चंद्रग्रहण कितने बजे लगेगा

  1. Chandra Grahan 2023: कितने बजे लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, सूतक काल लगेगा या नहीं, अयोध्या के ज्योतिष से जानें सब कुछ
  2. Chandra grahan 2023 timing cities place know here first lunar eclipse of the year kha lgega sutak
  3. Chandra Grahan (Lunar Eclipse) November 2021 Date and Time, Timings in India, Chandra Grahan Kab Lagega Samay, or Kab Ka Pad Rha Hai: चंद्र ग्रहण कितने बजे होगा खत्म, जानिए ग्रहण काल में क्या करें और क्या न करें
  4. Chandra Grahan 2023: साल 2023 में कब लगेगा चंद्र ग्रहण?
  5. Chandra Grahan 5 June 2020: चंद्रग्रहण कब और कितने बजे से पड़ेगा, क्या होगा सूतक काल, ये रखें सावधानी


Download: चंद्रग्रहण कितने बजे लगेगा
Size: 25.35 MB

Chandra Grahan 2023: कितने बजे लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, सूतक काल लगेगा या नहीं, अयोध्या के ज्योतिष से जानें सब कुछ

सर्वेश श्रीवास्तव, अयोध्या. जब चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा में आते हैं तो ग्रहण लगता है. इस साल साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहण को अशुभ माना जाता है. यानी ग्रहण में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. इस बार कई संयोग में साल का पहला ग्रहण लग रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 5 मई को वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. हालांकि इसके पहले 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आने वाले अक्टूबर और नवंबर महीने में भी दो ग्रहण लगेंगे जिसमें एक सूर्यग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि 5 मई को लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा और पूरे देश और दुनिया में कैसा असर डालेगा. कितने बजे लगेगा ग्रहण? अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वर्ष 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई दिन शुक्रवार बुद्ध पूर्णिमा को लग रहा है. जो सायकाल 8:44 से शुरू होकर रात्रि 1:29 तक रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य मान नहीं होगा. किंतु इसका प्रभाव देश दुनिया और सभी राशियों पर देखने को मिलेगा इतना ही नहीं यह चंद्रग्रहण रात्रि 10:55 पर अपने चरम पर होगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह ग्रहण मुख्यता यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और हिंद महासागर के कुछ क्षेत्रों में ही दिखाई देगा. सूतक मान्य होगा या नहीं चंद्रग्रहण में भगवान विष्णु के सहस्त्र नामो का पाठ करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भारत में या चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसका सूतक काल भी मान्य नहीं ह...

Chandra grahan 2023 timing cities place know here first lunar eclipse of the year kha lgega sutak

Chandra grahan 2023: आज यानि की 5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये बेहद दुर्लभ माना जाता है और दशकों में एक से दो बार ही लगता है. बताया जा रहा है कि इसके बाद ऐसा चंद्रग्रहण साल 2042 के आस पास लगेगा. ये चंद्रग्रहण भारत देश के इन शहरों में लगेगा. क्या है उपच्छाया चंद्र ग्रहण ये चंद्रग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. इसमें पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक सीध में होगें. इसके अलावा चंद्रग्रहण लगने के दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ेगी. इससे चंद्रमा पर अंधेरा छा जाएगा. जिसे नंगी आंखों से देख पाना मुश्किल होगा. इतने बजे लगेगा चंद्रग्रहण ये चंद्रग्रहण साल का पहला चंद्र ग्रहण है. जो भारतीय समय के अनुसार 5 मई यानि की आज रात 8 बजकर 44 मिनट से शरु होगा और आधी रात को यानी 1 बजकर 1 मिनट तक चलेगा. इस ग्रहण का उच्चतम काल रात 10 बजकर 52 मिनट पर बताया गया है. क्या मान्य होगा सूतक काल यह एक उपछाया चंद्रग्रहण है. इसमें चंद्रग्रहण तो लगता है लेकिन इसको ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. बता दें कि चंद्रग्रहण शुरु होने से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरु हो जाता है. जिसमें पूजा पाठ और शुभ काम नहीं किया जाता है. इन शहरों में दिखेगा चंद्रग्रहण ये चंद्रग्रहण भारत के कई शहरों में देखा जाएगा, इन शहरों में, अहमदाबाद, वाराणसी, ऊटी, चंडीगढ़, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, सूरत, दिल्ली , कानपुर, पुणे, मुबंई, चेन्नई, पटना, कोहिमा, ईटानगर और इंफाल हैं. वैदिक शास्त्र के अनुसार इसके अलावा और कहीं पर चंद्रग्रहण की स्थिति नहीं देखी जाएगी. बता दें कि बीते दिन पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग...

