Computer ka samanya parichay

  1. कार्यालयी हिंदी/कार्यालयी हिंदी
  2. कंप्यूटर का परिचय
  3. भारत का सामान्‍य परिचय (General Introduction of India in hindi)


Download: Computer ka samanya parichay
Size: 32.9 MB

कार्यालयी हिंदी/कार्यालयी हिंदी

कार्यालयी हिंदी 'स्वरुप, उद्देश्य, क्षेत्र' मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और 'भाषा' समाज के सदस्यों के बीच संपर्क एवं संवाद का माध्यम बनती है। बिना संपर्क और संवाद के कोई भी समाज जीवंत नहीं माना जा सकता अर्थात् बिना भाषा के किसी भी समाज का अस्तित्व संभव ही नहीं है। जिस प्रकार मनुष्य को खाने के लिए अन्न, पीने के लिए पानी, पहनने के लिए कपड़े की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार आपस में सम्पर्क और संबंध बनाए रखने के लिए भाषा की आवश्यकता होती है। भाषा से ही मनुष्य अपना जीवन सुगम बनाता है। वर्षों की यात्रा के पश्चात् भाषा में निरन्तर परिवर्तन होते रहे हैं और भाषा का महत्त्व भी लगातार बढ़ता गया है। समाज के बीच संवाद-सम्प्रेषण और संबंध स्थापन भाषा का प्राथमिक कार्य है, किन्तु भाषा समाज की एक सीधी और सरल रेखा में चलने वाली इकाई नहीं है । समाज तथा इसके सदस्यों के अस्तित्व और चरित्र के अनेक आयाम होते हैं और इन सभी आयामों के संदर्भ में भाषा की विशिष्ट भूमिका होती है। भारत में विभिन्न भाषाओं में संवाद होता है। इन सभी भाषाओं की अपनी एक यात्रा रही है लेकिन भारतीय समाज की सम्पर्क भाषा 'हिन्दी' ने जहाँ वैदिक संस्कृत से यात्रा करते हुए आधुनिक हिन्दी का स्वरूप ग्रहण किया है वह एक सामाजिक क्रिया का आधार है। समाज निरन्तर अपने विकास के साथ-साथ भाषाओं का भी विकास करता है। समाज में होने वाले परिवर्तन की तरह ही उसकी अपनी भाषा में भी कभी स्थैर्य नहीं रहा। इसीलिए निरन्तर परिवर्तनों की धार पर चलकर हिन्दी अपने अनेक रूपों के साथ वर्तमान में समाज के सम्मुख उपस्थित है। हिन्दी की प्रयोजनीयता के आधार पर उसके विभिन्न रूप इस प्रकार हैं- 1. साहित्यिक हिन्दी 2. कार्यालयी हिन्दी 3. व्यावसायिक हिन्दी 4. विधिपरक हिन्दी...

कंप्यूटर का परिचय

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना करना" होता है, इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का उपयोग केवल Calculation करने के लिये किया जाता था, किन्तु आजकल इसका use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, listening, viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे- बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है। introduction of computer Computer केवल वह काम करता है, जो हम उसे करने को कहते हैं, यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है, जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं और जो व्यक्ति computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है। कंप्यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्यकता होती है, अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, बिना हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर बेकार है, मतलब कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है, किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है, कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है, सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम। कम्प्यूटर का जनक कौन है ? कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को ...

भारत का सामान्‍य परिचय (General Introduction of India in hindi)

भारत का सामान्‍य परिचय (General Introduction of India in hindi) Click Here To Join Telegram Group भारत का सामान्‍य परिचय (General Introduction of India in hindi) हेलो दोस्‍तों , Study fundaaa द्वारा आप सभी को प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी Share की जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्‍येक Competitive Exams में भारत के भूगोल (India Geography) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. आज इस पोस्ट में हम आपके समक्ष जो जानकारीshare कर रहे हैं वह भारत का सामान्‍य परिचय (General Introduction of India in hindi) की है. यह पोस्ट विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है भारत का सामान्‍य परिचय (General Introduction of India in hindi) · भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: गोंडवानालैंड का भाग था। ऑस्‍ट्रेलिया , अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, मेडागास्‍कर आदि इसी के भाग थे। · भारत , एशिया महाद्वीप का एक देश है जो हिन्‍द महासागर के शीर्ष पर तीनों ओर समुद्र से घिरा हुआ है। · भारत का क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग किमी है। भारत का क्षेत्रफल सम्‍पूर्ण विश्‍व के क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है। ( bharat ka samanya parichay in hindi ) · क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से भारत विश्‍व का 7 वां सबसे बड़ा देश है। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े छ: देश रूस, कनाडा, चीन, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, ब्राजील एवं ऑस्‍ट्रेलिया। · जनसंख्‍या के दृष्टिकोण से भारत विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। जबकि भारत की जनसंख्‍या सम्‍पूर्ण विश्‍व की जनसंख्‍या का 17.5 प्रतिशत है। · जनसंख्‍या की दृष्टिकोण से भारत विश्‍व का चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है जनसंख्‍या की दृष्टि से 8 बड़े देशों ...