चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और कहां हुई

  1. चंद्रशेखर आजाद का जन्म कब और कहां हुआ
  2. चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का नाम / चंद्रशेखर आजाद से जुडी कुछ मुख्य बातें -
  3. चंद्रशेखर आजाद जीवनी
  4. चन्द्रशेखर आज़ाद का पूरा नाम क्या है? – ElegantAnswer.com
  5. RBSE Solutions for Class 7 Hindi Chapter 8 चंद्रशेखर आजाद
  6. चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय, कार्य, आंदोलन और उनकी मृत्यु की वजह


Download: चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और कहां हुई
Size: 2.10 MB

चंद्रशेखर आजाद का जन्म कब और कहां हुआ

चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि 'दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे'. एक वक्त था जब उनके इस नारे को हर युवा रोज दोहराता था. वो जिस शान से मंच से बोलते थे, हजारों युवा उनके साथ जान लुटाने को तैयार हो जातेथे.आइएआज उनकी 90वीं पुण्‍यतिथ‍ि पर कुछ बातें आपको बताते हैंजो शायद आपको न पता हों. आज चंद्रशेखर आजाद की 114वीं जयंती है. देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जब पहली बार अंग्रेजों की कैद में आए तो उन्हें 15 कोड़ों की सजा दी गई थी, लेकिन वह देश को आजाद देखना चाहते थे, और देश की खातिर वंदे मातरम् बोलते हुए पीठ पर कोड़े खाते रहे. आपको बता दें, लोकमान्य गंगाधर तिलक की भी आज जयंती है. दोनों की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दोनों को श्रद्धाजंलि दी है. आइए जानते हैं चंद्रशेखर आजाद के बारे में कुछ खास बातें. चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था. उनका जन्म मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा में हुआ था. 1920 में 14 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े थे. जानें- कैसे आजाद पड़ा नाम चंद्रशेखर जब 14 साल के थे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए. यहां जज ने जब उनका नाम पूछा तो पूरी दृढ़ता से उन्होंने कहा कि आजाद. पिता का नाम पूछने पर जोर से बोले, 'स्वतंत्रता'. पता पूछने पर बोले- जेल. इस पर जज ने उन्हें सरेआम 15 कोड़े लगाने की सजा सुनाई. जिसके बाद से उन्हें देशवासी आजाद के नाम से पुकारने लगे. चंद्रशेखर आजाद की निशानेबाजी बचपन से बहुत अच्छी थी. इसकी उन्हें अच्छी समझ थी. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग बचपन में ही ले ली थी. 1922 में चौरी चौरा की घ...

चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का नाम / चंद्रशेखर आजाद से जुडी कुछ मुख्य बातें -

चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का नाम / चंद्रशेखर आजाद से जुडी कुछ मुख्य बातें –आप सभी लोगो ने चंद्रशेखर आजाद का नाम तो सुना ही होगा. यह एक महान क्रांतिकारी थे. जिन्होंने भारत देश को स्वतंत्रता दिलवाने में काफी मदद की थी. ऐसा माना जाता है की चंद्रशेखर आजाद का स्वभाव बचपन से ही काफी उग्र रहा था. इसलिए यह अंग्रेजो के सामने भी काफी उग्र रहते थे. इस क्रांतकारी से अंग्रेज भी डरते थे. चंद्रशेखर आजाद ने कसम खाई थी की वह जब तक जिंदा हैं. कभी भी अंग्रेज के हाथ नही आएगे. लेकिन जब अंग्रेजो ने उन्हें घेर लिया. तो चंद्रशेखर आजाद ने स्वयं को गोली मार दी. लेकिन अग्रेजों के हाथ नही आए. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का नाम बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं. चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का नाम काफी लोगो का सवाल होता है की चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का नाम क्या हैं. तो हम आपको बता रहे है की चंद्रशेखर आजाद ने कभी भी शादी नही की. वह अपने पुरे जीवनकाल दरमियान क्रांतिकारी ही रहे. और देश की सेवा में अपना पूरा जीवन व्यतीत किया. क्या भूत होते हैं – क्या कुत्ते भूत देख सकते हैं ? चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था. लेकिन क्रांतकारी प्रवृति में जुड़ने के बाद लोग इन्हें चंद्रशेखर आजाद के नाम से जानने लगे. चंद्रशेखर आजाद के पिता का नाम सीताराम तिवारी और माता का नाम जागरानी देवी था. चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कैसे हुई / चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और...

