Computer in hindi

  1. (Updated) सुपर कंप्यूटर क्या है?
  2. कम्प्यूटर और हिन्दी
  3. कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi)
  4. कम्प्यूटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारी
  5. कंप्यूटर
  6. कंप्यूटर क्या है? परिभाषा, प्रकार, उपयोग, What is Computer In Hindi (Kya Hain)


Download: Computer in hindi
Size: 79.67 MB

(Updated) सुपर कंप्यूटर क्या है?

“Supercomputers”आप ने इस शब्द को पहले भी कहीं सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि Supercomputers Kya Hai? और इसका क्या उपयोग है? यदि आप यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएँगे कि सुपर कंप्यूटर क्या है? (What is Supercomputer in Hindi) सुपर कंप्यूटर की परिभाषा क्या है? (Definition of Supercomputer in Hindi) सुपर कंप्यूटर का इतिहास क्या है? (History of Supercomputer In Hindi) और सुपर कंप्यूटर का उपयोग क्यों किया जाता है? Supercomputers साधारण कंप्यूटर्स की तुलना में लगभग 1000 गुना अधिक तेज होते है क्योंकि एक साधारण कंप्यूटर में केवल एक CPU होता है, लेकिन एक सुपरकंप्यूटर में एक से अधिक एक से अधिक CPU होने की वजह से ही सुपरकंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड साधारण कंप्यूटर से अधिक तेज होती है | सुपर कंप्यूटर में चूँकि हजारों प्रोसेसर होते हैं इसलिए यह प्रति सेकंड अरबों और खरबों गणना या संगणना करने में सक्षम होते हैं। Supercomputers की स्पीड को MIPS (Million Instructions Per Second) की बजाय FLOPS (Floating-Point Operations per Second) में मापा जाता है | सुपरकम्प्युटर साइज में थोड़े बड़े होते है, इनका आकार कुछ फीट से लेकर सैकड़ों फीट तक हो सकता है | सुपरकम्प्युटर की कीमत भी काफी ज्यादा होती है , इसकी कीमत 2 लाख डॉलर से लेकर 100 मिलियन डॉलर से अधिक तक कुछ भी हो सकता है | सुपर कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Supercomputers) जैसा की हमनें आपको बताया कि supercomputers वह कंप्यूटर्स है जिनकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है तो ऐसा कहा जा सकता है कि आज के समय के साधारण कंप्यूटर्स ही पुराने समय के सुपरकंप्यूटर है क्...

कम्प्यूटर और हिन्दी

अनुक्रम • 1 देवनागरी वर्णों का कूटन (कोडिंग) • 2 कम्प्यूटर पर देवनागरी लेखन • 3 ऑपरेटिंग सिस्टम के स्तर पर • 4 माइक्रोसॉफ्ट इंडिक आईएमई के लाभ • 5 ईमेल • 6 हिन्दी मे वेबपेज • 7 हिन्दी से सम्बन्धित कम्प्यूटर प्रोग्राम • 8 इन्हें भी देखें • 8.1 कम्प्यूटर पर हिन्दी लिखने के लिये • 8.2 ऑफलाइन (डाउनलोडेबल) प्रयोग होने वाले टाइपराइटर • 8.3 ऑनलाइन प्रयोग होने वाले टाइपराइटर देवनागरी वर्णों का कूटन (कोडिंग) [ ] मुख्य लेख: मानक - भारत सरकार के Indic layout के आधार पर प्रचलित - Phonetic Layout, Remington Typewriter Layout, etc. सरल - देवनागरी के वर्गीकरण के आधार पर कंप्यूटर पर हिन्दी में टाइप करना बहुत ही आसान है। इसके लिये आपको इंडिक आईएमई द्वारा हिन्दी टाइपिंग की विधि ऐसा करने के बाद आप अपने कंप्यूटर पर बिना कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम के स्तर पर [ ] Windows XP Professional में ऑपरेटिंग सिस्टम में ही बहुभाषी सपोर्ट अंतर्निमित है। Windows XP की सहायता से आप कई भाषाओं में डेटा देख सकते हैं, उसे प्रविष्ट और संपादित कर सकते हैं, लेकिन बहुभाषी उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस पैक (MUI) और Windows XP Professional के अंग्रेज़ी संस्करण के ऐड-ऑन इन्स्टॉल करके आप केवल मीनू और संवाद बॉक्स में प्रयुक्‍त भाषा को ही बदल सकते हैं। Windows XP की सहायता से आप कई भाषाओं में ई-मेल और Windows द्वारा बहुभाषी कंप्यूटिंग के लिए अपनाई गई प्रौद्योगिकी माइक्रोसॉफ्ट इंडिक आईएमई के लाभ [ ] मुख्य लेख: अपने कंप्यूटर पर इंडिक आईएमई इंस्टॉल करने के बाद आप लगभग वे सब काम हिन्दी में कर सकते है जो अंग्रेज़ी में कर सकते है। मसलन आप • आउटलुक, जीमेल, याहू, रीडिफ से ईमेल भेज सकते है। • वर्ड, ऐक्सेल, पावर पॉइंट, नोटपैड, सरीखे किसी भी सॉ...

कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi)

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है • • • • फ्री Computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है। कम्प्यूटर का जनकचार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है, चार्ल्स बैबेज जन्म लंदन में हुआ था वहां की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है तो अंग्रेजी से ही कोई शब्द क्यों नहीं लिया गया इसकी वजह यह है कि जो अंग्रेजी भाषा है उसके तकनीकी शब्द खासतौर पर प्राचीन ग्रीक भाषा और लैटिन भाषा पर आधारित है इसलिए कंप्यूटर शब्द के लिए यानी एक ऐसी मशीन के लिए जो गणना करती है उसके लिए लैटिन भाषा के शब्द कंप्यूट (Comput)को लिया गया Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research • C - Commonly • O - Operated • M - Machine • P- Particularly • U- Used • T - Technical • E - Educational • R - Research कं...

कम्प्यूटर क्या होता है इसकी विशेषताएं, इतिहास, परिभाषा की हिंदी में जानकारी

कम्प्यूटर क्या होता है – कम्प्यूटर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. स्कूल से लेकर ऑफिस तक में इसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. और दैनिक कामकाज निपटाने के लिए घरों में भी कम्प्यूटर का उपयोग खूब किया जा रहा हैइसलिए हम सभी को अच्छी तरह से कम्प्यूटर का परिचय होना चाहिए. तभी हम इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग ठीक ढंग से करने में कामयाब हो सकते है. साथ ही प्रतियोगि परिक्षाओं में भी कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते है. इस कारण भी कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरुरी हो जाता हैइन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह लेख तैयार किया है. जिसमें कम्प्यूटर की पूरी जानकारी दे रहा हूँ. अध्ययन की सुविधा के लिए इस लेख को निम्न भागों में बांटा है. • Computer का नाम सुनते ही मन में सैंकडो‌ विचार आने लगते है. क्योंकि Computer सैंकडो‌ गतिविधियां अकेला कर सकता है. हाँ, सैंकडो! आपने सही पढा‌ और वो भी एक साथ. • Computer को शब्दो मे बांधना थोडा सा मुश्किल होता हैं. ऐसा इसलिए है कि हर इंसान • कम्प्यूटर के बारे में एक आम धारणा भी प्रचलित है कि Computer एक अंग्रेजी शब्द है. Computer का हिंदी में मतलब (Computer Meaning in Hindi) “ गणना” होता है. इसका मतलब कम्प्यूटर एक गणकयंत्र (Calculator) है. लेकिन, कम्प्यूटर को एक जोडने वाली मशीन कहना गलत होगा. क्योंकि कम्प्यूटर जोडने के अलावा सैकडों अलग-अलग कार्य करता है. • अगर आप एक लेखक/टाइपिस्ट से पूछोगे कि • इसलिए हम कह सकते है कि Computer को किसी एक अर्थ में नही बांधा जा सकता है. कम्प्यूटर का मतलब उसके उपयोग के आधार पर हर व्यक्ति के लिए अलग है. • कम्प्यूटर के इतने अर्थ होने के बावजूद हमने आपके लिए कम्प्यूटर को परिभाषित करने कि एक कोशि...

