है पूजा, जानें इस दिन व्रत करने के नियम और फायदे
  4. बुधवार को क्यों करते हैं भगवान गणेश की पूजा? जानें इसका कारण और लाभ
  5. प्रथम आराध्य श्री गणेश की बुधवार को इस तरह करें पूजा, सभी संकट हो जाएंगे दूर
  6. इस कथा को पढ़े बिना पूरी नहीं होती बुधवार की पूजा, भगवान गणेश को प्रसन्न करने का सरल उपाय
  7. कौन सा दिन किस देवता का है? – ElegantAnswer.com
  8. Worship Of These Gods Is Done On Wednesday Know The Importance And Worship Method


Download: बुधवार को किसकी पूजा होती है
Size: 3.9 MB

बुधवार व्रत और कथा

महत्वपूर्ण जानकारी • बुधवार व्रत तिथि • बुधवार, 21 जून 2023 बुधवार व्रत, यह व्रत हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है। बुधवार का व्रत बुधदेवता की कृपा व आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति अपने घर में शांति तथा सर्व सुखों की इच्छा रखता है तो उसके बुधवार का व्रत करना चाहिए। बुधवार के व्रत में दिन व रात में एक ही बार भोजन करना चाहिए। इस व्रत के दौरान हरी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए - जैसे भोजन में हरी सब्जी, हरे रंग के वस्त्र इत्यादि। पूरे दिन का उपवास करने के बाद अंत में भगवानशिव की पूजा, धूप, बेल-पत्र आदि के साथ करनी चाहिए और बुधवार व्रत कथा सुनकर और बुधदेव की आरती के बाद प्रसारद ग्रहण करना चाहिए। प्रासरद में गुड़, भात और दही होना चाहिए और इस दिन भगवान को सफेद फूल चढ़ाने चाहिए। गणेश जी का दिन बुधवार को भगवान गणेश की पूजा का भी विधान है अतः बुधवार का दिन को भगवान गणेश का दिन भी माना जाता है। यदि की व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो उसे बुधवार के भगवान गणेश की पूजा व व्रत करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है बुधवार के दिन कोई भी शुभ कार्य आरम्भ करना चाहिए। पौराणिक मान्यता के अनुसार जब भगवान गणेश का जन्म हुआ था तो उस समय बुध देवता कैलाश में उपस्थित थे। बुध देव की उपस्थिति के कारण श्रीगणेश जी की आराधना के लिए वह प्रतिनिधि वार हुए यानी बुधवार के दिन गणेश जी पूजा का विधान बन गया। बुधवार व्रत कथा समतापुर नगर में मधुसूदन नामक एक व्यक्ति रहता था। वह बहुत धनवान था। मधुसूदन का विवाह बलरामपुर नगर की सुंदर लड़की संगीता से हुआ था। एक बार मधुसूदन अपनी पत्नी को लेने बुधवार के दिन बलरामपुर गया। मधुसूदन ने पत्नी के माता-पिता से संगीता को विदा कराने के लिए कहा। माता-...

बुधवार को कौन भगवान का पूजा होता है? » Budhavar Ko Kaun Bhagwan Ka Puja Hota Hai

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये। आपका सवाल है कि बुधवार को कौन से भगवान का पूजा होता है तो देखा जाए तो बुधवार को जो है वह ग्रह की बात करें तो बुधवार को बुध की आवाज है पूजा होती है और अगर देवताओं में अगर बात करें तो भगवान श्री गणेश जो है उनका यह दिन माना जाता है उस दिन इनकी पूजा होती है भगवान गणेश के बुधवार को पूजा होती है aapka sawaal hai ki budhavar ko kaun se bhagwan ka puja hota hai toh dekha jaaye toh budhavar ko jo hai vaah grah ki baat kare toh budhavar ko buddha ki awaaz hai puja hoti hai aur agar devatao me agar baat kare toh bhagwan shri ganesh jo hai unka yah din mana jata hai us din inki puja hoti hai bhagwan ganesh ke budhavar ko puja hoti hai आपका सवाल है कि बुधवार को कौन से भगवान का पूजा होता है तो देखा जाए तो बुधवार को जो है वह ग