चंद्रशेखर आजाद जीवनी

नाम :पंडित चंद्रशेखर तिवारी। जन्म : 23 जुलाई, 1906 भाभरा (मध्यप्रदेश)। पिता : पंडित सीताराम तिवारी। माता : जाग्रानी देवी। भारतीय क्रन्तिकारी, काकोरी ट्रेन डकैती (1926), वाइसराय की ट्रैन को उड़ाने का प्रयास (1926), लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए सॉन्डर्स पर गोलीबारी की (1928), भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथ मिलकर हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्रसभा का गठन किया। चंद्रशेखर आज़ाद एक महान भारतीय क्रन्तिकारी थे। उनकी उग्र देशभक्ति और साहस ने उनकी पीढ़ी के लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भागलेने के लिए प्रेरित किया। चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह के सलाहकार, और एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और भगत सिंह के साथ उन्हें भारत के सबसे महान क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। आरंभीक जीवन : चन्द्रशेखर आजाद का जन्म भाबरा गाँव (अब चन्द्रशेखर आजादनगर) (वर्तमान अलीराजपुर जिला) में २३ जुलाई सन् १९०६ को हुआ था। उनके पूर्वज बदरका (वर्तमान उन्नाव जिला) से थे। आजाद के पिता पण्डित सीताराम तिवारी संवत् १९५६ में अकाल के समय अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर पहले कुछ दिनों मध्य प्रदेश अलीराजपुर रियासत में नौकरी करते रहे फिर जाकर भाबरा गाँव में बस गये। यहीं बालक चन्द्रशेखर का बचपन बीता। उनकी माँ का नाम जगरानी देवी था। आजाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित भाबरा गाँव में बीता अतएव बचपन में आजाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष बाण चलाये। चंद्रशेखर कट्टर सनातनधर्मी ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे। इनके पिता नेक, धर्मनिष्ट और दीं-ईमान के पक्के थे और उनमें पांडित्य का कोई अहंकार नहीं था। वे बहुत स्वाभिमानी और दयालु प्रवर्ति के थे। घोर गरीबी में उन्होंने दिन बिताए थे और इसी कारण चंद्र...

चन्द्रशेखर आज़ाद का पूरा नाम क्या है? – ElegantAnswer.com

इसे सुनेंरोकेंवर्ष 1931 में इसी पार्क में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आज़ाद को अंग्रेज़ों द्वारा एक भयंकर गोलीबारी में वीरगति प्राप्त हुई। आज़ाद की मृत्यु 27 फ़रवरी 1931 में 24 साल की उम्र में हो गई। चंद्रशेखर आजाद के प्रमुख क्रांतिकारी अभियान कौन कौन से थे? इसे सुनेंरोकेंकाकोरी कांड, सांडर्स हत्याकांड व बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह का असेंबली बमकांड उनके कुछ प्रमुख अभियान रहे हैं। देशप्रेम, वीरता और साहस की एक ऐसी ही मिसाल थे शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद। 25 साल की उम्र में भारतमाता के लिए शहीद होने वाले इस महापुरुष के बारे में जितना कहा जाए, उतना कम है। चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और कैसे हुई थी? इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली: क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर आजाद की आज 87वीं डेथ एनिवर्सरी है. 27 फरवरी, 1931 को इन्होंने इलाहाबाद के एलफेड पार्क में खुद को गोली मार ली थी. 14 साल की उम्र में पहली और आखिरी बार पकड़े गए तो कोर्ट में अपना नाम आजाद बताया और मरते दम तक अंग्रेजों के हाथ नहीं आए. चंद्रशेखर आजाद की मुखबिरी करने वाला कौन था? इसे सुनेंरोकेंअंग्रेज अफसर को भारत के बड़े नेता ने दी थी आजाद की लोकेशन फाइल का सच सामने लाने के लिए कई बार कोश‍िश की गई, लेकिन फेल हो गई। – फाइल में इलाहाबाद के तत्कालीन अंग्रेज पुलिस अफसर नॉट वावर के बयान दर्ज हैं। – नॉट वावर ने अपने बयान में कहा था- वह अपने घर पर खाना खा रहे थे, उसी समय भारत के 1 बड़े नेता का मैसेज आया। क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद का स्वतंत्रता सग्रांम में क्या योगदान रहा है? इसे सुनेंरोकेंहर कोड़े के साथ वे ‘महात्मा गांधी की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष करते गये। निर्भीकता की इस मिसाल के बाद उन्होंने आजाद नाम अर्जित किया...

