Hair fall solution at home in hindi

  1. सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बालों के झड़ने का उपचार
  2. Hair Fall Treatment in Hindi
  3. बाल झड़ने से रोके: तरीका, घरेलू नुस्खे
  4. बाल झड़ना (Hair fall) कैसे रोके
  5. आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ


Download: Hair fall solution at home in hindi
Size: 75.46 MB

सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बालों के झड़ने का उपचार

इसके बारे में कोई संदेह नहीं है की हम सभी एक शानदार पूर्ण सिर के बाल चाहते हैं। हालांकि बालों का झड़ना आमतौर पर पुरुषों के साथ जुड़ा हुआ है, महिलाए भी इस समस्या से पीड़ित हैं – फिर भी आज के समय में महिलाओं में बाल झड़ना बहुत कम स्वीकार्य है। महिलाओं और पुरुषों दोनों के बीच इस तरह की एक आम समस्या है, यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि इतने सारे लोग बालों के झड़ने उपचार (Hair Fall Solution Hindi) के लिए दूर-दूर तक देखते हैं। क्या आपने हाल ही में आपने कंगी मे अधिक बालों को देखा है जो आप पहले नहीं देखते थे, या क्या आपके बालों झड़ रहे हैं? क्या आप दर्पण में देखते समय आपको अपना स्काल्प दीखता है जहाँ आप पहले केवल बाल देखते थे? प्रति दिन 50 से 150 बाल का जड़ना सामान्य माना जाता है, लेकिन जब आप इससे अधिक खोना शुरू कर देते हैं तो यह समस्याग्रस्त हो जाता है, न कि स्पष्ट रूप से ध्यान देने योग्य। आपके बालों के झड़ने के पीछे वास्तव में क्या कारण है, और आप केवल बालों के झड़ने के प्रभावी उपायों के साथ, न केवल लक्षणों का इलाज कैसे कर सकते हैं? बालों के झड़ने से रोकने के लिए बालों के पूरे सिर को फिर से पाने की उम्मीद हम बहोत सारे टोपिकल एप्लीकेशन लगाते रहते है नतीजा हम बाल उगाने के बजाय ज्यादा गंजा हों जाते है लेकिन वास्तव मे हमें यह जानना चाहिए की बालो के जड़ने का मूल कारण क्या है. आइए बालों के झड़ने के वास्तविक कारणों के बारे में बात करते हैं और आप स्वाभाविक रूप से इसे बंद करने और अपने बालों के झड़ने को रोकने के लिए आज से शुरू कर सकते हैं। शुरुआत के लिए बालों के विकास के लिए कई खाद्य पदार्थ और विटामिन हैं जो सिर्फ बालों को जड़ने से रोकने की बजाय वापस ग्रोथ करने मै भी मदद करते है । रोज़मेरी आवश्यक त...

Hair Fall Treatment in Hindi

Awesome Gyani is a Hindi language website for career realted blogs in hindi, Meaningful Hindi Quotes, Education blogs, Career realted infomartion, Hindi Stories, Essay in hindi, History in Hindi, Hindi Slogans, Hindi Biography, Motivational Quotes in Hindi, Today Thoughts in hindi or suvichar, guest blog posting. बाल जो न केवल महिलाओं की बल्कि पुरूषों की खूबसूरती को भी चार चाँद लगाते है। पर अगर यही बाल झड़ने लगे तो लोगों की परेशानी का कारण बनने लगते है। बॉलीवुड की मूवी ‘उजड़ा चमन’ से आप अंदाजा लगा सकते है कि गंजापन या बालों के झड़ने की समस्या एक बहुत बड़ा मुद्दा है। कुछ लोग ही नहीं बल्कि हर एक तीसरा आदमी इस समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या को खत्म करने के लिए लोग न जाने क्या क्या यूज करते है। ( Hair Fall Treatment in Hindi) ये नहीं की हम इस समस्या को खत्म नहीं कर सकते। हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए उन चीज़ो को सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है। यहां तक की बहुत से लोग तो तरह तरह की दवाइयाँ खाते है तब भी बाल झड़ना बंद नहीं होते। बाल झड़ने का कारण क्या है? (Reasons for hair fall) बाल झड़ने के पीछे तो कई कारण हो सकते है जैसे कि जेनेटिक कारण इसके आलावा खराब खान-पान, स्ट्रेस, बालों में तरह तरह के केमिकल वाले products भी बालों के झड़ने का कारण बन जाते है। इसके आलावा स्कैल्प इन्फेक्शन, डैंड्रफ होना, विटामिन बी की कमी ये सभी हेयर फॉल का कारण है। बालों का झड़ना कैसे रोका जाए? (Hair Fall Treatment in Hindi) दोस्तों कई बार बालों की अच्छी तरह से केयर करने से बाल वापिस आने लगते है जो लोग अपने बालों के न उगने से या हेयर फॉल से परेशान है तो इन उपायों को करने से आपके बाल वापिस आने वाले लगे...

