चेन्नई

  1. चेन्नई: इतिहास, दर्शनीय स्थल, कैसे पहुंचे और घूमने का सबसे अच्छा समय
  2. CSK Star Bowler Tushar Deshpande Got Married To Nabha Gaddamwar Shivam Dube Attended The Function With Wife Anjum Khan
  3. CSK, IPL 2023: चेन्नई को जीत दिलाने के बाद होटल में एमएस धोनी को मिला खास तोहफा, पुरानी यादें हुईं ताजा
  4. Csk Vs Gt:चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए


Download: चेन्नई
Size: 49.75 MB

चेन्नई: इतिहास, दर्शनीय स्थल, कैसे पहुंचे और घूमने का सबसे अच्छा समय

• इतिहास • घूमने के स्थान • कैसे पहुंचा जाये चेन्नई, जिसे पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था, तमिलनाडु की राजधानी है। यह वास्तव में भारत में सबसे सांस्कृतिक रूप से जीवंत स्थानों में से एक है। और सिर्फ संस्कृति ही नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था, शिक्षा, विरासत और यात्रा भी चेन्नई का एक बड़ा हिस्सा है, जो इसे एक वांछनीय यात्रा गंतव्य बनाता है। चेन्नई की असाधारण संस्कृति और परंपराओं को यहां की यात्रा के दौरान याद नहीं करना चाहिए। दोनों के लिए - शांत प्रकार और पार्टी प्रेमी - चेन्नई के पास पेशकश करने के लिए कुछ है। और यहां मौजूद स्मारक, संग्रहालय केवल इसके आकर्षक अहसास में इजाफा करते हैं, जिससे चेन्नई हर किसी के लिए यात्रा से बचने का अनुभव होना चाहिए। चेन्नई की एक और मुख्य विशेषता इसका अंतहीन क्षितिज है। विशाल क्षितिज के नीचे सूर्य अस्त होते समय गगनचुंबी इमारतों को देखना वास्तव में एक जादुई अनुभव है। चेन्नई जाने का सबसे अच्छा समय यह सबसे धार्मिक राजधानी शहरों में से एक के रूप में खड़ा है और यदि आप यहां की यात्रा की योजना बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो चेन्नई जाने का सबसे अच्छा समय प्री-मानसून और सर्दियों का मौसम है, अक्टूबर और फरवरी के बीच। चेन्नई का इतिहास चेन्नई का 400 साल का शानदार इतिहास है, जिसके कारण आज इसे शानदार वास्तुकला, संस्कृति, विश्वास और परंपराओं के अद्भुत समामेलन के रूप में जाना जाता है। मध्ययुगीन काल से, चेन्नई पर कई राजवंशों और साम्राज्यों जैसे चोलों, पांड्यों, पल्लवों और कई अन्य लोगों का शासन रहा है। और समुद्र से इसकी निकटता के कारण, इसने अंग्रेजों, पुर्तगालियों और डचों की समान रूप से विजय सूची में भी जगह बनाई। 18वीं शताब्दी के अंत में मद्रास प्रेसीडेंसी का गठन ...

CSK Star Bowler Tushar Deshpande Got Married To Nabha Gaddamwar Shivam Dube Attended The Function With Wife Anjum Khan

Tushar Deshpande Married: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार तेज़ गेंदबाज़ तुषारदेश पांडे ने शादी कर ली है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद तुषार ने ज़िंदगी की एक नई पारी की शुरुआत की है. तुषार ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से शादी की है. उनकी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. तुषारदेश पांडे की शादी में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे अपनी वाइफ अंजुम खान के साथ दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शिवम दुबे और अंजुम खान स्टेज पर तुषारदेश पांडे के अगल-बगल में खड़े हैं. इससे पहले सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए तुषार ने बताया था कि नाभा गद्दमवार उनकी स्कूल क्रश से उनकी मंगेतर बन गईं. हालांकि, अब दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है. आईपीएल में कई मौकों पर नाभा तुषार को स्टैंड्स से स्पोर्ट करती हुई दिखी थीं. क्या करती हैं नाभा? नाभा गद्दमवार पेशे से एक पेंटर हैं और वो गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं. उनका एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वो अपनी पेटिंग्स और बाकी काम की तस्वीरें शेयर करती हैं. Many congratulations to Tushar Deshpande on getting married. आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा विकेट बता दें कि तुषारदेश पांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 9.92 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. चेन्नई ने तुषार को 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक तुषार ने 23 मैच खेले हैं, जिसमें 32.76 की औसत से 25 विके...

CSK, IPL 2023: चेन्नई को जीत दिलाने के बाद होटल में एमएस धोनी को मिला खास तोहफा, पुरानी यादें हुईं ताजा

CSK, IPL 2023: चेन्नई को जीत दिलाने के बाद होटल में एमएस धोनी को मिला खास तोहफा, पुरानी यादें हुईं ताजा MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल जीता है और ये पांचों बार टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं. धोनी को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि ऐसा क्यों कहा जाता है. ये भी पढ़ें- माही ने काटा पांच मंजिला केक जैसे ही चेन्नई की टीम स्टेडियम से बाहर निकली उसके फैंस कतार लगा टीम का इंतजार कर रहे थे. टीम बस को देखते हुए इन फैंस ने नारे लगाने शुरू कर दिए.फिर जब टीम अपने होटल पहुंची थी वहां भी उसका जमकर स्वागत किया गया. होटल में पांच मंजिला केक इस टीम का इंतजार कर रहा था. इस केक को काटा टीम के कप्तान धोनी ने.इस केक के पांच मंजिला होने का एक कारण था. चेन्नई ने इस साल अपना पांचवां आईपीएल जीता है. टीम ने अपना पहला खिताब 2010 में जीता था. इसके बाद चेन्नई ने 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब अपने नाम किया था. इस केक की हर एक लेयर पर चेन्नई के खिताब जीतने का साल लिखा था इसलिए ये केक पांच मंजिला था. धोनी जब केक काट रहे थे तब टीम के साथ होटल स्टाफ भी उनके साथ मौजूद था. इस केक को देख निश्चित तौर पर धोनी की पुरानी खिताबी जीतों की यादें ताजा हो गई होंगी. The Kings Victory March! 🥳🦁 — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) ये भी पढ़ें- मुंबई के बराबर चेन्नई इस खिताबी जीत के साथ चेन्नई ने

Csk Vs Gt:चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए

CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए खास बातें IPL, CSK vs GT 2023 Highlights : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया। 01:35 AM, 30-May-2023 चेन्नई ने गुजरात को हराया चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर तीन रन आए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। इस जीत के साथ चेन्नई के मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह भी पढ़ें IPL 2023 Final: 37 साल के रायुडू से लेकर 20 लाख में बिकने वाले सुदर्शन तक, फाइनल में कमाल करने वाले सात शूरवीर 01:22 AM, 30-May-2023 GT vs CSK Live: 13वें ...