कंप्यूटर

कंप्यूटर के अलग-अलग युगों से कंप्यूटर डिवाइस ऊपरी कतार: अपनेआप चलनेवाला मशीनी कैलकुलेटर (1820) (डिफ्रेंस इंजन), पहली पीढ़ी का कंप्यूटर (कॉलोसस मार्क 2 कंप्यूटर) बिचली कतार: शुरुआती वैक्युम ट्यूब कंप्यूटर ( निचली कतार: वीडियो गेम कॉनसोल (निनटेंडो गेमक्यूब), कंप्यूटर एक कंप्यूटर सिस्टम एक नाम के लिए कंप्यूटर है जिसमें कई अनुक्रम • 1 शब्द इतिहास • 2 इतिहास • 2.1 बीसवीं शताब्दी से पहले के संगणक उपकरण • 2.2 संगणक के विकास का संक्षिप्त इतिहास • 3 अभिकलित्र के भाग • 3.1 निविष्ट यंत्र(इनपुट डिवाइस) • 3.2 केंद्रीय प्रक्रमन इकाई • 3.3 सूचना भंडारण उपकरण • 3.4 निर्गम यंत्र • 4 अभिकलित्र के प्रकार • 5 अभिकलित्र के गुण • 6 उपयोग • 7 अभिकलन भाषा • 7.1 यंत्र भाषा • 7.2 संयोजन भाषा • 7.3 उच्च स्तरीय भाषाएँ (High Level Language) • 8 सन्दर्भ • 9 इन्हें भी देखें • 10 बाहरी कड़ियाँ शब्द इतिहास [ ] यांत्रिक संगणकों का प्रादुर्भाव प्रथम शताब्दी में होना शुरू हो गया था जिन्हे बाद में मध्यकालीन युग में पहली इलेक्ट्रॉनिक अंकीय संगणक यूनाइटेड किंगडम और गणनाएँ करने के लिये यन्त्रो का इस्तेमाल हज़ारो वर्षो से होता आ रहा है खासकर उग्लियो से गिनती करने वाले उपकरणो का। शुरुवाती गणन यन्त्र सम्भवत: मिलान छड़ी|वो लकड़ी जिस पर गिनती के लिये दांत खोदे गये हो या कॅल्क्युली (मिटटी के गोले, शंकु) का इस्तेमाल होता रहा जो की अधपके और खोखले मिटटी के बर्तनो में रखा होता था। इनका उपयोग सामान की गिनती (अधिकतर पशुधन व अनाज) दर्शाने के लिए किया जाता था। डेरेक जे. डी-सोला के अनुसार एंटीकाईथेरा प्रक्रिया को शुरुवाती यान्त्रिक प्राचीन और मध्ययुगीन कालों में खगोलीय गणनाओं के निष्पादन के लिए कई अल जजारी द्वारा 1206 में आविष...

कंप्यूटर क्या है? परिभाषा, प्रकार, उपयोग, What is Computer In Hindi (Kya Hain)

वर्तमान समय में कंप्यूटर (Computer in Hindi) मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया हैं। दैनिक जीवन में कंप्यूटर के उपयोग के बिना कोई भी कार्य असम्भव सा लगता हैं। आप भी जानते होंगे की रोजमर्रा के बहुत से कामो में कम्प्यूटर का उपयोग (Uses of Computer) होता ही हैं, जैसे :- टिकिट बुकिंग , ऑनलाइन रिजल्ट, ऑनलाइन स्टडी, इंटरनेट इत्यादि में कंप्यूटर का प्रयोग होता हैं। इसलिए आपको इस लेख में आपके लिए कंप्यूटर का सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराइ गयी हैं, जैसे कंप्यूटर क्या है? (What is Computer In Hindi), कंप्यूटर की परिभाषा क्या है(Definition of Computer), कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer), कंप्यूटर का फूल फॉर्म क्या है(Full-FORM) , आविष्कार किसने किया , कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer), उपयोग, प्रयोग, कमियाँ, विशेषता इत्यादि।इत्यादि। कम्प्यूटर का परिचय (What is computer introduction in Hindi) ‘कंप्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति ‘Compute’ (कम्प्यूट) शब्द से हुई है जिसका अर्थ गणना करना होता है। इसीलिए Computer को आमतौर पर एक गणना करने वाली मशीन माना जाता है जो तीव्रगति से अर्थमैटिक रूप से ऑपरेशन्स को संचालित कर सकती है। वास्तविकता में कंप्यूटर एक ऐसी डिवाइस (Device) है जो किसी भी प्रकार के डाटा के ऊपर कार्य करती है। कंप्यूटर डाटा को केवल स्टोर करके प्रोसेस ही नहीं करता है, बल्कि यह डाटा को रिट्रीव (retrieve) भी करता है अर्थात् जब भी जैसी आवश्यकता हो, तब डाटा को इसकी मेमोरी (या storage) से बाहर निकालकर प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार कम्प्यूटर को एक डाटा प्रोसेसर के रूप में परिभाषित किया जा सकता है क्योंकि यह डाटा को स्टोर कर सकता है, उनकी प्रोसेसिंग कर सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर स...