बुधवार को किस देवता की होती है पूजा, जानें इस दिन व्रत करने के नियम और फायदे

हिंदू धर्म की मान्याओं के अनुसार हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. बुधवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. यह दिन भगवान को समर्पित है और गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना और व्रत भी करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने के कई लाभ हैं. आइए जानते हैं बुधवार को व्रत करने की विधि और इससे मिलने वाले लाभ. • बुधवार के व्रत को 7 बुधवार तक किया जाना चाहिए और इसकी शुरुआत महीने के शुक्ल पक्ष करना ही उचित माना जाता है. • बता दें कि किसी भी व्रत की शुरुआत पितृ पक्ष में नहीं करनी चाहिए. • बुधवार को सुबह स्नान-ध्यान से निवृत होकर सबसे पहले तांबे के पात्र में भगवान गणेश जी मूर्ति स्थापित करें. • पूजा के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करना शुभ होता है. यदि पूर्व दिशा में मुख करना संभव न हो तो आप उत्तर दिशा की ओर मुख करके भी पूजा की शुरुआत कर सकते हैं. • आसन पर बैठकर भगवान गणेश जी की फूल, धूप, दीप, कपूर, चंदन से पूजा अर्चना करें. • मान्यता है कि पूजा में दूब यानि दूर्वा अर्पित करना शुभ होता है. • इसके बाद गणेश जी को मोदन अर्पित करें और मन ही मन भगवान का ध्यान करते हुए 108 बार इस मंत्र का जाप करें. ‘ॐ गं गणपतये नमः’ बुधवार को व्रत करने के नियम • बुधवार के व्रत में नमक खाने से परहेज करना चाहिए. • साथ ही बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाएं और इस भोग को गाय को खिलाएं. • बुधवार व्रत की कथा जरूर पढ़ें और आरती भी करें. • मान्यता है कि बुधवार के व्रत में हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है. • बुधवार को व्रत करने के लाभ • मान्याओं के अनुसार बुधवार को व्रत करने वाले जातक के जीवन में सुख, श...

बुधवार को क्यों करते हैं भगवान गणेश की पूजा? जानें इसका कारण और लाभ

बुधवार (Wednesday) के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश (Shree Ganesha) जी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने का विधान है. मान्यता है कि गणपति की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकटों (Problems) का नाश होता है. साथ ही धन-संपदा, बुद्धि, वि​वेक, समृद्धि में वृद्धि होती है. लेकिन क्या आप जानत जानते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है, इसका क्या महत्व है और इससे क्या लाभ होता है. साथ ही गणेश जी के उन मंत्रों के बारे में जानें जिनका बुधवार के दिन पूजा में प्रयोग करके आप अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं. बुधवार को क्यों करते हैं गणेश जी की पूजा पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि जब माता पार्वती के हाथों गणेश जी की उत्पत्ति हुई, तब कैलाश में बुध देव भी मौजूद थे. इस वजह से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए उनके प्रतिनिधि वार बुध हुए. यही कारण है कि प्रत्येक बुधवार के दिन गणेश जी की आराधना होती है. महत्व और लाभ शास्त्रों में बुधवार को सौम्यवार भी कहा जाता है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है. आपको बता दें कि हर कार्य से पहले श्रीगणेश की पूजा करने का विधान है. ऐसे में बुधवार का दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं मान्यता है कि जिन लोगों का बुध कमजोर हो, उन लोगों को बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की ​विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. लॉकडाउन के चलते किसी भी मंदिर में न जाएं बल्कि अपने घर पर ही पूजा करें. बुधवार को पूजा के लिए क्या करें 1. गणेश जी की पूजा में दुर्वा की 21 गाठें चढ़ाएं. 2. बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ और गाय के घी का भोग लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को विशेष फल मिलता है. 3. बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से व्य...

