छत्तीसगढ़ के 36 जिलों के नाम

  1. 4 और नए जिले बनेंगे, घोषणा से पहले तैयारी में जुटे अफसर; सरकार चाहती है जनता के नजदीक पहुंचे प्रशासन
  2. # छत्तीसगढ़ के जिलों की कुल संख्या, नाम, सूची
  3. CG Me Kitne Jile Hai
  4. छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं? जानिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के बारे में
  5. Chattisgarh will get 3 new districts know the name smzs


Download: छत्तीसगढ़ के 36 जिलों के नाम
Size: 62.44 MB

4 और नए जिले बनेंगे, घोषणा से पहले तैयारी में जुटे अफसर; सरकार चाहती है जनता के नजदीक पहुंचे प्रशासन

दरअसल, इस चर्चा को बल इसलिए मिला, क्योंकि हाल ही में स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 36 जिले होंगे और इन 4 नए जिलों को लेकर उनकी सीएम बघेल से चर्चा हुई है। इससे सरकार की मंशा है कि छोटे जिलों के जरिए प्रशासन जनता व जनता प्रशासन के करीब हो। इनमें से कुछ नए जिले के राजनीतिक कारण हैं। संकेत हैं कि स्वतंत्रता दिवस के दिन 4 नए जिलों व नई तहसीलों के आकार तथा सरहदें तय हो जाने के बाद 4 और जिलों का खाका तैयार होने लगेगा। मंत्रालय के गलियारों में तैर रही खबरों पर यकीन करें तो सरकार के इशारे पर ही अधिकारी नए जिलों की संभावना तलाशने में लगे हैं। ये हैं 32 जिले रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कबीरधाम, मानपुर-मोहला, राजनांदगांव, मुंगेली, बेमेतरा, बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, पेंड्रा-गौरेला-मारवाही, रायगढ़, सरगुजा, मनेंद्रगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरिया, कोरबा, जशपुर, जांजगीर- चांपा। इस तरह चलती है जिले के गठन की प्रक्रिया • सरकार के फैसले की जानकारी सीएस राजस्व विभाग को लिखित में देंगे। • राजस्व विभाग इसके लिए वित्त विभाग से आबंटन मांगेगा। • नए जिलों के प्रस्ताव पर कैबिनेट में विचार-विमर्श व संशोधन होगा। • राजपत्र में होगा प्रकाशन, किसी अधिकारी को ओएसडी बनाया जाएगा। • जनता से दावे-आपत्तियां भी मंगवाई जाएंगी। • आवंटन जारी होने पर स्थापना व्यय, अधिकारियों-कर्मचारियों की पदस्थापना • खाली नए पदों पर भर्ती, फर्नीचर व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा • इसके बाद पहले ओएसडी और फिर नए कलेक्टर नियुक्त होगी। इस तरह से बनते गए नए जिले स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने चार नए ज...

# छत्तीसगढ़ के जिलों की कुल संख्या, नाम, सूची

छत्तीसगढ़ के जिलों की कुल संख्या : मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार मध्यप्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग के लगभग 30% को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया। राज्य स्थापना के समय (1 नवंबर 2000) छत्तीसगढ़ में सिर्फ 16 जिले थे। वर्तमान स्थिति (अक्टूबर 2022 तक) में छत्तीसगढ़ के कुल जिलों की संख्या 33 हो गई है। • मध्यप्रांत गठन के समय जिलों की संख्या (1861) – 03 • मध्यप्रदेश गठन के समय जिलों की संख्या (1 नवंबर 1956 ) – 06 • छत्तीसगढ़ स्थापना के समय जिलों की संख्या (1 नवंबर 2000) – 16 • 1 मई 2007 को दो नए जिले के गठन के बाद जिलों की संख्या – 18 • 1 जनवरी 2012 को 9 नवीन जिलों के गठन के बाद जिलों की संख्या – 27 • 10 फरवरी 2020 को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गठन के बाद – 28 • सितंबर 2022 में 5 नए जिलों की स्थापना के बाद जिलों की कुल संख्या – 33 [table id=7 /] Read more : Categories