Chandra Grahan (Lunar Eclipse) November 2021 Date and Time, Timings in India, Chandra Grahan Kab Lagega Samay, or Kab Ka Pad Rha Hai: चंद्र ग्रहण कितने बजे होगा खत्म, जानिए ग्रहण काल में क्या करें और क्या न करें

Chandra Grahan or Lunar Eclipse November 2021 Date and Time in India: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर, शुक्रवार के दिन पड़ा है। ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में दिखाई देगा। जानकारों की मानें तो ऐसा 580 साल बाद होगा जब इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण देखा जाएगा। इससे पहले इतना लंबा चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 में पड़ा था। जानिए कहां-कहां, कैसे और कब इस ग्रहण को देख पायेंगे। कहां दिखाई देगा ये चंद्र ग्रहण? ये ग्रहण भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में दिखाई देगा। अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में इसे देखा जा सकेगा। इसके अलावा ये उत्तर और दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में देखा जा सकेगा। भारत में लगेगा उपच्छाया चंद्र ग्रहण: भारत में आंशिक नहीं उपच्छाया चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। इसे नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता। इसे देखने के लिए विशेष तरह के उपकरणों की जरूरत पड़ती है। ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा। इसके बाद चंद्र ग्रहण का नजारा 16 मई 2022 में देखने को मिलेगा। (यह भी पढ़ें- किस (यह भी पढ़ें- क्या होता है उपछाया ग्रहण? ग्रहण की शुरुआत से पहले चंद्रमा धरती की उपच्छाया में प्रवेश करता है इसके बाद धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है। जब ऐसा होता है तब वास्तविक चंद्र ग्रहण लगता है। लेकिन उपच्छाया चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश किए बिना ही बाहर आ जाता है। ज्योतिष में उपच्छाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण का दर्जा नहीं दिया गया है। (यह भी पढ़ें- भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण दिखाई देगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 34 मिनट से हो जाएगी और इसकी समाप्ति शाम 5 बजकर 33 मिनट पर होगी।उपच्छाय...

Chandra Grahan 2023: साल 2023 में कब लगेगा चंद्र ग्रहण?

2023Chandra Grahan,Date,Time and Sutak ki puri jankari hindi me 2023 chandra grahan kab lagega इसकी जानकारी तो आपको मिलेगी ही साथ ही आपको chandra grahanसे सम्बंधित और भी रोचक जानकारी दिजाएगी । ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ग्रहण का प्रभाव हर जातक पर पड़ता है किसी के ऊपर ग्रहण का प्रभाव बहुत ही शुभ होता है तो किसी के ऊपर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है

Chandra Grahan 5 June 2020: चंद्रग्रहण कब और कितने बजे से पड़ेगा, क्या होगा सूतक काल, ये रखें सावधानी

Chandra Grahan 2020 date and time: वर्ष 2020 के 5 जून यानी शुक्रवार को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगेगा . कोरोना (Corona) काल की इस आपदा में, इस चंद्र ग्रहण को खगोल विज्ञान के साथ-साथ ज्योतिष विज्ञान के लिए भी बहुत अहम माना जा रहा है. खगोल विज्ञान की मानें तो चंद्र ग्रहण उस स्थिति में लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते हैं. इस दौरान पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में होती है, और इस कारण चंद्रमा की दृश्यता पृथ्वी से देखने पर कम हो जाती है. ज्योतिष विज्ञान में इस घटना को बेहद महत्वपूर्ण घटना माना जाता है, क्योंकि इस दौरान वातावरण में नकारात्मकता अधिक छा जाती है. आइए आपको बताते हैं कि साल 2020 के दूसरे चंद्र ग्रहण से जुड़ी हर बात. चंद्रग्रहण का समय और दृश्यता 5-6 जून को घटित होने वाला चंद्र ग्रहण, एक उपछाया चंद्रग्रहण होगा, जिसकी दृश्यता भारत के अतिरिक्त यूरोप के अधिकांश भागों, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, दक्षिणी अमेरिका (जिसमें पूर्वी ब्राजील, उरुग्वे और पूर्वी अर्जेंटीना शामिल हैं), प्रशांत तथा हिंद महासागर आदि क्षेत्रों में होगी. ग्रहण का समय 5 जून रात 23:16 से, 6 जून सुबह 02:34 तक चंद्र ग्रहण की दृश्यता भारत समेत यूरोप, साथ ही साथ अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्से हिंदू पंचांग के अनुसार, यह उपछाया चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठ नक्षत्र में, ज्येष्ठ शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को घटित होगा. इसे पूरे भारत वर्ष में ग्रहण के स्पर्श से लेकर मोक्ष तक देखा जा सकेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह ग्रहण, ग्रहण न होकर चंद्र ग्रहण की उपछाया होगा. चंद्र ग्रहण की उपछाया ग्रहण की श्रेणी में नहीं आता है. इसका मठ-मंदिरों में सूतक काल का असर नह...