प्रथम आराध्य श्री गणेश की बुधवार को इस तरह करें पूजा, सभी संकट हो जाएंगे दूर

Wednesday Ganesh Pujan: बुधवार (Budhwar) का दिन प्रथम आराध्य भगवान गणेश (Lord Ganesh) का दिन माना जाता है. हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के लिए एक दिन विशेष तय है, उस दिन संबंधित भगवान की आराधना करने से विशेष लाभ होता है. जिस तरह सोमवार का दिन भगवान शिवजी का दिन माना जाता है, उसी तरह शिवपुत्र भगवान गणेश के पूजन का विशेष दिन बुधवार को माना गया है. बुधवार के दिन सच्ची श्रध्दा से गणेशजी का पूजन (Ganesh Pujan) करने से जीवन के समस्त संकटों का नाश हो जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन विधि-विधान से गणेशजी का पूजन करने से वे अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त के घर सुख-शांति के साथ ही समृद्धि का वास हो जाता है. भगवान गणेश को बुद्धि का देवता भी माना जाता है. बुधवार को गणेश पूजा करने से बुद्धि एवं विवेक में भी बढ़ोतरी होती है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने के पहले गणेश जी की आराधना करना अनिवार्य माना गया है. धार्मिक मतों के अनुसार सभी देवी-देवताओं के पहले भगवान गणेश का पूजन अनिवार्य होता है. बुधवार इस वजह से है गणेशजी का वार पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिस वक्त कैलाश पर्वत पर मां पार्वती द्वारा गणेश जी की उत्पत्ति की गई थी उस वक्त वहां पर बुध देव भी मौजूद थे, इसी वजह से बुधवार को गणेश जी का प्रमुख वार माना गया है. इसे भी पढ़ें: इस तरह करें गणेश पूजन गणेश जी का पूजन विधि-विधान से करने पर ही पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. अत: यह जरूरी है कि उनका पूजन करते समय समस्त धार्मिक नियमों का क्रमानुसार पालन किया जाए. भगवान गणेश को खुशी का देवता भी माना गया है, यही वजह है कि वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. उनका पूजन करते वक्त निम्न बातों का ध्यान रखें. इसे भी पढ़ें: – गणे...

इस कथा को पढ़े बिना पूरी नहीं होती बुधवार की पूजा, भगवान गणेश को प्रसन्न करने का सरल उपाय

• • Faith Hindi • इस कथा को पढ़े बिना पूरी नहीं होती बुधवार की पूजा, भगवान गणेश को प्रसन्न करने का सरल उपाय इस कथा को पढ़े बिना पूरी नहीं होती बुधवार की पूजा, भगवान गणेश को प्रसन्न करने का सरल उपाय बुधवार का दिन भगवान गणेश जी समर्पित है और इस दिन कुछ महिलाएं पूरे विधि-विधान से व्रत-उपवास करती हैं. लेकिन ध्यान रखें पूजा के दौरान इस कथा को पढ़े बिना व्रत अधूरा माना जाता है. हिंदी में बेबी ब्वॉय के यूनिक नाम Budhwar Vrat Katha: हिंदूओं मान्यताओं के अनुसार बुधवार को गणेश भगवान का दिन कहा जाता है. गणेश भगवान को हिंदू धर्म शास्त्रों में सर्वप्रथम पूज्य माना गया है और इसलिए किसी भी शुभ काम ( Lord Ganesha) से पहले गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. बुधवार को गणेश जी का व्रत करने का भी विशेष महत्व है और मान्यता है कि 7 बुधवार तक यह व्रत किया ( Budhwar Puja) जाना चाहिए. इस दिन व्रत करने ( Ganesha Puja Vidhi) वाली महिलाओं को गणेश से जुड़ी कथा जरूर पढ़नी चाहिए. ( Budhwar Puja Vidhi) इससे भगवान गणेश प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. बुधवार व्रत कथा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार व्रत की एक कथा काफी प्रचलित है. एक समय की बात है कि एक धनी व्यक्ति मधुसूदन अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए अपने ससुराल गया. वह कुछ दिन वहीं ससुराल में ही रहा है फिर अपने सास-ससुर विदा करने को कहा. लेकिन सास-ससुर ने कहा कि आज बुधवार का दिन है और आज के दिन गमन नहीं करना चाहिए. लेकिन मधुसूदन नहीं माना और बुधवार के दिन ही पत्नी को विदा कराकर अपने घर की ओर चल पड़ा. रास्ते में उसकी पत्नी को प्यास लगी, तो मधुसूदन लोटा लेकर रथ से उतरकर पानी लेने चल गया. जैसे ही वह पानी लेकन अपनी पत्नी के पास पहुंचा तो दे...