CG Me Kitne Jile Hai

आप सभी विद्यार्थियों का cgbigul में स्वागत है , आज के इस पोस्ट में CG Me Kitne Jile Hai | Chhattisgarh Map यह जानेंगे छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले है, 108 अनुविभाग और 227 तहसील एवं 5 संभाग है। क्षेत्रफल में सबसे बड़ा जिला सुरगुजा (39,114 वर्ग किमी।) है, और जनसँख्या में सबसे बड़ा जिला रायपुर है, सबसे छोटा जिला गौरेला-पेंड्रा-मारवाही है, एवं सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व दुर्ग जिले का है। 9.7 छत्तीसगढ़ का पुराना नाम क्या था ? छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से अलग होकर बना था, छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुआ था, और अब 2022 में छत्तीसगढ़ में कुल मिलाकर 33 जिले हैं और और 5 संभाग है। छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम मुख्यालय एवं स्थापना जिले का नाम मुख्यालय स्थापना वेबसाइट रायपुर रायपुर 1861 बिलासपुर बिलासपुर 1861 https://bilaspur.gov.in दुर्ग दुर्ग 1906 https://durg.gov.in सरगुजा अंबिकापुर 1948 https://surguja.gov.in रायगढ़ रायगढ़ 1948 https://raigarh.gov.in बस्तर जगदलपुर 1948 https://bastar.gov.in राजनांदगाव राजनांदगाव 1973 https://rajnandgaon.nic.in कोरिया बैकुंठपुर 1998 https://korea.gov.in जशपुर जशपुरनगर 1998 https://jashpur.nic.in कोरबा कोरबा 1998 https://korba.gov.in जांजगीर – चांपा जांजगीर 1998 https://janjgir-champa.gov.in कबीरधाम कवर्धा 1998 https://kawardha.gov.in/ महासमुंद महासमुंद 1998 https://mahasamund.gov.in धमतरी धमतरी 1998 https://dhamtari.gov.in कांकेर कांकेर 1998 https://kanker.gov.in नारायणपुर नारायणपुर 2007 https://narayanpur.gov.in दंतेवाड़ा दंतेवाड़ा 1998 https://dantewada.nic.in बीजापुर बीजापुर 2007 https://bijapur.gov.in सूरजपुर सूरजपुर 2012 https://surajpur.nic....

छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं? जानिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के बारे में

2. छत्तीसगढ़ के जिलों से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं जब छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग करके एक नए राज्य के रूप में बनाया गया था, तब इसमें 16 जिले हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं। 15 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ में चार नए जिले बनाए गए हैं। वहीं 17 अप्रैल 2022 को एक और नया जिला खेरागढ़-छुईखदान-गड़ई को नया जिला बनाया गया। छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम क्रमांक जिला नाम (हिंदी) 01 धमतरी 02 बालोद 03 बिलासपुर 04 दुर्ग 05 बलोदा बाजार 06 जांजगीर चांपा 07 बलरामपुर 08 कांकेर 09 कोरबा 10 कबीरधाम 11 बस्तर 12 कोंडागांव 13 गरियाबंद 14 कोरिया 15 बेमेतरा 16 महासमुंद 17 बीजापुर 18 मुंगेली 19 जशपुर 20 नारायणपुर 21 दंतेवाड़ा 22 रायगढ़ 23 रायपुर 24 राजनांदगांव 25 सुकमा 26 सूरजपुर 27 सुरगुंजा 28 सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 सक्ति 30 मोहला – मानपुर – चौकी 31 भरतपुर – मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी 32 गौरेला पेंड्रा मरवाही 33 खैरागढ़ – छुईखदान – गड़ई छत्तीसगढ़ के जिलों से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न आज हमने छत्तीसगढ़ में कितने जिले और उनके मुख्यालय के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम के बारे में जान गए होंगें। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये। अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरुर करें। हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए

Chattisgarh will get 3 new districts know the name smzs

New Districts in Chattisgarh: छत्तीसगढ़ को तीन और नए जिलों की सौगात मिलने वाली है, इसके बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो और तीन सितम्बर को छत्तीसगढ़ में नवगठित जिलों का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को खास सौगात देंगे. नए जिलों के नाम 'मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी', 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' और 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' हैं. 29वां जिला 'मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी' निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल दो सितम्बर को मोहला के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 29वां जिला 'मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी' का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. 30वां जिला 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' इसी तरह तीन सितम्बर को सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 30वां जिला 'सारंगढ़-बिलाईगढ़' का शुभारंभ करेंगे. यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा तथा आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे. 31वां जिला 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई मुख्यमंत्री बघेल तीन सितम्बर को ही खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवगठित 31वां जिला 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे. नवगठित जिलों के शुभारंभ के अवसर पर मंत्रीगण सहित सांसद तथा विधायकगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यह भी पढ़ें: महिलाओं को लेकर तालिबान का नया फरमान, अमल नहीं किया तो दुकानदारों पर होगी कार्रवाई छत्तीसगढ़ के बारे में खास ख्याल रहे कि छत्तीसगढ़ राज्य का ग...