RBSE Solutions for Class 7 Hindi Chapter 8 चंद्रशेखर आजाद

• RBSE Model Papers • RBSE Class 12th Board Model Papers 2022 • RBSE Class 10th Board Model Papers 2022 • RBSE Class 8th Board Model Papers 2022 • RBSE Class 5th Board Model Papers 2022 • RBSE Books • RBSE Solutions for Class 10 • RBSE Solutions for Class 10 Maths • RBSE Solutions for Class 10 Science • RBSE Solutions for Class 10 Social Science • RBSE Solutions for Class 10 English First Flight & Footprints without Feet • RBSE Solutions for Class 10 Hindi • RBSE Solutions for Class 10 Sanskrit • RBSE Solutions for Class 10 Rajasthan Adhyayan • RBSE Solutions for Class 10 Physical Education • RBSE Solutions for Class 9 • RBSE Solutions for Class 9 Maths • RBSE Solutions for Class 9 Science • RBSE Solutions for Class 9 Social Science • RBSE Solutions for Class 9 English • RBSE Solutions for Class 9 Hindi • RBSE Solutions for Class 9 Sanskrit • RBSE Solutions for Class 9 Rajasthan Adhyayan • RBSE Solutions for Class 9 Physical Education • RBSE Solutions for Class 9 Information Technology • RBSE Solutions for Class 8 • RBSE Solutions for Class 8 Maths • RBSE Solutions for Class 8 Science • RBSE Solutions for Class 8 Social Science • RBSE Solutions for Class 8 English • RBSE Solutions for Class 8 Hindi • RBSE Solutions for Class 8 Sanskrit • RBSE Solutions • RBSE Solutions for Class 7 • RBSE Solutions for Class 7 Maths • RBSE Solutions for Class 7 Science • RBSE Solutions for Class 7 Social Science • RBSE Solutions for Class 7 English • RBSE Solutions for Class 7 Hindi • RBSE ...

चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय, कार्य, आंदोलन और उनकी मृत्यु की वजह

जब कभी भी आपको किसी शक्तिशाली व्यक्तित्व को देखने की इच्छा हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले भारत के उग्र स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का नाम अवश्य आयेगा| आज के इस लेख में आपको चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय पढने को मिलेगा. वे भारत के महान और शक्तिशाली क्रांतिकारी में से एक थे, आज़ाद हमेशा से भारत को अंग्रेजो के चंगुल से छुडाना चाहते थे| इसके लिए उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में भाग लिया था, बाद में उन्होंने आज़ादी के लिये संघर्ष करने के लिये हथियारों का उपयोग भी किया. उन्होंने अपने सहकर्मी चंद्रशेखर आजाद ने मरते दम तक अंग्रेजो के हाथ न आने की कसम खाई थी और मरते दम तक वे अंग्रेजो के हाथ में भी नही आये थे. उन्होंने अपने अंतिम समय में अंग्रेजो के हाथ आने के बजाये गर्व से खुद को गोली मार दी थी, और भारत की आज़ादी के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया था। चलिए आज इस महान क्रांतिकारी के महान जीवन के बारे में कुछ विशेष बाते जानते हैं. चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय “मेरे भारत माता की इस दुर्दशा को देखकर यदि अभी तक आपका रक्त क्रोध नहीं करता है, तो यह आपकी रगों में बहता खून नहीं है बस पानी है” नाम : पंडित चंद्रशेखर तिवारी जन्म : 23 जुलाई, 1906 जन्मस्थान : भाभरा (मध्यप्रदेश) पिता : पंडित सीताराम तिवारी माता : जाग्रानी देवी चन्द्र शेखर आजाद के नाम को साधारणतः चंद्रशेखर भी कहते है, उनका जीवनकाल 23 जुलाई 1906 से 27 फ़रवरी 1931 के बीच ही रहा ज्यादातर वे आजाद के नाम से लोकप्रिय है. चंद्रशेखर आजाद की जीवनी – Chandrashekhar Azad Biography in Hindi आजाद का जन्म चन्द्र शेखर तिवारी के नाम से 23 जुलाई 1906 को भावरा ग्राम में हुआ था, जो वर्मान में मध्यप्रदेश का अलीराजपुर जिला है|...