Cpu का आविष्कार किसने किया

  1. घड़ी का आविष्कार किसने किया और कब?
  2. बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब?
  3. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया और कब?


Download: Cpu का आविष्कार किसने किया
Size: 21.76 MB

घड़ी का आविष्कार किसने किया और कब?

लेकिन आज भी लोग हाथ पर सादा घड़ियां पहनते हैं. कुछ लोग समय देखने के लिए केवल फोन का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह हमेशा हाथ में या फिर जेब में रहता हैं. आज हमारे पास न जाने कितनी तरह की एडवांस घड़ियां और डिवाइज है जिनमे समय का सटीक पता लगाया जा सकता हैं लेकिन पहले ऐसा नही था। आज से कुछ सदियों पहले तक समय का सटीक पता लगाना इतना आसान नहीं था. कुछ लोग सूरज की छाया देखकर समय का पता लगाया करते थे तो कुछ लोग तारों के माध्यम से समय का पता लगाया करते थे। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जंतर मंतर उस समय समय का पता लगाने के लिए ही उपयोग किया जाता हैं. ग्रीस में पानी से चलने वाली गाड़ियां हुआ करती थी जिसमें पानी के गिरते स्तर के जरिए समय का पता लगाया जाता था. इस प्रकार के यंत्रों में पानी के गिरते स्तर के साथ घंटी बज जाती थी जिससे समय का पता लगता था। घड़ी एक ऐसे यंत्र को कहा जाता हैं जी सटीक समय बताता हैं. घड़ियां कई प्रकार की होती है जैसे कि धूप घड़ी, जल घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक घड़ी! लेकिन हम सभी लोग जिसे घड़ी नाम से जनते है उसे Wrist Watch कहा जाता हैं। यह एक प्रकार का पोर्टेबल डिवाइज होता है जिसे सम्भालना बेहद आसान होता हैं. इस प्रकार की घड़ी को हम हाथ मे पहनते हैं. कुछ लोग पॉकेट वॉच को भी पसन्द करते है जो आज से कुछ सालों पहले लोगो की पसन्द होती थी. उस समय के लोगो के पॉकेट वॉच का अपना एक अलग ही महत्व होता था. इस प्रकार की घड़ियों को जेब मे रखा जाता था. जब भी समय देखना होता था उसे जेब से निकालते थे और समय देखते थे। • • • व्रिस्ट वाच (Wrist Watch) एक प्रकार की छोटी एनालॉग घड़ी होती है जिसके चारों तरफ एक पट्टा बन्द होता है जो कपड़े, लेदर या फिर मेटल का होता हैं. अगर यह मेटल का होता है तो इसमे...

बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब?

लेकिन जब थॉमस ऐल्वा एडीसन ने बल्ब का आविष्कार कर दिया तब मानो पुरे विश्व का चित्र ही बदल गया. अब लोगों को अँधेरे से और डरने की कोई जरुरत नहीं पड़ती थी. साथ में हम केवल घर नहीं घर के बाहर भी बल्ब का इस्तमाल होने लगा. तो आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की आखिर बल्ब का आविष्कार किसने किया था और कब किया था. वहीँ उसके अलावा भी कुछ जरुरी जानकारी के विषय में जानेंगे. तो फिर चलिए शुरू करते हैं. बल्ब असल में ऐसा उपकरण है जो की रौशनी प्रदान करता है यदि उसे विद्युत से जोड़ दिया जाये तब. अब आपको current जहाँ जहाँ भी मिलेगी वहीँ आप इस बल्ब का इस्तमाल कर सकते हैं. बल्ब में एक तर होता है और जब उसके माध्यम से विद्युत प्रवाह किया जाता है तब वो गरम हो जाता है और रौशनी प्रदान करता है. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था? बल्ब का आविष्कार थॉमस ऐल्वा एडीसन जी ने किया था. एडीसन उस समय के एक जाने माने वैज्ञानिक थे. लाइट बल्ब का आविष्कार कब हुआ था? बल्ब का आविष्कार सन 1879 में किया गया था. बल्ब का आविष्कार कैसे हुआ था? अब जब आप लोगों को ये मालूम हो गया है की आखिर बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब किया. तो ऐसे में अब बारी आती है ये जानने का की आखिर इन सभी चीज़ों के पीछे की कहानी क्या है. विद्युत के इस्तमाल से रौशनी पैदा करने का विचार सबसे पहले English Chemist Humphrey Davy के मन में आया था. इस बात को लगभग 200 वर्षो से भी ज्यादा हो चुकी है. उन्होंने ही सबसे पहले ये दिखाया था की जब विद्युत को तारों के माध्यम से प्रवाह किया जाये तब वो तार गर्म होकर रौशनी पैदा करती है. वहीँ उनके द्वारा तैयार की गयी पहले ज़माने के उपकरण कुछ घंटो तक ही जल पते थे. लेकिन US inventor Thomas Edison को ही बल्ब के आविष्कार...

टेलीफोन का आविष्कार किसने किया और कब?

कितने खूबसूरत और पुराने लगते हैं न ये शब्द. अब ये शब्द सामान्य नही रहे. आज से कुछ सालो पहले तक यह सभी शब्द लोगो की रोजमर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा हुआ करते थे. रोजाना घरों पर डाक आया करती थी और लोग उसके लिए उत्साहित रहते थे. लेकिन आज केवल डाक में किताबे और विशेष पत्र ही आते हैं. इसका श्रेय टेलीफोन को जाता हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की टेलीफोन दुनिया के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण आविष्कारो में से एक हैं. सालों पहले लोग अपनी चिट्टियां भेजने के लिए कबूतरों का इस्तेमाल करते थे. उसके बाद डाक प्रणाली को शुरू किया गया और जगह जगह डाकघर बनाये गए. लेकिन जब से टेलीफोन का आविष्कार हुआ, संचार की दुनिया ही बदल गयी. आज के समय में हम अपने घर पर बैठे हुए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए व्यक्ति से बात कर सकते हैं, वो भी जब चाहे तब! टेलीफोन के आविष्कार के कारण ही यह सब संभव हो पाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं की टेलीफोन किसने बनाया था? टेलीफोन का खोज किसने किया? टेलीफोन क्या है? [su_panel background=”#fefefe” color=”#000000″] टेलीफोन एक ऐसा यंत्र हैं जिसकी मदद से दो या दो से अधिक व्यक्ति दुनिया के अलग अलग कौन में बैठे हुए भी एक दूसरे से बात कर सकते हैं. सरल भाषा में ‘ Telephone‘ एक टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस है जिसकी मदद से एक दूसरे से दूर होते हुए भी दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में बात कर सकते हैं’.[/su_panel] भले ही हमे आज अपने स्मार्टफोन में दुनिया भर की टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलते हैं लेकिन टेलीफोन का मुख्य उपयोग किसी दूर बैठे हुए व्यक्ति से वर्चुअली बात करना ही होता हैं. अगर थोड़ा अधिक गहराई से समझा जाए तो टेलीफोन एक ऐसा उपकरण है जो किसी भी ध्वनि (मुख्य रूप से मानव की आवाज – Human Vo...