कौन सा दिन किस देवता का है? – ElegantAnswer.com

कौन सा दिन किस देवता का है? इसे सुनेंरोकेंमनीष शर्मा के अनुसार शिवपुराण में सातों दिनों के हिसाब से देवताओं के पूजन का महत्व बताया है। रविवार को सूर्य, सोमवार को चंद्र, मंगलवार को मंगल, बुधवार को बुध, गुरुवार को बृहस्पति, शुक्रवार को शुक्र और शनिवार को शनि का पूजन करना श्रेष्ठ रहता है। पं. शर्मा के अनुसार सूर्य आरोग्य देता है। दिन का नाम कैसे पड़ा? सप्ताह के पहले दिन को ‘सूर्य का नाम’ दिया गया है। • दूसरे दिन को चाँद का नाम दिया गया है। • तीसरे दिन को मंगल दिया गया है। • चौथे दिन को बुध दिया गया है। • पाँचवें दिन को बृहस्पति दिया गया है। • छठे दिन को शुक्र दिया गया है। • सातवें दिन को शनि का नाम दिया गया है। मंगलवार कौन से भगवान का दिन है? इसे सुनेंरोकेंभगवान हनुमान। – फोटो : अमर उजाला। मंगलवार: मंगलवार का दिन महावीर हनुमान और मंगल ग्रह का है। इस दिन व्रत रखने से जीवन में कभी भी अमंगल प्रवेश नहीं करता। शुक्रवार के दिन कौन से देवता की पूजा होती है? इसे सुनेंरोकेंशुक्रवार देवी माँ का दिन माना जाता है । माँ महालक्ष्मी की पूजा इस दिन विशेष रूप से की जाती है । शुक्रवार वैभव लक्ष्मी व्रत के विषय में तो आपने सुना ही होगा । इसके अतिरिक अन्य देवियाँ भी शुक्रवार के दिन ही पूजी जाती हैं, क्यूंकि शुक्र वार उनका प्रिय दिन है । बुधवार के दिन किसकी पूजा होती है? इसे सुनेंरोकेंइस दिन बुध ग्रह की पूजा की जाती है। इसके साथ बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित किया गया है। गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। इन सभी श्रद्धालुओं का मानना है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से जीवन के संकट दूर होते हैं और खुशियों का आगमन होता है। मंगलवार को क...

Worship Of These Gods Is Done On Wednesday Know The Importance And Worship Method

Wednesday Worship: बुधवार के दिन इन भगवान का होता है मान्यतानुसार पूजन, जानें महत्व और पूजा विधि Wednesday Worship: बुधवार (Wednesday) के दिन बुद्धि के देवता माने जाने वाले भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesh Puja) की जाती है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस दिन बुध देव (Budh Dev) की भी पूजा की जाती है. Wednesday Worship: मान्यतानुसार हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. बुधवार (Wednesday) के दिन बुद्धि के देवता माने जाने वाले भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesh Puja) की जाती है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस दिन बुध देव (Budh Dev) की भी पूजा की जाती है. माना जाता है कि अगर कुंडली में बुध ग्रह (Mercury Planet) अशुभ स्थिति में है तो बुधवार को भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा से लाभ मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि बुधवार के स्वामी बुध ग्रह, बुद्धि का कारक है. इसके अलावा भगवान गणेश को बुद्धि का देवता (God of Wisdom) माना जाता है. इनकी पूजा से बुद्धि बढ़ती है. आइए जानते हैं बुधवार को किस भगवान की पूजा होती है और उनकी पूजा किस प्रकार करनी चाहिए. यह भी पढ़ें • Sankashti Chaturthi 2023: आज मनाई जा रही है संकष्टी चतुर्थी, इस तरह करें भगवान गणेश का पूजन • Vinayaka Chaturthi 2023: 23 फरवरी को है विनायक चतुर्थी? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व • Budhwar Upay: बुधवार के दिन किये जा सकते हैं कुछ खास उपाय, मान्यतानुसार आर्थिक दिक्कतें होती हैं दूर धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बुधवार भगवान गणेश को समर्पित है. कहा जाता है कि इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से विघ्न दूर होते हैं. इसके अ...