बाल झड़ने से रोके: तरीका, घरेलू नुस्खे

How to Stop Hair Fall in Hindi /दुनिया मे लाखो लोग बाल (Hair) झड़ने की समस्या से परेशान है। वे चाहे पुरुष हो या स्त्री दोनो ही इसके शिकार बन गये है। खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सुंदर और घने बालों का होना बहुत जरूरी है। और हमारी छोटी-छोटी ग़लतियाँ और बालों में उचित पोषण न मिलने के कारण वे समय से पहले ही झड़ने लगते हैं। Contents • • • • बाल झड़ने से रोके – Hair Fall Solution in Ayurveda in Hindi बालों की देखभाल सही तरह से न की जाये तो बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, बाल अनुवांशिक कारणों से भी झड़ सकते हैं और किसी प्रकार का संक्रमण भी बालों के झड़ने की वजह हो सकता है। हालांकि रोज हमारे कुछ न कुछ बाल जरूर गिर जाते हैं, लेकिन सामान्‍य से ज्‍यादा बाल झड़ना बालों की समस्‍या का लक्षण है। अगर आप भी बलों के झड़ने से परेशन है तो हम पेश कर रहे है कुछ सुझाव. और झड़ते बालों को रोकने के लिए घरेलू नुस्‍खे बताते हैं। बाल झड़ने के कारण – Hair Fall Causes in Hindi • बालों को टाइट बंधना, हॉट रोल्स वा ब्लू ड्राइयर या आइरन के ज़्यादा इस्तेमाल करने से भी बाल डॅमेज हो जाते है। • पॉस्टिक आहार की कमी के वजह से भी बाल झड़ते और जंक फुड ज़्यादा खाने से भी। • कुछ लोग बाल मे बार बार कंघी करते है ये सोचकर की इसे बाल लंबे होंगे या फिर बाल सुलझे रहेंगे. लेकिन आपको बता दे इससे भी कई बार बाल झड़ते है। • बालों को झड़ने से बचाने के लिए आपको इन्हे धूप से बचना चाहिए. धूप मे रहने से भी बाल झड़ते हैं। • बालो मे तेल ना लगाना भी एक कारण हैं बाल झड़ने का। • बालों पर कलर करने से भी बाल खराब हो जाते है और जल्दी टूटने लगते है। इसलिए अमोनिया की मात्रा कम से कम होनी चाहिए। • किसी प्रका...

बाल झड़ना (Hair fall) कैसे रोके

अब, हमारे मन में एक सवाल उठता है कि क्याखोए हुए बालों को फिर से पाना ( how to gain lost hairs)संभव है! हां दोस्तों, आज मैं आपको hair fall kaise roke,hair fall reasons,treatment in Hindi,etc. के बारे में बताऊंगा. आज आपको इन सभी सवालो के उत्तर इस article मैं मिलेंगे. चेतावनी: यह पोस्ट किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करे। Findhow.net इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करती है। इसके कारण के आधार पर बालों का झड़ना कई अलग-अलग तरीकों से प्रकट हो सकता है। यह अचानक या धीरे-धीरे आ सकता है और सिर्फ आपकी खोपड़ी या आपके पूरे शरीर को प्रभावित कर सकता है। बालों के झड़ने के लक्षण और लक्षणों में शामिल हो सकते हैं: • सिर के ऊपर धीरे-धीरे पतला होना: यह बालों के झड़ने का सबसे आम प्रकार है, जो उम्र के साथ लोगों को प्रभावित करता है। पुरुषों में अक्सर माथे पर हेयरलाइन पर बाल झड़ने लगते हैं। महिलाओं में आमतौर पर उनके बालों का हिस्सा चौड़ा होता है। वृद्ध महिलाओं में बालों के झड़ने का एक आम पैटर्न एक घटती हेयरलाइन (फ्रंटल फाइब्रोसिंग एलोपेसिया) है। • वृत्ताकार या धब्बेदार गंजे धब्बे: कुछ लोग खोपड़ी, दाढ़ी या भौहें पर गोलाकार या पैची गंजे धब्बे में बाल खो देते हैं। बाल गिरने से पहले आपकी त्वचा में खुजली या दर्द हो सकता है। • बालों का अचानक झड़ना: शारीरिक या भावनात्मक आघात के कारण बाल ढीले हो सकते हैं। कंघी करते या धोते समय या कोमल टगिंग के बाद भी मुट्ठी भर बाल निकल सकते हैं। इस प्रकार के बालों का झड़ना आमतौर पर समग्र बालों के पतले होने का कारण बनता है, लेकिन यह अस्थायी होता है। • पूरे शरीर के बालों का झड...

आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ

Ayurvedic Treatment For Hair Loss And Regrowth in Hindi हर्बल और आयुर्वे‍दिक ट्रीटमेंट फॉर हेयर लॉस एंड रिग्रोथ सुनने में बहुत ही सामान्‍य लगता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि यह आयुर्वेदिक उपाय वास्‍तव में बालों को झड़ने से रोकने और हेयर रिग्रोथ के बहुत ही प्रभावी होते हैं। हेयर लॉस आज हम सब की एक विशेष समस्‍या बन चुकी है जिससे पुरुष और महिलाएं दोनो ही प्रभावित हैं। इस कारण अक्‍सर आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट फॉर हेयर लॉस एंड रिग्रोथ इन हिंदी के उपाय ढूंढ़े जाते हैं। बालों की समस्‍या आपकी सुंदरता को कम कर सकती है। विशेष रूप से आपके पतले बाल। जब आप ब्रश या कंघी करते हैं तो बहुत से बालों का गुच्‍छा हाथ में आ जाता है। बालों का झड़ना हमारे आत्‍मविश्‍वास को कमजोर कर सकता है। पर घबराने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि बालों की समस्‍याओं का आयुर्वेदिक उपाय मौजूद है। कैसे? आइए जाने। • • • • • • • • • • • आयुर्वेदिक हेयर ट्रीटमेंट – Ayurvedic Hair Treatment in Hindi बालों और हमारे स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍याओं को आयुर्वेदिक उपचारों से ठीक किया जा सकता है। आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट फॉर हेयर लॉस एंड रिग्रोथ को जानने से पहले हमें आयुर्वेदिक उपचार को समझना चाहिए। आयुर्वेद कहता है कि हमारा ब्रह्मड पांच तत्‍वों घरती, अग्‍नी, जल, आकाश और वायु से बना है। इसके अलावा हमारे शरीर के प्रमुख तीन दोष होते हैं अर्थात वत, पिट्ट और कफ। आयुर्वेद कहता है कि यदि हम इन सभी को संतुलित कर लें तो सभी प्रकार की शारीरिक समस्‍याओं से बच सकते हैं। ये तीनो दोष भी बालों के रंग, मजबूती, विकास आदि को प्रभावित कर सकते हैं। माना जाता है कि वात हमारे तंत्रिका तंत्र को, पित्त पाचन तंत्र और चयापच के लिए जिम्‍मेदार होता है। जबकि कफ हमा...